Hindi Current affairs Quiz: current affairs quiz in hindi, bpsc current affairs quiz, most important current affairs quiz in hindi, weekly current affairs quiz in hindi, current affairs quiz in hindi online, current gk hindi quiz, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 7 – 9 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है , हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है, फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट कौन है, हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया, संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 को निम्न में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित कर रखा है, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. उमेका राजगीर
b. राजेश अग्रवाल
c. कान्दिकुप्पा श्रीकांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. कान्दिकुप्पा श्रीकांत
• 05 अगस्त 2019 को कान्दिकुप्पा श्रीकांत को पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director) नियुक्त किया गया है । वे इस पद पर 31 दिसम्बर, 2023 तक बने रहेंगे ।
• पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) एक भारतीय सरकारी स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है | पावरग्रिड ट्रांसमिशन नेटवर्क पर भारत में उत्पन्न कुल बिजली का लगभग 50% प्रसारित करता है।
2. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 6 अगस्त
b. 7 अगस्त
c. 8 अगस्त
d. 9 अगस्त
Correct Answer: b. 7 अगस्त
• भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना था।
• 7 अगस्त की तारीख का चयन भारत की आजादी की लड़ाई में इसके विशेष महत्व को देखते हुए किया गया है। 1905 में इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। इस आंदोलन में घरेलू उत्पादों और उत्पादन प्रक्रियाओं का पुनरोत्थान शामिल था। भारत सरकार द्वारा स्वदेशी आंदोलन की याद में प्रति वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया गया ।
• पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2015 में मनाया गया था और प्रधानमंत्री 7 अगस्त, 2015 को चेन्नई में आयोजित प्रमुख समारोह में मुख्य अतिथि थे ।
3. हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है :
a. नकागो एलीना
b. अम्बा सालीन
c. एलंगबाम वेलेंतिना देवी
d. उमेका राजगीर
Correct Answer: c. एलंगबाम वेलेंतिना देवी
• मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 9 वर्षीय बच्ची एलंगबाम वेलेंतिना देवी को 'मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन' का एंबेस्डर बनाया है ।
• हाल ही में एलंगबाम वेलेंतिना देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए पेड़ काटे जाने पर रो रही थीं । बतौर सरकार, पेड़ों के प्रति उनके प्यार को सम्मानित करने के लिए ऐसा किया गया है ।
• ग्रीन मणिपुर मिशन के तहत एलंगबाम सरकार के कई विज्ञापनों और कार्यक्रमों और वन्य अभियानों का हिस्सा बनेंगी। एलंगबाम को वीआईपी पौधरोपण, वन महोत्सव और विश्व पर्यावरण दिवस जैसे कार्यक्रमों में विशेष स्थान दिया जाएगा।
4. हाल ही में मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब किसने जीता :
a. मोनिका जैन
b. नेहा नारायणन
c. भाषा मुखर्जी
d. तान्या शर्मा
Correct Answer: c. भाषा मुखर्जी
• भारतीय मूल की 23 वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड-2019 के खिताब को जीता है । भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियाँ हैं और उनका IQ लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है । भाषा मुखर्जी दिसंबर में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड स्पर्द्धा में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
5. अगस्त 2019 में, ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया :
a. नई दिल्ली
b. चंडीगढ़
c. मसूरी
d. शिलांग
Correct Answer: d. शिलांग
• ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 8-9 अगस्त के दौरान मेघालय के शिलांग में किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किसी उत्तर-पूर्वी राज्य में किया जा रहा है ।
• ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम “डिजिटल भारत : सफलता से उत्कृष्टता” “Digital India: Success to Excellence” रही ।
• मेघालय के मुख्यमंत्री: श्री कोनार्ड कोंगल संगमा
6. दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी, जिनका हाल ही निधन हो गया :
a. शिला दीक्षित
b. सुषमा स्वराज
c. मायावती
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सुषमा स्वराज
• दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वे देश की प्रथम पूर्ण कालिक महिला विदेश मंत्री, लोकसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता, किसी भी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता, भाजपा की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं ।
7. फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट कौन है :
a. हिमा दास
b. साइना नेहवाल
c. पी.वी. सिंधु
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. पी.वी. सिंधु
• फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक मात्र भारतीय महिला एथलीट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को शामिल किया गया है ।
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सूची में पीवी सिंधु करीब 39 करोड़ की कुल कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।
• विश्व की शीर्ष 15 महिला एथलीटों की सूची में सेरेना विलियम्स नंबर एक पर हैं तथा नाओमी ओसाका दूसरे स्थान पर हैं।
8. हाल ही में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
a. वीर चक्र
b. परमवीर चक्र
c. अशोक च्रक
d. शौर्य चक्र
Correct Answer: a. वीर चक्र
• हाल ही में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनके वीरता प्रदर्शन के लिए वीर चक्र पदक से सम्मानित किया गया है । उन्होने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मिराज-2000 के लड़ाकू विमानों की सहायता से पायलटों ने बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया था ।
• वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है ।
9. ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुआ था :
a. 15 अगस्त 1950
b. 5 अगस्त 1952
c. 5 अगस्त 1954
d. 15 अगस्त 1954
Correct Answer: c. 5 अगस्त 1954
• ललित कला अकादमी (नेशनल अकादमी ऑफ आर्ट्स) की स्थापना 5 अगस्त 1954 ई को नई दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने किया था । हाल ही में 5 अगस्त 2019 को इसकी स्थापना का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
10. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस नाम से मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया है :
a. Indian Air Force: Sky fighter
b. Indian Air Force: Underground
c. Indian Air Force: A Cut Above
d. Indian Air Force: Battle above sky
Correct Answer: c. Indian Air Force: A Cut Above
• भारतीय वायुसेना ने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च किया है । इस गेम का नाम ‘इंडियन एयर फोर्स: ए कट एबव’ है । इंडियन एयरफोर्स के इस गेम का उदेश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना के बारे में जानकारी देना और उन्हें एयरफोर्स जॉइन करने के लिये प्रोत्साहित करना है ।
• भारतीय वायुसेना प्रमुख: एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ
•
11. हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया:
a. प्रतिभा पाटिल
b. प्रणब मुखर्जी
c. एपीजे कलाम
d. शंकर दयाल शर्मा
Correct Answer: b. प्रणब मुखर्जी
• 08 अगस्त 2019 को भारत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित नानाजी देशमुख, भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया है ।
• भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्र के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया । प्रणब मुखर्जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं वरिष्ठ राजनेता रहे हैं. उनका जन्म 11 दिसम्बर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में हुआ था । प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे ।
• संगीतकार भूपेन हज़ारिका को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है । नानाजी देशमुख भारत के वरिष्ठ और प्रसिद्ध समाजसेवी थे उनका जन्म 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था । संगीत के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें 1975 में राष्ट्रीय पुरस्कार और 1992 में सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्होंने 'रुदाली', 'मिल गई मंजिल मुझे', 'साज', 'दरमियां', 'गजगामिनी', 'दमन' और 'क्यों' जैसी सुपरहिट फिल्मों में गीत दिए. हज़ारिका ने अपने जीवन में एक हजार गाने और 15 किताबें लिखीं ।
12. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 को निम्न में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित कर रखा है :
a. स्थानीय गांव का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
b. हिंदी अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
c. स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
• वर्ष 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (International Year of Indigenous Languages) घोषित किया है । 19 दिसंबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2019 को देशीय भाषाओं का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था । इसका उद्देश्य स्थानीय भाषाओँ को बढ़ावा देना है।
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पापुआ न्यू गिनी में दुनिया की सबसे अधिक 840 स्वदेशी भाषाएँ बोली जाती है, जबकि भारत 453 भाषाओं के साथ चौथे स्थान पर है
0 Comments