Online General Knowledge in hindi quiz-122: general knowledge quiz, general knowledge quizzes, general knowledge quiz game, general knowledge quiz with answers, general knowledge quiz questions and answers, general knowledge quiz online, general knowledge quiz about india, general knowledge quiz india,general knowledge quiz on india के इस GK Quiz-122 के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer in hindi को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । इस General Knowledge in hindi Quiz के भाग में वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन है, ISRO का पूरा नाम है, भारत की नागरिकता किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है, ताजमहल का डिजाइन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था, ग्रीनविच किस देश में स्थित है, लाइफ आफ पाई’ पुस्तक के लेखक कौन है इत्यादि gk in hindi with answer को शामिल किया गया है :
1. ग्रीनविच किस देश में स्थित है :
a. संयुक्त राज्य अमेरिका
b. यूनाइटेड किंगडम
c. हालैंड
d. भारत
Correct Answer: b. यूनाइटेड किंगडम
• ग्रीनविच नामक स्थान इंग्लैंड में स्थित है । इंग्लैंण्ड के निकट शून्य देशान्तर पर स्थित 'ग्रीनविच' नामक स्थान से गुजरने वाली काल्पनिक रेखा को 'प्राइम मैरिडियन' या 'शून्य देशान्तर' कहते हैं । यह यूनाइटेड किंगडम का मानक समय है, जिसे 'ग्रीनविच मीन टाइम' के नाम से जाना जाता हैं।
2. 1916 में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी :
a. मुहम्मद अली जिन्ना
b. श्रीमती ऐनी बेसेंट
c. विपिन चंद्रपाल
d. लाला लाजपत राय
Correct Answer: b. श्रीमती ऐनी बेसेंट
• ऐनीबेसेंट ने सितम्बर 1916 ई. में मद्रास में होमरूल लीग की स्थापना की थी । इस लीग का सचिव जार्ज अरूण्डेल को बनाया गया था जबकि बाल गंगाधर तिलक ने स्वशासन प्राप्ति हेतु मार्च 1916 ई. को पुणे में होमरूल लीग की स्थापना की थी ।
5. उपन्यास ‘ War and Peace’ के लेखक कौन है :
a. लिओ टालस्टाय
b. अलेक बेडसर
c. जी.बी. शा
d. जॉन रस्किन
Correct Answer: a. लिओ टालस्टाय
• वार एवं पीस रूसी लेखक लिओ टालस्टाय द्वारा लिखा गया एक उपन्यास है । इसे विश्व साहित्य का एक केंद्रीय कार्य और टॉल्सटॉय की सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक उपलब्धियों में से एक माना जाता है ।
6. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था:
a. हॉपिन्स
b. रोएंटजन
c. मार्कोनी
d. मोर्स
Correct Answer: b. रोएंटजन
• एक्स रे (X-Ray) किरण की खोज जर्मन वैज्ञानिक विल्हेल्म कोनराड रोएंटजन ने 8 नवंबर 1895 में किया था ।
• एक्स रे एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण है । इसका प्रयोग चिकित्सा में निदान (diagnostics) के लिए सर्वाधिक प्रयोग की जाती है ।
7. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था:
a. जवाहरलाल नेहरू
b. सरदार वल्लभभाई पटेल
c. पट्टाभि सीमारमैया
d. जे.बी. कृपलानी
Correct Answer: d. जे.बी. कृपलानी
• भारत की आजादी के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी थे । इन्होंने 1946 ई के मेरठ अधिवेशन की अध्यक्षता किए थे जबकि 1947 ई. में दिल्ली में हुए विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता डां राजेंद्र प्रसाद ने किया था ।
8. भारत की नागरिकता किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है:
a. जन्म से
b. वंशनुक्रम से
c. देशीकरण से
d. उपर्युक्त सभी से
Correct Answer: d. उपर्युक्त सभी से
• भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार जन्म से, वंश-परम्परा द्वारा नागरिकता, देशीयकरण द्वारा नागरिकता, पंजीकरण द्वारा नागरिकता, भूमि-विस्तार द्वारा में से किसी एक के आधार पर भारत की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ।
9. टिहरी डैम किस नदी पर स्थित है :
a. अलकनंदा
b. भागीरथी
c. यमुना
d. मन्दाकिनी
Correct Answer: b. भागीरथी
• टिहरी बांध भागीरथी व भीलांगना नदी के संगम पर उत्तराखंड में स्थित है । यह भारत की सबसे ऊंचा बांध है तथा विश्व की पांचवा सबसे ऊंचा बांध है । इस बांध की ऊंचाई 855 फीट है तथा चौड़ाई 1866 फीट है ।
10. ISRO का पूरा नाम है :
a. Indian Scientific Research Organisation
b. International Safety Research Organisation
c. International Satellite research Organisation
d. Indian Space Research Organisation
Correct Answer: d. Indian Space Research Organisation
• ISRO का पूरा नाम Indian Space Research Organisation है । भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का पुनर्गठन करके 15 अगस्त, 1969 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) की स्थापना की गई ।
• वस्तुत: भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरूआत नवम्बर 1963 में तिरूवनंतपुरम स्थित सेंट मेरी मैकडेलेन चर्च के एक कमरे में हुई थी।
11. मैनोमीटर यंत्र का उपयोग इनमें से किसे नापने में होता है:
a. गैसो का दाब
b. ध्वनि का वेग
c. वायुमंडलीय नमी
d. द्रवों का घनत्व
Correct Answer: a. गैसो का दाब
• मैनोमीटर यंत्र की सहायता गैसों का दाब मापा जाता है ।
• हाइग्रोमीटर की सहायता से वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है ।
12. वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन है :
a. डॉ. एस.आर. हाशिम
b. बी. एन. झा
c. राहुल सचदेवा
d. अरविंद सक्सेना
Correct Answer: d. अरविंद सक्सेना
• वर्तमान संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष अरविंद सक्सेना है । अरविंद सक्सेना को 28 नवम्बर 2018 को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ! इनका कार्यकाल 07 अगस्त 2020 तक रहेगा ।
0 Comments