Current Affairs Quiz Questions:current affairs quiz questions , current affairs quiz questions in hindi 2019, recent current affairs quiz questions, economy current affairs quiz/questions-answers, gk & current affairs quiz - questions & answers in hindi के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 22 – 25 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है:
इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में फोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में एक मात्र भारतीय अभिनेता कौन है, विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने किस देश को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है, पुस्तक “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” के अंग्रेजी अनुवादक कौन हैं, हाल ही में भारत का नया कैबिनेट सचिव किसे नियुक्त किया गया है, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. फोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में एक मात्र भारतीय अभिनेता कौन है :
a. अमिताभ बच्चन
b. सलमान खान
c. अक्षय कुमार
d. शाहरुख खान
Correct Answer: c. अक्षय कुमार
• प्रसिद्ध बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा जारी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता की सूची-2019 में एक मात्र भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार को शामिल किया गया है, इस सूची में अक्षय कुमार चौथे स्थान पर है । जबकि 'द रॉक' के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) इस सूची में पहले स्थान पर है ।
• फोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार, 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय कुमार की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानि 465 करोड़ है। पिछले साल की लिस्ट में अक्षय के साथ सलमान खान ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल बॉलीवुड से एकलौते अक्षय ही इस लिस्ट में शामिल हैं।
2. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है :
a. 13 अगस्त
b. 20 अगस्त
c. 22 अगस्त
d. 25 अगस्त
Correct Answer: b. 20 अगस्त
• विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । ब्रिटिश चिकित्सक, सर रोनाल्ड रॉस की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने आज के ही वर्ष 1897 ई. में खोज की कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया का संचार करती है । लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन ने विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 1930 में की थी।
• निम्नलिखित रोगों के लिए एडीज, एनोफेल्स, क्यूलेक्स मच्छर माध्यम के रूप में कार्य करते है।
3. हाल ही में जारी सरल सूचकांक में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. गुजरात
d. कर्नाटक
Correct Answer: d. कर्नाटक
• देश में छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिये अनुकूल नीतियों, क्रियान्वयन माहौल, निवेश परिवेश जैसे तत्वों के आधार पर तैयार सरल सूचकांक (SARAL Index) में कर्नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
• इस सरल सूचकांक (SARAL Index) में तेलंगाना, गुजरात व आंध्र प्रदेश ने क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया है । केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता के विस्तार और इस क्षेत्र में राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से छत की सौर परियोजनाओं के लिये प्रोत्साहन और प्रगति को लेकर यह सूचकांक शुरू किया है।
4. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के किस पूर्व न्यायाधीश ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है :
a. मार्कंडेय काटजू
b. एके पटनायक
c. कुरियन जोसेफ
d. मदन बी. लोकुर
Correct Answer: d. मदन बी. लोकुर
• हाल ही में रिटायर होने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा । यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय न्यायाधीश किसी दूसरे देश की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बना है । जस्टिस मदन बी. लोकुर गुवाहाटी और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे । वे जून 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के जज बने तथा 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे ।
5. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने किस देश को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान
Correct Answer: d. पाकिस्तान
• टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने 23 अगस्त, 2019 को पाकिस्तान को इनहेन्स्ड एक्सपीडिएट फॉलोअप लिस्ट (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया है । एफएटीएफ की संस्था एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने पाया है कि पाकिस्तान आतंकियों की वित्तीय मदद और मनी लॉन्ड्रिंग के 40 में से 32 मानकों का पालन नहीं कर रहा था। पाकिस्तान पर कार्रवाई का यह फैसला कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) की बैठक में लिया गया।
• फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स या एफएटीएफ एक अंतर सरकारी संस्था है। जो मुख्य रूप से मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद को फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सिस्टम के लिए अन्य खतरों से निपटने के उपायों पर काम करती है। यह असल में एक 'नीति निर्माता संस्था' है जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग को प्रोत्साहित करने वाले देशों पर नजर रखती है और उन देशों पर विधायी एवं नियामक सुधारों के लिए दबाव बनाती है।
• 1989 में जी-7 शिखर सम्मेलन हुआ था और उसी में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसका मुख्यालय पैरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के मुख्यालय में है। क्या है एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट?
• साल 2000 से फाइनैंशनल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा ब्लैकलिस्ट जारी की जाती है जिसे एफएटीएफ ब्लैकलिस्ट या ओईसीडी ब्लैकलिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट में वे देश शामिल होते हैं जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों की फंडिंग रोकने के लिए सहयोगात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे देशों को Non-Cooperative Countries or Territories (NCCTs)कहा जाता है।
• ब्लैक लिस्ट में डालने का परिणाम : अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों जैसे आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, एडीबी और अन्य देश इस तरह के देशों पर आर्थिक पाबंदियां लगा देते हैं। इस तरह के देशों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, एडीबी और अन्य देशों से कर्ज नहीं मिलता है।
6. हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश को हराकर ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता का खिताब जीता है :
a. पाकिस्तान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. मलेशिया
d. जापान
Correct Answer: d. जापान
• भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान को 2-1 से हराकर ओलम्पिक टेस्ट प्रतियोगिता जीत लिया है । पूरे टूर्नमेंट में भारत को एक भी मैंच नहीं हारी केवल मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी 2-2 से ड्रॉ खेला था ।
7. पुस्तक “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” के अंग्रेजी अनुवादक कौन हैं :
a. विक्रम सेठ
b. चेतन भगत
c. अमिताभ घोष
d. त्रिदिप सुहृद
Correct Answer: d. त्रिदिप सुहृद
• केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा नई दिल्ली में ‘द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी’ का लांच किया गया । इस पुस्तक को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर तैयार किया गया है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती मनु गाँधी की डायरी के प्रथम खंड का गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद डॉ. त्रिदिप सुहृद द्वारा किया गया है । इस डायरी के पहले खंड में 1943-44 के कालखंड को कवर किया गया है इसमें मनु गाँधी तथा महात्मा गाँधी के जीवन का वर्णन है ।
• इस डायरी में गांधी जी की 1943 से 1944 के बीच की दिनचर्या दर्ज़ है । मनु गाँधी (मृदुला) महात्मा गाँधी के भतीजे जयसुखलाल अमृतलाल गाँधी की पुत्री थीं । वे 30 जनवरी, 1948 तक गांधीजी के साथ रही थीं । मनु कस्तूरबा के साथ आगा खान महल में भी रही थी ।
• भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार: भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना कलकत्ता में मार्च 1891 में इंपीरियल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट की स्थापना के साथ हुई थी । 1911 में जब राष्ट्रीय राजधानी को कलकत्ता से बदलकर नई दिल्ली किया गया उस समय इस अभिलेखागार को भी नई दिल्ली स्थानानांतरित कर दिया गया । इस विभाग को सन् 1891 में ईस्ट इंडिया कंपनी के समय से इकट्ठे हुए सरकारी अभिलेखों को लेकर रखने का काम सौंपा गया था । यह अभिलेखागार इस समय संसार के सबसे बड़े अभिलेखागारों में से एक है । इसके कार्यकलापों के प्रशासन, अभिलेख, प्रकाशन, प्राच्य अभिलेख और शैक्षणिक अभिलेख तथा परिरक्षण आदि नामों से छह विभाग हैं ।
8. सदभावना दिवस कब मनाया जाता है:
a. 19 अगस्त
b. 20 अगस्त
c. 21 अगस्त
d. 22 अगस्त
Correct Answer: b. 20 अगस्त
• सदभावना दिवस प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । सदभावना दिवस भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को 'समरसता दिवस' या 'राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस' के नाम से भी जाना जाता है। भारत के नौंवे प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को मुंबई में हुआ था। साल 1991 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे आतंकियों ने बम विस्फोट से उनकी हत्या कर दी थी ।
9. हाल ही में भारत का नया कैबिनेट सचिव किसे नियुक्त किया गया है:
a. अरुण लाल
b. सचिन तंवर
c. राजीव गौबा
d. विवेक बंसल
Correct Answer: c. राजीव गौबा
• केंद्रीय गृह सचिव और 1982 बैच के आईएएएस अधिकारी राजीव गौबा को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है । वे 30 अगस्त, 2019 को पी. के. सिन्हा की जगह अपना कार्यभार संभालेंगे । राजीव गौबा 2 साल कैबिनेट सचिव के पद पर बने रहेंगे ।
10. हाल ही में, भारत का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. अजय कुमार भल्ला
b. देवेन्द्र पाल सिंह
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त
Correct Answer: a. अजय कुमार भल्ला
• ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव नियुक्त किया गया है । जुलाई में उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में कार्यरत थे । इससे पहले वे ऊर्जा सचिव थे । वे गृह सचिव राजीव गाबा की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं। अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम मेघालय काडर के IAS अधिकारी हैं। बतौर गृह सचिव भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक 2 साल तक के लिए रहेगा।
• ऊर्जा सचिव: एस.सी. गर्ग
•
11. हाल ही में केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव किसे नियुक्त किया है :
a. अजय कुमार
b. बृज कुमार
c. सुभाष चंद्रा
d. संजय कुमार
Correct Answer: a. अजय कुमार
• केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है । वे संजय मित्रा की जगह लेंगे । अजय कुमार 1985 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी हैं ।
• रक्षा उत्पादन सचिव : सुभाष चंद्रा
• सचिव लोकपाल: बृज कुमार अग्रवाल
12. पुस्तक “बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” के लेखक कौन हैं:
a. बृज कुमार
b. सुभाष चंद्रा
c. संजय कुमार
d. मिहिर दलाल
Correct Answer: d. मिहिर दलाल
• पुस्तक “बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” के लेखक मिहिर दलाल हैं । इस पुस्तक में उन्होंने सचिन और बिन्नी बंसल की IIT ग्रेजुएट से लेकर फ्लिप्कार्ट को शुरू करने की कहानी का वर्णन किया है।
0 Comments