Monthly Current Affairs, January 2019 for Competitive Exam: hindi monthly current affairs, monthly current affairs hindi, monthly current affairs in hindi, monthly current affairs magazine, monthly current affairs upsc, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए जनवरी, 2019 में घटित 51 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है !
जनवरी, 2019 के monthly current affairs hindi में, भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है, हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश कौन है, अबेर किन दो देशों की साझा डिजिटल करेंसी है, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किस शब्द को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शब्द चुना गया है, कच्चे तेल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्त देश कौन सा है, हाल ही में, लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गई हैं, जनवरी 2019 में, प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया, जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है, वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है, जनवरी 2019 में, किस राज्य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है, इत्यादि current affairs questions को इस Monthly Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है
Monthly Current Affairs: January,2019
1. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 75वां
b. 76वां
c. 77वां
d. 78वां
Correct Answer: d. 78वां
• हाल ही में भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाले संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत ने 41 अंक हासिल कर 180 देशों में 78वें पायदान हासिल किया है । जबकि वर्ष 2017 में 81वें स्थान पर था ।
2. हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश कौन सा है :
a. सिंगापुर
b. डेनमार्क
c. इंग्लैंड
d. चीन
Correct Answer: b. डेनमार्क
• भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाले संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International)रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क में सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश है। जबकि न्यूजीलैंड इस मामले में दूसरे स्थान पर एवं फिनलैंड, सिंगापुर व स्वीडन को तीसरे स्थान पर रखा गया है । जबकि 180 देशों की 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में सोमालिया आखिरी पायदान पर है जहां सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है।
3. वर्ष 2018 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान किसे दिया गया है:
a. अमृतनंदन सिंह
b. रामधारी सिंह दिवाकर
c. विश्वतेज प्रताप
d. अश्मित सिंह ग्रेवाल
Correct Answer: b. रामधारी सिंह दिवाकर
• उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको द्वारा वर्ष 2018 का 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान' वरिष्ठ कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर को प्रदान किया गया है । उन्हें पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रूपए, एक प्रतीक चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
• कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में इफको द्वारा वर्ष 2011 में इस पुरस्कार की शुरूआत की गई थी । अब तक यह सम्मान विद्यासागर नौटियाल, शेखर जोशी, संजीव, मिथलेश्वर, अष्टभुजा शुक्ल, कमलाकांत त्रिपाठी एवं रामदेव धुरंधर को दिया गया है ।
4. 'राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक' किस राज्य में स्थित है, जिसका उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया:
a. गुजरात
b. दिल्ली
c. हरियाणा
d. महाराष्ट्र
Correct Answer: a. गुजरात
• राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थान दांडी में किया गया है । यह स्मारक 110 करोड़ रुपये के खर्च से 15 एकड़ में निर्माण किया गया है ।
5. हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश कौन है :
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. जापान
d. अमेरिका
Correct Answer: a. भारत
• जनवरी 2019 में जारी वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है ।
6. अबेर किन दो देशों की साझा डिजिटल करेंसी है :
a. ईरान एवं इराक
b. संयुक्त अरब अमीरात एवं सऊदी अरब
c. संयुक्त अरब अमीरात एवं इराक
d. सऊदी अरब एवं ईरान
Correct Answer: b. संयुक्त अरब अमीरात एवं सऊदी अरब
• संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के केंद्रीय बैकों ने हाल ही में संयुक्त डिजिटल मुद्रा ‘अबेर’ (Aber) की शुरूआत की है । इस संयुक्त करेंसी का उपयोग दोनों देशों के मध्य ब्लॉकचेन तथा डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के बीच वित्तीय भुगतान के लिए किया जाएगा
7. जनवरी 2019 में, वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है :
a. सितांशु यशश्चंद्र
b. विजय तेंदुलकर
c. अर्चना देवपुरी
d. आशुतोष कोवलिकर
Correct Answer: a. सितांशु यशश्चंद्र
• गुजरात के प्रसिद्ध साहित्यकार व पदमश्री से सम्मानित सितांशु यशश्चंद्र को उनके काव्य संग्रह वाखर के लिए वर्ष 2017 के 27वां सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया । इसकी घोषणा 27 अप्रैल 2018 को ही कर दिया गया था ।
8. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता है:
a. नोवाक जोकोविच
b. राफेल नडाल
c. रेजर फेडरर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. नोवाक जोकोविच
• आस्ट्रेलियन ओपन 2019 का पुरूष एकल खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हरकार जीता । नोवाक जोकोविचा इस जीत के साथ सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।
9. हाल ही में, इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बन गई हैं :
a. पी.वी. सिंधु
b. रितुपर्णा दास
c. साइना नेहवाल
d. सुनीला आपटे
Correct Answer: c. साइना नेहवाल
• इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बन गई हैं ।
• फाइनल मुकाबले में साइना को उस समय विजेता घोषित किया गया जब उनकी विरूद्धी स्पेन की कैरोलिना मॉरिन ने चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला लिया ।
10. स्वदेशी तकनीक से बनी एवं भारत की सबसे तेज गति वाली रेलगाड़ी का नाम रखा गया है:
a. वंदे मातरम एक्सप्रेस
b. वंदे भारत एक्सप्रेस
c. भारत माता एक्सप्रेस
d. स्वदेश एक्सप्रेस
Correct Answer b. वंदे भारत एक्सप्रेस
• रेल मंत्री पीयूस गोयल ने स्वदेश निर्मित तेज गति वाली ट्रेन-18 का नाम बदलकर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखने की घोषणा की है ।
11. भारत के छात्रों द्वारा निर्मित विश्व के सबसे छोटे एवं हल्के सैटेलाईट का क्या नाम रखा गया है, जिसे इसरो द्वारा हाल ही प्रक्षेपित किया गया है :
a. स्टूडेंटसैट
b. कलामसैट
c. अब्दुलसैट
d. टेकसैट
Correct Answer: b. कलामसैट
• भारतीय छात्रों द्वारा निर्मित विश्व के सबसे छोटे एवं हल्के सैटेलाइट का नाम ‘कलामसैट’ रखा गया है । 24 जनवरी 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस सैटेलाइट को छोड़ा है । इस सैटेलाइट का नाम भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है । इस सैटेलाइट का इस्तेमाल हैम रेडियो ट्रांसमिशन के कम्युनिकेशन सैटेलाइट के रूप में किया जाएगा । इस सैटेलाइट का वजन मात्र 1.2 कि.ग्रा. है ।
• इसरो के वर्तमान चेयरमैन डॉ. के सिवन है ।
12. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किस शब्द को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शब्द चुना गया है:
a. पर्यावरण संरक्षण
b. नारी सशक्तिकरण
c. नारी शक्ति
d. वंदे मातरम
Correct Answer: c. नारी शक्ति
• ऑक्सफोर्ड शब्दकोश (Oxford Dictionary) ने वर्ष 2018 के लिए हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर 'नारीशक्ति' को को चुना है ।
• ऑक्सफोर्ड शब्दकोश ने एक बयान में कहा कि 'हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर' का दर्जा ऐसे शब्द को दिया जाता है, जिसकी ओर से पूरे साल काफी ध्यान आकर्षित करता है और लोकाचार, भाव और चिंता को प्रतिबिंबित करता है ।
13. जनवरी 2019 में, नई मैत्री संधि 'आहेन' पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं :
a. नेपाल व भारत
b. पाकिस्तान व चीन
c. श्रीलंका व चीन
d. फ्रांस व जर्मनी
Correct Answer: d. फ्रांस व जर्मनी
• फ्रांस एवं जर्मनी ने एक नई मैत्री संधि 'आहेन' पर 22 जनवरी 2019 को हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना एवं दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाना है । इससे पूर्व भी 22 जनवरी 1963 को दोनों देशों के द्वारा एरीजे संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे ।
14. जनवरी 2019 में, किस राष्ट्रीय स्मारक स्थल में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का स्थापना किया गया है :
a. आगरा के लाल किला
b. क़ुतुब मीनार
c. ताजमहल
d. दिल्ली के लाल किला
Correct Answer: d. दिल्ली के लाल किला
• 23 जनवरी 2019 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लालकिला में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया । इस संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज से संबंधित चीजों को प्रदर्शित किया है ।
15. रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 का किस राज्य का विकास दर सबसे अधिक रहा :
a. बिहार
b. आंध्रप्रदंश
c. गुजरात
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: a. बिहार
• रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रॉडक्ट, GSDP) 11.3% के साथ सबसे टॉप पर रहा एवं आंध्र प्रदेश व गुजरात क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे । जबकि क्रिसिल की रिपोर्ट में झारखंड, केरल और पंजाब का सबसे खराब प्रदर्शन रहे ।
16. वर्ष 2018 का आईसीसी टेस्ट टीम का विकेटकीपर किसे चयनित किया गया है :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. ऋषभ पंत
d. जोस बटलर
Correct Answer: c. ऋषभ पंत
• ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्ट टीम 2018 का विकेटकीपर बनाया गया है । जबकि आईसीसी एकदिवसीय टीम 2018 का विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर को बनाया गया ।
• ऋषभ पंत को आईसीसी द्वारा वर्ष 2018 के के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर के भी चुना गया है । Read More…….
17. कच्चे तेल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्त देश कौन सा है :
a. अमेरिका
b. चीन
c. भारत
d. रूस
Correct Answer: a. अमेरिका
• वर्तमान में कच्चे तेल की मांग के मामले में सबसे बड़ा उपभोक्ता देश अमेरिका है तथा चीन दूसरे स्थान पर है ।
• रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश बन सकता है ।
18. हाल ही में, लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गई हैं :
a. साक्षी मलिक
b. विनेश फोगाट
c. बबीता फोगाट
d. सुशील कुमार
Correct Answer: b. विनेश फोगाट
• भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं । विनेश को 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर' श्रेणी के लिए नामित की गई है ।
• लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स को खेलों के ऑस्कर कहा जाता है ।इसकी स्थापना 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन डेमलर और रिकेमोंट के संस्थापक ने की थी ।
• विनेश फोगाट महिला कुश्ती में वर्ष 2014 व 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था तथा 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक व 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल की थी ।
19. जनवरी 2019 में, भारत का दूसरा रक्षा औद्योगिक गलियारे की शुरूआत कहां की गई है :
a. कोलकाता
b. गुजरात
c. महाराष्ट्र
d. तमिलनाडु
Correct Answer: d. तमिलनाडु
• रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश में रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) का उद्घाटन किया गया । इसका नाम तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा रखा गया है । पिछले वर्ष 11 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रक्षा औद्योगिक गलियारे की शुरुआत हुई थी ।
20. जनवरी 2019 में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है :
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c. छत्तीसगढ़
d. पंजाब
Correct Answer: b. मध्य प्रदेश
• मध्य प्रदेश सरकार ने 50,000 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी कर्ज माफी योजना ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ का औपचारिक शुरूआत किया है ।
21. जनवरी 2019 में, प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है :
a. प्रयागराज
b. वाराणसी
c. दिल्ली
d. लखनऊ
Correct Answer: b. वाराणसी
• वर्ष 2019 का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ हैं । यह प्रवासी भारतीय दिवस का 15वां सम्मेलन है, इससे पूर्व इसका आयोजन 9 जनवरी को या आस पास होता था ।
• पहला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 9 से 11 जनवरी 2003 के बीच दिल्ली में हुआ था । दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी ने पहला 'प्रवासी भारतीय दिवस' आयोजन का शुरूआत की थी ।
• महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटे थे, महात्मा गांधी को सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है । जिसके कारण 9 जनवरी को प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
22. जनवरी 2019 में, भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है :
a. दिल्ली
b. चेन्नई
c. मुंबई
d. पूणे
Correct Answer: c. मुंबई
• 19 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन मुंबई में किया ।
23. जनवरी 2019 में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक शुरूआत करने वाला भारत का पहला शिक्षा संस्थान कौन बना है :
a. आई.आई.टी, हैदराबाद
b. आई.आई.टी, कानपुर
c. आई.आई.टी, चेन्नई
d. आई.आई.टी, खड़गपुर
Correct Answer: a. आई.आई.टी, हैदराबाद
• आई.आई.टी, हैदराबाद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को बी-टेक में शुरू करने वाला देश का पहला एवं विश्व का तीसरा संस्थान बन गया है ।
• कृत्रिम बुद्धि(आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) , कंप्यूटर विज्ञान का एक शाखा होती है जो मशीनों एवं सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदर्शित बुद्धि है । कंप्यूटर विज्ञान कृत्रिम बुद्धि के शोध को "बुद्धिमान एजेंट" का अध्ययन माना जाता है, जो अपने पर्यावरण को देखकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है ।
• जॉन मकार्ति ने वर्ष 1955 में इसको कृत्रिम बुद्धि का नाम दिया तथा इसके बारे में "यह विज्ञान और इंजीनियरिंग के बुद्धिमान मशीनों बनाने के" के रूप परिभाषित किया है ।
24. जनवरी 2019 में, केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मिलिट्री पुलिस में कितने प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई :
a. 20 फीसदी
b. 10 फीसदी
c. 30 फीसदी
d. 40 फीसदी
Correct Answer: a. 20 फीसदी
• केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं ।
25. जनवरी 2019 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महानिदेशक (जांच) किसे नियुक्त किया गया हैं :
a. प्रभात रंजन
b. प्रभात सिंह
c. शिवदीप वामन लांडे
d. राहुल सचदेवा
Correct Answer: b. प्रभात सिंह
• वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) का महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है । वे वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं । इस पद पर वे अपनी सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल 2020 तक रहेंगे ।
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 में मानवाधिकार सरक्षण अधिनियम 1993 के तहत हुई थी ।
• मानवाधिकार आयोग का प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र थे। वर्तमान में इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू हैं ।
26. जनवरी 2019 में, यूनेस्को द्वारा किस शहर को वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली आर्किटेक्चर राजधानी घोषित की गई है :
a. दिल्ली
b. रियो डी जेनेरियो
c. न्यूयॉर्क
d. सिंगापुर
Correct Answer: b. रियो डी जेनेरियो
• यूनेस्को ने ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो को वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली वास्तुकला की वैश्विक राजधानी घोषित की है । इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में वास्तुकला स्मारकों को संरक्षित करना है जिसके तहत उन शहरों का चयनित किया जायेगा जिसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है ।
• रियो डी जेनेरियो दो शताब्दी 1763 से 1960 तक ब्राजील की राजधानी बना रहा, किंतु 1960 में ब्राजील की राजधानी बदलकर ब्रासीलिया कर दिया गया । रियो डी जेनेरियो सबसे बड़े शहरी वन क्षेत्र के लिए भी विश्व के प्रसिद्ध है ।
27. जनवरी 2019 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त करने की घोषणा की है :
a. मनु साहनी
b. मनु प्रभाकर
c. ज़हीर अब्बास
d. राहुल द्रविड़
Correct Answer: a. मनु साहनी
• मनु साहनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।वे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के बाद जुलाई में औपचारिक रूप से वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।
• मनु साहनी इससे पूर्व सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधन निदेशक पद रह चुके है।इनकी नियुक्ति प्रक्रिया की अगुवाई आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा की गई ।
28. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है :
a. आर प्रागनंदा
b. डी.गुकेश
c. डीके शर्मा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. डी.गुकेश
• तमिलनाडु के डी. गुकेश मंगलवार को दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए। उन्होंने 12 साल सात महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए। उन्होंने अपने ही राज्य के आर. प्रागनंदा का रिकार्ड को तोड़ा जिसने पिछले वर्ष जून में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने थे।डी. गुकेश भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर हैं।
• विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रेकॉर्डउक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन के नाम है, जिसने 2002 में 12 साल सात महीने में यह उपलब्धि हासिल की थी।
29. IMBEX युद्ध अभ्यास भारतऔर किस देश के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास है :
a. जापान
b. चीन
c. श्रीलंका
d. म्यांनमार
Correct Answer: d. म्यांनमार
• IMBEX युद्ध अभ्यास 2018-19 की शुरूआत चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन में शुरू हुआ । यह भारत और म्यांनमान के बीच संयुक्त युद्ध है ।
30. जनवरी 2019 में, नस्लभेदी टिप्पणी के कारण किस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक की उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे तीन मानद पुरस्कार वापस ले लिए हैं :
a. सैम बटलर
b. बेन एडवर्ड
c. जेम्स वॉटसन
d. रोबर्ट ह्यूम
Correct Answer: c. जेम्स वॉटसन
• नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स वाटसन ने वर्ष 2007 में जाति और नस्ल आधारित टिप्पणियां की थी, उन्होंने दावा किया था कि श्वेत व अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होती है । हाल ही विवाद तब शुरू हुआ जब उनसे जाति के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी पूर्व में की गई टिप्पणी पर कायम हैं। उन्होंने फिर कहा कि आईक्यू की अगर बात करें तो अश्वेत लोगों में इसकी कमी दिखाई पड़ती है।जिसके बाद उनकी पुरानी प्रयोगशाला उनकी पुरानी प्रयोगशाला न्यूयॉर्क स्थित द कोल्ड प्रिरंग हार्बर लेबोरेटरी (सीएसएचएल) ने उनसे 3 मानद सम्मान वापस ले लिए हैं ।
• 1953 में फ्रांसिस क्रिक एवं रोसालिंड फ्रैंकलिन के साथ मिलकर वाटसन ने डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना खोज की थी। जिसके लिए 1962 में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेम्स वाटसन को ह्यूमन जीनोम के पितामह भी कहा जाता हैं।
31. वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी
b. एकल अभियान ट्रस्ट
c. योहेई ससाकावा
d. सुलभ इंटरनेशनल
Correct Answer: c. योहेई ससाकावा
• केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार जापान के योहेई ससाकावा को दिए जाने की घोषणा की गई है । योहेई ससाकावा वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुष्ठ उन्मूलन के सद्भावना दूत हैं, जिन्होंने भारत और विश्व भर में कुष्ठ मिटाने के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा है । केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 से 2018 तक के गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है, पूरा विवरण पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
32. जनवरी 2019 में, 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाला विश्व का सबसे युवा पर्वतारोही कौन बन गया है :
a. डैनियल बुल
b. सत्यरूप सिद्धांत
c. जेम्स स्टोन
d. मल्लि मस्तान बाबू
Correct Answer: b. सत्यरूप सिद्धांत
• भारत के पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर सत्यरूप सिद्धांत 16 जनवरी 2019 को माउंट सिडले फतह कर नया रेकॉर्ड बनाया है । उन्होंने 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों को फतह करने वाले विश्व के सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं । इन्होंने 35 वर्ष और 262 दिन में यह रिकार्ड हासिल की है । इससे पूर्व यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के डैनियल बुल के नाम था जिसने 36 वर्ष 6 माह की उम्र में फतह हासिल की थी ।
33. जनवरी 2019 में, मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल कहां शुरू की गई है :
a. न्यूयार्क
b. दिल्ली
c. लंदन
d. पेरिस
Correct Answer: c. लंदन
• 15 जनवरी 2019 को मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल लन्दन में इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (IOHR) द्वारा शुरू किया गया । मानव अधिकार चैनल का प्रसारण यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के चार महाद्वीपों सहित बीस देशों तक प्रसारित किया जाएगा ।
• इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स, IOHRएक लंदन स्थित गैर-सरकारी संगठन है, जो मानव अधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने पर केंद्रित है। इसकी स्थापना नवंबर 2017 को हुआ था ।
34. आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्गो को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. हरियाणा
b. उत्तर प्रदेश
c. गुजरात
d. बिहार
Correct Answer: c. गुजरात
• आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक लागू करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है ।
35. निम्न में से किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. भगत सिंह
b. दयानंद सरस्वती
c. स्वामी विवेकानंद
d. राजा राममोहन राय
Correct Answer: c. स्वामी विवेकानंद
• स्वामी विवेकानंद की जयंति को भारत में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसकी घोषणा भारत सरकार ने 1988 में किया था कि 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाए ।
• स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था । इनका मूल नाम नरेंद्र नाथ दत्त था । इन्होंने 1893 में शिकागो, अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किए थे ।
36. जनवरी 2019 में, किस राज्य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है:
a. हरियाण
b. अरूणाचल प्रदेश
c. मेघालय
d. सिक्किम
Correct Answer: d. सिक्किम
• 12 जनवरी 2019 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है । इस योजना के तहतराज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जिस परिवार का एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है ।
• पवन कुमार चामलिंग वर्ष 1994 से लगातार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने हुए हैं । वे भारत के सबसे लंबे कार्यकाल (25 वर्षों) तक मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति हैं ।
37. सेना दिवस परेड में सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बन गई है :
a. अमृता जैन
b. भावना कश्यप
c. भावना कस्तूरी
d. शिखा तिवारी
Correct Answer: c. भावना कस्तूरी
• 15 जनवरी 2019 को 71 वीं सेना दिवस परेड में महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर बन गई हैं । लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरीआर्मी सर्विस कोर’ के 144 जवानों का नेतृत्व की, जो (आर्मी सर्विस कोर)23 वर्षों के बाद फिर से सेना दिवस परेड में शामिल हुआ है ।
38. हाल ही में, मेसेडोनिया का नया नाम क्या रखा गया है :
a. उत्तरी मेसेडोनिया
b. दक्षिणी मेसेडोनिया
c. ग्रेट वेस्ट नेशन
d. एलडोराडो
Correct Answer: a. उत्तरी मेसेडोनिया
• मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य कर लिया है ।इस निर्णय से ग्रीस और मेसेडोनिया के मध्य 27 साल से जारी विवाद समाप्त हो गया है । विवाद का कारण यह था कि रिपब्लिक आफ मेसेडोनिया के दक्षिण में स्थित देश ग्रीस के कुछ हिस्सों को मेसेडोनिया के नाम से भी जाना जाता है।
• 1991 ई. में यूगोस्लाविया से अलग होकर नया देश रिपब्लिक ऑफ मेसेडोनिया की स्थापना की गई थी ।
39. जनवरी 2019 में पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन कहां किया गया :
a. ईरान
b. अफगानिस्तान
c. उज्वेकिस्तान
d. ईराक
Correct Answer: c. उज्वेकिस्तान
• 12-13 जनवरी, 2019 के मध्य भारत-मध्य एशिया वार्ता का पहला आयोजन उज्बेकिस्तान के समरकंद में किया गया ।
40. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है :
a. भारत
b. अमेरिका
c. जापान
d. सिंगापुर
Correct Answer: c. जापान
• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसारलगातार दूसरी बार जापानी पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है । जबकि भारत का विगत वर्ष के तुलना में 2 पायदान ऊपर चढ़कर 79वें स्थाना पर पहुंच गया है
41. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन कहां किया गया :
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. कर्नाटक
d. सिक्किम
Correct Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
• 9 जनवरी 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्धाटन किया । इस पुल की कुल लंबाई 300 मीटर है । यह पुल अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में सियांग नदी पर बनाया गया है । इस पुल की वजह से यिंगकियोंग से तुतिंग शहर के बीच की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो गई है ।
42. जनवरी 2019 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘जल चर्चा’ नाम से मासिक पत्रिका की शुरूआत की है :
a. गृहमंत्रालय
b. जल संसाधन मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Correct Answer: b. जल संसाधन मंत्रालय
• जल संसाधन मंत्रालयने मासिक पत्रिका ‘जल चर्चा’ की शुरूआत की है । इस विमोचन हाल ही में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में की है ।
43. जनवरी 2019 में ,महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव कौन बन गई है :
a. मीना सोलंकी
b. मोहनी सचदेवा
c. अप्सरा रेड्डी
d. प्रतिमा रेड्डी
Correct Answer: c. अप्सरा रेड्डी
• कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जनवरी 2019 को ट्रांसजेंड महिला अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है । अप्सरा रेड्डी कांग्रेस महिला विंग की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव बन गईं है ।अप्सरा पेशे से पत्रकार हैं और अन्नाद्रमुक छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थी ।
44. विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के किस राज्य में निर्माणाधीन है :
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. गुजरात
d. पंजाब
Correct Answer: c. गुजरात
• विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारत के गुजरात (अहमदाबाद) में की जा रही है । इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शक बैठने की क्षमता होगी ।
• वर्तमान में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है जिसमें दर्शन बैठने की क्षमता 1,00,024 है ।
45. एर्ना सोलबर्ग किस देश के प्रधानमंत्री हैं, जो जनवरी 2019 में भारत में तीन दिन की यात्रा पर आए थे :
a. स्वीडन
b. नार्वे
c. घाना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. नार्वे
• एर्ना सोलबर्ग नॉर्वे के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 6-9 जनवरी 2019 के मध्य भारत में तीन दिन की यात्रा पर आए थे ।
• भारत में नॉर्वे के राजदूत निल्स रैगनर काम्सवाग हैं ।
• नार्वे की राजधानी ओस्लो एवं उसकी मुद्रा क्रोन है ।
46. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है, जिसने हाल ही पद संभाला है :
a. गीता सचदेवा
b. नीता गोपीनाथ
c. गीता गोपीनाथ
d. मोना भारद्वाज
Correct Answer: c. गीता गोपीनाथ
• गीता गोपीनाथ International Monetary Fund Chief Economist बन गई हैं । गीता इस पद से जुड़ने वाली पहली महिला हैं । अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के डायरेक्टर पद पर रहे मौरीस ऑब्स्टफेल्ड ने रिटायरमेंट से पहले ही 1 अक्टूबर 2018 को गीता गोपीनाथ के इस पद की घोषणा कर दी थी । मौरीस वर्ष 31 दिसंबर 2018 को रिटायर हुए थे।
• हार्वर्ड विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे गीता गोपीनाथ IMF की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट बनीं हैं
47. जनवरी 2019 में किस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर,टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं :
a. रिद्धिमान साहा
b. ऋषभ पंत
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. दिनेश कार्तिक
Correct Answer: b. ऋषभ पंत
• 04 जनवरी 2019 को ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं
48. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां किया गया :
a. बिहार
b. हरियाण
c. कर्नाटक
d. पंजाब
Correct Answer: d. पंजाब
• 3 – 7 जनवरी, 2019 के बीच 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब स्थित जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी किया गया । इसका मुख्य विषय: भविष्य का भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है ।
• इससे पूर्व 2018 में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 16 से 20 मार्च के मध्य में मणिपुर में किया गया था ।
49. नवस्थापित भारत का 25वां उच्च न्यायालय निम्न में कौन-सा है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. कोलकाता
d. हिमाचल प्रदेश
Correct Answer: b. आंध्र प्रदेश
• 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एक ही उच्च न्यायालय था, जो हैदराबाद से संचालित हो रहा था । इसे पृथक कर 1 जनवरी 2019 से भारत का 25 वां उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय स्थापित की गई, जबकि हैदराबाद उच्च न्यायालय को अब तेलंगाना उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाएगा ।
• शुरूआात में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का कार्य एक अस्थायी इमारत से संचालित होगा तथा उसके बाद आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के जस्टिस सिटी कॉम्प्लेक्स में स्थापित की जाएगी ।
50. जनवरी 2019 से कौन सा देश अधिकारिक रूप से यूनेस्को से अलग हो गया है :
a. रूस
b. अमेरिका
c. इज़राइल
d. b एवं c दोनों
Correct Answer: d. b एवं c दोनों
• 01 जनवरी 2019 से संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अमेरिका एवं इज़राइल ने आधिकारिक रूप से अलग हो गए है ।
• अमेरिका 4 नवंबर 1946 को एक संस्थापक सदस्य के रूप में यूनेस्को में शामिल हुआ था, लेकिन 31 दिसंबर 1984 को वापस ले लिया। इसके बाद 1 अक्टूबर 2003 को फिर से जुड़ गया । जबकि इज़राइल 16 सितंबर 1949 को यूनेस्को में शामिल हुआ
• इन दो देशों को यूनेस्को से अलग होने के उपरांत जनवरी 2019 तक, यूनेस्को के सदस्य देश 193 हैं जबकि 10 सहयोगी सदस्य शामिल हैं।
51. हाल ही में किस राज्य ने गौ-कल्याण सेस लगाने की घोषणा की है :
a. हरियाणा
b. मध्यप्रदेश
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: d. उत्तर प्रदेश
• उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओ व गौ आश्रय स्थल को बनाने और उसकी देखभाल करने के लिए एक नया सेस लगाया है जिसे ‘गौ कल्याण सेस’ नाम दिया है । अब यूपी सरकार ने उन उत्पादों पर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त लेवी लगाने का फैसला लिया है जिन पर एक्साइज ड्यूटी लगती है ।
0 Comments