General Knowledge Hindi Quiz # 123

General Knowledge Quiz-123: general knowledge quiz,general knowledge quiz game, general knowledge quiz with answers,general knowledge quiz 2019, general knowledge quiz online, general knowledge quiz about india,general knowledge quiz india, general knowledge quiz on india, general knowledge quiz in hindi के इस GK Quiz-123 के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्‍य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । इस General Knowledge in hindi Quiz के भाग में पोंगल पर्व किस माह में मनाया जाता है, भारत के वर्तमान मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन है, प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है, न्‍याय की कुर्सी किसने स्‍थापित की थी , भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की चौड़ाई होती है , डुरंड रेखा इन दो देशों के बीच में है इत्‍यादि gk in hindi with answer को शामिल किया गया है :
general-knowledge-quiz


1. मुक्‍त रूप से निलम्बित सुई किस दिशा में टिकती है :
a. उत्‍तर-पश्चिम दिशा
b. उत्‍तर-दक्षिण दिशा
c. उत्‍तर-पूर्व दिशा
d. दक्षिण-पश्चिम दिशा


     



2. निम्‍न में से कौन नोबल गैस है :
a. नाइट्रोजन
b. हाइड्रोजन
c. ऑक्‍सीजन
d. हीलियम


     


3. डाइबिटीज बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभावित करती है :
a. पेंक्रियाज
b. लीवर
c. हृदय
d. फेफड़ा


     


4. पोंगल पर्व किस माह में मनाया जाता है :
a. मार्च
b. सितंबर
c. अक्‍टूबर
d. जनवरी
     



5. भारत के वर्तमान मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन है :
a. जस्टिस बी. एन. कृपाल
b. जस्टिस रंजन गोगोई
c. जस्टिस दीपक मिश्रा
d. उपर्युकत में से कोई नहीं
     


6. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1जनवरी
b. 31 दिसम्‍बर
c. 25 नवम्‍बर
d. 9 जनवरी
     



7. पंचतंत्र के लेखक कौन है :
a. जयदेव
b. वेदव्‍यास
c. भवभूति
d. विष्‍णु शर्मा
     



8. डुरंड रेखा इन दो देशों के बीच में है :
a. भारत और पाकिस्‍तान
b. पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान
c. भारत और चीन
d. भारत और बांग्‍लादेश
     


9. गौतम बुद्ध का जन्‍म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था :
a. कपिला कुल
b. जनाथ्रिका कुल
c. लुम्बिनी कुल
d. शाक्‍य कुल
     
Most Important GK Questions related to Guatam Budhh


10. न्‍याय की कुर्सी किसने स्‍थापित की थी :
a. हुमायूं
b. बाबर
c. जहांगीर
d. अकबर
     


11. लार्ड डलहौजी ने बुड डिस्‍पैच को कब लागू किया था :
a. 1852 ई.
b. 1853 ई.
c. 1854 ई.
d. 1855 ई.
     




12. भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की चौड़ाई होती है:
a. 1000मिमी.
b. 1676 मिमी.
c. 862 मिमी.
d. 1500मिमी.
     
Click here for read all important gk questions and answer
Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams

Most Important:








अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments