Daily current affairs and quiz: daily current affairs quiz for upsc, daily current affairs quiz in hindi, daily current affairs quiz app, daily current affairs quiz for upsc in hindi, daily current affairs quiz upsc, daily current affairs quiz 2018 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 13 – 15 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important daily Current Affairs and quiz को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में अगस्त 2019 में, अलजान्द्रो जियामेती किस देश के नए राष्ट्रपति बने, विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में, राष्ट्रीय जैव- ईंधन नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी ‘वतन’देशभक्ति गीत के गायक कौन है, पुस्तक “श्रीदेवी : गर्ल वुमन सुपरस्टार” किसने लिखा है, इत्यादि most important daily current affairs and daily quiz को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी ‘वतन’देशभक्ति गीत के गायक कौन है :
a. शंकर महादेवन
b. जावेद अली
c. सोनू निगम
d. कैलाश खेर
Correct Answer: b. जावेद अली
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले एक संगीत वीडियो ‘‘वतन’’ जारी किया है । दूरदर्शन द्वारा बनाई गई इस वीडियो में समूचे भारत के अनुपम स्थानों के ‘स्नैपशॉट’ हैं।इस गीत के माध्यम से नए इंडिया को सेलिब्रेट किया जा रहा है।इसे जावेद अली ने गाया है जबकि संगीतकार दुष्यंत है ।
• केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री : प्रकाश जावड़ेकर
2. संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है :
a. चैत्र माह की पूर्णिमा
b. सावन माह की पूर्णिमा
c. कार्तिक माह की पूर्णिमा
d. फाल्गून माह की पूर्णिमा
Correct Answer: b. सावन माह की पूर्णिमा
• संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है । श्रावणी पूर्णिमा अर्थात् रक्षा बन्धन ऋषियों के स्मरण तथा पूजा और समर्पण का पर्व माना जाता है। ऋषि ही संस्कृत साहित्य के आदि स्रोत हैं, इसलिए श्रावणी पूर्णिमा को "ऋषि पर्व" और "संस्कृत दिवस" के रूप में मनाया जाता है।
• सन् 1969 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आदेश से केन्द्रीय तथा राज्य स्तर पर संस्कृत दिवस मनाने का निर्देश जारी किया गया था। तब से संपूर्ण भारत में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन को इसीलिए चुना गया था कि इसी दिन प्राचीन भारत में शिक्षण सत्र शुरू होता था। इसी दिन वेद पाठ का आरंभ होता था तथा इसी दिन छात्र शास्त्रों के अध्ययन का प्रारंभ किया करते थे।
• यह माना जाता है कि संस्कृत भाषा का उदय भारत से लगभग 3500 वर्ष पूर्व हुआ था, पहला विश्व संस्कृत दिवस 1969 में मनाया गया था ।
3. विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 12 अगस्त
b. 15 अगस्त
c. 10 अगस्त
d. 13 अगस्त
Correct Answer: a. 12 अगस्त
• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) हरेक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हाथियों का संरक्षण करना, जंगली हाथियों की संख्या, उनकी स्थिति एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी मुहैया कराना है ।
• सिम्स और एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फांउडेशन ने विश्व हाथी दिवस की शुरूआत 12 अगस्त, 2012 को किया था ।
4. विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है :
a. 12 अगस्त
b. 13 अगस्त
c. 14 अगस्त
d. 15 अगस्त
Correct Answer: b. 13 अगस्त
• विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) प्रतिवर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाना हैं।
• एक व्यक्ति अपना दिल, दो फेफड़े, अग्नाशय (पैंक्रीयाज), दो गुर्दे (किडनी), कॉर्निया (आंखें) और आंत (इंटेस्टाइन) दान करके आठ लोगों के जीवन को बचा सकता है। एक आंकड़े के अनुसार देश में हर साल लाखों लोगों की मौत शरीर के अंग खराब होने के कारण हो जाती है।
• कौन, कब कर सकता है अंगदान : जन्म से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्ति जिन्हें ब्रेन डेड घोषित किया जा चुका हो, उनका ऑर्गन डोनेशन किया जा सकता है। किडनी को 6-12 घंटे, लीवर को 6 घंटे, दिल को 4 घंटे, फेफड़े को 4 घंटे, पेंक्रियाज को 24 घंटे और टिश्यू को 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
5. हाल ही में, राष्ट्रीय जैव- ईंधन नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. असम
d. राजस्थान
Correct Answer: d. राजस्थान
• विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने जैवईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जैव ईंधन नियम-2019 को जारी किया है । इस प्रकार जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना । भारत सरकार ने जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति का अनवरण मई, 2019 में किया था ।
6. पुस्तक “श्रीदेवी : गर्ल वुमन सुपरस्टार” किसने लिखा है :
a. बोनी कपूर
b. अनिल कपूर
c. सत्यार्थ नायक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. सत्यार्थ नायक
• श्रीदेवी: गर्ल वुमन सुपरस्टार’ नामक पुस्तक को लेखक-पटकथा लेखक सत्यार्थ नायक ने लिखा है । पुस्तक अक्टूबर 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस के ईबरी प्रेस द्वारा प्रकाशित की जाएगी ।
7. अगस्त 2019 में, उत्तरी ध्रुव से उड़ान भरने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बनी :
a. इंडिगो
b. एयर इंडिया
c. स्पाइसजेट
d. जेट एयरवेज
Correct Answer: b. एयर इंडिया
• स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 15 अगस्त को एयर इंडिया के बोईंग-777 एयरक्राफ्ट ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है ।
• दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को की फ्लाइट AI-173 सुबह चार बजे 243 यात्रियों के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, रूस के ऊपर से उड़कर 12.27 बजे नॉर्थ पोल से गुजरी। इस कीर्तिमान के साथ एयर इंडिया अमेरिका के लिए तीनो रूटों का इस्तेमाल करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बन गई। अभी मध्य पूर्व में केवल एतिहाद एयरलाइन ही अमेरिका जाने के लिए उत्तरी ध्रुव के रास्ते का इस्तेमाल करती है।
8. हाल ही में गोगाबील झील को किस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया है :
a. झारखंड
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. बिहार
Correct Answer: d. बिहार
• बिहार में कटिहार जिले की गोगाबील झील को बिहार के पहले और एक मात्र 'कंजर्वेशन रिजर्व' यानी 'संरक्षण आरक्ष' और 'कम्युनिटी रिजर्व' यानी 'सामुदायिक आरक्षण' का दर्जा मिला है । गोगाबील झील के उत्तर में महानंदा और कनखर तथा दक्षिण एवं पूर्व में गंगा नदी है । इंडियन बर्ड कंज़र्वेशन नेटवर्क द्वारा साल 2004 में गोगाबील को बाघार बील और बलदिया चौर सहित भारत का महत्त्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र घोषित किया गया था ।
9. फ़्रांसिसी सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय शेफ कौन बना :
a. विकास कुमार
b. प्रियम चटर्जी
c. संजीव कपूर
d. हरपाल सिंह सोखी
Correct Answer: b. प्रियम चटर्जी
• अगस्त 2019 में प्रियम चटर्जी को फ्रेंच ऑनर जीतने वाले पहले भारतीय शेफ बन गए हैं। फ्रांस सरकार ने भारतीय लजीज व्यंजनों को नए ढंग से पेश करने में योगदान के लिए प्रियम चटर्जी को प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ एग्रीकल्चरल मेरिट’ सम्मान से नवाजा है। यह पुरस्कार कृषि, स्वाद और व्यंजनों के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है।
10.
हाल ही में, मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर कौन बनी :
a. गुल पनाग
b. ऐश्वर्य पिस्सई
c. स्नेहा शर्मा
d. इनमें से कोई नही
Correct Answer: b. ऐश्वर्य पिस्सई
• बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी ने महिला वर्ग में FIM विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई हैं । यह खिताब उन्होंने हंगरी के वारपालोता में जीता। FIM जूनियर केटेगरी में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
• बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी वर्ष 2018 में थकाऊ बाजा एरागोन रैली में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला राइडर बनी थीं । ऐश्वर्या पांच साल पहले बाइकिंग शुरू करने वाली पांच राष्ट्रीय सड़क रेसिंग और रैली चैंपियनशिप खिताब जीने वाली भी पहली भारतीय महिला हैं । उन्होंने साल 2015 में कोयंबटूर में एपेक्स रेसिंग एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की थी ।
•
11. दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप आयातक कौन सा देश बन गया है :
a. नेपाल
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. भारत
• भारत दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप आयातक देश बन गया है । भारत में स्क्रैप आयात वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 35% से बढ़कर 3.87 मिलियन टन तक पहुँच गया है । भारतीय घरेलू इस्पात उद्योग में मंदी और आयातित स्क्रैप धातुओं की सस्ती कीमत के कारण भारत दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप आयातक बन गया है ।
12. अगस्त 2019 में, अलजान्द्रो जियामेती किस देश के नए राष्ट्रपति बने :
a. आयरलैंड
b. ग्वाटेमाला
c. नार्वे
d. न्यूजीलैंड
Correct Answer: b. ग्वाटेमाला
• कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।उन्होंने 58 फीसद से अधिक वोट हासिल कर सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस को हराया। टोरेस को 42 फीसद वोट मिले । सैंड्रा टोरेस 2008 से 2011 तक ग्वाटेमाला की प्रथम महिला रही थी। देश के शीर्ष चुनाव न्यायाधिकरण के अनुसार 99 फीसद से अधिक मतों की गणना हो चुकी है। तीन बार राष्ट्रपति का चुनाव हार चुके 63 वर्षीय डॉक्टर गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ । वे निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल की जगह लेंगे ।
0 Comments