Important hindi current affairs Questions: current affairs in hindi,current affairs in hindi 2019 के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1 – 3 जूलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है , राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है, वर्ष 2019 का रेडइंक 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार किसे दिया गया , उपन्यास “द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी” के लेखक कौन हैं, राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
1. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 29 जून
b. 30 जून
c. 1 जुलाई
d. 2 जुलाई
Correct Answer: a. 29 जून
• स्वतंत्रता के बाद आर्थिक योजना तथा सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस 29 जून को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष दिवस की श्रेणी के अंतर्गत सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।
• इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है ।
2. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1 जुलाई
b. 2 जुलाई
c. 3 जुलाई
d. 4 जुलाई
Correct Answer: a. 1 जुलाई
• राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस (National Doctors' Day) प्रतिवर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है । भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है । केंद्र सरकार ने 1991 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी।
• डॉ.बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और उनका निधन भी इसी तारीख को 1962 में हुआ था।
3. हाल ही में किस देश में उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला :
a. ईरान
b. इटली
c. इराक
d. जर्मनी
Correct Answer: c. इराक
• इराक में एक पुरातात्विक उत्खनन ने श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी के भित्ति चित्र का पता लगाया है । इराक के सुलेमानियाह क्षेत्र में एक खुदाई से पता चला है कि छवियों के साथ 4200 साल पुरानी भित्ति चित्र श्री राम जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के हैं ।
4. उपन्यास “द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी” के लेखक कौन हैं :
a. सुशील कुमार
b. शारदा कुमार होता
c. मिनाक्षी लेखी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. मिनाक्षी लेखी
• उपन्यास द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी के लेखक भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी हैं । मिनाक्षी लेखी ने कृष्ण कुमार के साथ मिल कर लिखा है और इसके प्रकाशक हैं ‘हार्परकोलिंस इंडिया है ।
• जो वर्तमान के सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य को अलग तरीके से प्रस्तुत करता है । इस उपन्यास में बेहद रोमांच से भरपूर इस उपन्यास में कहानी हांग कांग से शुरू हो कर दिल्ली पहुंचती है ।
5. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहला कप्तान कौन बना:
a. सरफ़राज़ अहमद
b. विराट कोहली
c. फाफ डू प्लेसिस
d. एरोन फिंच
Correct Answer: b. विराट कोहली
• बर्मिंगम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाज हैं।
• विराट कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।
6. यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया है:
a. कुणाल नैय्यर
b. नाईट श्यामलन
c. तरसेम सिंह
d. दीपा मेहता
Correct Answer: a. कुणाल नैय्यर
• यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत अभिनेता कुणाल नैय्यर को ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया । हॉलीवुड फिल्म SCIENCE से कुणाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की । वे सीबीएस के धारावाहिक ‘द बिग बैंग थीअरी’ में राजेश कूथ्रापल्ली की भूमिका के लिए जाने जाते हैं । वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड के तहत उन विशेष प्रतिभाओं और संगठनों को पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने ब्रिटेन-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी हो ।
7. हाल ही में, राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है :
a. मिनाक्षी लेखी
b. सुशील कुमार
c. शारदा कुमार होता
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. शारदा कुमार होता
• केनरा बैंक के महाप्रबंधक शारदा कुमार होता को राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है ।
• भारत सरकार के स्वामित्व वाली संस्था नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) की स्थापना 9 जुलाई 1988 को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत की गई थी । NHB आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है।
8. वर्ष 2019 का रेडइंक 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार किसे दिया गया :
a. रवीश कुमार
b. रचना खैरा
c. सुशील कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. रचना खैरा
• द ट्रिब्यून के पत्रकार रचना खैरा को UIDAI और इसके आधार डेटा कैश के कामकाज के लिए वर्ष 2019 का रेडइंक 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया है ।
• मुंबई प्रेस क्लब द्वारा भारतीय पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रेड इंक अवार्ड्स दिया जाता है । रेड इंक आवार्डस की स्थापना 2010 में की गई थी ।
9. “ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” नामक पुस्तक किस नौसेना प्रमुख द्वारा लिखा गया पुस्तक है :
a. सुशील कुमार
b. शारदा कुमार होता
c. मिनाक्षी लेखी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सुशील कुमार
• “ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” पुस्तक के लेखक नौसना के पूर्व प्रमुख सुशील कुमार ने लिखा है । यह पुस्तक अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा लिए गए रक्षा पर निर्णयों पर आधारित है । सुशील कुमार 1998 से 2001 के मध्य नौसेना प्रमुख रहे थे ।
10. भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स-2019 किस देश में आयोजित किया जाएगा:
a. भूटान
b. श्रीलंका
c. चीन
d. नेपाल
Correct Answer d. नेपाल
• भारत के प्रतिष्ठित 20वें आइफा पुरस्कार 2019 (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड) का आयोजन नेपाल में किया जाएगा ।
• अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार, आइफा दुनिया भर में भारतीय चलचित्र के योगदान के सम्मान स्वरूप में दिये जाते हैं । इस पुरस्कार की शुरूआत 2000 में हुई थी ।
0 Comments