Most Important Current Affairs in hindi: current affairs 2019 in hindi, current affairs quiz in hindi, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 16– 18 जूलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में हाल ही में, कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर पुस्तक के लेखक कौन हैं, अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी विश्वकप -2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा, हाल ही में, जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना, हाल ही में यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गईं इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है :
a. 15 जुलाई
b. 16 जुलाई
c. 17 जुलाई
d. 18 जुलाई
Correct Answer: d. 18 जुलाई
• 18 जुलाई को प्रतिवर्ष नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र सभा ने वर्ष 2009 में रंगभेद को मिटाने में नेल्सन मंडेला के योगदान के सम्मान में यह दिवस घोषित किया गया था ।
• नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को दक्षिण अफ्रीका में को हुआ था । वे अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे । इन्होंने 10 मई 1994 से 14 जून 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे थे ।
2. केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2019 से सभी राज्यों में निम्न में से किस टीकाकरण अभियान लागू करने की योजना बना रही है :
a. डीपीटी
b. बीसीजी
c. रोटावायरस
d. खसरा
Correct Answer: c. रोटावायरस
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सितम्बर 2019 से सभी राज्यों में रोटावायरस के उन्मूलन हेतु रोटावायरस टीकाकरण अभियान लागू करने की योजना बना रही है । इस टीकाकरण योजना का कार्यान्वयन सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किया जाएगा ।
3. हाल ही में, जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. मेघालय
Correct Answer: d. मेघालय
• जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य मेघालय बन गया है । इस नीति का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के साथ-साथ सतत विकास और जल संसाधनों का इस्तेमाल करना है । इस नीति से स्वास्थ्य और आजीविका में सुधार होगा और लोगों के बीच भेदभाव नहीं होगा ।
• जीवनयापन हेतु पानी के इस्तेमाल एवं जल निकायों का कैसे संरक्षण किया जाए जैसे मुद्दों को इस नीति में जगह दी गई है
• मेघालय की वर्तमान मुख्यमंत्री : कॉनराड संगमा
• मेघालय की वर्तमान राज्यपाल: तथागत रॉय
4. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76वां देश कौन बना:
a. मकाऊ
b. क्रोएशिया
c. लातविया
d. पलाऊ
Correct Answer: d. पलाऊ
• हाल ही में पलाऊ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76वां देश बन गया है । पलाऊ ओशनिया में स्थित एक देश है, इसमें 500 से अधिक द्वीप शामिल हैं ।
• अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की शुरुआत भारत और फ्रांस ने मिलकर नवम्बर 2015 में COP 21 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान की थी
• अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन 121 देशों का एक संगठन है ( हस्ताक्षर 76 देश ) जिसका शुभारंभ भारत व फ्राँस के द्वारा 30 नवंबर 2015 को पेरिस में किया गया था । इसका फ्रेमवर्क समझौता दिसम्बर, 2017 में लागू हुआ था
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल का ही परिणाम है जिन्होंने पहली बार सर्वप्रथम लंदन के वेंबली स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान की थी ।
• इसका मुख्यालय ग्वालपहाड़ी, गुड़गांव में है । अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पहला और एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में है ।
5. हाल ही में, किस भारतीय पूर्व न्यायाधीश को सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है:
a. न्यायमूर्ति आर के पचौरी
b. न्यायमूर्ति बी एस वर्मा
c. न्यायमूर्ति एस एस ढींगरा
d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी
Correct Answer: d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी
• सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए. के. सीकरी को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय (SICC) में अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश नियुक्त किय गए हैं । सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जस्टिस सीकरी की नियुक्ति 1 अगस्त 2019 से मंजूरी प्रदान की है । इनका कार्यकाल 04 जनवरी 2021 को खत्म होगा ।
• सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत सिंगापुर हाई कोर्ट की एक डिवीजन और देश के सुप्रीम कोर्ट का हिस्सा है। इसका कार्य अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवादों का निपटारा करना है।
6. हाल ही में यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गईं :
a. क्रिस्टीना लगार्ड
b. उर्सुला वोन डर लेयेन
c. डेविड सासोली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. उर्सुला वोन डर लेयेन
• उरसुला वोन डेर लेयेन को यूरोपीय आयोग (European Union) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं । यूरोपीय संसद के कुल 747 सदस्यों के 383 वोट समर्थन में और 327 विरोध में मिले हैं । उर्सुला वोन डर लेयेन 1 नवंबर 2019 को यूरोपीय आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष ज्यां क्लोद युंकर की जगह लेंगी
• यूरोपीय संघ के अध्यक्ष पद के फैसले से पहले ही वह जर्मन रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। पश्चिमी देशों में वे एक ऐसी मंत्री हैं जो सात बच्चों की मां भी हैं।
• यूरोपीय संघ ((European Union) 28 देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है जो मुख्य रूप से यूरोप में स्थित है। यूरोपिय संघ सदस्य राष्ट्रों को एकल बाजार के रूप में मान्यता देता है एवं इसके कानून सभी सदस्य राष्ट्रों पर लागू होता है जो सदस्य राष्ट्र के नागरिकों की चार तरह की स्वतंत्रताएँ सुनिश्चित करता है:- लोगों, सामान, सेवाएँ एवं पूँजी का स्वतंत्र आदान-प्रदान ।
7. ICC द्वारा हाल ही में जारी विश्व कप टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का कप्तान किसे बनाया गया है :
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. केन विलियमसन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. केन विलियमसन
• आईसीसी ने विश्व कप 2019 के समाप्ती के बाद विश्व कप टीम आफ द टूर्नामेंट की घोषणा की है । इस टीम का कप्तान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है । जबकि इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाडि़यों रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है ।
• ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
8. अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी विश्वकप -2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा:
a. इंडोनेशिया
b. थाईलैंड
c. दक्षिण कोरिया
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (Iinternational Shooting Sport Federation) के अगले वर्ष 15 से 26 मार्च 2020 तक होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी राजधानी दिल्ली को मिली है । संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धा के मुकाबले होते है ।
9. विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है :
a. 14 जुलाई
b. 15 जुलाई
c. 16 जुलाई
d. 17 जुलाई
Correct Answer: b. 15 जुलाई
• विश्व युवा कौशल दिवस प्रतिवर्ष 15 जुलाई का मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर के युवाओ में कौशलता को बढावा देना हैं, ताकि वो रोजगार के अवसर प्राप्त कर कर सके । विश्व स्तर पर पहली बार 15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया था ।
• वर्ष 2019 विश्व युवा कौशल दिवस की थीम : “लर्निंग टू लर्न फॉर लाइफ एंड वर्क” है। इस वर्ष शार्ट विडियो प्लेटफार्म “टिकटॉक” तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने भारत में कौशल विकास के लिए मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया है।
10. अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 16 जुलाई
b. 17 जुलाई
c. 18 जुलाई
d. 19 जुलाई
Correct Answer b. 17 जुलाई
• अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न्याय को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस या अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस भी कहा जाता है ।
11. निम्नलिखित में ने किस भारतीय महिला धाविका ने “तबोर एथलेटिक्स” में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल की :
a. दुती चंद
b. हिमा दास
c. सुधा सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. हिमा दास
• भारतीय धावक हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया । हिमा दास ने मात्र 23.25 सेकेंड में दौड़ पूरी कर ली ।
• हिमा दास विगत 15 दिनों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता है, इससे पहले हिमा दास ने पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर की दौड में स्वर्ण पदक जीता।
• दूसरा गोल्ड 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
• तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।
12. कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर पुस्तक के लेखक कौन हैं :
a. रामसरन देवबंद
b. आचार्य राधागुप्त
c. रचना बिष्ट रावत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. रचना बिष्ट रावत
• ‘‘करगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर’’ पुस्तक के लेखिका रचना बिष्ट रावत हैं । यह पुस्तक पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित की गई । यह पुस्तक 1999 के कारगिल युद्ध में भाग ले चुके बहादुरों और शहीदों के परिजनों का रावत द्वारा लिए साक्षात्कारों पर आधारित है। यह किताब पाठकों को हिमालय के पहाड़ों पर ले जाती है जहां भारतीय सेना ने खूनी जंग के बाद फतह हासिल करने में कामयाबी पाई थी ।
• रचना बिष्ट रावत हैरी ब्रिटेन की फेलो रही हैं । उन्होंने द स्टेट्समैन, डेक्कन हेरॉल्ड, और इंडियन एक्सप्रेस में बतौर पत्रकार काम किया है और उनकी दो नॉन फिक्शन किताबें ‘द ब्रेव: परमवीर च्रक स्टोरीज’ और ‘1965: स्टोरीज फ्रॉम द सेकंद इंडो-पाक वॉर' इससे पहले प्रकाशित हो चुकी हैं
3 Comments
I want all current affairs questions...plz provide me...I am pleased if u help me out...😊
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deletei will try provide you in pdf early, thanks for comments
Delete