Current Affairs Quiz Questions: 19-21 August, 2019

Current Affairs Quiz Questions: current affairs quiz questions, current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs quiz questions 2019, current affairs quiz questions in hindi के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1921 अगस्‍त 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी, हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्‍कार पाने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट कौन बन गयी है, हाल ही में चर्चित मांगदेछू पनबिजली संयंत्र परियोजना किस देश में स्थित है, जलवायु परिवर्तन के कारण ग्‍लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर कौन सा है, संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया है , हाल ही में, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुना गया है, इत्‍यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है ।

current-affairs-quiz-questions


1. वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 22 अगस्त
b. 21 अगस्त
c. 24 अगस्त
d. 23 अगस्त

     



2. भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी :
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. गुजरात

     



3. हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्‍कार पाने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट कौन बन गयी है :
a. दीपा मलिक
b. दीपा करमाकर
c. पूजा ढांढा
d. सिमरन सिंह शेरगिल

     



4. विश्‍व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त
     


5. हाल ही में चर्चित मांगदेछू पनबिजली संयंत्र परियोजना किस देश में स्थित है :
a. बांग्लादेश
b. मलेशिया
c. श्रीलंका
d. भूटान
     



6. हाल ही में, जलवायु परिवर्तन के कारण ग्‍लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर कौन सा है :
a. ओकजोकुल
b. ससाइमी
c. मिलाम
d. पिंडारी
     



7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया है :
a. मनमोहन सिंह
b. इमरान खान
c. नरेंद्र मोदी
d. डोनाल्‍ड ट्रंप
     



8. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने किस शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया है :
a. फरीदाबाद
b. पानीपत
c. रोहतक
d. हिसार
     



9. हाल ही दामोदर गणेश बापट का निधन हो गया है, उनका संबंध मुख्‍यत: किस क्षेत्र से था :
a. खेल
b. फिल्‍म
c. समाज सेवा
d. राजनीति
     



10. हाल ही में चर्चित अन्सुपा झील किस राज्य में स्थित है :
a. ओडिशा
b. उत्‍तरांचल
c. उत्‍तर प्रदेश
d. ज्‍ममू-कश्‍मीर
     



11. विश्‍व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त
     




12. हाल ही में, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुना गया है :
a. हरियाणा
b. राजस्‍थान
c. पंजाब
d. गुजरात

     



इसे अवश्य पढ़ें:




अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube Video: Click here
Facebook Group: Click here
Facebook Page: Please Click here
Twitter: यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments