Daily Current Affairs and Quiz: 16-18 August, 2019

Daily current affairs and quiz: daily current affairs quiz for upsc, daily current affairs quiz in hindi, daily current affairs quiz app, daily current affairs quiz for upsc in hindi, daily current affairs quiz upsc, daily current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 16 – 18 अगस्‍त 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में किस वैज्ञानिक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया, 14वां विश्‍व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया, अगस्‍त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्‍व के पहला बल्‍लेबाज कौन बना, इत्‍यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
daily-current-affairs-and-quiz

1. हाल ही में वी.बी. चंद्रशेखर का निधन हो गया है, वे किस खेल से संबंधित थे :
a. हॉकी
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. गोल्‍फ


     



2. अगस्‍त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. राहुल ठाकुर
b. हर्षद पांडुरंग ठाकुर
c. विनय सचदेवा
d. जयंत कुमार दास


     



3. हाल ही में चर्चित काजिन सारा झील किस देश में है :
a. चीन
b. नेपाल
c. भारत
d. पाकिस्‍तान


     


4. हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्‍व के पहला बल्‍लेबाज बना :
a. रोहित शर्मा
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
     



5. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2019 में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. बजरंग पुनिया
b. दीपक पुनिया
c. राजीव पुनिया
d. मनोहर कदम
     



6. हाल ही में किस राज्य ने ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली (village volunteer system ) की शुरूआत किया है :
a. केरल
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. असम
     



7. हाल ही 14वां विश्‍व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया :
a. चेन्‍नई
b. नई दिल्‍ली
c. हैदराबाद
d. मंबई
     



8. हाल ही में, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया :
a. चेन्‍नई
b. हैदराबाद
c. तिरूवंतपुरम
d. नई दिल्‍ली
     

Current Affairs Quiz: 1-3 August, 2019


9. हाल ही में चर्चित अद्वैत भारतीय का संबंध निम्‍न में से किस क्षेत्र से है :

a. फिल्‍म
b. खेल जगत
c. पवर्ततारोहन
d. साहित्‍य लेखन
     



10. हाल ही में किस वैज्ञानिक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया :
a. अनिल काकोडकर
b. सी. एन. आर. राव
c. के. सिवन
d. इनमें से कोई नहीं


     

इसे अवश्य पढ़ें:



Click here to Appointment in India/world last Six months


Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments