Hindi gk current affairs:gk current affairs hindi, current affair in hindi gk, current affairs hindi gk, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 30 – 31 जुलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा, हाल ही में जारी बाघ गणना रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक बाघों वाला राज्य कौन-सा है, हाल ही में, विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट कौन बन गए हैं, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2019 के लिए किस देश को साझेदार के रूप में निमंत्रण दिया गया है, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस भाषा के कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है, विश्व भर में प्रसिद्ध किस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है, इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. जुलाई 2019 में दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम कहां बनाया गया :
a. भारत
b. चीन
c. जर्मनी
d. जॉर्डन
Correct Answer: d. जॉर्डन
• दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम जॉर्डन के अकाबा में बनाया गया है। यह दक्षिणी जॉर्डन के लाल समुद्र में 8 फीट की गहराई में बना है। सेना ने यहां युद्धक टैंक, सैन्य एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर, युद्धक विमान, क्रेन और एंटी एयरक्राफ्ट समेत 19 तरह के सैन्य उपकरण रखे हैं। सबसे खास बात यह है इसे सिर्फ सात दिन में बनाकर तैयार किया गया है।
2. हाल ही में भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है:
a. अरविन्द त्यागी
b. राजीव कुमार
c. सचिन निगम
d. विवेक जोशी
Correct Answer: b. राजीव कुमार
• वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का स्थान लेंगे । 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग को मार्च में ही वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था ।
• राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा सचिव थे।
3. हाल ही में, विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट कौन बन गए हैं :
a. योगेश श्रीनिवासन
b. नितिन शर्मा
c. तरुण चौधरी
d. अश्विन कार्तिक
Correct Answer: c. तरुण चौधरी
• विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं । विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को विंगसूट पहनकर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से छलांग लगाई थी
4. हाल ही में, अमेरिका के प्रतिष्ठित 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से किस भारतीय को सम्मानित किया गया :
a. नीतीश भारती
b. सुदर्शन पटनायक
c. राहुल आर्य
d. नारायण साहू
Correct Answer: b. सुदर्शन पटनायक
• मशहूर भारतीय रेत कलाकार एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक को अमेरिका में ‘सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल (Sand Sculpting Festival 2019)’ में ‘पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। सुदर्शन ने महासागरों में प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने संबंधी संदेश देते हुए रेत पर कलाकृति बनाई थी । सुदर्शन पटनायक भारत तथा एशिया से एकमात्र प्रतिभागी थे। ।
• मैसाचुसेट्स के बोस्टन में रिवीर बीच पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल 2019 में हिस्सा लेने के लिए विश्व भर से चुने गए 15 शीर्ष रेत कलाकारों में पटनायक भी शामिल थे। उन्हें उनकी रेल कलाकृति स्टॉप प्लास्टिक पॉल्यूशन, सेव आर ओशन के लिए पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
5. भारत की पहली महिला विधायक का क्या नाम है जिनके सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया है:
a. सावित्री स्वामी
b. अंकिता देशपांडे
c. मुथुलक्ष्मी रेड्डी
d. आरती नारायण
Correct Answer: c. मुथुलक्ष्मी रेड्डी
• 30 जुलाई को डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की 133वीं जयंती के मौके उनके सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया है । मुथुलक्ष्मी रेड्डी भारत की पहली महिला विधायक होने के साथ-साथ देश की पहली महिला सर्जन भी थीं ।
• तमिलनाडु सरकार ने 30 जुलाई को डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की जन्मदिन 30 जुलाई को प्रतिवर्ष 'हॉस्पिटल डे' के रूप में मनाने की घोषणा की है ।
6. हाल ही में जारी बाघ गणना रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक बाघों वाला राज्य कौन-सा है :
a. गुजरात
b. आंध्र प्रदेश
c. राजस्थान
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: d. मध्य प्रदेश
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी बाघ गणना आकलन के अनुसार बाघो की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर कर्नाटक 524 बाघों के साथ जबकि 442 बाघों की संख्या के साथ उत्तरखंड तीसरे स्थान पर है ।
• वर्ष 2014 में पिछली गणना में मध्य प्रदेश में 308 बाघ थे अब यहां बाघों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है ।
7. हाल ही में चर्चित शवाला तेजा सिंह मंदिर किस देश में स्थित है :
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. इंडोनेशिया
d. नेपाल
Correct Answer: b. पाकिस्तान
• 1,000 साल पुराना शवाला तेजा सिंह मंदिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में अवस्थित है । ‘शावाला तेजा सिंह’ मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने कराया था जिसे बंटवारे के दौरान वर्ष 1947 में बंद कर दिया गया था। वर्ष 1992 में स्यालकोट के हिंदुओं को इसमें प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई। प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर मंदिर को फिर खोलने का निर्णय लिया गया।
8. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा :
a. नई दिल्ली
b. पटियाला
c. गुवाहाटी
d. लखनऊ
Correct Answer: c. गुवाहाटी
• भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देने के लिए शुरू किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 18 से 30 जनवरी 2020 में गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। खेला इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन 2018 में दिल्ली में किया गया था जबकि दूसरा संस्करण इसी साल पुणे में आयोजित किया गया ।
9. जुलाई 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा निम्न में से किस अफ़्रीकी देश में जाने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति बने :
a. बेनिन
b. गाम्बिया
c. गिनी
d. उपर्युक्त में सभी
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त के मध्य अफ्रीका के तीन देशों बेनिन, गाम्बिया और गिनी की राजकीय यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति बने ।
10. विश्व भर में प्रसिद्ध किस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है :
a. बिहार
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. गुजरात
Correct Answer c. राजस्थान
• विश्व भर में अपनी सफेदी के लिए मशहूर राजस्थान के मकराना के मार्बल को विश्व विरासत सूची (Global Heritage) में शामिल किया गया है । यह संगमरमर विश्व की सबसे उत्कृष्ट श्रेणियों की चट्टानों में से एक है । विश्व की कई इमारतें मकराना के संगमरमर से बनी हैं । इसकी सफेदी हमेशा बनी रहती है । इसी संगमरमर से आगरा का ताजमहल, जयपुर का सिटी पैलेस और बिड़ला मंदिर भी मकराना संगमरमर से बना हुआ है ।
11. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस भाषा के कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है :
a. नेपाली
b. संथाली
c. a व b दोनों
d. उपर्युक्त में कोई नहीं
Correct Answer: c. a व b दोनों
• 30 जुलाई 2019 को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची की शेष दो भाषाओं- नेपाली एवं संथाली भाषा के कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है ।
• संस्कृति मंत्रालय संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कलाकारों को वरिष्ठ/कनिष्ठ फेलोशिप प्रदान करती है। यह फेलोशिप शोध संबंधी परियोजनाओं के लिए दिया जाता है।
• इन 22 भाषाओं में अंग्रेजी और खासी भाषाओं समेत भारतीय संविधान की धारा 344 (1) और धारा 251 की 8वीं अनुसूची में वर्णित 20 भाषाएं शामिल हैं:
• (1) असमी, (2) बंगाली, (3) बोडो, (4) डोगरी, (5) गुजराती, (6) हिंदी, (7) कन्नड़, (8) कश्मीरी, (9) कोंकणी, (10) मैथिली, (11) मलयालम, (12) मणिपुरी, (13) मराठी, (14) उड़िया, (15) पंजाबी, (16) संस्कृत, (17) सिंधी (18) तमिल, (19) तेलुगु और (20) उर्दू।
12. अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2019 के लिए किस देश को साझेदार के रूप में निमंत्रण दिया गया है :
a. इंडोनेशिया
b. नेपाल
c. श्रीलंका
d. मॉरीशस
Correct Answer: b. नेपाल
• अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंति महोत्सव-2019 के लिए साझेदार देश के रूप में नेपाल को निमंत्रण दिया गया है । इसका आयोजन 3-8 दिसम्बर, 2019 के मध्य कुरूक्षेत्र में किया जाएगा ।
0 Comments