Important Current Affairs Questions 2019: 27-29 July

Important current affairs questions, current affairs questions with answers,current affairs questions and answers,current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs questions hindi,current affairs questions in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 27 – 29 जुलाई 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है, फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2019 में शामिल होने वाली शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बन गई है, बीएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है, हाल ही में, अंतर्राष्‍ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनीं हाल ही में सातवीं आर्थिक जनगणना किस राज्य से आरंभ हुई है, अखिल भारतीय अनुमान-2018 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में बाघों की संख्या क्‍या है, इत्‍यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
current-affairs-questions


1. हाल ही में सातवीं आर्थिक जनगणना किस राज्य से आरंभ हुई है :
a. तेलंगाना
b. त्रिपुरा
c. असम
d. ओडिशा

     


2. अखिल भारतीय अनुमान-2018 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में बाघों की संख्या क्‍या है :
a. 2967
b. 2890
c. 2712
d. 2600

     


3. हाल ही में 5वां धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया :
a. पटना
b. राजगीर
c. गया
d. दरभंगा

     
Current Affairs Quiz: 22-24 July, 2019


4. हाल ही में किस देश ने क्वांटम कंप्यूटर का एक सुपरफास्ट वर्ज़न बनाया है:
a. इराक
b. ईरान
c. रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
     



5. हाल ही में, अंतर्राष्‍ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनीं :
a. शाहिद अफरीदी
b. विराट कोहली
c. मिताली राज
d. एलिस पैरी
     



6. 23वें प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में मैरी कॉम ने किस स्‍पर्धा वर्ग स्‍वर्ण पदक जीता :
a. 48 किलोग्राम भार वर्ग में
b. 51 किलोग्राम भार वर्ग में
c. 54 किलोग्राम भार वर्ग में
d. 60 किलोग्राम भार वर्ग में
     



7. विश्‍व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है :
a. 26 जुलाई
b. 27 जुलाई
c. 28 जुलाई
d. 29 जुलाई
     



8. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश को BCCI ने मान्‍यता प्रदान की है :
a. चंडीगढ़
b. लक्षद्वीप
c. अंडमान निकोवार
d. इनमें से कोई नहीं
     



9. हाल ही में, भारतीय सेना का नया DGMO किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह
b. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह
c. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
     



10. जुलाई 2019 में, बीएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. आर.पी.सिन्हा
b. जे.एस.त्रिपाठी
c. वी.के.जोहरी
d. ए.डी.नागपाल
     
Click here read All Current Affairs Questions 2018


11. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 25 जुलाई
b. 26 जुलाई
c. 27 जुलाई
d. 28 जुलाई
     




12. फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2019 में शामिल होने वाली शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बन गई है :
a. ओएनजीसी
b. रिलायंस
c. इंडियन ऑयल
d. बीपीसीएल

     
Click here for read all important gk questions and answer
Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams


Most Important:






अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments