Important current affairs questions, current affairs questions with answers,current affairs questions and answers,current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs questions hindi,current affairs questions in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 27 – 29 जुलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है, फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2019 में शामिल होने वाली शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बन गई है, बीएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनीं हाल ही में सातवीं आर्थिक जनगणना किस राज्य से आरंभ हुई है, अखिल भारतीय अनुमान-2018 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में बाघों की संख्या क्या है, इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में सातवीं आर्थिक जनगणना किस राज्य से आरंभ हुई है :
a. तेलंगाना
b. त्रिपुरा
c. असम
d. ओडिशा
Correct Answer: b. त्रिपुरा
• केंद्र सरकार ने सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत 29 जुलाई 2019 को त्रिपुरा से हो गई है । इसके बाद यह कार्य पुद्दुचेरी में किया जाएगा । इसे अगस्त एवं सितम्बर में अन्य राज्यों में भी आरंभ किया जायेगा । यह गणना वित्त वर्ष 2019-20 में पूरी कर ली जाएगी।
• आंकड़े एकत्र करने संबंधी कानून 2008 के प्रावधानों के तहत हरेक परिवार के घर-घर जाकर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आंकड़े एकत्र किए जाएंगे । एकत्रित किए गए आंकड़ों को गोपनीय रखा जाएगा । आंकड़ो का इस्तेमाल केवल अन्य राज्यों की सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा केवल विकास संबंधी योजनाओं के लिए किया जाएगा ।
2. अखिल भारतीय अनुमान-2018 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में बाघों की संख्या क्या है :
a. 2967
b. 2890
c. 2712
d. 2600
Correct Answer: a. 2967
• अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर बाघों के अखिल भारतीय अनुमान-2018 के चौथे चक्र के परिणाम जारी किए। सर्वेक्षण के अनुसार 2018 में भारत में बाघों की संख्या बढ़कर 2,967 हो गई है। प्रधानमंत्री ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य कर रहे विभिन्न हितधारकों की गति और समर्पण की सराहना की । प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 3,000 बाघों के साथ, भारत आज सबसे बड़ा और सुरक्षित प्राकृतिक वास हो गया है।
3. हाल ही में 5वां धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया :
a. पटना
b. राजगीर
c. गया
d. दरभंगा
Correct Answer: b. राजगीर
• 5वां धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन 27-28 जुलाई 2019 को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर (बिहार) में किया गया । इस सम्मेलन का उद्घाटन युवा तथा खेल राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने किया । इस वर्ष के सम्मेलन का विषय धर्म धम्म परंपराओं में सतचित आनंद एवं निर्वाहन है।
4. हाल ही में किस देश ने क्वांटम कंप्यूटर का एक सुपरफास्ट वर्ज़न बनाया है:
a. इराक
b. ईरान
c. रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer: d. ऑस्ट्रेलिया
• क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है । इसके वैज्ञानिकों ने एक क्वांटम कंप्यूटर के सेंट्रल बिल्डिंग का सुपर फास्ट वर्जन बनाया है । यह कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले 200 गुना तेज़ी से जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता रखता है ।
5. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनीं :
a. शाहिद अफरीदी
b. विराट कोहली
c. मिताली राज
d. एलिस पैरी
Correct Answer: d. एलिस पैरी
• ऑस्ट्रेलिया की महिला ऑलराउंडर एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं। एलिस पैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को वुमन्स एशेज टूर के दूसरे टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की। पैरी ने इस पारी में 47 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में इंग्लैंड की नताली सीवर को आउट कर 100 विकेट पूरे किए थे।
• पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1498 रन बनाने के साथ 98 विकेट हासिल किए हैं । वे संन्यास ले चुके हैं ।
6. 23वें प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में मैरी कॉम ने किस स्पर्धा वर्ग स्वर्ण पदक जीता :
a. 48 किलोग्राम भार वर्ग में
b. 51 किलोग्राम भार वर्ग में
c. 54 किलोग्राम भार वर्ग में
d. 60 किलोग्राम भार वर्ग में
Correct Answer: b. 51 किलोग्राम भार वर्ग में
• सुपर मॉम एमसी मैरीकॉम ने23वें प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंकस को 5-0 से पराजित किया। छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम ने इस साल मई में इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी स्वर्ण जीता था।
• मैरीकॉम के साथ ही तीन अन्य महिला मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते।
• 23वें प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में भारत ने 07 स्वर्ण और दो रजत सहित कुल नौ पदक जीते ।
7. विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है :
a. 26 जुलाई
b. 27 जुलाई
c. 28 जुलाई
d. 29 जुलाई
Correct Answer: c. 28 जुलाई
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) प्रतिवर्ष 28 जुलाई को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है । इसका उद्देश्य लीवर के हेपेटाइटिस रोग के बारे में जागरूक करना है ।
• 28 जुलाई नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बारूक ब्लूमबर्ग का जन्मदिन है, जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) की खोज की थी और इसके लिए टेस्ट तथा टीके की खोज की थी ।
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) 2019 का मेजबान देश पाकिस्तान है ।
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) 2019 की थीम: हेपेटाइटिस को खत्म करने में निवेश करें (Invest in eleminating hepatitis) है ।
8. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश को BCCI ने मान्यता प्रदान की है :
a. चंडीगढ़
b. लक्षद्वीप
c. अंडमान निकोवार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. चंडीगढ़
• 37 साल की लंबी लड़ाई के बाद चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मान्यता दे दी । 1982 में बनी यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित घेरलू प्रतियोगिताओं में भाग ले सकती है ।
9. हाल ही में, भारतीय सेना का नया DGMO किसे नियुक्त किया गया है :
a. लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह
b. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह
c. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
• आतंक रोधी अभियानों का वृहद अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को भारतीय सेना का नया सैन्य अभियान महानिदेशक (Director General of Military Operations, DGMO) नियुक्त किया गया है । वे 15 अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की जगह लेंगे । लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को पूर्वी कमान का नया जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त किया गया है । लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह वर्तमान में सेना के नगरोटा स्थित 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग है ।
10. जुलाई 2019 में, बीएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. आर.पी.सिन्हा
b. जे.एस.त्रिपाठी
c. वी.के.जोहरी
d. ए.डी.नागपाल
Correct Answer c. वी.के.जोहरी
• वी.के. जोहरी को सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force, BSF) के नए महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वी. के. जोहरी मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं । वे रजनी कांत मिश्रा की जगह लेंगे जो कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होगें ।
11. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 25 जुलाई
b. 26 जुलाई
c. 27 जुलाई
d. 28 जुलाई
Correct Answer: b. 26 जुलाई
• भारत में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है । वर्ष 2019 को 20वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।
• आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है
• 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई 1999 तक चला था ।
12. फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2019 में शामिल होने वाली शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बन गई है :
a. ओएनजीसी
b. रिलायंस
c. इंडियन ऑयल
d. बीपीसीएल
Correct Answer: b. रिलायंस
• रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी बन गई है । रिलायंस ने सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है । मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 42 पायदान का छलांग लगाकर इस वर्ष इस सूची में 106वें पायदान पर जगह बनाई है । इससे पहले इंडियन आयल कारपोरेशन फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में शीर्ष भारतीय कंपनी थी।
• रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईओसी के अलावा इस सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियां हैं- ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और राजेश एक्सपोर्ट्स।
• फॉर्च्यून 500 सूची 2019 में पहले स्थान पर अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट है । चीन की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी सिनोपेक ग्रुप दूसरे पायदान पर है।
0 Comments