Hindi Current affairs Quiz:current affairs for quiz competition in school, upsc current affairs quiz in hindi, current affairs quiz and answers, current affairs quiz this week, hindi current affairs in hindi के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 10 – 12 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में अगस्त 2019 में,भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है, अगस्त 2019 में, राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किसे प्रेम भाटिया पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया, वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला, अगस्त 2019 में, भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी किस शहर में शुरूआत की गई, हाल ही में नासा द्वारा एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की गई, उसका क्या नाम रखा गया है, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. अगस्त 2019 मेंएम. वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर किस नाम से पुस्तक लॉन्च की गई :
a. Listening, Learning and Leading
b. From a party worker to Vice President of India
c. Not a common man
d. Vice President of India as Citizen of India
Correct Answer: a. Listening, Learning and Leading
• गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एम. वेंकैया नायडू के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर लिसनिंग, लर्निग एंड लीडिंग (Listening, Learning and Leading) नामक पुस्तक लॉन्च की गई है।लिसनिंग, लर्निंग एंड लीडिंग' नामक पुस्तक में दो साल के दौरान देशभर में लोगों से मिलने के उनके 330 कार्यक्रमों की झलकियां हैं। पुस्तक में बताया गया है कि बतौर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो वर्षों में 19 देशों में गये हैं और भारत के साथ दूसरे देशों के संबंध बेहतर बनाने में उन्होंने अहम योगदान दिया है ।
2. अगस्त 2019 में,भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया :
a. टेसी थोमस
b. चंद्रिमा शाहा
c. मौमिता दत्ता
d. अनुराधा टी.के
Correct Answer: b. चंद्रिमा शाहा
• राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान की पूर्व निदेशक चंद्रिमा शाहा कोप्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy, INSA) की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है ।चंद्रिमा शाह वर्ष 2020 से अजय कुमार सूद की जगह अपना पदभार संभालेंगी ।वे वर्ष 2020 से साल 2022 के बीच भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष होंगी
• भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारतीय वैज्ञानिकों की सर्वोच्च संस्था है, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती है। इसका उद्देश्य भारत में विज्ञान व उसके प्रयोग को बढ़ावा देना है ।
• द नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया , अब भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की स्थापना दिनांक 7 जनवरी, 1935 में कलकत्ता में हुई थी और यह वर्ष 1951 तक एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के अपने मुख्यालय में कार्य करती रही और इसके बाद दिल्ली मे स्थानांतरित हो गई।फरवरी, 1970 में नेशनल इंस्टीटयूटऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया का नाम बदल कर इंडियन नेशनल सांइस अकेडमी (इन्सा-भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी) कर दिया गया।
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मख्यमंत्री मदद योजना आरंभ की है :
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c. आंध्र प्रदेश
d. बिहार
Correct Answer: b. मध्य प्रदेश
• मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म तथा परिवार के सदस्य की मृत्यु पर सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मदद योजना आरंभ की है । इस योजना के अंतर्गत जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म पर परिवार को 50 किलोग्राम गेहूं तथा चावल दिए जायेंगे तथा परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु पर सरकार द्वारा 100 किलोग्राम गेहूं अथवा चावल तथा पकाने के लिए बर्तन प्रदान किये जायेंगे ।इसके अलावा राज्य में 40 नए एकलव्य स्कूल भी स्थापित किये जायेंगे, इससे जनजातीय लोगों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सकेगी ।
4. विश्वजैव इंधन दिवस कब मनाया जाता है :
a. 9 अगस्त
b. 10 अगस्त
c. 11 अगस्त
d. 12 अगस्त
Correct Answer: b. 10 अगस्त
• विश्व जैव ईंधन दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पांरपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जैव ईंधन क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डालना है।
• विश्व जैव ईंधन दिवस-2019 की थीम ‘प्रयुक्त कुकिंग ऑयल (यूसीओ) से जैव डीजल का उत्पादन करना’ है।
5. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 9 अगस्त
b. 10 अगस्त
c. 11 अगस्त
d. 12 अगस्त
Correct Answer: d. 12 अगस्त
• अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) हरेक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है ।अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवसकाउद्देश्य गरीबी खत्म करने तथा सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका के बारे में चर्चा करना है ।
• अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस-2019 का थीम:'ट्रांस्फोर्मिंग एजुकेशन' (Transforming education), अर्थात सभी युवाओं के लिए शिक्षा को अधिक प्रासंगिक, न्यायसंगत और समावेशी बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डालना ।
• 17 दिसम्बर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने निर्णय लिया कि 12 अगस्त को प्रतिवर्षअंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था । संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था।
6. अगस्त 2019 में, राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किसे प्रेम भाटिया पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया :
a. रविश कुमार
b. अर्णव गोस्वामाी
c. राजदीप सरदेसाई
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. राजदीप सरदेसाई
• इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को वर्ष 2019 का राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए प्रेम भाटिया पुरस्कारसे सम्मानित किया गया । इस वर्ष यह पुरस्कार दो कैटेगरी में दिया गया है ।
• पर्यावरण और विकास’ कैटेगरी में ‘Down to Earth’ न्यूज पोर्टल के इशान कुकरेती और स्वतंत्र पत्रकार शारदा बालासुब्रह्मण्यम को प्रेम भाटिया पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया ।
7. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 8 अगस्त
b. 9 अगस्त
c. 10 अगस्त
d. 11 अगस्त
Correct Answer: b. 9 अगस्त
• 9 अगसत को प्रतिवर्ष 'विश्व के देशीय लोगों के अंतरराष्ट्रीय दिवस' (International Day of the World’s Indigenous People) के रूप में मनाया जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे 'विश्व आदिवासी दिवस' के रूप में जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जनजाति समुदाय के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है
• संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने आदिवासियों के भले के लिए एक कार्यदल गठित किया था, जिसकी बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई थी, इसी की स्मृति में वर्ष 1994 ई. में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का आह्वान किया गया था ।
• वर्ष 2019 की विश्व आदिवासी दिवस की थीम: स्वदेशी भाषाएं हैं ।
8. वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला:
a. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
b. पैडमैन
c. बधाई हो
d. अंधाधुन
Correct Answer: d. अंधाधुन
• वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन को दिया गया इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है । जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार गुजराती फिल्म हेलारों को दिया गया ।
9. हाल ही में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार किस संगठन द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. नासा
b. इसरो
c. भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान
d. खेल मंत्रालय
Correct Answer: b. इसरो
• भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के शताब्दी वर्ष समारोह के अंग के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पत्रकारिता में दो श्रेणियों के पुरस्कारों की स्थापना की है। इसरो ने अंतरिक्ष विज्ञान, अनुप्रयोगों और अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए "अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार" की घोषणा की है।
• डॉ विक्रम साराभाई को देश के महान वैज्ञानिक और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के जनक के तौर पर जाना जाता है । 12 अगस्त को उनकी 100वीं जंयती मनायी गयी । उनकी कोशिशों से ही भारत में इसरो का जन्म हुआ है ।
10. अगस्त 2019 में, भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी किस शहर में शुरूआत की गई :
a. लखनऊ
b. चेन्नई
c. मुंबई
d. दिल्ली
Correct Answer: d. दिल्ली
• अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institutes of Medical Sciences- AIIMS) द्वारा दिल्ली में भारत की पहली क्लिनिक इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी (Clinical Ecotoxicology Facility) की शुरुआत की गई है । इस फैसिलिटी द्वारा पर्यावरण में मौजूद हेवी मेटल्स की वजह से होने वाली बीमारी का पता लगाने के लिए अध्ययन किया जाएगा ।
• पर्यावरण में मौजूद हेवी मेट्ल्स में आर्सेनिक, मर्करी, लेड, कैडियम, यूरेनियम, आयरन जैसे जहरीले तत्व हैं, जो कैंसर, किडनी, हार्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह है। लेकिन अभी तक यह जानने के लिए जांच नहीं हो पाती थी। अब एम्स में ऐसे मरीजों के ब्लड और यूरिन की जांच के साथ उनके घर के पानी की भी जांच की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश होगी कि पानी में कोई हेवी मेटल तो नहीं है।
•
11. हाल ही में नासा द्वारा एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की गई, उसका क्या नाम रखा गया है :
a. SE 092
b. GJ 357d
c. TESS SE
d. MK 402k
Correct Answer: b. GJ 357d
• नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (NASA's Transiting Exoplanet Survey Satellite, TESS) ने एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह खोज की है । यह ग्रह हमारे सौर मंडल के बाहर मिला है। हमारी धरती से यह करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है। इस ‘सुपर-अर्थ’ (super Earth) ग्रह को जीजे 357-डी (GJ 357d) नाम दिया गया है।
12. हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मॉरिसन का निधन हो गया है, उन्हें किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था :
a. भौतिकी में
b. अर्थशास्त्र में
c. साहित्य में
d. चिकित्सा में
Correct Answer: c. साहित्य में
• 5 अगस्त 2019 को आधुनिक साहित्य की विख्यात अमेरिकी लेखिका और नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मोरिसन का 88 वर्ष की उम्र निधन हो गया।
• उन्हें वर्ष 1993 में साहित्य (Literature) में नोबेल पुरस्कार एवं 1988 में ‘बिलव्ड’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । मोरिसन ने नोबेल पुरस्कार लेते हुए अपने व्याख्यान में कहा था, ‘‘ अफसाना मेरे लिए कभी मनोरंजन का स्रोत नहीं रहा।
• वर्ष 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेज़िडेंशियल मैडल ऑफ़ फ्रीडम” से सम्मानित किया गया था।
0 Comments