Hindi Current Affairs Quiz: 4-6 August, 2019

Hindi Current affairs Quiz: current affairs quiz daily, weekly current affairs quiz, current affairs quiz for upsc, current gk questions with answers, daily current affairs quiz for upsc के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 4 – 6 अगस्‍त 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में, डिजिटल फिंगरप्रिंट एवं आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना, UGC की 542वीं बैठक का आयोजन, हाल ही में Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया है, हाल ही में, चीन के नेशनल एडवांस पेमेंट सिस्टम (CNAPS) में जुड़ने वाला पहला भारतीय बैंक कौन है, इत्‍यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
current-affairs-quiz-hindi

1. हाल ही में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. बबीता कुमारी
b. साक्षी मलिक
c. कविता देवी
d. विनेश फोगाट

     


2. हाल ही में, भारत की पहली 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल की शुरूआत किस शहर में किया गया:
a. नई दिल्‍ली
b. मोहाली
c. पटियाला
d. चंडीगढ़

     
Current Affairs Quiz: 1-3 August 2019


3. थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता - 2019 का पुरूष युगल वर्ग का खिताब किसने जीता :
a. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी
b. श्रीकांत कदाम्‍बी तथा चिराग शेट्टी
c. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा श्रीकांत कदाम्‍बी
d. इनमें से कोई नहीं

     


4. हाल ही में, डिजिटल फिंगरप्रिंट एवं आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना :
a. उत्‍तर प्रदेश
b. बिहार
c. गुजरात
d. महाराष्‍ट्र
     



5. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है :
a. तेलंगाना
b. तमिलनाडू
c. कर्नाटक
d. केरल
     


6. हाल ही में किस भारतीय को गिनी राज्य के सर्वोच्च सम्मान “नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया :
a. नरेंद्र मोदी
b. प्रणव मुखर्जी
c. राहुल गांधी
d. रामनाथ कोविंद
     


7. हाल ही में, चीन के नेशनल एडवांस पेमेंट सिस्टम (CNAPS) में जुड़ने वाला पहला भारतीय बैंक कौन है :
a. ICICI
b. PNB
c. SBI
d. HDFC
     



8. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया है :
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन
     



9. हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 4 अगस्‍त
b. 5 अगस्‍त
c. 6 अगस्‍त
d. 7 अगस्‍त
     



10. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 30 जुलाई
b. 1 अगस्‍त
c. 2 अगस्‍त
d. 3 अगस्‍त
     



11. हाल में किसकी अध्यक्षता में UGC की 542वीं बैठक का आयोजन किया गया :
a. टी रामास्वामी
b. एन गोपालस्वामी
c. अरुण सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
     
Current Affairs Quiz: 1-3 August 2019



12. हाल ही में Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. आतिश दाभोलकर
b. टी वी रवि
c. आदर्श शेष
d. दी के पार्श्वनाथ

     



Most Important:
Click here for read all important gk questions and answer

Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
Click here to Month wise Current Affairs Quiz Questions

Click here to Appointment in India/world last Six months

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments