General Knowledge Quiz-123: general knowledge quiz,general knowledge quiz game, general knowledge quiz with answers,general knowledge quiz 2019, general knowledge quiz online, general knowledge quiz about india,general knowledge quiz india, general knowledge quiz on india, general knowledge quiz in hindi के इस GK Quiz-123 के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । इस General Knowledge in hindi Quiz के भाग में पोंगल पर्व किस माह में मनाया जाता है, भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है, प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है, न्याय की कुर्सी किसने स्थापित की थी , भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की चौड़ाई होती है , डुरंड रेखा इन दो देशों के बीच में है इत्यादि gk in hindi with answer को शामिल किया गया है :
1. मुक्त रूप से निलम्बित सुई किस दिशा में टिकती है :
a. उत्तर-पश्चिम दिशा
b. उत्तर-दक्षिण दिशा
c. उत्तर-पूर्व दिशा
d. दक्षिण-पश्चिम दिशा
Correct Answer: b. उत्तर-दक्षिण दिशा
• मुक्त रूप से निलम्बित सुई उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर इंगित करता है ।
2. निम्न में से कौन नोबल गैस है :
a. नाइट्रोजन
b. हाइड्रोजन
c. ऑक्सीजन
d. हीलियम
Correct Answer: d. हीलियम
•आवर्त सारणी में शून्य वर्ग में 6 तत्व है, हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडॉन । ये सभी तत्व रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है, अत: इन तत्वों को अक्रिय गैस (Insert Gas), उत्कृष्ट गैस (Noble Gas) कहा जाता है । रेडॉन को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैस वायुमंडल में पायी जाती है ।
4. पोंगल पर्व किस माह में मनाया जाता है :
a. मार्च
b. सितंबर
c. अक्टूबर
d. जनवरी
Correct Answer: d. जनवरी
• पोंगल तमिलनाडु के सबसे प्रमुख त्योहार है जो प्रतिवर्ष 14-15 जनवरी को मनाया जाता है । पोंगल त्योहार भी मकर संक्रांति और लोहड़ी की तरह ही फसल और किसानों का त्योहार है । पोंगल के त्योहार पर मुख्य तौर पर सूर्य की पूजा की जाती है ।
5. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है :
a. जस्टिस बी. एन. कृपाल
b. जस्टिस रंजन गोगोई
c. जस्टिस दीपक मिश्रा
d. उपर्युकत में से कोई नहीं
Correct Answer: b. जस्टिस रंजन गोगोई
• भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई है, वे न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद 3 अक्तूबर, 2018 को भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद भार ग्रहण किया है ।
• न्यायमूर्ति रंजन गोगोई का जन्म 18 नवंबर, 1954 को हुआ और वह 1978 में एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में संवैधानिक, कराधान एवं कंपनी मामलों पर प्रैक्टिस शुरु की। उन्हें 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 9 सितंबर, 2010 को उन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया। 12 फरवरी, 2011 को उन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 23 अप्रैल, 2012 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
6. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1जनवरी
b. 31 दिसम्बर
c. 25 नवम्बर
d. 9 जनवरी
Correct Answer: d. 9 जनवरी
• महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटे थे, महात्मा गांधी को सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है । जिसके कारण 9 जनवरी को प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
• पहला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 9 से 11 जनवरी 2003 के बीच दिल्ली में हुआ था । दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी ने पहला 'प्रवासी भारतीय दिवस' आयोजन का शुरूआत की थी ।
7. पंचतंत्र के लेखक कौन है :
a. जयदेव
b. वेदव्यास
c. भवभूति
d. विष्णु शर्मा
Correct Answer: d. विष्णु शर्मा
• पंचतंत्र पुस्तक के लेखक विष्णु शर्मा हैं । पुस्तक पंचतंत्र को पाँच तंत्रों मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलुकीयम्, लब्धप्रणाश, अपरीक्षित कारक में बाँटा गया है ।
8. डुरंड रेखा इन दो देशों के बीच में है :
a. भारत और पाकिस्तान
b. पाकिस्तान और अफगानिस्तान
c. भारत और चीन
d. भारत और बांग्लादेश
Correct Answer: b. पाकिस्तान और अफगानिस्तान
• डूरंड रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच है । डूरंड रेखा भारत और अफगानिस्तान के बीच 1896 ई. में सर डूरंड द्वारा निर्धारित की गई थी ।
• भारत और बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तीन बीघा कोरिडोर है, जिसे 1972 ई. में निर्धारित की गई थी।
11. लार्ड डलहौजी ने बुड डिस्पैच को कब लागू किया था :
a. 1852 ई.
b. 1853 ई.
c. 1854 ई.
d. 1855 ई.
Correct Answer: c. 1854 ई.
• वुड का आदेश पत्र या वुड का घोषणापत्र (वुड्स डिस्पैच) सर चार्ल्स वुड द्वारा बनाया सौ अनुच्छेदों का लम्बा पत्र था जो 1854 में आया था। इसमें भारतीय शिक्षा पर विचार किया गया और उसके सम्बन्ध में सिफारिशें की गई थीं
• इस घोषण पत्र को भारतीय शिक्षा का मैग्ना कार्टा भी कहा जाता है।प्रस्ताव के अनुसार 'लन्दन विश्वविद्यालय' के आदेश पर कलकत्ता , बम्बई एवं मद्रास में एक-एक विश्वविद्यालय की स्थापना की व्यवस्था की गई, जिसमें एक कुलपति, उप-कुलपति, सीनेट एवं विधि सदस्यों की व्यवस्था की गई।
12. भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की चौड़ाई होती है:
a. 1000मिमी.
b. 1676 मिमी.
c. 862 मिमी.
d. 1500मिमी.
Correct Answer: b. 1676 मिमी.
• भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) ट्रैक की चौड़ाई 5 फुट 6 इंच अर्थात 1.676 मी. (1676मिमी.) , मीटर गेज की चौड़ाई : 1.0 मी एवं नैरो गेज 0.610 मी. होता है।
0 Comments