Hindi Current affairs:current affairs questions for quiz के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1 – 3 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी प्रदान की है, ई-गवर्नेंस पर22वें राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा, हाल ही में नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा किस बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली की खोज किया गया है, फीफा महिला विश्व कप 2023 में कुल कितने टीम भाग लेंगी, हाल ही में, 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन कहां किया गया, हाल ही में, वर्ष 2019 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किस भारतीय पत्रकार को चयनित किया गया है इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी प्रदान की है :
a. 32
b. 33
c. 34
d. 35
Correct Answer: c. 34
• 31 जुलाई 2019 को केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 10% बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है । अब सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल 34 हो जाएगी । इससे पहले सरकार वर्ष 2008 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी ।
2. ई-गवर्नेंस पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा :
a. तमिलनाडु
b. अरूणाचल प्रदेश
c. मेघालय
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: c. मेघालय
• ई-गवर्नेंस पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 (22nd National Conference on e-Governance) का आयोजन प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मेघालय सरकार मिलकर 8-9 अगस्त, 2019 को शिलांग में किया जाएगा ।
• यह सम्मेलन सभी तरह की डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने, समस्याओं के समाधान में अनुभव का आदान-प्रदान करने, जोखिम कम करने, मुद्दों को सुलझाने और सफलता की योजना उपलब्ध कराने के लिए स्थायी ई-गवर्नेंस पहलों को तैयार करने और उन्हें लागू करने के प्रभावी तरीकों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है ।
• इस सम्मेलन का विषय “डिजिटल इंडिया: सफलता से उत्कृष्टता” है ।
3. हाल ही में, फुटबॉल क्लव ईस्ट बंगाल ने किसे भारतीय पूर्व क्रिकेटर को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया है :
a. सचिन तेंदूलकर
b. कपिल देव
c. सुनील गावास्कर
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: b. कपिल देव
• 1 अगस्त 2019 को ईस्ट बंगाल क्लब ने अपनी स्थापना की सौवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
• कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 1983 में पहला विश्व कप जिताने के बाद 22 जून 1992 को ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था और इसके छह दिन बाद वह मोहन बागान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच में स्थानापन्न स्ट्राइकर के रूप में खेले थे ।
4. हाल ही में नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा किस बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली की खोज किया गया है :
a. TOI 370
b. TOI 220
c. TOI 270
d. TOI 570
Correct Answer: c. TOI 270
• हाल ही में नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite) द्वारा 72 प्रकाश वर्ष दूरी पर TOI 270 बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली की खोज किया गया है । इस प्रणाली में कुल तीन ग्रह TOI 270 b, TOI 270 c और TOI 270 d पाए गए हैं जोकि 3.4 दिन, 5.7 दिन और 11.4 दिनों में क्रमशः अपने तारे की परिक्रमा करते हैं ।
5. फीफा महिला विश्व कप 2023 में कुल कितने टीम भाग लेंगी :
a. 18
b. 24
c. 32
d. 40
Correct Answer: c. 32
• फीफा महिला विश्व कप के नौवां संस्करण 2023 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। फीफा परिषद ने 31 जुलाई 2019 को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी। नए फॉर्मेट के तहत 8 ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट 10 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के अवधि के दौराना खेला जाएगा । वर्ष 2015 में ही भाग लेने वाली टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 24 की गई थी ।
• फीफा का वर्तमान अध्यक्ष: गियानी इन्फेन्टिनो
6. हाल ही में, वर्ष 2019 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किस भारतीय पत्रकार को चयनित किया गया है :
a. शेखर गुप्ता
b. राजदीप सरदेसाई
c. अर्नब गोस्वामी
d. रवीश कुमार
Correct Answer: d. रवीश कुमार
• भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को वर्ष 2019 के 'रेमन मैगसेसे' आवार्ड के लिए चयनित किया गया है । इस वर्ष मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है ।
• रेमन मैगसेसे आवार्ड को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है । रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है । यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे की स्मृति में दिया जाता है ।
7. हाल ही में, 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन कहां किया गया:
a. टोक्यो
b. शंघाई
c. बैंकॉक
d. नई दिल्ली
Correct Answer: c. बैंकॉक
• 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच बैंकाक में किया गया । आसियान 10 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का अंतर-सरकारी संगठन है । इसके सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं। इसकी स्थापना 6 अगस्त 1967 को हुई थी । इसका मुख्यालय जकार्ता, इंडोनेशिया में है ।
8. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट द्वारा भारतीय शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए किस पहल को लांच किया गया है :
a. रक्षक
b. समर्थ
c. बुलंद
d. साहस
Correct Answer: b. समर्थ
• वॉलमार्ट के ओनरशिप वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्म पर भारतीय शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्थ नाम से एक नई पहल को लांच किया है ।
• फ्लिपकार्ट के समर्थ पहल के तहत कोई बुनकर या शिल्पकार चाहे तो अपना सामान बेचने के लिए सीधे तौर पर फ्लिपकार्ट से संपर्क कर सकता है । फ्लिपकार्ट से जुड़ने वाले बुनकर या शिल्पकार फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर देश भर में 15 करोड़ लोगों को अपना सामान बेच पाएंगे।
9. हाल ही में “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना को निम्नलिखित में किस राज्य में पायलट तौर पर शुरू किया गया है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. महाराष्ट्र
d. उपर्युक्त में सभी
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना को 1 अगस्त 2019 से एक साथ चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है । इस योजना के तहत अब कोई भी राशनकार्ड धारक व्यक्ति देश में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीद सकेगा । इस योजना को 1 जुलाई 2020 से देश भर में लागू करने का प्रस्ताव है ।
10. "टूल्स एंड वेपन्स: द प्रॉमिस एंड द पेरिल ऑफ द डिजिटल एज" पुस्तक के लेखक कौन है :
a. एडम स्मिथ
b. ब्रैड स्मिथ
c. बिल गेट्स
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer b. ब्रैड स्मिथ
• "टूल्स एंड वेपन्स: द प्रॉमिस एंड द पेरिल ऑफ द डिजिटल एज" (Tools and Weapons: The Promise and The Peril of the Digital Age) नामक पुस्तक के लेखक माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ है जबकि Microsoft के संचार निदेशक कैरोल एन ब्राउन इस पुस्तक का सह-लेखन किया है । इस पुस्तक को 11 सितंबर को लांच किया जाएगा ।
•
11. भारत और यूके के संयुक्त पहल इनोवेटिंग फॉर क्लीन एयर भारत के किस शहर में लांच की गई :
a. बंगलुरू
b. चेन्नई
c. नई दिल्ली
d. मुंबई
Correct Answer: a. बंगलुरू
• भारत और यूके के दो वर्षीय संयुक्त पहल इनोवेटिंग फॉर क्लीन एयर (स्वच्छ वायु के लिए नवाचार) बंगलुरू में लांच की गई । इस पहल के तहत वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे ।
12. विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता है :
a. 1-7 जुलाई
b. 1-7 जुन
c. 1-7 अगस्त
d. 1–7 सितंबर
Correct Answer: c. 1-7 अगस्त
• विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1 – 7 अगस्त तक मनाया जाता है । इसका उद्देश्य विश्व में स्तनपान को प्रोत्साहित करने एवं शिशुओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है ।
• विश्व स्तनपान सप्ताह 2019 की थीम है “स्तनपान जीवन अमृत” ।
0 Comments