Daily current affairs and quiz: daily current affairs quiz for upsc, daily current affairs quiz in hindi, daily current affairs quiz app, daily current affairs quiz for upsc in hindi, daily current affairs quiz upsc, daily current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 16 – 18 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में किस वैज्ञानिक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया, 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया, अगस्त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहला बल्लेबाज कौन बना, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में वी.बी. चंद्रशेखर का निधन हो गया है, वे किस खेल से संबंधित थे :
a. हॉकी
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. गोल्फ
Correct Answer: b. क्रिकेट
• भारत और तमिलनाडु के पूर्व सलामी बल्लेबाज वी.बी. चंद्रशेखर का चेन्नई में 57 वर्ष के उम्र में निधन हो गया । वी.बी. चंद्रशेखर क्रिकेट जगत में वीबी के नाम से मशहूर थे । इन्होंने 1988-90 के दौरान 7 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया था । चंद्रशेखर ने रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India cricket team) के खिलाफ खेलते हुए वर्ष 1988 में केवल 56 गेंद पर शतक जमाया था. यह उस समय फर्स्टक्लास क्रिकेट में भारत की तरफ से लगाया गया सबसे तेज शतक था ।
2. अगस्त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. राहुल ठाकुर
b. हर्षद पांडुरंग ठाकुर
c. विनय सचदेवा
d. जयंत कुमार दास
Correct Answer: b. हर्षद पांडुरंग ठाकुर
• हाल ही में हर्षद पांडुरंग ठाकुर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान (National Institute of Health and Family Welfare, NIHFW) का निदेशक नियुक्त किया गया है । इनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है । हर्षद पांडुरंग ठाकुर इससे पूर्व टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुंबई में प्रोफेसर थे । इस पद पर वह प्रो. जयंत दास का स्थान लेंगे।
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान, केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार मंत्रालय के अधीन एक संगठन है । इसकी स्थापना 9 मार्च 1977 में राष्ट्रीय परिवार नियोजन संस्थान तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन व शिक्षा संस्थान के विलय बाद की गयी थी ।
3. हाल ही में चर्चित काजिन सारा झील किस देश में है :
a. चीन
b. नेपाल
c. भारत
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. नेपाल
• हाल ही में नेपाल में मनंग जिले में खोजी गई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होने का रिकॉर्ड बना सकती है। यह 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हिमालय क्षेत्र में 4919 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तिलिचो झील अभी विश्व की सबसे ऊंची झील है।
• स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मनांग जिले में काजिन सारा झील को कुछ महीने पहले ही पर्वतारोहियों के एक दल ने खोजा था। 2020 तक इसे पर्यटन के लिए तैयार किया जाएगा।
4. हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहला बल्लेबाज बना :
a. रोहित शर्मा
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. विराट कोहली
• भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाये हैं।
• विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में 2008 में ही पदार्पण कर दिया था।
• एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकार्ड में कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाये थे । दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाये और वह तीसरे नंबर पर हैं ।
5. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2019 में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. बजरंग पुनिया
b. दीपक पुनिया
c. राजीव पुनिया
d. मनोहर कदम
Correct Answer: b. दीपक पुनिया
• भारतीय रेसलर दीपक पुनिया ने एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता है । दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रूस के अलिक शेजुखोव के खिलाफ 2-2 की बराबरी पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता। 18 साल बाद किसी भारतीय रेसलर ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता। इससे पहले 2001 में रमेश कुमार और पलविंदर सिंह चीमा चैम्पियन बने थे। 92 किलोग्राम वर्ग में विक्की ने कांस्य पदक जीता।
6. हाल ही में किस राज्य ने ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली (village volunteer system ) की शुरूआत किया है :
a. केरल
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. असम
Correct Answer: c. आंध्र प्रदेश
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सरकारी कल्याणी योजनाओं को घरो तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली (village volunteer system ) की शुरूआत की है । इस योजना को महात्मा गांधी के 150वीं जयंति के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर 2019 को आधिकारिक तौर पर शुरूआत की जाएगी ।
• इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में गांव सचिवालय की स्थापना की जाएगी जिसके द्वारा 72 घंटे के अंदर व्यकित को सेवा दी जाएगी । इस योजना में 2.8 लाख से अधिक स्वयंसेवक कार्य करेंगे। एक स्वयंसेवक प्रत्येक गाँव में 50 परिवारों को कवर करेगा। इन स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे और उन्हें प्रति माह 5,000 रुपये भत्ते के रूप में दिए जायंगे।
7. हाल ही 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया :
a. चेन्नई
b. नई दिल्ली
c. हैदराबाद
d. मंबई
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन (14th World Education Summit) का आयोजन 9-10 अगस्त, 2019 के मध्य नई दिल्ली में किया गया । इस शिखर सम्मेलन में 8 देशों सहित 17 राज्यों के प्रतिनिधयों ने भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन में राजस्थान को ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार’ दिया गया ।
8. हाल ही में, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया :
a. चेन्नई
b. हैदराबाद
c. तिरूवंतपुरम
d. नई दिल्ली
Correct Answer: b. हैदराबाद
• इसरो के सहयोग से हैदराबाद स्थित बी.एम. बिरला विज्ञान केंद्र ने भारत का प्रथम निजी अंतरिक्ष संग्रहालय बिरला पुरातत्वीय एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान (बी.ए.सी.आर.आई.) की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में आम जनता के लिए एक अंतरिक्ष संग्रहालय का उद्घाटन किया।
• इस संग्रहालय का उद्घाटन तेलंगाना के माननीय राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिंहन द्वारा 26.07.2019 को किया गया।
• यह संग्रहालय भारतीय प्रमोचक राकेट जी.एस.एल.वी. मार्कIII, जी.एस.एल.वी. मार्कII तथा पी.एस.एल.वी., चंद्रयान-1, मंगल कक्षित्र अंतरिक्षयान, एप्पल, आर्यभट्ट, भास्कर, रोहिणी, आर.एस.-1 के माडलों तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) के भी एक माडल का प्रदर्शन करता है। अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अन्वेषण करने हेतु युवा मस्तिष्कों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तमान में 24 प्रदर्शनियाँ प्रदर्शित की जा रही हैं।
9. हाल ही में चर्चित अद्वैत भारतीय का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है :
a. फिल्म
b. खेल जगत
c. पवर्ततारोहन
d. साहित्य लेखन
Correct Answer: c. पवर्ततारोहन
• पुर्ण के रहने वाले 9 वर्षीय अद्वैत भारतीय ने अफ्रीका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई सभी को हैरान कर दिया है । तंजानिया में स्थित किलिमंजारो पर्वत की समुद्र तल से उंचाई 19,341 फुट है और यह अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है । प्यार से 'सिंबुम टोटो' के नाम से पुकारे जाने वाले अद्वैत ने अभियान दल के नेता समीर पाथम की निगरानी में 31 जुलाई को चोटी फतह की थी । इससे अद्वैत मात्र 6 वर्ष की आयु में माउंट एवेरेस्ट के बेस कैंप तक गये थे।
• माउंट किलिमंजारो पर्वत के शिखर पर सर्वप्रथम फतह 1889 में हंस मेयेर और लुडविग पुर्तशेलर ने किए थे ।
10. हाल ही में किस वैज्ञानिक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया :
a. अनिल काकोडकर
b. सी. एन. आर. राव
c. के. सिवन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. के. सिवन
• तमिलनाडु सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवन (कैलासवादिवु सिवन) को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस पुरस्कार के तहत आठ ग्राम का स्वर्ण पदक, पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया । प्रशस्ति पत्र में इसरो प्रमुख को 'रॉकेट मैन' की उपाधि दी गई है।
• वर्ष 2015 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के निधन के बाद तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने उनके नाम पर इस पुरस्कार की घोषणा की थी। यह पुरस्कार तमिलनाडु के रहने वाले उन लोगों को दिया जाता है, जो विज्ञान व प्रौद्योगिकी, मानवता व छात्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।
•
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments