Hindi Current affairs Quiz:current affairs quiz daily, weekly current affairs quiz, current affairs quiz for upsc, current gk questions with answers, daily current affairs quiz for upsc के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 4 – 6 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में, डिजिटल फिंगरप्रिंट एवं आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना, UGC की 542वीं बैठक का आयोजन, हाल ही में Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया है, हाल ही में, चीन के नेशनल एडवांस पेमेंट सिस्टम (CNAPS) में जुड़ने वाला पहला भारतीय बैंक कौन है, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. बबीता कुमारी
b. साक्षी मलिक
c. कविता देवी
d. विनेश फोगाट
Correct Answer: d. विनेश फोगाट
• भारत की प्रसिद्ध महिला पहलवान विनेश फोगाट ने वारसा में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता । यह इस भार वर्ग में उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है । इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को 3-2 से हराया ।
• विनेश फोगाट ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराया था। इस शीर्ष भारतीय पहलवान ने पिछले महीने स्पेन में ग्रां प्री और तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीते थे ।
2. हाल ही में, भारत की पहली 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल की शुरूआत किस शहर में किया गया:
a. नई दिल्ली
b. मोहाली
c. पटियाला
d. चंडीगढ़
Correct Answer: b. मोहाली
• पंजाब पुलिस के ट्रैफिक विंग द्वारा 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल “इंटेलाइट” को देश में पहली बार मोहाली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है । इसका विकास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया है ।
• यह सिग्नल सड़क के हरेक साइड से आ रहे वाहनों की गिनती के हिसाब से चलेगा । शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर क्वार्क सिटी चौक से इस सिस्टम को शुरू किया जाएगा। बाद में हरेक स्थान पर इस लागू कर दिया जाएगा।
3. थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता - 2019 का पुरूष युगल वर्ग का खिताब किसने जीता :
a. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी
b. श्रीकांत कदाम्बी तथा चिराग शेट्टी
c. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा श्रीकांत कदाम्बी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी
• थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2019 का आयोजन थाईलैंड में 30 जुलाई से 4 अगस्त, 2019 के मध्य किया गया है जिसमें भारत के सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता - 2019 का पुरूष युगल वर्ग का खिताब जीता ।
• विजेताओं की सूची
पुरुष युगल वर्ग : सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी (भारत)
पुरुष एकल वर्ग : चाऊ तिएन चेन (चीनी तायपेई)
महिला युगल वर्ग : शिहो तनाका तथा कोहरू योनेमोतो ((जापान)
महिला एकल वर्ग : चेन युफेई (चीन)
मिश्रित युगल वर्ग : हुआंग दोंगपिंग तथा वांग यिलू (चीन)
4. हाल ही में, डिजिटल फिंगरप्रिंट एवं आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. गुजरात
d. महाराष्ट्र
Correct Answer: d. महाराष्ट्र
• हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । इस प्रणाली का नाम स्वचालित मल्टी-मोडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (Automated Multi-modal Biometric Identification System-AMBIS) है । इस इकाई में एक कंप्यूटर, एक कैमरा और आईरिस, फिंगरप्रिंट और हथेली का स्कैनर (Palm Scanner) शामिल होता है।
5. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है :
a. तेलंगाना
b. तमिलनाडू
c. कर्नाटक
d. केरल
Correct Answer: c. कर्नाटक
• रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कर्नाटक में स्थित है । इस अभयारण्य में जहाँ सामान्यतः प्रत्येक वर्ष लगभग चार लाख आगंतुक आते हैं ।
• इस अभयारण्य में पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं । इनमें से कई पक्षी जैसे- सफेद सारस, उत्तरी क्षेत्रों में पाए जाने वाले चौड़ी चोंच वाले बत्तख, खंजन (Wagtails) और चहचहाने वाली चिड़िया आदि मध्य एशिया, साइबेरिया एवं हिमालय के प्रवासी पक्षी हैं ।
6. हाल ही में किस भारतीय को गिनी राज्य के सर्वोच्च सम्मान “नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया :
a. नरेंद्र मोदी
b. प्रणव मुखर्जी
c. राहुल गांधी
d. रामनाथ कोविंद
Correct Answer: d. रामनाथ कोविंद
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी की सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार ' नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें ये सम्मान भारत-गिनी के समग्र संबंधों की प्रगति तथा दोनों देशों में मित्रता को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दिया गया है ।
7. हाल ही में, चीन के नेशनल एडवांस पेमेंट सिस्टम (CNAPS) में जुड़ने वाला पहला भारतीय बैंक कौन है :
a. ICICI
b. PNB
c. SBI
d. HDFC
Correct Answer: c. SBI
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शंघाई शाखा अब चीन के राष्ट्रीय अग्रिम भुगतान प्रणाली (China's National Advance Payment System, CNAPS) के साथ जुड गई है । इस प्रकार भारतीय स्टेट बैंक ऐसा पहला भारतीय बैंक बन गया है जो CNAPS से जुड़ा हुआ है। अब SBI शंघाई को फण्ड हस्तांतरण के लिए विभिन्न बैंकों के साथ टाई-अप करने की आवश्यकता नहीं होगी। CNAPS को पीपल्स बैंक ऑफ़ चाइना द्वारा वर्ष 2008 में लांच किया गया था।
8. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया है :
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: d. चीन
• अमेरिका ने चीन को आधिकारिक तौर पर मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश (करेंसी मैनिपुलेटर) घोषित किया है । अमेरिका ने चीन पर व्यापार में " अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ " लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है । अमेरिका ने चीन की ओर से अपनी मुद्रा युआन को डॉलर के मुकाबले सात के स्तर से नीचे रखने की अनुमति देने के बाद यह कदम उठाया है ।
9. हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 4 अगस्त
b. 5 अगस्त
c. 6 अगस्त
d. 7 अगस्त
Correct Answer: c. 6 अगस्त
• हिरोशिमा दिवस प्रतिवर्ष 6 अगस्त को मनाया जाता है । इसी दिन 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर लिटिल बॉय नाम के यूरेनियम बम गिराया था । स बम के प्रभाव से 13 वर्ग कि.मी. में तबाही मच गयी थी। हिरोशिमा की 3.5 लाख की आबादी में से एक लाख चालीस हज़ार लोग एक झटके में ही मारे गए।
10. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 30 जुलाई
b. 1 अगस्त
c. 2 अगस्त
d. 3 अगस्त
Correct Answer a. 30 जुलाई
• संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस प्रतिवर्ष 30 जुलाई को मनाया जाता है जबकि भारत में मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है ।
•
11. हाल में किसकी अध्यक्षता में UGC की 542वीं बैठक का आयोजन किया गया :
a. टी रामास्वामी
b. एन गोपालस्वामी
c. अरुण सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. एन गोपालस्वामी
• UGC की 542वीं बैठक का आयोजन एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान सरकार द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (Empowered Expert Committee- EEC) की रिपोर्ट पर विचार किया गया जिसमें 15 सरकारी संस्थानों और 15 निजी संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिये जाने की बात कही गई थी ।
12. हाल ही में Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. आतिश दाभोलकर
b. टी वी रवि
c. आदर्श शेष
d. दी के पार्श्वनाथ
Correct Answer: a. आतिश दाभोलकर
• प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर इटली के ट्राइस्टे स्थित अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP)) के नए निदेशक नियुक्त किया गया है । वे नवंबर 2019 में फर्नाडो क्वेवेदो की जगह कार्यभार संभालेंगे।
• कोल्हापुर में जन्मे डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर जाने-माने तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के भतीजे हैं। पद्मश्री से सम्मानित नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
0 Comments