Appointments: New Appointments 2019 नयी नियुक्तियां 2019 Pdf: new appointment in india 2019 in hindi, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए पिछले छ: महीनों जनवरी से जून 2019, Last Six Months January to June 2019 तक के भारत व विश्व में हुई नयी नियुक्तियां 2019 को संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस New Appointments 2019 in india, Current Affairs Quiz in hindi के भाग में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (News Broadcasting Standards Authority) का नया अध्यक्ष , अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है, हाल ही में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है, हाल ही विश्व बैंक का 13वां अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
, मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है, मार्च 2019 में,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है, भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है, निकोलस मादुरो ने किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं, सिरिल रामफोसा किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, इत्यादि most important New Appointment of india in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
, मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है, मार्च 2019 में,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है, भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है, निकोलस मादुरो ने किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं, सिरिल रामफोसा किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, इत्यादि most important New Appointment of india in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. मई 2019 में , समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (News Broadcasting Standards Authority) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. न्यायमूर्ति जेएस वर्मा
b. न्यायमूर्ति आरवी रवीन्द्रन
c. जस्टिस ए.के. सिकरी
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. जस्टिस ए.के. सिकरी
• समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (News Broadcasting Standards Authority, NBSA) का नया अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अर्जन कुमार सिकरी को नियुक्त किया गया है । इनका कार्यकाल 26 मई 2019 से शुरू होगा । वे न्यायमूर्ति आरवी रवीन्द्रनकी जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है ।
• न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी, न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन द्वारा स्थापित एक स्व नियामक संस्था है जो न्यूज इंडस्ट्री में प्रसारण के बारे में शिकायतों पर विचार करना और स्थगित करना है।
2. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है:
a. जयश्री व्यास
b. तनुश्री पांड्या
c. अर्चना वत्सल
d. गरिमा त्यागी
उत्तर: a. जयश्री व्यास
• जयश्री व्यास को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित एक भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1875 ई. में प्रेमचंद रॉयचंद ने की थी । पहले इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत एवं एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है तथा विश्व का 10वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 30 दिसंबर 2016 को भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज India INX की स्थापना की ।
3. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है :
a. गीता सचदेवा
b. नीता गोपीनाथ
c. गीता गोपीनाथ
d. मोना भारद्वाज
उत्तर: b. नीता गोपीनाथ
• गीता गोपीनाथ International Monetary Fund Chief Economist बन गई हैं । गीता इस पद से जुड़ने वाली पहली महिला हैं । अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के डायरेक्टर पद पर रहे मौरीस ऑब्स्टफेल्ड ने रिटायरमेंट से पहले ही 1 अक्टूबर 2018 को गीता गोपीनाथ के इस पद की घोषणा कर दी थी । मौरीस वर्ष 31 दिसंबर 2018 को रिटायर हुए थे।
• हार्वर्ड विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे गीता गोपीनाथ IMF की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट बनीं हैं
4. हाल ही में, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है:
a. नज़मा अख्तर
b. साबिरी खातून
c. अज्दा जाशीन
d. सारा मलिक
उत्तर: a. नज़मा अख्तर
•दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति शिक्षाविद प्रोफेसर नजमा अख्तर को नियुक्त किया गया है । नजमा अख्तर इस विश्वविद्यालय के करीब 100 वर्ष के इतिहास में कुलपति बनने वालीं वह पहली महिला हैं ।
Current Affairs Quiz: 27-29 July, 2019
5. जनवरी 2019 में, ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है :
a. सु त्सेंग-चांग
b. आई यिंग वांग
c. हो रे मिन
d. वेंग उन मिन
उत्तर: a. सु त्सेंग-चांग
• ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की पूर्व प्रमुख सु त्सेंग-चांग को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ,जो लाई चिंग-ते की जगह लेंगे।
करेंट
अफेयर्स क्विज: 28 से 31 जनवरी 2019
6. मार्च 2019 में, मोहम्मद शतेयह किस देश के नया प्रधानमंत्री बने है :
a. फिलिस्तीन
b. इजराइल
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
उत्तर: a. फिलिस्तीन
• 10 मार्च, 2019 को मोहम्मद शतेयह को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फिलिस्तीन के नए प्रधान मंत्री नियुक्त किया है ।
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: March-2019
7. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है :
a. बिल शॉर्टन
b. स्कॉट मॉरिसन
c. जॉन्स सेंडबर्ग
d. पीटर हेराल्ड
उत्तर: b. स्कॉट मॉरिसन
• आस्ट्रेलिया में हुए आम चुनावों में स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने एक्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए विपक्षी लेबर पार्टी को करारी शिकस्त दी, जिसके कारण इसके नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देना पड़ा।
• मॉरिसन ने घोषणा की कि लिंडा रेनॉल्ड्स रक्षा मंत्री होंगी जबकि ब्रिगेट मैककेंजी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला कृषि मंत्री होंगी
8. जनवरी 2019 में, निकोलस मादुरो ने किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं :
a. घाना
b. नार्वे
c. वेनेज़ुएला
d. कोलंबिया
उत्तर: c. वेनेज़ुएला
• निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को लगातार दूसरी बार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ ली हैं ।
9. हाल ही में, किस देश में एक हास्य अभिनेता वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है :
a. अल्जीरिया
b. कांगो
c. यूक्रेन
d. मलेशिया
उत्तर: c. यूक्रेन
• यूक्रेन में एक हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की भारी भरकम वोटों के साथ राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है । चुनाव परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की (41) ने 73.2 फीसद वोट हासिल की । खास बात यह है कि इस हास्य अभिनेता के पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है । राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं
• टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ पीपल' के स्टार वोलोदिमीर जेलेंस्की अब 4.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे।
• यूक्रेन की राजधानी: कीव
• यूक्रेन की मुद्रा: रिव्निया
10. फरवरी 2019 में, मुहम्मद बुहारी किस देश के लगातर दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं :
a. नार्वे
b. आयरलैंड
c. इरान
d. नाइजीरिया
उत्तर: d. नाइजीरिया
• मुहम्मद बुहारी ने 23 फरवरी 2019 को नाइजीरिया में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातर दूसरी बार जीतकर राष्ट्रपति बन गए हैं ।
• नाइजीरिया की राजधानी अबुजा है तथा मुद्रा नाइरा है । नाइजीरिया क्षेत्रफल की दृष्टि से 32 वां तथा जनसंख्या की दृष्टि से सातवां सबसे बड़ा अफ्रीकी देश है ।
11. हाल ही में ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं :
a. स्लोवाकिया
b. जॉर्डन
c. ब्राजील
d. नीदरलैंड
उत्तर: a. स्लोवाकिया
• पेशे से वकील जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है । वे प्रोग्रसिव स्लोवाकिया पर्टी की सदस्य है जिसका स्लोवाकिया की संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है ।
• स्लोवाकिया (यूरोपीय देश) की राजधनी: ब्रातिस्लावा
• स्लोवाकिया की मुद्रा : यूरो
12. हाल ही में, सिरिल रामफोसा किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली:
a. आस्ट्रेलिया
b. सूडान
c. नाइजीरिया
d. दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: d. दक्षिण अफ्रीका
• अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष सिरिल रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है । हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में 400 में से 230 सीटें हासिल की थी ।
13. मई 2019 में,व्लादिमीर ज़ेलेंस्की किस देश की राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की है:
a. नार्वे
b. यूक्रेन
c. आयरलैंड
d. फिलीस्तीन
उत्तर: b. यूक्रेन
• हाल ही निर्वाचित यूक्रेन की राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने छठे राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ग्रहण ली है ।
• ज्ञातव्य है कि यूक्रेन में अप्रैल 2019 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में एक हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की भारी भरकम वोटों के साथ राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया था। चुनाव परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की (41) ने 73.2 फीसद वोट हासिल की । खास बात यह है कि इस हास्य अभिनेता के पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है । राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं
• टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ पीपल' के स्टार वोलोदिमीर जेलेंस्की अब 4.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे।
• यूक्रेन की राजधानी: कीव
• यूक्रेन की मुद्रा: रिव्निया
14. हाल ही में, पीटर मुथारिका को किस देश का राष्ट्रपति पुन: चुना गया है:
a. केन्या
b. नार्वे
c. मलावी
d. यूक्रेन
उत्तर: c. मलावी
• दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी की विपक्षी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के प्रत्याशी पीटर मुथारिका 20 मई 2019को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे हैं ।मुथारिका कोकुल 38 प्रतिशत वोट मिले जबकि मलावी कांग्रेस पार्टी से उनके विपक्षी नेता लज़ारस चक्वेरा को 36 प्रतिशत वोट मिले हैं।
• मलावी की राजधानी: लिलोंग्वे
• मलावी की मुद्रा: क्वाचा
15. हाल ही में जोको विडोडो किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं :
a. इंडोनेशिया
b. भूटान
c. इराक
d. फिनलैंड
उत्तर: a. इंडोनेशिया
• जोको विडोडो लगातार दूसरी बार विश्व के तीसरे बड़े लोकतंत्र इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं । जोको विडोडो पहली बार 20 अक्टुबर 2014 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने गए थे ।
• इंडोनेशिया के प्रथम महिला राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री थे, जो इंडोनिशया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी थीं ।
16. मई 2019 में, लॉरेंतिनो कोर्तिजो किस देश के राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है :
a. इटली
b. पनामा
c. मैक्सिको
d. नीदरलैंड
उत्तर: b. पनामा
• मई 2019 में लॉरेंतिनो कोर्तिजो ने पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है । वे डेमोक्रेटिक रेवोलुशनरी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जिन्हें कुल 95% में से 33% मत प्राप्त हुए हैं ।
• पनामा की राजधानी: पनामा सीटी
• पनामा की मुद्रा: बाल्बोआ
17. हाल ही में, सम्राट महा वाजीरालोंगकोर्न किस देश के अधिकारिक राजा बने :
a. न्यूजीलैंड
b. जापान
c. थाईलैंड
d. कनाडा
उत्तर: c. थाईलैंड
• 4 मई 2019 को थाईलैंड में राजा महा वजिरालॉन्गकोर्न का राज्याभिषेक शुरू हो गया। इसी के साथ अब वजिरालॉन्गकोर्न देश के आधिकारिक राजा घोषित हो गए हैं। 70 सालों में यह पहला मौका है जब थाईलैंड के लोगों ने राजा का राज्याभिषेक लाइव टीवी पर देखा। इससे पहले उनके पिता भूमिबोल अतुल्यतेज का 1950 में राज्याभिषेक किया गया था। 2014 में निधन से पहले वह इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजा थे।
18. हाल ही में, जापान का नया सम्राट कौन बना है:
a. अकोहितो
b. नारुहितो
c. जोवाइलो
d. हेईसेई
उत्तर: b. नारुहितो
• नारुहितो जापान के 126वें सम्राट बन गये हैं, हाल ही में उनके पिताजी अकिहितो ने राजपद को त्याग दिया था । 200 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि दुनिया के सबसे पुराने शाही परिवार में कोई सेवानिवृत्त हुआ है । नारुहितो के सम्राट बनने के साथ ही जापान में रेईवा काल का आरम्भ हो गया है ।
19. हाल ही में, ‘प्रयुत चान ओचा’ किस देश के नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है :
a. इंडोनेशिया
b. थाईलैंड
c. आस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. थाईलैंड
• प्रयुत चान ओचा’ को थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है । मार्च 2019 में हुए आम चुनाव के नतीजों नतीजों का ऐलान कर दिया गया है और इसमें किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है । थाइलैंड में 2014 से यहां सैन्य शासन लागू है। थाइलैंड में सरकार गठन के लिए सीनेट को काफी शक्तियां दी गई हैं । 250 सीट वाली सीनेट पूरी तरह से सेना द्वारा चुनी जाती है जिसने सैन्य नेता प्रयुत चान-ओ-चा को थाइलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया है ।
20. हाल ही में, नायिब बुकेले किस देश की राष्ट्रपति की शपथ ली :
a. ताइवान
b. ब्राजील
c. अल साल्वाडोर
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. अल साल्वाडोर
• हाल ही में नायिब बुकेले ने अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली । इन्होंने सांचेज सेरेन का स्थान लिया ।
• अल साल्वाडोर मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा सा देश है। अल साल्वाडोर की राजधानी सान साल्वाडोर एवं मुद्रा अमेरिकी डॉलर है ।
21. हाल ही में, किसे UN-Women का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है :
a. सरिता भाटिया
b. अनीता भाटिया
c. मोहना सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. अनीता भाटिया
• भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने UN-Women (United Nations Entity for Gender Equality and the Empowerment of Women) उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। ये एक ऐसी एजेंसी है जो वैश्विक तौर पर महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर ध्यान केंद्रित करती है।
22. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाह्य लेखा परीक्षक किसे चुना गया है :
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. राहुल सचदेवा
d. अखिलेश राय
उत्तर: a. राजीव महर्षि
• भारत के महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का बाह्य लेखा परीक्षक (external auditor) चुना गया है । उनका चयन सर्वसम्मति से 2020 से 2023 तक चार साल की अवधि के लिए किया गया है। इस पद के लिए भारत के अलावा कांगो, फ्रांस, घाना, ट्यूनीशिया और यूनाइटेड किंगडम के महालेखा परीक्षक भी दौड़ में थे।
23. हाल ही में, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख किसे बनाया गया है:
a. असलम शेख
b. फैज़ हमीद
c. आसिम मुनीर
d. अनवर कासिम उत्तर: b. फैज़ हमीद
• पाकिस्तान ने अपने खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख फैज अहमद को नियुक्त किया है। उन्हें ले. जनरल आसिम मुनीर की जगह पर नियुक्त किया गया है । आसिम मुनीर को पद संभाले हुए महज 8 महीने ही हुए थे । सामान्यत: आईएसआई के प्रमुख का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
24. हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. सुहेल एजाज खान
b. जयदीप सरकार
c. मोहम्मद फैजल
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. जयदीप सरकार
• भारतीय विदेश सेवा के 1987 बैच के अधिकारी जयदीप सरकार को दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । जयदीप फिलहाल भूटान में भारत के राजदूत हैं।
• जबकि सुहेल एजाज खान को लेबनान में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया । वह फिलहाल सऊदी अरब में भारत के ‘डिप्टी चीफ ऑफ मिशन’ हैं।
25. हाल ही में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है :
a. सेशल्स
b. इंडोनेाशिया
c. पाकिस्तान
d. चीन
उत्तर: a. सेशल्स
• भारत के 26वें पूर्व सेना प्रमुख रहे जनरल दलबीर सिंह सुहाग को हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।
• उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने द्वारा किए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना प्रमुख थे ।
• सेशेल्स हिंद महासागर में स्थित 115 द्वीपों वाला एक द्वीपसमूह राष्ट्र है।
• सेशेल्स की राजधानी: विक्टोरिया
• सेशेल्स की मुद्रा: सेशल्सी रूपया
26. वर्तमान में फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और एमडी कौन है :
a. मोहन सचदेवा
b. अजीत मोहन
c. कुमार सोलंकी
d. मोहन प्रभाकर
उत्तर: b. अजीत मोहन
• हॉटस्टार के पूर्व सीईओ अजीत मोहन ने फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष एवंएमडी का कार्यभार संभाल लिया है । इसकी घोषणा सितंबर 2019 में ही कर दी गई थी ।
27. हाल ही में, किस देश के वायुसेना जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है:
a. रूस
b. अमेरिका
c. जापान
d. पाकिस्तान
उत्तर: b. अमेरिका
• अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
• उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (The North Atlantic Treaty Organization, NATO) एक सैन्य गठबंधन है, जिसकी स्थापना 04 अप्रैल 1949 को हुई। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है । वर्तमान में नाटो के कुल 29 सदस्य देश हैं ।
28. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट किस भारतीय को नियुक्त किया गया है:
a. दिया मिर्ज़ा
b. सानिया मिर्जा
c. प्रियंका चोपड़ा
d. ऐश्वर्या राय
उत्तर: a. दिया मिर्ज़ा
• संयुक्त राष्ट्र ने 10 मई 2019 को अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए अपना विशेष दूत(ऐडवोकेट ऑफ सस्टेनबल डिवेलपमेंट गोल्स) बनाया है । इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनेता फॉरेस्ट व्हिटकर, बेल्जियम की रानी मैथिल्डे और नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग के नाम भी शामिल है ।
• दीया मिर्जा को 2017 में इन्वाइरनमेंट के लिए यूएन की गुडविल ऐंबेसडर के रूप में नियुक्त हुई थी
29. सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज नियुक्त किया है :
a. जस्टिस आनंद बक्शी
b. जस्टिस विपिन त्यागी
c. जस्टिस के.एन. राव
d. जस्टिस मदन बी. लोकुर
उत्तर: d. जस्टिस मदन बी. लोकुर
• हाल ही में रिटायर होने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा । जस्टिस लोकुर इसी वर्ष 15 अगस्त को अपने पद को संभालेंगे ।
30. संयुक्त राष्ट्र के मानव बस्ती कार्यक्रम ‘संयुक्त राष्ट्र- पर्यावास का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है :
a. नार्वे
b. भारत
c. चीन
d. जापान
उत्तर: b. भारत
• भारत को 10 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) की एक इकाई संयुक्त राष्ट्र–पर्यावास का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास विश्व भर में सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ मानव बस्तियों को बढ़ावा देता है। संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास अपनी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष पेश करता है।
• वर्ष 1978 में संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास के अस्तित्व में आने के बाद भारत को केवल तीन बार ही इस महत्वपूर्ण संगठन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। भारत को इससे पहले वर्ष 1988 और वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र–पर्यावास का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था।
• संयुक्त राष्ट्र मानव बस्ती कार्यक्रम (यू.एन. हैबिटैट) का मुख्यालय नैरोबी (केन्या) में स्थित है ।
31. हाल ही विश्व बैंक का 13वां अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. टोनी प्रेकविंक्ल
b. डेविड मालपास
c. रहम एमानुएल
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. डेविड मालपास
• अमेरिका के डोनालड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी वित्त विभाग के
अर्थशास्त्री डेविड मालपास को विश्व बैंक का 13वाँ अध्यक्ष चुना है । इनका कार्यकाल पांच वर्षो के लिए होगा ।
• विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1945 में हुआ था । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है । विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की ऐसी ऋण देने वाली संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।
32. हाल ही में, अमेरिका के शिकागों शहर की पहली ट्रांसजेंडर महिला मेयर कौन बनीं हैं :
a. टोनी प्रेकविंक्ल
b. रहम एमानुएल
c. लॉरी लाइटफुट
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. लॉरी लाइटफुट
• लॉरी लाइटफुट अमेरिका के शिकागों शहर की इतिहास में मेयर बनने वाली पहली बार ट्रांसजेंडर महिला एवं पहली अफ्रीकी -अमेरिकी महिला हैं । लॉरी लाइटफुट शिकागों की 56वीं मेयर है तथा Rahm Emanuel की जगह लेंगी । इससे पूर्व एक अश्वेत महिला ही शिकागों का मेयर बनने का मौका मिला था
33. हाल ही में, पाकिस्तान के विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. सोहैल महमूद
b. मोहम्मद फैजल
c. सुहेल एजाज खान
d. तहमीना जांजुआ
उत्तर: a. सोहैल महमूद
• भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके सोहैल महमूद ने 17 अप्रैल 2019 देश के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया है । सोहैल महमूद ने तहमीना जांजुआ का स्थान लिया है ।
34. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है :
a. पद्मालक्ष्मी
b. अनुष्का शर्मा
c. अनुष्का लक्ष्मी
d. जया लक्ष्मी
उत्तर: a. पद्मालक्ष्मी
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program-UNDP) ने भारतीय-अमेरिकी टीवी स्टार एवं खाद्य विशेषज्ञ पद्मालक्ष्मी को अपना नया सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है।
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की स्थापना 1965 में हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है ।
35. फरवरी 2019 में, अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सिरिल रेम्फोजा
b. अब्देल फतह अल-सीसी
c. डेविड बेवोन
d. अल-बदर हमीज़ रज़ा
उत्तर: b. अब्देल फतह अल-सीसी
• अफ्रीकी संघ (African Union) का अध्यक्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी नियुक्त किया गया है.
• अफ्रीकी संघ की पहली महिला अध्यक्ष कोसाजना डलामिनी-जुमा (NkosazanaDlamini-Zuma) थी ।
36. मार्च 2019 में,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सौरभ गांगुली
b. अंनिल कुंबले
c. वीवीएस लक्ष्मण
d. सचिन तेंदुलकर
उत्तर: b. अंनिल कुंबले
• टीम इंडिया के पूर्व महानतम लेग स्पिनर वकप्तान अनिल कुंबले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। 2012 में कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य बनाया गया था और साल 2013 में उन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
37. हाल ही में, किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सद्भावना दूत बनाया गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. मिताली राज
d. हरमनप्रीत कौर
उत्तर: c. मिताली राज
• भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सद्भावना दूत (गुडविल एंबेसडर) बनाया गया है । यह टूर्नमेंट लंदन में होना है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें से दो (इंडिया नॉर्थ, इंडिया साउथ) भारत की हैं ।
38. अप्रैल 2019 में, फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने :
a. सुरेश महाजन
b. नलिन गोस्वामी
c. प्रफुल्ल पटेल
d. गजेन्द्र अवस्थी
उत्तर: c. प्रफुल्ल पटेल
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल 6 अप्रैल 2019 को फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने गये । प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया है जिसमें एएफसी के अध्यक्ष और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं। इन सदस्यों का चयन चार साल के कार्यकाल 2019 से 2023 तक के लिए किया गया है ।
39. हाल ही में, ICC का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है :
a. मनु साहनी
b. अनिल कुंबले
c. हरभजन सिंह
d. कपिल देव
उत्तर: a. मनु साहनी
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1 अप्रैल 2019 को मनु साहनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इन्होंने तत्काल प्रभाव से पूर्व सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह ली है ।लेकिन, रिचर्डसन इस वर्ष जुलाई में होने वाले विश्व कप तक आईसीसी के साथ जुड़े रहेंगे।
40. मार्च 2019 में, बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी (Ethics Officer) किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर. के. जैन
b. अनुराग मिश्रा
c. डी.के. जैन
d. एस.पी. त्यागी
उत्तर: c. डी.के. जैन
जस्टिस डी.के. जैन को मार्च 2019 में BCCI का नैतिकता अधिकारी नियुक्त किया गया है । वे बीसीसीआई के लोकपाल भी है । नैतिकता अधिकारी का कार्य खिलाड़ी, कोच एवं अधिकारियों के टकराव के मामलों की छानबीन करना है । इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होता है
41. हाल ही में, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है:
a. ग्रैहम रीड
b. शोर्ड मारीन
c. हरेंद्र सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a. ग्रैहम रीड
• हॉकी इंडिया द्वारा 8 अप्रैल 2019 को ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ।
• ग्राहम रीड बार्सिलोना ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे । इसके साथ ही 1984, 1985 और 1989 व 1990 में चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिआई टीम का भी हिस्सा थे। 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रीड ने 2009 में कोचिंग से जुड़े थे ।
42. हाल ही में, हिमालया ड्रग कंपनी का ब्रांड दूत किसे बनाया गया है :
a. विराट कोहली
b. ऋषभ पंत
c. a & b दोनों
d. महेंद्र सिंह धोनी
उत्तर: c. a & b दोनों
• भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है ।
• हिमालया ड्रग कंपनी एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापनामुहम्मद मनल ने 1930 ई.में की थी ।
43. हाल ही में, भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है :
a. अलबर्ट रोसा
b. इगोर स्टिमैक
c. डेवर सुकेर
d. राबर्ट जरनी
उत्तर: b. इगोर स्टिमैक
• 15 मई 2019 को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी इगोर स्टीमाक को भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है । एक कोच के रूप में इगोर स्टिमैक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्रोएशिया को 2014 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कराया था । स्टिमैक, स्टीफन कॉन्सटेन्टाइन की जगह लेंगे। इनका कार्यकाल दो वर्षों के लिए होगा ।
44. हाल ही में, बस टिकटिंग प्लेटफार्म “रेडबस” का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. सचिन तेंदूलकर
d. महेंद्र सिंह धोनी
उत्तर: d. महेंद्र सिंह धोनी
• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को सबसे बड़ी बस टिकट कंपनी रेडबस का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
45. हाल ही में, नेशनल बुक ट्रस्ट का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. आशीष प्रकाश
b. वेदान्त कुमार झा
c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
d. अरविन्द अवस्थी
उत्तर: c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
• शिक्षाविद तथा लेखक गोविन्द प्रसाद शर्मा को नेशनल बुक ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
• राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी संगठन (प्रकाशन समूह) के रूप में 1957 में हुई थी
46. हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन एवं एमडी बनाया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. अर्जुन त्रिपाठी
c. अश्वनी लोहानी
d. महेश गुप्ता
उत्तर: c. अश्वनी लोहानी
• भूतपूर्व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को देश के सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है । अश्विनी लोहानी दिसंबर 2018 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।
47. फरवरी 2019 में नागरिक उड्डयन का सचिव किसे नियुक्त किया गया है:
a. राजीव नयन चौबे
b. प्रदीप सिंह खरोला
c. अमृतपाल सिंह
d. देवेन्द्र लखोटिया
उत्तर: b. प्रदीप सिंह खरोला
• सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) प्रदीप सिंह खरोला को नागरिक उड्डयन का सचिव नियुक्त किया है। वे राजीव नयन चौबे की जगह लेंगे जो विगत माह रिटायर हुए थे ।
48. हाल ही में, रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. विनोद कुमार यादव
c. आशुतोष मिश्रा
d. के.के.मित्तल
उत्तर: b. विनोद कुमार यादव
• दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है ।
49. हाल ही में स्थापित तेलंगाना उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है :
a. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
b. जी.वी. कृष्णमूर्ति
c. आर.के. श्रीनिवासन
d. अमृत राज पाठक
उत्तर: a. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
• न्यायमूर्ति तोत्ततिल बी. राधाकृष्णन ने 1 जनवरी 2019 को तेलंगाना हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ।
50. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) किसे नियुक्त किया गया :
a. जी.वी. कृष्ण
b. विवेक कौशिक
c. सी. प्रवीण कुमार
d. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
उत्तर: c. सी. प्रवीण कुमार
• न्यायमूर्ति चगारी प्रवीण कुमार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायधीश नियुक्त (कार्यवाहक) किया गया।
51. अप्रैल 2019 में, आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के पहला मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया:
a. न्यायमूर्ति दिनानाथ
b. न्यायमूर्ति विश्वनाथ
c. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
• 10 अप्रैल 2019 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है । वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश छगरी प्रवीण कुमार की जगह लेंगे ।
• तेलंगाना राज्य 2 जुन 2014 को आन्ध्र प्रदेश से अलग हुआ, जिस कारण राज्य का पुराना उच्च न्यायालय भी राजधानी हैदराबाद के साथ तेलंगाना राज्य के हिस्से चला गया। जुन 2014 से जनवरी 2019 तक आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना, दोनों ही राज्यों का उच्च न्यायलय हैदराबाद में था । भारत की केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2019 से आन्ध्र प्रदेश राज्य के लिए एक नए उच्च न्यायालय के गठन को अधिसूचित किया, जो देश का 25वां उच्च न्यायालय होगा । आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के जस्टिस सिटी कॉम्प्लेक्स में स्थायी इमारत का निर्माण होने तक यह उच्च न्यायालय एक अस्थायी इमारत से संचालित हो रहा है।
52. जनवरी 2019 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महानिदेशक (जांच) किसे नियुक्त किया गया हैं :
a. प्रभात रंजन
b. प्रभात सिंह
c. शिवदीप वामन लांडे
d. राहुल सचदेवा
उत्तर: b. प्रभात सिंह
• विवरण: वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) का महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है । वे वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं । इस पद पर वे अपनी सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल 2020 तक रहेंगे ।
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 में मानवाधिकार सरक्षण अधिनियम 1993 के तहत हुई थी ।
• मानवाधिकार आयोग का प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र थे। वर्तमान में इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू हैं ।
53. जनवरी 2019 में, भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया :
a. जस्टिस एस.एस. गणपति
b. जस्टिस एम.एल. भार्गव
c. जस्टिस वेणुगोपाल
d. जस्टिस ए.के.सिकरी
उत्तर: d. जस्टिस ए.के.सिकरी
• जस्टिस ए.के. सिकरी को भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ।
• अर्जन कुमार सिकरी इससे पूर्व भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
54. मार्च 2019 में,मिज़ोरम का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. एम. सी. रंजन
b. के. एच. नागराजन
c. विवेक दहिया
d. सी. लालसावता
उत्तर: b. करमबीर सिंह
• 11 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सी. लालसावता को मिज़ोरम के नवगठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
55. मार्च 2019 में,चाय बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर. डिसिल्वा
b. पी.के. बेजबरुआ
c. एन.के.श्रीनिवासन
d. रजत टोकस
उत्तर: b. पी.के. बेजबरुआ
• केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने पी.के. बेजबरुआ को दोबारा टी बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया है । वे टी बोर्ड के पहले गैर-आईएएस अध्यक्ष हैं
• टी बोर्ड ऑफ इंडिया की स्थापना 1953 ई. में चाय के निर्यात के साथ-साथ खेती, प्रसंस्करण और घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई थी । इसका मुख्यालय कोलकाता है ।
56. अप्रैल 2019 में, केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर.ए. शंकरनारायणन
b. अरविन्द आर सुब्रहमन्यम
c. विवेक बंसल
d. ज्योति कुमार वर्मा
उत्तर: a. आर.ए. शंकरनारायणन
• हाल ही में केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है । वे 15 अप्रैल से बैंक में अपना पदभार संभाल चुके हैं । इनका कार्यकाल 31 जनवरी 2020 या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक रहेगा ।
57. हाल ही में राष्ट्रीय भवन निर्माण कारपोरेशन का नया CMD किसे नियुक्त किया गया है :
a. राम दास मीना
b. शिव दास मीना
c. रूपचंद्र मीना
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. शिव दास मीना
• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव श्री शिव दास मीणा को राष्ट्रीय भवन निर्माण कारपोरेशन (National Building Construction Corporation Ltd, NBCC) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है । शिव दास मीणा तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।
• नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार की एक ब्लू-चिप नवरत्न उद्यम और एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है । इसका मुख्यालय दिल्ली में है । के रूप में पदभार ग्रहण किया।
58. हाल ही में, भरतीय जीवन बीमा निगम का प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपिन रावत
b. विपिन आनंद
c. विपिन चंद्र
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. विपिन आनंद
• विपिन आनंद ने भारतीय जवीन बीमा निगम का प्रबंध निदेशक का कार्यभार 1 अप्रैल 2019 को संभाल लिया है । इनकी नियुक्ति की घोषणा विगत माह ही किया गया था । विपिन आनंद के पास इससे पूर्व एलआईसी के पश्चिमी क्षेत्र का प्रभार था ।
59. मार्च 2019 में, भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपीन आनंद
b. के. शर्मा
c. एम.आर. कुमार
d. हेमंत भार्गव
उत्तर: c. एम.आर. कुमार
• 13 मार्च 2019 को भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्यक्ष एम.आर. कुमार को नियुक्त किया गया है । एम.आर. कुमार को पांच वर्षों तक पद पर रहेंगे ।
• भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है । यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है । भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुआ था । इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
• लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देने वाली भारत की पहली कंपनी ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोलकाता में 1818 में "अनिता भावसार" और अन्य द्वारा स्थापित की गई थी। सुरेंद्रनाथ टैगोर ने हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसायटी की स्थापना की थी, जो बाद में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन बन गई
60. हाल ही में, भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया :
a. विक्रम किर्लोस्कर
b. विपिन आनंद
c. विक्रम रावत
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a. विक्रम किर्लोस्कर
• विक्रम किर्लोस्कर ने 6 अप्रैल 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry, CII) का अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है । वे किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं । विक्रम किर्लोस्कर, राकेश भारती मित्तल की जगह लेंगे ।
• टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन को भारतीय उद्योग परिसंघ का उपाध्यक्ष चुना गया ।
• वर्ष 2018-19 के लिए CII का थीम- India RISE : Responsible. Inclusive. Sustainable. Entrepreneurial रखा गया है ।
• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry, CII) भारत की एक गैर-सरकारी, लाभ-रहित, उद्योग-आधारित और उद्योग-प्रबंधितसंगठन है। यह भारत की औद्योगिक विकास प्रक्रिया में एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस संघ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है । इसकी स्थापना 1895 ई. में की गई थी ।
61. हाल ही में, ITC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया:
a. राजीव खन्ना
b. संजीव पुरी
c. आनंद बक्शी
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. संजीव पुरी
• आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को आईटीसी का नया अध्यक्ष बनाया गया है । हाल ही में 11 मई 2019 को आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) के सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहने वाले वाई.सी देवेश्वर (योगेश चंद्र देवेश्वर) का निधन हो गया था, जिसके कारण अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था
62. हाल ही में, भारतीय निर्यात महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सर्राफ
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. शरद कुमार सर्राफ
• 27 जून 2019 को टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और संस्थापक शरद कुमार सर्राफ को भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) Federation of Indian Export Organisations का नया अध्यक्ष चुना है ।
• शरद कुमार सर्राफ गणेश कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे । उनका कार्यकाल दो साल का होगा । इससे पहले सर्राफ दो बार फियो के उपाध्यक्ष तथा चार बार क्षेत्रीय चेयरमैन (पश्चिमी क्षेत्र) रह चुके हैं। सर्राफ निर्यातोन्मुख इकाइयों और सेज के लिए निर्यात संवर्धन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं।
• भारतीय निर्यात संगठनों का संघ Federation of Indian Export Organisations भारत में एक व्यापार संवर्धन संगठन है, जिसे 1965 में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय और निजी व्यापार और उद्योग द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया था। संगठन विदेशी बाजारों में भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों का प्रतिनिधित्व और सहायता करने के लिए जिम्मेदार है ।
63. हाल ही में, सिक्किम का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया :
a. प्रेम सिंह तमांग
b. पवन कुमार चामलिंग
c. नर बहादुर भंडारी
d. संचमान लिम्बू
उत्तर: a. प्रेम सिंह तमांग
• 27 मई 2019 को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष 51 वर्षीय प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण की । प्रेम सिंह तमांगपी. एस. गोले के नाम से भी प्रसिद्ध है ।चुनाव मैदान में नहीं उतरने के कारण गोले इस समय राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं ।
• पी. एस. गोले का जन्म 5फरवरी 1968 में हुआ था । गोले ने दार्जिलिंग के एक कॉलेज से बीए किया और एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया था ।
• 2013 में गठित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी।
• पवन कुमार चामलिंग 12दिसंबर 1994 से 27 मई 2019(8,932 days) तक लगातार 24 वर्ष तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे । वे भारत के सबसे लंबे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति है ।
64. हाल ही में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. राहुल सचदेवा
b. अखिलेश राय
c. मृत्युंजय मोहपात्रा
d. रवि राठौर
उत्तर: c. मृत्युंजय मोहपात्रा
• भारत के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और चक्रवाती चेतावनी के विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्रा को भारत मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है । मृत्युंजय महापात्रा को साइक्लॉन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं ।
• मृत्युंजय मोहपात्रा के नियुक्ति आदेश को केन्द्रीय कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है । वे 01 अगस्त 2019 से डां. के. जे. रमेश की जगह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख का कार्य संभालेंगे । इनका कार्यकाल पांच वर्ष तक रहेगा ।
65. हाल ही में, 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है:
a. वीरेंद्र कुमार
b. सुमित्रा महाजन
c. लालकृष्ण आडवाणी
d. ओम बिरला
उत्तर: d. ओम बिरला
• 19 जून 2019 को भाजपा के राजस्थान के कोटा-बुंदी से चुने गए सांसद ओम बिड़ला को 17वीं लोकसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं ।
• ओम बिड़ला का जन्म 23 नवंबर 1962 को कोटा में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव से की । वे 2003, 2008 और 2013 में अर्थात तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2004 से 2008 तक राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे।
• इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2,79,677 वाटों से हराया था। उन्हें कुल 8,00,051 वोट मिले थे। कोटा से वे 2014 में भी सांसद चुने गए थे।
• 'बिड़लाजी की पूरी कार्यशैली समाजसेवा पर केंद्रित रही। गुजराज में जब भूकंप आया तो वे लंबे समय तक अपने इलाके के साथियों के साथ वहां रहे। जब केदारनाथ हादसा हुआ तो अपनी टोली के साथ वहां भी समाजसेवा में लग गए।''
• ''बिड़लाजी प्रसादम योजना चलाते हैं जिसमें गरीबों को खाना खिलाया जाता है। एक प्रकार से उन्होंने अपना केंद्र बिंदु जनआंदोलन से ज्यादा जनसेवा को बनाया।
66. हाल ही में, 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किये बनाया गया :
a. संतोष गंगवार
b. अजीत सिन्हा
c. वीरेंद्र कुमार
d. जयराम सिंह
उत्तर: c. वीरेंद्र कुमार
• 17वीं लोकसभा का सत्र 17 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भाजपा के सांसद डां वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
• वे नए चुने गए सांसदों को वह सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। डां वीरेंद्र कुमार 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। 4 बार वह सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से चुनकर आए है। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं ।
• प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे सीनियर सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही सदन में नए चुनकर आए सदस्यों को शपथ दिलाते हैं। नए स्पीकर के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर का काम समाप्त हो जाता है।
67. हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष किसे चुना है:
a. राजनाथ सिंह
b. जेपी नड्डा
c. नितिन गडकरी
d. अमित शाह
उत्तर: b. जेपी नड्डा
• पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) बनाया गया है । भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board Meeting) की बैठक में यह फैसला लिया गया ।
• बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) राज्यसभा के सदस्य हैं । वे पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गए थे । प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री थे ।
68. हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है:
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. आशीष रे
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. राजीव कुमार
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में दोबारा बैठने के बाद नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की । राजीव कुमार को पुन: नीति बनाने वाली इस सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है । इसके अलावा वी. के. सारस्वत, वी. के. पॉल और रमेश चंद को फिर से सदस्य चुना गया जबकि अमित शाह, राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है ।
69. हाल ही में, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है :
a. बृजेश मिश्र
b. अजीत डोभाल
c. सुमित गोसाईं
d. संबित पात्रा
उत्तर: b. अजीत डोभाल
• केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को पुन: राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त (National Security Advisor) किया है । इसके सााथ ही अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है । उनकी यह नियुक्ति पांच वर्षों के लिए होगी । डोभाल को पहली बार मई, 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था ।
• 19 नवंबर 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद को सृजित किया गया था । भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा को नियुक्त किया गया था ।
70. हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया:
a. स्वामी नटराजन
b. दिलीप सिंह
c. के. नटराजन
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c. के. नटराजन
• 30 जून 2019 को कृष्णास्वामी नटराजन भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard, ICG) का 23वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । कृष्णास्वामी नटराजन 30 जनू 2019 को राजेंद्र सिंह की स्थान लिए हैं।
• भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे। प्रारंभिक वर्षों के दौरान उन्होंने यॉर्कटाउन, वर्जीनिया के अमेरिकी तटरक्षक रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर में चुनी हुई प्रमुख क्षमताओं नामत: खोज एवं राहत तथा सामुद्रिक सुरक्षा एवं बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की।
• भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 18 अगस्त 1978 को भारत के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में भारत की संसद के तट रक्षक अधिनियम, 1978 द्वारा किया गया था । भारतीय तटरक्षक बल रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है ।
• भारतीय तटरक्षक बल का आदर्श वाक्य "वयम रक्षामः" ( We Protect) है ।
71. जनवरी 2019 में, सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया :
a. अर्चना रामसुंदरम
b. विवेक मजूमदार
c. रजनीकांत मिश्र
d. कुमार राजेश चंद्रा
उत्तर: d. कुमार राजेश चंद्रा
• कुमार राजेश चंद्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वे एसएस देसवाल की स्थान लेंगे । कुमार राजेश चंद्रा 31 दिसंबर 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे । कुमार चंद्रा इससे पूर्व नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरों के महानिदेशक थे ।
• सशस्त्र सीमा बल की प्रथम महिला महानिदेशक अर्चना रामसुंदरम है।
72. सीबीआई का वर्तमान निदेशक कौन है :
a. पी. के. शुक्ला
b. ऋषि कुमार शुक्ला
c. आशुतोष कुमार जैन
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. ऋषि कुमार शुक्ला
• भारत की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है ।
• ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के मध्यप्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व वे मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष थे ।
73. हाल ही में, केंद्र सरकार ने इंटलीजेंस ब्यूरो का प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सराफ
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a. अरविंद कुमार
• 26 जून 2019 को केंद्र सरकार ने अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का प्रमुख नियुक्त किया है । अरविंद कुमार राजीव जैन की जगह लेंगे । वे 1984 बैच के अधिकारी हैं ।
• आईबी भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है । इसे 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुनर्निर्मित किया गया। ।
74. हाल ही में, केंद्र सरकार ने RAW का प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सराफ
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. सामंत कुमार गोयल
• 26 जून 2019 को केंद्र सरकार ने सामंत कुमार गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया है । सामंत गोयल 30 जून 2019 को अनिल धसमाना की जगह लेंगे । वे 1984 बैच के अधिकारी हैं ।
• रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग) की स्थापना चीन-भारतीय युद्ध की खुफिया विफलताओं के बाद 21 सितंबर 1968 को किया गया था । रॉ’ विदेशी खुफिया जानकारी के लिए समर्पित एक विशेष, स्वतंत्र एजेंसी है ।
• रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R & AW) के पहले प्रमुख रामेश्वर नाथ काओ थे ।
75. हाल ही में, आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल ऑपरेशंस डिवीज़न का पहला प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
b. मेजर जनरल आर.के. त्यागी
c. मेजर जनरल पी.के. अवस्थी
d. मेजर जनरल सुंदर भरोच
उत्तर: a. मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने मेजर जनरल एके ढींगरा को आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के पहले चीफ नियुक्त किया है ।त्री सेना आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के गठन में भारत की सबसे खतरनाक सेना की पैराशूट रेजिमेंट, नौसेना की मार्कोस और वायु सेना के गरुड़ कमांडों बल शामिल होंगे । वैसे तो भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर कई ऑपरेशंस को अंजाम दिया है, लेकिन यह पहला मौका है जब तीनों सेनाओं की सबसे खतरनाक फ़ोर्स एक नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत काम करेंगी ।
• आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के अंतर्गत 3 हजार कमांडो होंगे और मुख्यालय आगरा या बैंगलूरू में बनाया जाएगा ।
76. मई 2019 में, भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख कौन बनें:
a. धरमबीर सिंह
b. करमबीर सिंह
c. राजबीर सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b. करमबीर सिंह
• विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के प्रमुख नियुक्त किया गया है । वे वाइस एडमिरल करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं । वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख हैं ।
⇒Click here for read all important gk questions and answer
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
Most Important:
अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडिया को Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments