Current Affairs Quiz Questions:current affairs quiz
questions, current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs quiz
questions 2019, current affairs
quiz questions in hindi के इस भाग मेंGkforyou.com आज अपने
पाठको के लिए 19 – 21 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questionsको हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindiके भाग में भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व
टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी, हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली पहली
महिला पैरा-एथलीट कौन बन गयी है, हाल ही में चर्चित मांगदेछू पनबिजली संयंत्र परियोजना किस देश
में स्थित है, जलवायु
परिवर्तन के कारण ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर कौन सा
है, संयुक्त अरब अमीरात
के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया
गया है , हाल ही
में, पूर्व प्रधानमंत्री
डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुना गया है, इत्यादि
most important current affairs
questions in hindiको शामिल किया गया है, जोकि
आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 22 अगस्त
b. 21 अगस्त
c. 24 अगस्त
d. 23 अगस्त
Correct Answer: b. 21 अगस्त
• विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने की शुरूआत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 19 अगस्त 1988 को की थी जबकि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा 14 दिसंबर 1990 को किया गया था ।
• विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की परिस्थितियों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना तथा उनकी सहायता करना है ।
2. भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी :
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. गुजरात
Correct Answer: d. गुजरात
• भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना गुजरात में सूरत अथवा अहमदाबाद में की जाएगी । इसकी स्थापना का उद्देश्य रसायन उद्योग को बढ़ावा देना है ।
3. हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट कौन बन गयी है :
a. दीपा मलिक
b. दीपा करमाकर
c. पूजा ढांढा
d. सिमरन सिंह शेरगिल
Correct Answer: a. दीपा मलिक
• भारत सरकार ने दीपा मलिक और बजरंग पूनिया को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड-2019 से सम्मानित करने की घोषणा किया है ।
• दीपा मलिक राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड को हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गई हैं । दीपा ने रियो पैरालम्पिक-2016 में शॉट पुट (गोलाफेंक) में रजत पदक हासिल किया था । इसके अलावा वह एशियाई खेलों में भालाफेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं । दीपा मलिक पैराओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं ।
• बजरंग पूनिया 2013 वर्ल्ड चैम्पियशिप में कांस्य और 2018 में रजत पदक जीते थे। एशियन चैम्पियनशिप में उनके नाम दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं। इसके अलावा वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उससे पहले 2014 (ग्लास्गो) में रजत पदक जीते थे। जबकि वर्ष 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
4. विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त
Correct Answer: b. 19 अगस्त
• विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है । फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए 1939 में लिखी गई एक रिपोर्ट को आधार मानकर प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है । फोटोग्राफी प्रोसेस की पहली खोज वर्ष 1824 में मानी जाती है ।
• विश्व फोटोग्राफी दिवस क्यो मनाते हैं :
• आज फोटोग्राफी को जो मुकाम हासिल है, उसमें फांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेक्स और मेंडे डाग्युरे का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने ही सबसे पहले सन 1839 में फोटो तत्व की खोज की थी।
• ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोट ने नेगेटिव-पॉजीटिव प्रोसेस का आविष्कार किया और सन 1834 में टेल बॉट ने लाइट सेंसेटिव पेपर की खोज करके खींची गई फोटो को स्थाई रूप में रखने में मदद की।
• फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो की फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए लिखी गई एक रिपोर्ट को तत्कालीन फ्रांस सरकार ने खरीदकर 19 अगस्त 1939 को आम लोगों के लिए फ्री घोषित कर दिया था। इसी दिन को आगे चलकर विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
5. हाल ही में चर्चित मांगदेछू पनबिजली संयंत्र परियोजना किस देश में स्थित है :
a. बांग्लादेश
b. मलेशिया
c. श्रीलंका
d. भूटान
Correct Answer: d. भूटान
• 17 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में मांगदेछू पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया। 720 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना भूटान में भारत सरकार के समर्थन से 2020 तक 10,000 मेगावॉट पनबिजली पैदा करने की स्थानीय सरकार की पहल के तहत स्थापित बड़ी परियोजना है। इस संयंत्र को भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तौर पर प्रचारित किया गया है। इस परियोजना का विकास 4,500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह मध्य भूटान के त्रोंग्सा जोंगखाग जिले में मांगदेछू नदी की धारा विकासित की गयी है। इसका निर्माण मांगदेछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अथॉरिटी (एमएचपीए) ने कराया है।
6. हाल ही में, जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर कौन सा है :
a. ओकजोकुल
b. ससाइमी
c. मिलाम
d. पिंडारी
Correct Answer: a. ओकजोकुल
• जलवायु परिवर्तन के कारण दर्जा खोनेवाला पहला ग्लेशियर आइसलैंड का ओकजोकुल ग्लेशियर बन गया है । ओकजोकुल पहला ग्लेशियर है जिसका आधिकारिक तौर पर ग्लेशियर का दर्जा समाप्त कर दिया गया है । वैज्ञानिकों को आशंका है कि अगले 200 साल में सभी ग्लेशियर पूरी तरह से खत्म हो सकते हैं ।
• उत्तरी अटलांटिक में स्थित आइसलैंड एक नॉर्डिक द्वीप देश है। यहां कुल 269 ग्लेशियर हैं जो इस देश का 11 प्रतिशत हिस्सा घेरते हैं।
• आइसलैंड का प्रधानमंत्री : केटरिन जोकोबस्दोतियर
• आइसलैंड की राजधानी : रेक्जाविक
• आइसलैंड की मुद्रा : क्रोना
7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है :
a. मनमोहन सिंह
b. इमरान खान
c. नरेंद्र मोदी
d. डोनाल्ड ट्रंप
Correct Answer: c. नरेंद्र मोदी
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ से सम्मानित किया गया है । इसकी घोषणा अप्रैल 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने खुद ट्वीट कर घोषणा की थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय नेता हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है ।
• ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिये दिया जा रहा है । ‘ज़ायद मेडल’ यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है ।
8. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने किस शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया है :
a. फरीदाबाद
b. पानीपत
c. रोहतक
d. हिसार
Correct Answer: a. फरीदाबाद
• न्यायालय में उपस्थित हुए बिना किसी मुकदमे का ऑनलाइन समाधान करने की सुविधा की आवश्यकता को देखते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने फरीदाबाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया है । वर्चुअल कोर्ट के मध्यम से न्यायालय राज्य भर में ट्रैफिक चालान के मामलों को निपटाएगी । यह परियोजना भारत के सर्वोच्च न्यायालय की ई-समिति के मार्गदर्शन में शुरू की जाएगी ।
9. हाल ही दामोदर गणेश बापट का निधन हो गया है, उनका संबंध मुख्यत: किस क्षेत्र से था :
a. खेल
b. फिल्म
c. समाज सेवा
d. राजनीति
Correct Answer: c. समाज सेवा
• कुष्ठ रोगियों की सेवा करने के लिए वर्ष 2018 में पद्मश्री से सम्मानित समाजसेवी दामोदर गणेश बापट का 17 अगस्त, 2019 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चांपा से 8 किमी दूर ग्राम सोठी स्थित आश्रम में कुष्ठ रोगियों की सेवा करते थे।
• कुष्ठ आश्रम की स्थापना सन 1962 में कुष्ठ पीड़ित सदाशिवराव गोविंदराव कात्रे द्वारा की गई थी, जहां वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता श्री बापट सन 1972 में आश्रम पहुंचे। कुष्ठ रोग के प्रति लोगो को जागृत करने के अलावा कुष्ठ रोगियों की सेवा करने का कार्य प्रमुख रूप से दामोदर बापट ने किया है। इससे पहले वह आदिवासी बच्चों को पढ़ाते थे।
10. हाल ही में चर्चित अन्सुपा झील किस राज्य में स्थित है :
a. ओडिशा
b. उत्तरांचल
c. उत्तर प्रदेश
d. ज्ममू-कश्मीर
Correct Answer: a. ओडिशा
• अन्सुपा झील ओडिशा में स्थित है। ओडिशा वेटलैंड प्राधिकरण (Odisha Wetland Authority) ने देश की सबसे बड़ी खारे पानी की लैगून चिल्का तथा राज्य की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील अन्सुपा झील के लिये एक एकीकृत प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन को मंज़ूरी दे दी है। इसके लिए 180 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं।
• ओडिशा की चिल्का झील एशिया की सबसे बड़ी एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी समुद्री झील है। यह भारत की सबसे बड़ी तटीय लैगून है। चिल्का झील वर्ष 1981 में रामसर अभिसमय के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की 'आर्द्रभूमि' के रूप में नामित पहली भारतीय आर्द्रभूमि है।
•
11. विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त
Correct Answer: b. 19 अगस्त
• विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है । यह दिन उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने विश्व स्तर पर मानवतावादी संकट में अपनी जान गंवाई या मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता हेतु अपने प्राणों की बाजी लगा दी ! 15 वर्ष पूर्व इराक की राजधानी बगदाद में आज के दिन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हमला किया गया था। इस हमले में हमारे 22 सहयोगी मारे गए थे। इसके बाद से इस दिन को विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया।
• विश्व मानवतावादी दिवस 2019 की थीम : महिला मानवतावादी है ।
12. हाल ही में, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुना गया है :
a. हरियाणा
b. राजस्थान
c. पंजाब
d. गुजरात
Correct Answer: b. राजस्थान
• पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया है । वह लगातार निर्विरोध राज्यसभा सदस्य छठी बार बने हैं । वह पांच बार असम और इस बार राजस्थान से चुने गए हैं । एक ही पार्टी के टिकट पर लगातार छठी बार राज्यसभा के निर्विरोध चुने का जाने का रिकार्ड डां मनमोहन के नाम हो गया है । डां मनमोहन सिंह राजस्थान में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर बचे कार्यकाल के निर्वाचित हुए हैं ।
0 Comments