Most Important Current Affairs in hindi: current affairs in hindi, today current affairs in hindi, daily current affairs in hindi, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 13– 15 जूलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में हाल ही में, 30वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय धावक कौन बना, विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है, विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के पुरुष एकल खिताब किसने जीता, प्रवासी भारतीय मामलों का सचिव किसे नियुक्त किया गया है, हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया, 13वें ICC विश्व कप-2023 किस देश में आयोजित की जाएगी, 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 में गोल्डन बैट का आवार्ड किसे दिया गया इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, 30वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय धावक कौन बना:
a. हिमा दास
b. दुती चंद
c. सुधा सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. दुती चंद
• भारत की महिला धाविका दुती चंद ने इटली में चल रहे 30वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । इसी जीत के साथ यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय धावक बन गए हैं ।
• दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 सेकंड का समय निकालते हुए रेस जीती । वहीं स्विट्जरलैंड की डेल पोंट (11.33 सेकंड) दूसरे स्थान पर और जर्मनी की क्वायाई (11.39 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं ।
• हिमा दास के बाद दुती चंद दूसरी महिला धाविका हैं जिन्होंने ग्लोबल इवेंट मे स्वर्ण पदक जीता है । हिमा दास ने वर्ष 2018 में वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियशिप के 400 मीटर स्पर्धा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था ।
2. हाल ही में, विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है :
a. अंशुला कांत
b. राहुल सचदेवा
c. अमृता कांत
d. अंशुला सचदेवा
Correct Answer: a. अंशुला कांत
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की वर्तमान प्रबंध निदेशक अंशुला कान्त को विश्व बैंक का प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है ।
• अंशुला कांत को वित्तीय जोखिम प्रबंधन ( Financial and Risk Management) की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।
• अंशुला कांत विगत वर्ष 6 सितंबर, 2018 को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक का पद संभाल था ।
3. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के पुरुष एकल खिताब किसने जीता :
a. रोहन बोपन्ना
b. नोवाक जोकोविच
c. केविन एंडरसन
d. केई निशिकोरी
Correct Answer: b. नोवाक जोकोविच
• सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विस स्टार रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीत लिया है । नोवाक जोकोविच का यह कुल पांचवां विंबलडन और 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब है । इसके साथ ही नोवाक जोकोविच चार बड़े खिताब जीतने वाले फेडरर, राफेल नडाल और रॉड लावर के बाद चौथे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं ।
• जोकोविच और फेडरर के बीच खेला गया यह मुकाबला विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल रहा । यह मैच चार घंटे 57 मिनट तक चला । इसमें से अंतिम व निर्णायक सेट की करीब दो घंटे तक चला ।
• मिश्रित युगल: ताइवान की लतिशा चान और क्रोएिशया के इवान डोडिग की जोड़ी ने स्वीडन के स्वेडे रॉबर्ट लिंडस्टेड्ट और लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको को 6-2, 6-3 से हरकार पहली बार यह ट्रॉफी जीती।
4. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के महिला एकल खिताब किसने जीता :
a. सेरेना विलियम्स
b. सिमोना हालेप
c. मार्टिना हिंगिस
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सिमोना हालेप
• रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को केवल 55 मिनट में 6-2, 6-2 से हरकार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के महिला एकल खिताब जीत लिया है । सिमोना हालेप ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया ।
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र की “गवाह सुरक्षा योजना” को लागू किया है :
a. कर्नाटक
b. बिहार
c. ओडिशा
d. असम
Correct Answer: c. ओडिशा
• हाल ही में ओडिशा सरकार ने राज्य के उच्च न्यायालय में अवगत कराया है कि राज्य सरकार ने केंद्र की “गवाह सुरक्षा योजना – 2018 का क्रियान्वयन कर दिया है। इस योजना का उद्देश्य गवाहों को सुरक्षा प्रदान करना है ताकि निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
6. हाल ही में प्रवासी भारतीय मामलों का सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. रंजन मथाई
b. विकास स्वरूप
c. सुजाता सिंह
d. निरुपमा राव
Correct Answer: b. विकास स्वरूप
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ राजनयिक को विदेश मंत्रालय में काउंसलर पासपोर्ट वीजा तथा प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है । यह आदेश 1 अगस्त 2019 से लागू होगा । वे संजीव अरोड़ा की जगह तैनात थे
• विकास स्वरूप वर्तमान में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त हैं तथा वे 1986 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं ।
7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया :
a. कलराज मिश्र
b. आचार्य देवदत्त
c. अनुसुइया उइके
d. विश्वभूषण हरिचंदन
Correct Answer: a. कलराज मिश्र
• बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का नया राजयपाल नियुक्त किया गया है । कलराज मिश्र, आचार्य देवव्रत की जगह लेंगे। आचार्य देवव्रत को गुजरात का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।
• जबकि अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल, विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है ।
8. जुलाई 2019 में, भारत और रूस के मध्य दूसरे दौर की रणनीतिक-आर्थिक वार्ता कहां आयोजित की गई :
a. सेंट पीटर्सबर्ग
b. नई दिल्ली
c. मास्को
d. मुंबई
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति) आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और रूसी संघ के आर्थिक विकास उप मंत्री श्री तिमूर मैक्सिमोव की अध्यक्षता में भारत और रूस के बीच दूसरे दौर की रणनीतिक-आर्थिक वार्ता (आईआरएसईडी) 10 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित की गई ।
• इस वार्ता में परिवहन सुविधा एवं प्रौद्योगिकियों का विकास, कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र का विकास, लघु एवं मध्यम कारोबार सहायता, डिजिटल सुधार एवं अग्रणी प्रौद्योगिकियाँ, व्यापार, बैंकिंग, वित्त एवं उद्योग के क्षेत्र में सहयोग तथा पर्यटन एवं संपर्कता जैसे क्षेत्रों में सहयोग के 6 प्रमुख क्षेत्रों पर जोर दिया गया।
• भारत और रूस के बीच पहले दौर की रणनीतिक-आर्थिक वार्ता 25-26 नवंबर, 2018 को सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित की गई थी ।
9. 13वें ICC विश्व कप-2023 किस देश में आयोजित की जाएगी :
a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. भारत
d. वेस्टइंडीज
Correct Answer: c. भारत
• 13वें ICC विश्व कप-2023 की मेजबानी भारत करेगा । यह टूर्नामेंट 09 फरवरी से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा । भारत इससे पहले विश्व कप की मेजबानी वर्ष 1987, 1996 और 2011 में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर की थी । इस वर्ल्ड कप में भी 2019 वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें ही भाग लेंगी, लेकिन वर्ल्ड कप में क्वालिफाइ करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी ।
10. हिमालयी राज्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. देहरादून
b. मसूरी
c. श्रीनगर
d. शिमला
Correct Answer b. मसूरी
• हिमालयी राज्यों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन 28 जुलाई 2019 को उत्तराखंड के मसूरी में किया जाएगा ।
• इस सम्मेलन में भारत के सभी हिमालयी राज्यों उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश,मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम तथा नागालैंड के के मुख्यमंत्री, अधिकारी व नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे ।
• इस सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना तथा जल संरक्षण की विधियों इत्यादि पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान हिमालयी क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक्शन प्लान पर कार्य किया जायेगा तथा इसके ड्राफ्ट को नीति आयोग को सौंपा जायेगा
11. हाल ही में, 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 किस देश ने जीता :
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. इंग्लैंड
d. श्रीलंका
Correct Answer: c. इंग्लैंड
• इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप के 44 वर्षों के इतिहास में न्यूजीलैंड को हरकार 12वें आईसीसी विश्व कप 2019 जीता है । मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया । यह उसका पहला विश्व कप खिताब है । इंग्लैंड वनडे विश्व कप जीतने वाला छठा देश है ।
• न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में आखिरी गेंद पर 241 के स्कोर पर आउट हो गई। विश्वकप के इतिहास में खिताब के लिए पहली बार सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें मेजबान टीम को जीत हासिल हुई।
• न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम पिछले विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन तब वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी
1 Comments
This platform provides too good content for competitors as well as knowledge keeper.
ReplyDelete