Hindi Current Affairs Quiz: 7-9 August, 2019

Hindi Current affairs Quiz: current affairs quiz in hindi, bpsc current affairs quiz, most important current affairs quiz in hindi, weekly current affairs quiz in hindi, current affairs quiz in hindi online, current gk hindi quiz, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 7 – 9 अगस्‍त 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है , हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है, फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट कौन है, हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने वर्ष 2019 को निम्‍न में से कौन-सा अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित कर रखा है, इत्‍यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
current-affairs-quiz-hindi

1. ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. उमेका राजगीर
b. राजेश अग्रवाल
c. कान्दिकुप्पा श्रीकांत
d. इनमें से कोई नहीं


     



2. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 6 अगस्‍त
b. 7 अगस्‍त
c. 8 अगस्‍त
d. 9 अगस्‍त


     



3. हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है :
a. नकागो एलीना
b. अम्बा सालीन
c. एलंगबाम वेलेंतिना देवी
d. उमेका राजगीर


     



4. हाल ही में मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब किसने जीता :
a. मोनिका जैन
b. नेहा नारायणन
c. भाषा मुखर्जी
d. तान्या शर्मा
     



5. अगस्‍त 2019 में, ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया :
a. नई दिल्ली
b. चंडीगढ़
c. मसूरी
d. शिलांग
     



6. दिल्‍ली की प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री कौन थी, जिनका हाल ही निधन हो गया :
a. शिला दीक्षित
b. सुषमा स्‍वराज
c. मायावती
d. इनमें से कोई नहीं
     



7. फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट कौन है :
a. हिमा दास
b. साइना नेहवाल
c. पी.वी. सिंधु
d. इनमें से कोई नहीं
     



8. हाल ही में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया :
a. वीर चक्र
b. परमवीर चक्र
c. अशोक च्रक
d. शौर्य चक्र
     



9. ललित कला अकादमी की स्‍थापना कब हुआ था :
a. 15 अगस्‍त 1950
b. 5 अगस्‍त 1952
c. 5 अगस्‍त 1954
d. 15 अगस्‍त 1954
     



10. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस नाम से मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया है :
a. Indian Air Force: Sky fighter
b. Indian Air Force: Underground
c. Indian Air Force: A Cut Above
d. Indian Air Force: Battle above sky
     


11. हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया:
a. प्रतिभा पाटिल
b. प्रणब मुखर्जी
c. एपीजे कलाम
d. शंकर दयाल शर्मा
     



12. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने वर्ष 2019 को निम्‍न में से कौन-सा अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित कर रखा है :
a. स्थानीय गांव का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
b. हिंदी अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष
c. स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
d. इनमें से कोई नहीं


     

Click here read All Current Affairs Questions 2018

Most Important Current Affairs: 

Click here for read all important gk questions and answer

Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams



अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments