75 Important Monthly Current Affairs quiz :hindi monthly current affairs, monthly current affairs hindi, monthly current affairs in hindi, monthly current affairs magazine, monthly current affairs upsc, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए July, 2019 में घटित 75 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है, उपन्यास “द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी” के लेखक कौन हैं, हाल ही में, राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है, हाल ही में, यूनेस्को ने राजस्थान के किस शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, हाल ही में, किस राज्य सरकार ने सभी प्रकार के सरकारी संवादों में अदर जेंडर या थर्ड जेंडर के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग करने का आधिकारिक घोषणा की है, हाल ही में, यूरोपीय केन्द्रीय बैंक का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2020 में भारत का कौन-सा शिक्षण संस्थान सबसे टॉप रहा, हाल ही में, 350 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी कौन बना, हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है, हाल ही में, AIFF पुरूष वर्ग में प्लेयर ऑफ़ द ईयर- 2019 किसे चुना गया है, विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के पुरुष एकल खिताब किसने जीता, 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 में गोल्डन बैट का आवार्ड किसे दिया गया इत्यादि monthly current affairs quiz questions को इस Monthly Current Affairs quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 29 जून
b. 30 जून
c. 1 जुलाई
d. 2 जुलाई
Correct Answer: a. 29 जून
• स्वतंत्रता के बाद आर्थिक योजना तथा सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस 29 जून को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष दिवस की श्रेणी के अंतर्गत सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।
• इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है ।
2. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1 जुलाई
b. 2 जुलाई
c. 3 जुलाई
d. 4 जुलाई
Correct Answer: a. 1 जुलाई
• राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस (National Doctors' Day) प्रतिवर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है । भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है । केंद्र सरकार ने 1991 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी।
• डॉ.बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और उनका निधन भी इसी तारीख को 1962 में हुआ था।
3. उपन्यास “द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी” के लेखक कौन हैं :
a. सुशील कुमार
b. शारदा कुमार होता
c. मिनाक्षी लेखी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. मिनाक्षी लेखी
• उपन्यास द न्यू डेल्ही कांस्पीरेसी के लेखक भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी हैं । मिनाक्षी लेखी ने कृष्ण कुमार के साथ मिल कर लिखा है और इसके प्रकाशक हैं ‘हार्परकोलिंस इंडिया है ।
• जो वर्तमान के सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य को अलग तरीके से प्रस्तुत करता है । इस उपन्यास में बेहद रोमांच से भरपूर इस उपन्यास में कहानी हांग कांग से शुरू हो कर दिल्ली पहुंचती है ।
4. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहला कप्तान कौन बना:
a. सरफ़राज़ अहमद
b. विराट कोहली
c. फाफ डू प्लेसिस
d. एरोन फिंच
Correct Answer: b. विराट कोहली
• बर्मिंगम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाज हैं।
• विराट कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।
5. हाल ही में, राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है :
a. मिनाक्षी लेखी
b. सुशील कुमार
c. शारदा कुमार होता
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. शारदा कुमार होता
• केनरा बैंक के महाप्रबंधक शारदा कुमार होता को राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है ।
• भारत सरकार के स्वामित्व वाली संस्था नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) की स्थापना 9 जुलाई 1988 को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत की गई थी । NHB आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है।
6. “ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” नामक पुस्तक किस नौसेना प्रमुख द्वारा लिखा गया पुस्तक है :
a. सुशील कुमार
b. शारदा कुमार होता
c. मिनाक्षी लेखी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सुशील कुमार
• “ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ” पुस्तक के लेखक नौसना के पूर्व प्रमुख सुशील कुमार ने लिखा है । यह पुस्तक अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा लिए गए रक्षा पर निर्णयों पर आधारित है । सुशील कुमार 1998 से 2001 के मध्य नौसेना प्रमुख रहे थे ।
7. हाल ही में, यूनेस्को ने राजस्थान के किस शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है :
a. अजमेर
b. मेवाड़
c. जयपुर
d. जोधपुर
Correct Answer: c. जयपुर
• 30 जून से 10 जुलाई तक यूनेस्को की विश्व धरोहर कमेटी के 43वें सत्र में वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर ऐतिहासिक शहर जयपुर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है । जयपुर के शामिल होने के साथ यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भारत में विरासत स्थलों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. इसमें 30 सांस्कृतिक संपत्ति, सात प्राकृतिक संपत्ति और एक मिश्रित स्थल है ।
• जयपुर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने वाला भारत का दूसरा शहर है । इससे पहले वर्ष 2017 में अहमदाबाद को यूनेस्को विश्व धराहेर में शामिल किया गया था ।
8. हाल ही में, लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. अरविन्द अडिगा
b. चेतन भगत
c. सुशांत अवस्थी
d. अमीश त्रिपाठी
Correct Answer: d. अमीश त्रिपाठी
• लेखक अमीश त्रिपाठी को लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है, यह केंद्र भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के अधीन आता है । नेहरू सेंटंर की स्थापना 1992 में की गई थी । अमीश त्रिपाठाी श्री विास गोत्रु की जगह लेंगे ।
• ‘सीक्रेट ऑफ द नागा’ और ‘सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला’ आदि प्रसिद्ध पुस्तकों के लेखक अमीश त्रिपाठी हैं ।
• भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के वर्तमान अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे हैं ।
9. हाल ही में, निम्न में से किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति का सदस्य चुना गया है :
a. जगदीश सिंह
b. सुशील कुमार
c. नरिंदर बत्रा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. नरिंदर बत्रा
• अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का सदस्य चुना गया है ।
• नरिंदर बत्रा के इस चुनाव के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति में भारतीय सदस्यों की संख्या दो हो गई है। नीता अंबानी भी आईओसी की सदस्य हैं।
10. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने सभी प्रकार के सरकारी संवादों में अदर जेंडर या थर्ड जेंडर के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग करने का आधिकारिक घोषणा की है :
a. पश्चिम बंगाल
b. केरल
c. सिक्किम
d. तेलंगाना
Correct Answer: b. केरल
• केरल सरकार ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि सभी प्रकार के सरकारी संवादों में ’अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर केवल ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग किया जाएगा । केरल सरकार द्वारा जारी ने एक आदेश में कहा गया है कि ट्रांसजेंडरों को ’तीसरे लिंग’ या अन्य लिंग वाले लोगों के रूप में संबोधित नहीं किया जाना चाहिये ।
11. हाल ही में, भारत में जल संरक्षण हेतु केंद्र सरकार ने किस योजना की शुरूआत की है :
a. जल संरक्षण मिशन
b. जल ज्योति मिशन
c. जल जीवन मिशन
d. समान जल अधिकार मिशन
Correct Answer: c. जल जीवन मिशन
• भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने के दौरान कहा कि 'भारत में पानी की सुरक्षा और सभी भारतीयों को साफ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत ‘हर घर जल’ कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की जाएगी । इसके तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर तक नल द्वारा सुरक्षित पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी । इसके तहत हर शहर, हर गाँव में नल से पीने का साफ़ पानी पहुँचाया जायेगा ।
12. हाल ही में, यूरोपीय केन्द्रीय बैंक का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है:
a. डेविड सासोली
b. स्का केलर
c. क्रिस्टीन लगार्ड
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. क्रिस्टीन लगार्ड
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला महानिदेशक क्रिस्टीन लगार्ड को यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की नई प्रमुख नियुक्त किया गया है । वे मारियो द्रागी का स्थान लेंगी जिनका 31 अक्टूबर 2019 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।
• क्रिस्टीना लगार्ड यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की प्रमुख बनने वाली प्रथम महिला होंगी ।
• यूरोपीय केंद्रीय बैंक की स्थापना 1 जून, 1998 को की गयी थी, इसका मुख्यालय जर्मनी के फ़्रंकफ़र्ट में स्थित है। यह यूरो मुद्रा वाले 19 देशों का केन्द्रीय बैंक है। इसका मुख्य कार्य यूरोप की मूल्य स्थिरता तथा क्रय क्षमता को बनाये रखना है।
13. हाल ही में, यूरोपीय संसद का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. डेविड सासोली
b. स्का केलर
c. क्रिस्टीन लगार्ड
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. डेविड सासोली
• इटली के सोशल डेमोक्रेट डेविड सासोली को यूरोपीय संसद का नया अध्यक्ष चुना गया है । इटली के डेविड सासोली ने मतदान के दूसरे चरण में पूर्ण बहुमत हासिल किया । संसद के अध्यक्ष के तौर पर सासोली का कार्यकाल ढाई वर्ष का रहेगा।
• डेविड सासोली इटली के कंजर्वेटिव एंतोनिया तजानी की जगह लेंगे । 751 सीटों वाली यूरोपीय संसद फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में स्थित है ।
14. विश्व ज़ूनोसेस दिवस कब मनाया जाता है:
a. 4 जुलाई
b. 5 जुलाई
c. 6 जुलाई
d. 7 जुलाई
Correct Answer c. 6 जुलाई
• विश्व पशुजन्य दिवस (World Zoonoses Day) प्रतिवर्ष 6 जुलाई को मनुष्यों में जूनोसिस बीमारियों के खतरे से बचाव व जागरुकता करने के लिए मनाया जाता है । 6 जुलाई 1885 को प्रसिद्व फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुई पाश्चर द्वारा पहले सफल रैबीज टीके की खोज की गई थी । लुई पाश्चर ने पहला टीका नौ वर्ष की आयु के एक बच्चे जोसेफ मीस्टर को लगाया था जिसे एक रेबीज़ग्रस्त कुंत्ते ने काट लिया था । उसी टीके से उस बच्चे की जान बची और लुई पाश्चर का नाम चिकित्सा के इतिहास में अमर हो गया ।
• रोगग्रस्त पशुओं व मनुष्यों से स्वस्थ पशुओं व मनुष्यों में फैलने वाले संचारी रोगों को जूनोसिस (पशुजन्य रोग) कहते हैं । इस प्रकार की करीब 150 बीमारियां हैं। इनमें रेबीज, बर्ड फ्लू, स्वाइनफ्लू, जापानी मस्तिष्क ज्वर, प्लेग, टी.बी. जैसी बीमारियां शामिल हैं।
15. हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2020 में भारत का कौन-सा शिक्षण संस्थान सबसे टॉप रहा:
a. IIT बॉम्बे
b. IIT कानपुर
c. IIT रूड़की
d. आईआईटी दिल्ली
Correct Answer: a. IIT बॉम्बे
• जून 2019 में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में आईआईटी बॉम्बे को विश्व के टॉप संस्थानों में 162वां रैंक प्राप्त हुआ है जबकि आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे टॉप शिक्षण संस्थान का रैंक प्राप्त हुआ । इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है. जिसमें आईआईटी बॉम्बे ने 162वां, आईआईटी दिल्ली ने 182वां और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर 184वां रैंक प्राप्त हुआ ।
• QS World University Ranking- 2020 में अमेरिका के एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) पहले, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और हावर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड के ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ ।
16. हाल ही में, भारत के पहला डिजाइन विकास केंद्र, फैशनोवा की शुरूआत कहां किया गया :
a. मुंबई
b. सूरत
c. अहमदाबाद
d. नई दिल्ली
Correct Answer: b. सूरत
• भारत के पहला डिजाइन विकास केंद्र, फैशनोवा की शुरूआत गुजरात के सूरत में किया गया ।
• इसके द्वारा वस्त्र उद्योग में कार्य करने के इच्छुक लोगों को प्लेटफार्म मिल सकेगा। इसमें को-वर्किंग स्पेस, तकनीशियन, विशेषज्ञ सलाह तथा उद्योग अनुभव इत्यादि की उपलब्धता रहेगी। इसका उद्देश्य वस्त्र उद्योग के व्यापार में कार्य करने के इच्छुक लोगों को एक मज़बूत प्लेटफार्म प्रदान करना है।
17. कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगाँठ को मनाने के लिए कारगिल श्रद्धांजली गीत की रचना किस हिंदी गीतकार ने किया है :
a. जनरल विपिन रावत
b. समीर अनजान
c. शतदु्र कबीर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. समीर अनजान
• 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए सुप्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान ने कारगिल विजय दिवस की श्रद्धांजली गीत की रचना की है । शताद्रू कबीर ने इसे अपनी आवाज दी है और राजू सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया है । कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाने का प्रमुख उद्देश्य उनके बलिदान को याद करना, विजय की खुशी मनाना और उस शपथ का नवीनीकरण करना है ।
18. हाल ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरू का क्रिकेट प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है:
a. सुनील गावस्कर
b. राहुल द्रविड़
c. कपिल देव
d. रवि शास्त्री
Correct Answer: b. राहुल द्रविड़
• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंडिया-ए और अंडर-19 इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया गया है । राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे ।
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) स्थापना 2000 में की गई थी जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिए की एक क्रिकेट सुविधा है।
19. हाल ही में, रिलायंस जियो ने किस नाम से डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की है:
a. डिजिटल पढ़ो
b. डिजिटल सीखो
c. डिजिटल उड़ान
d. डिजिटल शिक्षा
Correct Answer: c. डिजिटल उड़ान
• हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ‘डिजिटल उड़ान’ नाम का डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की है । यह नई पहल फर्स्ट-टाइम इंटरनेट यूजर्स को डिजिटल रूप से साक्षर करेगी और इंटरनेट को समझने में मदद करेगी ।
• जियो के इस अभियान के तहत यूजर्स को ऑडियो और वीडियो माध्यम के जरिए 10 भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए जियो ने फेसबुक के साथ साझेदारी की है। जियो का यह अभियान को देश के 13 राज्यों में 200 जगहों पर लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही इसे 7,000 जगहों में लॉन्च किया जाएगा ।
20. हाल ही में, वर्ष 2019 का कोपा अमेरिका फुटबॉल कप किसने जीता :
a. भारत
b. जापान
c. ब्राजील
d. रूस
Correct Answer: c. ब्राजील
• ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को 3-1 से पराजित कर वर्ष 2019 का कोपा अमेरिका फुटबॉल कप जीत लिया है । यह ब्राज़ील का 9वां कोपा अमेरिका ख़िताब है । कोपा अमेरिका यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है ।
• कोपा अमेरिका कप की स्थापना वर्ष 1916 में की गयी थी, इस प्रतियोगिता को उरुग्वे ने सर्वाधिक 15 बार जीता है ।
21. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है :
a. जुलाई के पहले शनिवार
b. जुलाई के पहले रविवार
c. जून के अंतिम शनिवार
d. अगस्त के पहले शनिवार
Correct Answer a. जुलाई के पहले शनिवार
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस प्रतिवर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है । वर्ष 2019 में सहकारिता दिवस 6 जुलाई को मनाया गया । वर्ष 2019 की अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की थीम : Coops 4 Decent Work रही ।
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का मुख्य उद्देश्य सहकारिता के बारे में जागरूक करना है । यह दिवस पहली बार 1923 ई. में मनाया गया था ।
22. हाल ही में, 350 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी कौन बना:
a. रोहित शर्मा
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. महेंद्र सिंह धोनी
• भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कपर के सेमीफाइनल मैच खेलते के साथ ही वे 350 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय एवं विश्व के 10वें क्रिकेटर बन गए हैं । इनसे पहले सचिन तेंदूलकर ने उपलब्धि कायम की है ।
23. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है :
a. भारत
b. श्रीलंका
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. श्रीलंका
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने श्रीलंका को खसरा (Measles) मुक्त घोषित किया है।
• मालदीव, भूटान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया और पूर्वी तिमोर के बाद श्रीलंका खसरा मुक्त घोषित होने वाला दक्षिण एशिया का 5वाँ देश है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री लंका में पिछले 3 साल से खसरा का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
• खसरा (Measles) बेहद संक्रामक बीमारी है जो इन्सेफलाइटिस, दस्त, निर्जलीकरण, निमोनिया, कान में संक्रमण और स्थायी दृष्टि हानि जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकती है ।
24. भारत में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन- 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. मुंबई
b. कोच्चि
c. वड़ोदरा
d. चंडीगढ़
Correct Answer: b. कोच्चि
• भारत में महिला उद्यमिता (entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए केरल स्टार्टअप मिशन 1 अगस्त को कोच्चि में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा । इस शिखर सम्मेलन की थीम Developing an Inclusive Entrepreneurship Ecosystem है ।
• इस सम्मेलन में महिला पेशेवर, उद्यमी तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र की महिलाएं भी भाग ले सकती हैं ।
25. जुलाई 2019 में, किरियाकोस मित्सोताकिस किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है :
a. जापान
b. दक्षिण कोरिया
c. इंडोनेशिया
d. ग्रीस
Correct Answer: d. ग्रीस
• कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने चुनावों में जीत हासिल करने के बाद ग्रीस के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है । उन्होंने वामपंथी नेता एलेक्सिस सिप्रास को हराया था ।
• मित्सोताकिस की ‘न्यू डेमोक्रेसी पार्टी’ ने 40 प्रतिशत वोट हासिल किये। उनकी पार्टी ने 300-सदस्यीय संसद में 158 सीटों पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया
• युनान (ग्रीस) की राजधानी: एथेंस
• युनान की मुद्रा: यूरो
26. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 जुलाई
b. 11 जुलाई
c. 12 जुलाई
d. 13 जुलाई
Correct Answer: b. 56 जुलाई
• विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाात है । विश्व जनसंख्या दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या से संबंधित विभिन्न विषयों से परिचित कराना है । इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिनमें जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाले खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया जाता है ।
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की आम सभा द्वारा 1989 में इस दिवस शुरूआत की गई तथा पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1989 को मनाया गया ।
27. हाल ही में, AIFF पुरूष वर्ग में प्लेयर ऑफ़ द ईयर- 2019 किसे चुना गया है :
a. गुरप्रीत सिंह संधू
b. सन्देश झींगन
c. सुनील छेत्री
d. उदांता सिंह
Correct Answer: c. सुनील छेत्री
• भारत के स्टार फुटबॉल खिलाडी सुनील छेत्री को AIFF पुरुष वर्ग में “प्लेयर ऑफ़ द ईयर” 2019 चुना गया है । सुनील छेत्री ने यह खिताब रिकॉर्ड 6वीं बार जीता है । सुनील छेत्री ने भारत के लिए सबसे अधिक 109 मैच खेले हैं ।
28. अनाधिकृत पानी की बोतलों की बिक्री पर रोक के लिए आरपीएफ द्वारा देश भर में किस नाम से अभियान चलाया गया है:
a. ऑपरेशन सेव वॉटर
b. ऑपरेशन क्लीन द मेस
c. ऑपरेशन थर्स्ट
d. ऑपरेशन कैच अप
Correct Answer: c. ऑपरेशन थर्स्ट
• नकली ब्रांड के पीने के पानी को बेचने के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा पूरे देश में ऑपरेशन थर्स्ट अभियाना चलाया जा रहा है । नकली ब्रांड का पानी बेचने के आरोप में अभी तक 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान नकली पीने के पानी की कुल 69294 बोतलें जब्त की गईं और अपराधियों से जुर्माने के तौर पर कुल 6,80,855 रूपए वसूल किए गए हैं ।
29. एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सबसे महंगा कार्यस्थल कौन सा है:
a. बेंगलुरु
b. कनॉट प्लेस
c. लुधियाना
d. बांद्रा
Correct Answer b. कनॉट प्लेस
• Global Prime Office Occupancy Costs Survey, CBRE के रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस वर्ष 2019 जनवरी-मार्च अवधि के शीर्ष पर हांगकांग (सेंट्रल) लगातार दूसरे वर्ष बना हुआ है।
30. हाल ही में, नगर विमानन निदेशालय का महानिदेशक किसे बनाया गया है :
a. प्रदीप कुमार
b. अरूण कुमार
c. प्रवीण कुमार पुरवार
d. विकास स्वरूप
Correct Answer: b. अरूण कुमार
• नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार अरुण कुमार को नगर विमानन निदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
• अरूण कुमार 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वे 31 मई 2019 से पूर्व महानिदेशक बी.एस. भुल्लर के सेवानिवृत होने के बाद से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे ।
• नागर विमानन महानिदेशलय (डी.जी.सी.ए) भारत सरकार की नागर विमानन मंत्रालय के अधीनस्थ नागर विमानन की एक नियामक संस्था है। यह निदेशालय विमानन दुर्घटनाओं तथा अन्य संबंधित घटनाओं के बारे में जाँच करता है। इसका मुख्यालय सफ़दरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है ।
31. हाल ही में, बीएसएनएल का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है:
a. प्रदीप कुमार
b. अरूण कुमार
c. प्रवीण कुमार पुरवार
d. विकास स्वरूप
Correct Answer: c. प्रवीण कुमार पुरवार
• केंद्र सरकार ने एमटीएनएल के वर्तमान सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार को सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है ।
• प्रवीण कुमार पुरवार वर्तमान में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में सीएमडी हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसएनएल के सीएमडी के रूप में पुरवार की नियुक्ति पांच साल के लिए की गयी है।
32. हाल ही में, 30वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय धावक कौन बना:
a. हिमा दास
b. दुती चंद
c. सुधा सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. दुती चंद
• भारत की महिला धाविका दुती चंद ने इटली में चल रहे 30वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । इसी जीत के साथ यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय धावक बन गए हैं ।
• दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 सेकंड का समय निकालते हुए रेस जीती । वहीं स्विट्जरलैंड की डेल पोंट (11.33 सेकंड) दूसरे स्थान पर और जर्मनी की क्वायाई (11.39 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं ।
• हिमा दास के बाद दुती चंद दूसरी महिला धाविका हैं जिन्होंने ग्लोबल इवेंट मे स्वर्ण पदक जीता है । हिमा दास ने वर्ष 2018 में वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियशिप के 400 मीटर स्पर्धा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था ।
33. हाल ही में, विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है :
a. अंशुला कांत
b. राहुल सचदेवा
c. अमृता कांत
d. अंशुला सचदेवा
Correct Answer: a. अंशुला कांत
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की वर्तमान प्रबंध निदेशक अंशुला कान्त को विश्व बैंक का प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है ।
• अंशुला कांत को वित्तीय जोखिम प्रबंधन ( Financial and Risk Management) की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।
• अंशुला कांत विगत वर्ष 6 सितंबर, 2018 को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक का पद संभाल था ।
34. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के पुरुष एकल खिताब किसने जीता :
a. रोहन बोपन्ना
b. नोवाक जोकोविच
c. केविन एंडरसन
d. केई निशिकोरी
Correct Answer: b. नोवाक जोकोविच
• सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विस स्टार रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीत लिया है । नोवाक जोकोविच का यह कुल पांचवां विंबलडन और 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब है । इसके साथ ही नोवाक जोकोविच चार बड़े खिताब जीतने वाले फेडरर, राफेल नडाल और रॉड लावर के बाद चौथे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं ।
• जोकोविच और फेडरर के बीच खेला गया यह मुकाबला विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल रहा । यह मैच चार घंटे 57 मिनट तक चला । इसमें से अंतिम व निर्णायक सेट की करीब दो घंटे तक चला ।
• मिश्रित युगल: ताइवान की लतिशा चान और क्रोएिशया के इवान डोडिग की जोड़ी ने स्वीडन के स्वेडे रॉबर्ट लिंडस्टेड्ट और लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको को 6-2, 6-3 से हरकार पहली बार यह ट्रॉफी जीती।
35. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के महिला एकल खिताब किसने जीता :
a. सेरेना विलियम्स
b. सिमोना हालेप
c. मार्टिना हिंगिस
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सिमोना हालेप
• रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को केवल 55 मिनट में 6-2, 6-2 से हरकार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2019 के महिला एकल खिताब जीत लिया है । सिमोना हालेप ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया ।
36. हाल ही में प्रवासी भारतीय मामलों का सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. रंजन मथाई
b. विकास स्वरूप
c. सुजाता सिंह
d. निरुपमा राव
Correct Answer: b. विकास स्वरूप
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ राजनयिक को विदेश मंत्रालय में काउंसलर पासपोर्ट वीजा तथा प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है । यह आदेश 1 अगस्त 2019 से लागू होगा । वे संजीव अरोड़ा की जगह तैनात थे
• विकास स्वरूप वर्तमान में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त हैं तथा वे 1986 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं ।
37. 13वें ICC विश्व कप-2023 किस देश में आयोजित की जाएगी :
a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. भारत
d. वेस्टइंडीज
Correct Answer: c. भारत
• 13वें ICC विश्व कप-2023 की मेजबानी भारत करेगा । यह टूर्नामेंट 09 फरवरी से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा । भारत इससे पहले विश्व कप की मेजबानी वर्ष 1987, 1996 और 2011 में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर की थी । इस वर्ल्ड कप में भी 2019 वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें ही भाग लेंगी, लेकिन वर्ल्ड कप में क्वालिफाइ करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी ।
38. हिमालयी राज्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. देहरादून
b. मसूरी
c. श्रीनगर
d. शिमला
Correct Answer b. मसूरी
• हिमालयी राज्यों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन 28 जुलाई 2019 को उत्तराखंड के मसूरी में किया जाएगा ।
• इस सम्मेलन में भारत के सभी हिमालयी राज्यों उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश,मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम तथा नागालैंड के के मुख्यमंत्री, अधिकारी व नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे ।
• इस सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना तथा जल संरक्षण की विधियों इत्यादि पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान हिमालयी क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक्शन प्लान पर कार्य किया जायेगा तथा इसके ड्राफ्ट को नीति आयोग को सौंपा जायेगा
39. हाल ही में, 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 किस देश ने जीता :
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. इंग्लैंड
d. श्रीलंका
Correct Answer: c. इंग्लैंड
• इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप के 44 वर्षों के इतिहास में न्यूजीलैंड को हरकार 12वें आईसीसी विश्व कप 2019 जीता है । मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया । यह उसका पहला विश्व कप खिताब है । इंग्लैंड वनडे विश्व कप जीतने वाला छठा देश है ।
• न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में आखिरी गेंद पर 241 के स्कोर पर आउट हो गई। विश्वकप के इतिहास में खिताब के लिए पहली बार सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें मेजबान टीम को जीत हासिल हुई।
• न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम पिछले विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन तब वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी
40. 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 में गोल्डन बैट का आवार्ड किसे दिया गया:
a. रोहित शर्मा
b. केन विलियमस
c. विराट कोहली
d. मिशेल स्टार्क
Correct Answer: a. रोहित शर्मा
• सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): 12वें आईसीसी विश्व कप-2019 गोल्डन बैट का पुरस्कार रोहित शर्मा को दिया गया जिसने सर्वाधिक रन 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन बनाए और वह टॉप पर रहे ।
• प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : केन विलियमस (578 रन)
• मैन ऑफ द फाइनल : बेन स्टोक्स (नाबाद 84 रन)
• सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मिशेल स्टार्क (27 विकेट )
• ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क 27 विकेट लेकर टॉप पर रहे। उन्होंने केवल 10 मैचों में दो बार 4-4 और दो बार 5-5 विकेट भी लिए।
41. हाल ही में, जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. मेघालय
Correct Answer: d. मेघालय
• जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य मेघालय बन गया है । इस नीति का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के साथ-साथ सतत विकास और जल संसाधनों का इस्तेमाल करना है । इस नीति से स्वास्थ्य और आजीविका में सुधार होगा और लोगों के बीच भेदभाव नहीं होगा ।
• जीवनयापन हेतु पानी के इस्तेमाल एवं जल निकायों का कैसे संरक्षण किया जाए जैसे मुद्दों को इस नीति में जगह दी गई है
• मेघालय की वर्तमान मुख्यमंत्री : कॉनराड संगमा
• मेघालय की वर्तमान राज्यपाल: तथागत रॉय
42. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76वां देश कौन बना:
a. मकाऊ
b. क्रोएशिया
c. लातविया
d. पलाऊ
Correct Answer: d. पलाऊ
• हाल ही में पलाऊ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76वां देश बन गया है । पलाऊ ओशनिया में स्थित एक देश है, इसमें 500 से अधिक द्वीप शामिल हैं ।
• अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की शुरुआत भारत और फ्रांस ने मिलकर नवम्बर 2015 में COP 21 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान की थी
• अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन 121 देशों का एक संगठन है ( हस्ताक्षर 76 देश ) जिसका शुभारंभ भारत व फ्राँस के द्वारा 30 नवंबर 2015 को पेरिस में किया गया था । इसका फ्रेमवर्क समझौता दिसम्बर, 2017 में लागू हुआ था
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल का ही परिणाम है जिन्होंने पहली बार सर्वप्रथम लंदन के वेंबली स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान की थी ।
• इसका मुख्यालय ग्वालपहाड़ी, गुड़गांव में है । अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पहला और एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में है ।
43. हाल ही में, किस भारतीय पूर्व न्यायाधीश को सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है:
a. न्यायमूर्ति आर के पचौरी
b. न्यायमूर्ति बी एस वर्मा
c. न्यायमूर्ति एस एस ढींगरा
d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी
Correct Answer: d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी
• सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए. के. सीकरी को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय (SICC) में अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश नियुक्त किय गए हैं । सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जस्टिस सीकरी की नियुक्ति 1 अगस्त 2019 से मंजूरी प्रदान की है । इनका कार्यकाल 04 जनवरी 2021 को खत्म होगा ।
• सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत सिंगापुर हाई कोर्ट की एक डिवीजन और देश के सुप्रीम कोर्ट का हिस्सा है। इसका कार्य अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवादों का निपटारा करना है।
44. हाल ही में यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गईं :
a. क्रिस्टीना लगार्ड
b. उर्सुला वोन डर लेयेन
c. डेविड सासोली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. उर्सुला वोन डर लेयेन
• उरसुला वोन डेर लेयेन को यूरोपीय आयोग (European Union) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं । यूरोपीय संसद के कुल 747 सदस्यों के 383 वोट समर्थन में और 327 विरोध में मिले हैं । उर्सुला वोन डर लेयेन 1 नवंबर 2019 को यूरोपीय आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष ज्यां क्लोद युंकर की जगह लेंगी
• यूरोपीय संघ के अध्यक्ष पद के फैसले से पहले ही वह जर्मन रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। पश्चिमी देशों में वे एक ऐसी मंत्री हैं जो सात बच्चों की मां भी हैं।
• यूरोपीय संघ ((European Union) 28 देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है जो मुख्य रूप से यूरोप में स्थित है। यूरोपिय संघ सदस्य राष्ट्रों को एकल बाजार के रूप में मान्यता देता है एवं इसके कानून सभी सदस्य राष्ट्रों पर लागू होता है जो सदस्य राष्ट्र के नागरिकों की चार तरह की स्वतंत्रताएँ सुनिश्चित करता है:- लोगों, सामान, सेवाएँ एवं पूँजी का स्वतंत्र आदान-प्रदान ।
45. निम्नलिखित में ने किस भारतीय महिला धाविका ने “तबोर एथलेटिक्स” में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल की :
a. दुती चंद
b. हिमा दास
c. सुधा सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. हिमा दास
• भारतीय धावक हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया । हिमा दास ने मात्र 23.25 सेकेंड में दौड़ पूरी कर ली ।
• हिमा दास विगत 15 दिनों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता है, इससे पहले हिमा दास ने पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर की दौड में स्वर्ण पदक जीता।
• दूसरा गोल्ड 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
• तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।
46. कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर पुस्तक के लेखक कौन हैं :
a. रामसरन देवबंद
b. आचार्य राधागुप्त
c. रचना बिष्ट रावत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. रचना बिष्ट रावत
• ‘‘करगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर’’ पुस्तक के लेखिका रचना बिष्ट रावत हैं । यह पुस्तक पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित की गई । यह पुस्तक 1999 के कारगिल युद्ध में भाग ले चुके बहादुरों और शहीदों के परिजनों का रावत द्वारा लिए साक्षात्कारों पर आधारित है। यह किताब पाठकों को हिमालय के पहाड़ों पर ले जाती है जहां भारतीय सेना ने खूनी जंग के बाद फतह हासिल करने में कामयाबी पाई थी ।
• रचना बिष्ट रावत हैरी ब्रिटेन की फेलो रही हैं । उन्होंने द स्टेट्समैन, डेक्कन हेरॉल्ड, और इंडियन एक्सप्रेस में बतौर पत्रकार काम किया है और उनकी दो नॉन फिक्शन किताबें ‘द ब्रेव: परमवीर च्रक स्टोरीज’ और ‘1965: स्टोरीज फ्रॉम द सेकंद इंडो-पाक वॉर' इससे पहले प्रकाशित हो चुकी हैं
47. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश में इबोला वायरस ग्रसित होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है:
a. अंगोला
b. बुरुंडी
c. कांगो
d. कैमरून
Correct Answer: c. कांगो
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक ट्रेडोस एदहनॉम घेब्रेयीसस ने कांगों में इबोला वायरस के प्रकोप के कारण इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल (PHIC) घोषित किया है ।
• 1 अगस्त, 2018 से में कांगो में इबोला के फैलने के बाद से इस मुद्दे पर हुई इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस इमरजेंसी कमिटी की यह चौथी बैठक है । इस बैठक के दौरान ही आपातकाल की घोषणा की गई है ।
• इबोला वायरस प्रकोप के कारण अगस्त 2018 से अभी तक लगभग 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह का आपातकाल पाँचवी बार लागू हुआ है । इससे पहले पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस, अमेरिका में ज़ीका वायरस के प्रकोप, स्वाइन फ्लू, पोलियो उन्मूलन के लिए आपातकाल लागू किए गए थे ।
• इबोला वायरस एक फाइलोवायरस है, जिसकी पाँच भिन्न-भिन्न प्रजातियाँ हैं ।
48. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाला छठा भारतीय खिलाड़ी कौन है :
a. सचिन तेंदुलकर
b. सौरभ गांगुली
c. युवराज सिंह
d. कपिल देव
Correct Answer: a. सचिन तेंदुलकर
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदूलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है ।
• सचिन तेंदूलकर इस सूची में शामिल होने वाले छठा भारतीय खिलाड़ी हैं । इससे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावास्कर, कपिलदेव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ को आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था ।
• आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम सूची की शुरूआत 2009 में किया गया था, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के इतिहास से दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है ।
49. जुलाई 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है :
a. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
b. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
c. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
d. इंगलैंड क्रिकेट टीम
Correct Answer: b. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
• 18 जुलाई 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बार्षिक बैठक में आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । आईसीसी ने अपने फैसला पर बयान जारी करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने और क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर रखने में नाकाम रहा है ।
• ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के निलंबन के बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की फंडिंग रूक जाएगी एवं आईसीसी के किसी भी ईवेंट में भाग नहीं ले पाएगी जब तक उन पर ये बैन आईसीसी न हटाए । जिम्बाब्वे ने वनडे और टी-20 सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेली थी ।
• आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष : शशांक मनोहर
50. हाल ही में, बीसीसीआई ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्रिकेट संघ को BCCI के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया है :
a. दिल्ली
b. पुदुचेरी
c. चंडीगढ़
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. पुदुचेरी
• बीसीसीआई ने हाल ही में पुदुचेरी को बीसीसीआई के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया है । इससे पहले अक्टूबर 2018 में (सहयोगी) Associate सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया था ।
51. जुलाई 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो – 2019 का आयोजन कहां किया गया :
a. हैदराबाद
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. जालंधर
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• 5वां अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो-2019 का आयोजन 19 -20 जुलाई 2019 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया है । इस इस एक्सपो में दुनियाभर के 25 से ज्यादा देशों की युद्ध एवं आपदा राहत उपकरण बनाने वाली कंपनियां ने भाग ली।
• अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो- 2019 की थीम : 'शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चुनौतियां' है ।
52. हाल ही में, राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया :
a. एमपी सिंह
b. विवेक कोहली
c. विराट कोहली
d. एलन रैनसम
Correct Answer: b. विवेक कोहली
• भारत के विवेक कोहली को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ Commonwealth Table Tennis Federation (CTTF).का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । विवेक कोहली इंग्लैंड के एलेन रेनसोम की जगह लेंगे जिसे 22-6 मतों से हराया ।
• भारतीय टेबल टेनिस संघ Table Tennis Federation of India (TTF),के महासचिव एमपी सिंह को सर्वसम्मति से राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का महसचिव नियुक्त किया गया है ।
• राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का अध्यक्ष (President) का पद पहले से ही भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के है । यह पहला अवसर जब राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ (CTTF) के तीनों शीर्ष पद भारतीयों के पास है ।
53. हाल ही में, ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है :
a. बोरिस जॉनसन
b. एडवर्ड ल्यूक
c. जेरेमी हंट
d. कार्ल पार्कसन
Correct Answer: a. बोरिस जॉनसन
• हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है । बोरिस जॉनसन को 92,153 (66 प्रतिशत) वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले । कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 1,59,320 सदस्यों में से 87.4 प्रतिशत ने वोट डाला था। 509 वोट खारिज कर दिए गए। बोरिस जॉनसन लंदन के पूर्व मेयर और यूके के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं ।
• बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं और उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था। कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुने जाने के बाद उन्होंने 31 अक्टूबर तक ईयू से यूके के अलग होने की (ब्रेग्जिट) प्रक्रिया को पूरी करने की प्रतिबद्धता जताई है ।
54. हाल ही में प्रेसिडेंट्स बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहले भारतीय कौन बन गए हैं :
a. दुर्योधन सिंह नेगी
b. विजेंद्र कुमार
c. शिवा थापा
d. मनीष कौशिक
Correct Answer: c. शिवा थापा
• चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट के फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । फाइनल में शिव थापा का मुकाबला कजाखस्तान के जाकिर सफिउलिन से होना था परन्तु जाकिर चोट के कारण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके ।
55. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चन्द्रयान-2 मिशन का सफल प्रक्षेपण कब किया :
a. 15 जुलाई 2019
b. 18 जुलाई 2019
c. 20 जुलाई 2019
d. 22 जुलाई 2019
Correct Answer: d. 22 जुलाई 2019
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 22 जुलाई 2019 को समय 2:43 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चन्द्रयान-2 मिशन का सफलतापूर्वक लांच किया गया । प्रक्षेपण के 16 मिनट बाद ‘बाहुबली’ कहे जाने वाले रॉकेट जीएसएलवी मार्क ।।। एम 1 ने यान को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया था ।
• इस अभियान में भारत में निर्मित एक चंद्र कक्षयान, एक रोवर एवं एक लैंडर शामिल होंगे चंद्रयान-2 का लैंडर का नाम विक्रम जो 6-7 सितम्बर को चन्द्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा । इस प्रकार रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने वाला चौथा देश बन जाएगा । जबकि चंद्रयान-2 का पहिएदार रोवर का नाम “प्रज्ञान” रखा गया है जो चंद्र सतह पर चलेगा और जगह का रासायनिक विश्लेषण करेगा ।
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-। का प्रक्षेपण 22 अक्टूबर 2008 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रमा पर भेजा गया था ।
56. हाल ही केंद्र सरकार ने, एमबीबीएस के छात्रों के लिए किस कॉमन टेस्ट को आधार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है :
a. JEXT
b. NEXT
c. TEPT
d. PPES
Correct Answer b. NEXT
• मेडिकल शिक्षा नियामक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेने वाले मेडिकल कमीशन विधेयक-2019 को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है । इस विधेयक में डॉक्टरों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एग्जिट टेस्ट का प्रावधान किया जा रहा है।
• एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद अंतिम वर्ष में एक कॉमन परीक्षा नेशनल एक्जिट टेस्ट (NEXT) का प्रावधान किया गया है । इस परीक्षा को पास करने के बाद ही डॉक्टरों को मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा तथा इस परीक्षा के अंक आधार पर ही पीजी में प्रवेश मिलेगा । इसके अलावा, विदेशों से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भी एफएमजीई के स्थान पर यही परीक्षा देनी होगी ।
57. स्थानीय युवाओं के लिए निजी उद्योगों में 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. केरल
b. असम
c. मध्य प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश
Correct Answer: d. आंध्र प्रदेश
• स्थानीय युवाओं के लिए सभी निजी उद्योगों में 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला आंध्र प्रदेश भारत का राज्य बन गया है ।
• 22 जुलाई 2019 को आंध्र प्रदेश विधानसभा में एंप्लॉयमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट इन इंडस्ट्रीज/फैक्ट्रीज एक्ट 2019 को पारित कर किया गया जिसके तहत अब आंध्र प्रदेश में लगने वाले सभी प्रकार की इंडस्ट्रियल यूनिट्स, फैक्ट्रीज, संयुक्त उद्यम समेत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रास्ता साफ हो गया ।
• आंध्र प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री: वाईएसआर प्रमुख जगन मोहन रेड्डी
• आंध्र प्रदेश की वर्तमान राजयपाल: विश्वभुषण हरिचंद्र
58. हाल ही में, एशियाई मुक्केबाजी संघ के प्रतियोगिता आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है :
a. एमपी सिंह
b. किशन नरसी
c. युकिया अमानो
d. केशव दत्त
Correct Answer: b. किशन नरसी
• भारत के किशन नारसी को एशियाई मुक्केबाजी संघ (एएसबीसी) के प्रतियोगिता आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया । एशियाई मुक्केबाजी संघ अध्यक्ष अनस नसीर अल ओटेबा ने नारसी को लिखे पत्र के जरिये इस नियुक्ति की पुष्टि की। नारसी अंतरराष्ट्रीय रैफरी और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष थे। वह तीन ओलंपिक में रैफरिंग कर चुके हैं। वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के संस्थापक अंतरिम अध्यक्ष भी थे।
59. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का लेखक कौन है :
a. हरिवंश
b. रविदत्त बाजपेयी
c. a व b दोनों
d. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: c. a व b दोनों
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का लेखक हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जुलाई 2019 को विमोचन किया गया है । विमोचन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की । इन संग्राहालयों में प्रधानमंत्रियों के निजी जीवन से लेकर राजनीतिक यात्रा से जुड़ी हुई सामग्री और संवादों को संभाल कर रखा जाएगा ।
60. हाल ही में, मोहन बागान रत्न-2019 किस हॉकी खिलाड़ी को चुना गया है :
a. एमपी सिंह
b. किशन नरसी
c. युकिया अमानो
d. केशव दत्त
Correct Answer: d. केशव दत्त
• हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है । ऐसा पहली बार हुआ है जब मोहन बागान रत्न पुरस्कार किस गैर-फुटबॉलर खिलाड़ी को प्रदान किया गया है । 93 वर्षीय केशव दत्त भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। वे 1948 तथा 1952 में ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे ।
• मोहन बागान कोलकाता में स्थित एक भारतीय फुटबॉल क्लब है। मोहन बागान क्लब की स्थापना 15 अगस्त 1889 को किया गया था, इसे भारत का राष्ट्रीय क्लब भी कहा जाता है ।
• मोहन बागान किसी यूरोपीय टीम को हराने वाली तथा IFA खिताब जीतने वाला पहला भारतीय क्लब है, जब उन्होने 1911 के IFA शील्ड फाइनल मैच में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को हराया था।
61. हाल ही में, ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री कौन बनीं :
a. साजिद जाविद
b. प्रीति पटेल
c. डॉमिनिक राब
d. नवतेज सरना
Correct Answer: b. प्रीति पटेल
• ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में प्रीति पटेल को गृहमंत्री का पद मिला है । प्रीति पटेल ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं है । वे पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद की जगह लेंगी । प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में ‘वोट लीव अभियान’ चलाया था । वे ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को अपना आदर्श नेता मानती हैं !
62. हाल ही ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री किसे नियुक्त किया गया है :
a. साजिद जाविद
b. प्रीति पटेल
c. राहुल सचदेवा
d. डॉमिनिक राब
Correct Answer d. डॉमिनिक राब
• ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डॉमिनिक राब को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है । डॉमिनिक राब ने पिछले वर्ष टेरीजा मे की सरकार में ब्रेग्जिट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उन्होंने (टेरीजा मे) यूरोपीय संघ से हटने के लिए ब्रुसेल्स के साथ जो करार किया है उसमें काफी समझौते कर लिए हैं ।
• इसके अलावा साजिद जावेद को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया गया है ।
63. हाल ही में, भारत का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. अजय कुमार भल्ला
b. देवेन्द्र पाल सिंह
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त
Correct Answer: a. अजय कुमार भल्ला
• ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी नियुक्त किया गया है ।वह गृह सचिव राजीव गाबा की जगह ले सकते हैं जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं।अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम मेघालय काडर के IAS अधिकारी हैं। वैसे तो आदेश में इस बात का जिक्र नहीं है कि भल्ला अगले गृह सचिव होंगे लेकिन अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर OSD की नियुक्ति स्मूद ट्रांजिशन के लिए ही किया जाता है। बतौर गृह सचिव भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक 2 साल तक के लिए रहेगा।
• इसके अलावा एस. सी. गर्ग को नया ऊर्जा सचिव बनाया गया है, जबकि अतनु चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के विभाग में नए सचिव होंगे। इसी तरह अंशु प्रकाश को दूरसंचार विभाग में सचिव बनाया गया है।
64. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2019 में भारत का कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 49वां
b. 52वां
c. 57वां
d. 59वां
Correct Answer: b. 52वां
• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2019 में भारत पांच पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूचकांक में पिछले साल भारत का स्थान 57वां था। इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है। सूचकांक में शामिल शीर्ष दस देश..... स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इजरायल हैं।
• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) ने 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है । इन संकेतकों में बौद्धिक, मोबाइल ऐप का सृजन, शिक्षा पर खर्च और वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन शामिल हैं। यह रैकिंग वार्षिक आधार पर कॉरनेल विश्वविद्यालय इनसीड, संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) और जीआईआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित की जाती है।
65. हाल ही में सातवीं आर्थिक जनगणना किस राज्य से आरंभ हुई है :
a. तेलंगाना
b. त्रिपुरा
c. असम
d. ओडिशा
Correct Answer: b. त्रिपुरा
• केंद्र सरकार ने सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत 29 जुलाई 2019 को त्रिपुरा से हो गई है । इसके बाद यह कार्य पुद्दुचेरी में किया जाएगा । इसे अगस्त एवं सितम्बर में अन्य राज्यों में भी आरंभ किया जायेगा । यह गणना वित्त वर्ष 2019-20 में पूरी कर ली जाएगी।
• आंकड़े एकत्र करने संबंधी कानून 2008 के प्रावधानों के तहत हरेक परिवार के घर-घर जाकर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आंकड़े एकत्र किए जाएंगे । एकत्रित किए गए आंकड़ों को गोपनीय रखा जाएगा । आंकड़ो का इस्तेमाल केवल अन्य राज्यों की सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा केवल विकास संबंधी योजनाओं के लिए किया जाएगा ।
66. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर कौन बनीं :
a. शाहिद अफरीदी
b. विराट कोहली
c. मिताली राज
d. एलिस पैरी
Correct Answer: d. एलिस पैरी
• ऑस्ट्रेलिया की महिला ऑलराउंडर एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं। एलिस पैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को वुमन्स एशेज टूर के दूसरे टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की। पैरी ने इस पारी में 47 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में इंग्लैंड की नताली सीवर को आउट कर 100 विकेट पूरे किए थे।
• पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1498 रन बनाने के साथ 98 विकेट हासिल किए हैं । वे संन्यास ले चुके हैं ।
67. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश को BCCI ने मान्यता प्रदान की है :
a. चंडीगढ़
b. लक्षद्वीप
c. अंडमान निकोवार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. चंडीगढ़
• 37 साल की लंबी लड़ाई के बाद चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मान्यता दे दी । 1982 में बनी यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित घेरलू प्रतियोगिताओं में भाग ले सकती है ।
68. हाल ही में, भारतीय सेना का नया DGMO किसे नियुक्त किया गया है :
a. लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह
b. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह
c. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
• आतंक रोधी अभियानों का वृहद अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को भारतीय सेना का नया सैन्य अभियान महानिदेशक (Director General of Military Operations, DGMO) नियुक्त किया गया है । वे 15 अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की जगह लेंगे । लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को पूर्वी कमान का नया जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त किया गया है । लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह वर्तमान में सेना के नगरोटा स्थित 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग है ।
69. जुलाई 2019 में, बीएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. आर.पी.सिन्हा
b. जे.एस.त्रिपाठी
c. वी.के.जोहरी
d. ए.डी.नागपाल
Correct Answer c. वी.के.जोहरी
• वी.के. जोहरी को सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force, BSF) के नए महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वी. के. जोहरी मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं । वे रजनी कांत मिश्रा की जगह लेंगे जो कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होगें ।
70. जुलाई 2019 में दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम कहां बनाया गया :
a. भारत
b. चीन
c. जर्मनी
d. जॉर्डन
Correct Answer: d. जॉर्डन
• दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम जॉर्डन के अकाबा में बनाया गया है। यह दक्षिणी जॉर्डन के लाल समुद्र में 8 फीट की गहराई में बना है। सेना ने यहां युद्धक टैंक, सैन्य एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर, युद्धक विमान, क्रेन और एंटी एयरक्राफ्ट समेत 19 तरह के सैन्य उपकरण रखे हैं। सबसे खास बात यह है इसे सिर्फ सात दिन में बनाकर तैयार किया गया है।
71. हाल ही में भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है:
a. अरविन्द त्यागी
b. राजीव कुमार
c. सचिन निगम
d. विवेक जोशी
Correct Answer: b. राजीव कुमार
• वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का स्थान लेंगे । 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग को मार्च में ही वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था ।
• राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा सचिव थे।
72. हाल ही में, विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट कौन बन गए हैं :
a. योगेश श्रीनिवासन
b. नितिन शर्मा
c. तरुण चौधरी
d. अश्विन कार्तिक
Correct Answer: c. तरुण चौधरी
• विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं । विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को विंगसूट पहनकर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से छलांग लगाई थी
73. हाल ही में जारी बाघ गणना रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक बाघों वाला राज्य कौन-सा है :
a. गुजरात
b. आंध्र प्रदेश
c. राजस्थान
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: d. मध्य प्रदेश
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी बाघ गणना आकलन के अनुसार बाघो की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर कर्नाटक 524 बाघों के साथ जबकि 442 बाघों की संख्या के साथ उत्तरखंड तीसरे स्थान पर है ।
• वर्ष 2014 में पिछली गणना में मध्य प्रदेश में 308 बाघ थे अब यहां बाघों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है ।
74. विश्व भर में प्रसिद्ध किस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है :
a. बिहार
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. गुजरात
Correct Answer c. राजस्थान
• विश्व भर में अपनी सफेदी के लिए मशहूर राजस्थान के मकराना के मार्बल को विश्व विरासत सूची (Global Heritage) में शामिल किया गया है । यह संगमरमर विश्व की सबसे उत्कृष्ट श्रेणियों की चट्टानों में से एक है । विश्व की कई इमारतें मकराना के संगमरमर से बनी हैं । इसकी सफेदी हमेशा बनी रहती है । इसी संगमरमर से आगरा का ताजमहल, जयपुर का सिटी पैलेस और बिड़ला मंदिर भी मकराना संगमरमर से बना हुआ है ।
0 Comments