Most Important hindi current affairs Questions quiz, hindi current affairs 2019 pdf, hindi gk current affairs, hindi current affairs in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 10– 12 जूलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में बीएसएनएल का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है, एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सबसे महंगा कार्यस्थल कौन सा है, विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है, जुलाई 2019 में, किरियाकोस मित्सोताकिस किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है, 350 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी कौन बना इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, 350 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी कौन बना:
a. रोहित शर्मा
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. महेंद्र सिंह धोनी
• भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कपर के सेमीफाइनल मैच खेलते के साथ ही वे 350 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय एवं विश्व के 10वें क्रिकेटर बन गए हैं । इनसे पहले सचिन तेंदूलकर ने उपलब्धि कायम की है ।
2. हाल ही में, किस राज्य में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर सोलर अवार्ड देने की घोषणा की है:
a. मध्य प्रदेश
b. कर्नाटक
c. महाराष्ट्र
d. ओडिशा
Correct Answer: b. कर्नाटक
• कर्नाटक सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रख्यात इंजीनियर व राजनेता रहे भारतरत्न एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर आइसा-कर्नाटका विश्वेश्वरैया सोलर अवार्ड देने की घोषणा किया है । यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष दुनिया के एक देश को फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर दिया जाएगा ।
• हरियाणा सरकार द्वारा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर आइएसए-हरियाणा कल्पना चावला सोलर अवार्ड शुरू करने के बाद कर्नाटक देश का दूसरा राज्य है, जिसने भी अवार्ड शुरू करने का निर्णय लिया है।
3. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है :
a. भारत
b. श्रीलंका
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. श्रीलंका
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने श्रीलंका को खसरा (Measles) मुक्त घोषित किया है।
• मालदीव, भूटान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया और पूर्वी तिमोर के बाद श्रीलंका खसरा मुक्त घोषित होने वाला दक्षिण एशिया का 5वाँ देश है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री लंका में पिछले 3 साल से खसरा का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
• खसरा (Measles) बेहद संक्रामक बीमारी है जो इन्सेफलाइटिस, दस्त, निर्जलीकरण, निमोनिया, कान में संक्रमण और स्थायी दृष्टि हानि जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकती है ।
4. भारत में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन- 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. मुंबई
b. कोच्चि
c. वड़ोदरा
d. चंडीगढ़
Correct Answer: b. कोच्चि
• भारत में महिला उद्यमिता (entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए केरल स्टार्टअप मिशन 1 अगस्त को कोच्चि में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा । इस शिखर सम्मेलन की थीम Developing an Inclusive Entrepreneurship Ecosystem है ।
• इस सम्मेलन में महिला पेशेवर, उद्यमी तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र की महिलाएं भी भाग ले सकती हैं ।
5. जुलाई 2019 में, किरियाकोस मित्सोताकिस किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है :
a. जापान
b. दक्षिण कोरिया
c. इंडोनेशिया
d. ग्रीस
Correct Answer: d. ग्रीस
• कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने चुनावों में जीत हासिल करने के बाद ग्रीस के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है । उन्होंने वामपंथी नेता एलेक्सिस सिप्रास को हराया था ।
• मित्सोताकिस की ‘न्यू डेमोक्रेसी पार्टी’ ने 40 प्रतिशत वोट हासिल किये। उनकी पार्टी ने 300-सदस्यीय संसद में 158 सीटों पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया
• युनान (ग्रीस) की राजधानी: एथेंस
• युनान की मुद्रा: यूरो
6. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 जुलाई
b. 11 जुलाई
c. 12 जुलाई
d. 13 जुलाई
Correct Answer: b. 11 जुलाई
• विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाात है । विश्व जनसंख्या दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या से संबंधित विभिन्न विषयों से परिचित कराना है । इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिनमें जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाले खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया जाता है ।
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की आम सभा द्वारा 1989 में इस दिवस शुरूआत की गई तथा पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1989 को मनाया गया ।
7. हाल ही में, AIFF पुरूष वर्ग में प्लेयर ऑफ़ द ईयर- 2019 किसे चुना गया है :
a. गुरप्रीत सिंह संधू
b. सन्देश झींगन
c. सुनील छेत्री
d. उदांता सिंह
Correct Answer: c. सुनील छेत्री
• भारत के स्टार फुटबॉल खिलाडी सुनील छेत्री को AIFF पुरुष वर्ग में “प्लेयर ऑफ़ द ईयर” 2019 चुना गया है । सुनील छेत्री ने यह खिताब रिकॉर्ड 6वीं बार जीता है । सुनील छेत्री ने भारत के लिए सबसे अधिक 109 मैच खेले हैं ।
8. हाल ही में, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण किस कंपनी ने किया है:
a. Lenovo
b. IBM
c. Dell
d. Samsung
Correct Answer: b. IBM
• इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) ने 34 अरब डॉलर में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण कर लिया है ।
• इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है । इस कंपनी की स्थापना 1911 ई. में कम्प्यूटिंग-टेबलिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के रूप में हुआ था । जिसे 1924 ई. इसका नाम बदलकर "इंटरनेशनल बिजनेस मशीन" कर दिया गया ।
• इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) का मुख्यालय अरनमोक, न्यूयॉर्क में स्थित है।
• रेड हैट एक अमेरिकी बहु-राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है, यह उद्योगों को ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर उत्पाद उपलब्ध करवाती है ।
9. अनाधिकृत पानी की बोतलों की बिक्री पर रोक के लिए आरपीएफ द्वारा देश भर में किस नाम से अभियान चलाया गया है:
a. ऑपरेशन सेव वॉटर
b. ऑपरेशन क्लीन द मेस
c. ऑपरेशन थर्स्ट
d. ऑपरेशन कैच अप
Correct Answer: c. ऑपरेशन थर्स्ट
• नकली ब्रांड के पीने के पानी को बेचने के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा पूरे देश में ऑपरेशन थर्स्ट अभियाना चलाया जा रहा है । नकली ब्रांड का पानी बेचने के आरोप में अभी तक 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान नकली पीने के पानी की कुल 69294 बोतलें जब्त की गईं और अपराधियों से जुर्माने के तौर पर कुल 6,80,855 रूपए वसूल किए गए हैं ।
10. एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सबसे महंगा कार्यस्थल कौन सा है:
a. बेंगलुरु
b. कनॉट प्लेस
c. लुधियाना
d. बांद्रा
Correct Answer b. कनॉट प्लेस
• Global Prime Office Occupancy Costs Survey, CBRE के रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस वर्ष 2019 जनवरी-मार्च अवधि के शीर्ष पर हांगकांग (सेंट्रल) लगातार दूसरे वर्ष बना हुआ है।
11. हाल ही में, नगर विमानन निदेशालय का महानिदेशक किसे बनाया गया है :
a. प्रदीप कुमार
b. अरूण कुमार
c. प्रवीण कुमार पुरवार
d. विकास स्वरूप
Correct Answer: b. अरूण कुमार
• नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार अरुण कुमार को नगर विमानन निदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
• अरूण कुमार 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वे 31 मई 2019 से पूर्व महानिदेशक बी.एस. भुल्लर के सेवानिवृत होने के बाद से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे ।
• नागर विमानन महानिदेशलय (डी.जी.सी.ए) भारत सरकार की नागर विमानन मंत्रालय के अधीनस्थ नागर विमानन की एक नियामक संस्था है। यह निदेशालय विमानन दुर्घटनाओं तथा अन्य संबंधित घटनाओं के बारे में जाँच करता है। इसका मुख्यालय सफ़दरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है ।
12. हाल ही में, बीएसएनएल का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है:
a. प्रदीप कुमार
b. अरूण कुमार
c. प्रवीण कुमार पुरवार
d. विकास स्वरूप
Correct Answer: c. प्रवीण कुमार पुरवार
• केंद्र सरकार ने एमटीएनएल के वर्तमान सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार को सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है ।
• प्रवीण कुमार पुरवार वर्तमान में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में सीएमडी हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसएनएल के सीएमडी के रूप में पुरवार की नियुक्ति पांच साल के लिए की गयी है।
0 Comments