75 Most Important Monthly Current Affairs August 2019: monthly current affairs, monthly current affairs pdf, monthly current affairs 2019 pdf download, monthly current affairs in hindi, monthly current affairs 2019, monthly current affairs pdf in hindi, monthly current affairs quiz, monthly current affairs pdf 2018, monthly current affairs 2019 pdf download, monthly current affairs pdf 2019, monthly current affairs questions and answers के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए अगस्त, 2019 में घटित 75 Most Important Monthly Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है,
जिसमें हाल ही में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई, वर्ष 2019 के साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता किस भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर ने जीता है, हाल ही में चर्चित अजंता मेंडिस का संबंध किस खेल से है, भारतीय वायु सेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला कौन बनीं, हाल ही में देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ कहां बनाया गया, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया, अगस्त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहला बल्लेबाज कौन बना, अगस्त 2019 में, राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किसे प्रेम भाटिया पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया, वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला, अगस्त 2019 में, भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी किस शहर में शुरूआत की गई, हाल ही में नासा द्वारा एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की गई, उसका क्या नाम रखा गया है, इत्यादि monthly current affairs quiz questions को इस Monthly Current Affairs quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Most Important Monthly Current Affairs: August 2019
1. हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी प्रदान की है :
a. 32
b. 33
c. 34
d. 35
Correct Answer: c. 34
• 31 जुलाई 2019 को केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 10% बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है । अब सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल 34 हो जाएगी । इससे पहले सरकार वर्ष 2008 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी ।
2. हाल ही में, फुटबॉल क्लव ईस्ट बंगाल ने किसे भारतीय पूर्व क्रिकेटर को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया है :
a. सचिन तेंदूलकर
b. कपिल देव
c. सुनील गावास्कर
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: b. कपिल देव
• 1 अगस्त 2019 को ईस्ट बंगाल क्लब ने अपनी स्थापना की सौवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
• कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 1983 में पहला विश्व कप जिताने के बाद 22 जून 1992 को ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था और इसके छह दिन बाद वह मोहन बागान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच में स्थानापन्न स्ट्राइकर के रूप में खेले थे ।
3. हाल ही में नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा किस बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली की खोज किया गया है :
a. TOI 370
b. TOI 220
c. TOI 270
d. TOI 570
Correct Answer: c. TOI 270
• हाल ही में नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite) द्वारा 72 प्रकाश वर्ष दूरी पर TOI 270 बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली की खोज किया गया है । इस प्रणाली में कुल तीन ग्रह TOI 270 b, TOI 270 c और TOI 270 d पाए गए हैं जोकि 3.4 दिन, 5.7 दिन और 11.4 दिनों में क्रमशः अपने तारे की परिक्रमा करते हैं ।
4. फीफा महिला विश्व कप 2023 में कुल कितने टीम भाग लेंगी :
a. 18
b. 24
c. 32
d. 40
Correct Answer: c. 32
• फीफा महिला विश्व कप के नौवां संस्करण 2023 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। फीफा परिषद ने 31 जुलाई 2019 को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी। नए फॉर्मेट के तहत 8 ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट 10 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के अवधि के दौराना खेला जाएगा । वर्ष 2015 में ही भाग लेने वाली टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 24 की गई थी ।
• फीफा का वर्तमान अध्यक्ष: गियानी इन्फेन्टिनो
5. हाल ही में, वर्ष 2019 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किस भारतीय पत्रकार को चयनित किया गया है :
a. शेखर गुप्ता
b. राजदीप सरदेसाई
c. अर्नब गोस्वामी
d. रवीश कुमार
Correct Answer: d. रवीश कुमार
• भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को वर्ष 2019 के 'रेमन मैगसेसे' आवार्ड के लिए चयनित किया गया है । इस वर्ष मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है ।
• रेमन मैगसेसे आवार्ड को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है । रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है । यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे की स्मृति में दिया जाता है ।
6. हाल ही में, 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन कहां किया गया:
a. टोक्यो
b. शंघाई
c. बैंकॉक
d. नई दिल्ली
Correct Answer: c. बैंकॉक
• 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच बैंकाक में किया गया । आसियान 10 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का अंतर-सरकारी संगठन है । इसके सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं। इसकी स्थापना 6 अगस्त 1967 को हुई थी । इसका मुख्यालय जकार्ता, इंडोनेशिया में है ।
7. हाल ही में “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना को निम्नलिखित में किस राज्य में पायलट तौर पर शुरू किया गया है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. महाराष्ट्र
d. उपर्युक्त में सभी
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना को 1 अगस्त 2019 से एक साथ चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है । इस योजना के तहत अब कोई भी राशनकार्ड धारक व्यक्ति देश में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीद सकेगा । इस योजना को 1 जुलाई 2020 से देश भर में लागू करने का प्रस्ताव है ।
8. "टूल्स एंड वेपन्स: द प्रॉमिस एंड द पेरिल ऑफ द डिजिटल एज" पुस्तक के लेखक कौन है :
a. एडम स्मिथ
b. ब्रैड स्मिथ
c. बिल गेट्स
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer b. ब्रैड स्मिथ
• "टूल्स एंड वेपन्स: द प्रॉमिस एंड द पेरिल ऑफ द डिजिटल एज" (Tools and Weapons: The Promise and The Peril of the Digital Age) नामक पुस्तक के लेखक माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ है जबकि Microsoft के संचार निदेशक कैरोल एन ब्राउन इस पुस्तक का सह-लेखन किया है । इस पुस्तक को 11 सितंबर को लांच किया जाएगा ।
•
9. हाल ही में, भारत की पहली 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल की शुरूआत किस शहर में किया गया:
a. नई दिल्ली
b. मोहाली
c. पटियाला
d. चंडीगढ़
Correct Answer: b. मोहाली
• पंजाब पुलिस के ट्रैफिक विंग द्वारा 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल “इंटेलाइट” को देश में पहली बार मोहाली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है । इसका विकास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया है ।
• यह सिग्नल सड़क के हरेक साइड से आ रहे वाहनों की गिनती के हिसाब से चलेगा । शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर क्वार्क सिटी चौक से इस सिस्टम को शुरू किया जाएगा। बाद में हरेक स्थान पर इस लागू कर दिया जाएगा।
10. थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता - 2019 का पुरूष युगल वर्ग का खिताब किसने जीता :
a. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी
b. श्रीकांत कदाम्बी तथा चिराग शेट्टी
c. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा श्रीकांत कदाम्बी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी
• थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2019 का आयोजन थाईलैंड में 30 जुलाई से 4 अगस्त, 2019 के मध्य किया गया है जिसमें भारत के सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता - 2019 का पुरूष युगल वर्ग का खिताब जीता ।
• विजेताओं की सूची
पुरुष युगल वर्ग : सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी (भारत)
पुरुष एकल वर्ग : चाऊ तिएन चेन (चीनी तायपेई)
महिला युगल वर्ग : शिहो तनाका तथा कोहरू योनेमोतो ((जापान)
महिला एकल वर्ग : चेन युफेई (चीन)
मिश्रित युगल वर्ग : हुआंग दोंगपिंग तथा वांग यिलू (चीन)
11. हाल ही में, डिजिटल फिंगरप्रिंट एवं आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. गुजरात
d. महाराष्ट्र
Correct Answer: d. महाराष्ट्र
• हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । इस प्रणाली का नाम स्वचालित मल्टी-मोडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (Automated Multi-modal Biometric Identification System-AMBIS) है । इस इकाई में एक कंप्यूटर, एक कैमरा और आईरिस, फिंगरप्रिंट और हथेली का स्कैनर (Palm Scanner) शामिल होता है।
12. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है :
a. तेलंगाना
b. तमिलनाडू
c. कर्नाटक
d. केरल
Correct Answer: c. कर्नाटक
• रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कर्नाटक में स्थित है । इस अभयारण्य में जहाँ सामान्यतः प्रत्येक वर्ष लगभग चार लाख आगंतुक आते हैं ।
• इस अभयारण्य में पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं । इनमें से कई पक्षी जैसे- सफेद सारस, उत्तरी क्षेत्रों में पाए जाने वाले चौड़ी चोंच वाले बत्तख, खंजन (Wagtails) और चहचहाने वाली चिड़िया आदि मध्य एशिया, साइबेरिया एवं हिमालय के प्रवासी पक्षी हैं ।
13. हाल ही में किस भारतीय को गिनी राज्य के सर्वोच्च सम्मान “नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया :
a. नरेंद्र मोदी
b. प्रणव मुखर्जी
c. राहुल गांधी
d. रामनाथ कोविंद
Correct Answer: d. रामनाथ कोविंद
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी की सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार ' नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें ये सम्मान भारत-गिनी के समग्र संबंधों की प्रगति तथा दोनों देशों में मित्रता को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दिया गया है ।
14. हाल ही में, चीन के नेशनल एडवांस पेमेंट सिस्टम (CNAPS) में जुड़ने वाला पहला भारतीय बैंक कौन है :
a. ICICI
b. PNB
c. SBI
d. HDFC
Correct Answer: c. SBI
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शंघाई शाखा अब चीन के राष्ट्रीय अग्रिम भुगतान प्रणाली (China's National Advance Payment System, CNAPS) के साथ जुड गई है । इस प्रकार भारतीय स्टेट बैंक ऐसा पहला भारतीय बैंक बन गया है जो CNAPS से जुड़ा हुआ है। अब SBI शंघाई को फण्ड हस्तांतरण के लिए विभिन्न बैंकों के साथ टाई-अप करने की आवश्यकता नहीं होगी। CNAPS को पीपल्स बैंक ऑफ़ चाइना द्वारा वर्ष 2008 में लांच किया गया था।
15. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया है :
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: d. चीन
• अमेरिका ने चीन को आधिकारिक तौर पर मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश (करेंसी मैनिपुलेटर) घोषित किया है । अमेरिका ने चीन पर व्यापार में " अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ " लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है । अमेरिका ने चीन की ओर से अपनी मुद्रा युआन को डॉलर के मुकाबले सात के स्तर से नीचे रखने की अनुमति देने के बाद यह कदम उठाया है ।
16. हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है :
a. नकागो एलीना
b. अम्बा सालीन
c. एलंगबाम वेलेंतिना देवी
d. उमेका राजगीर
Correct Answer: c. एलंगबाम वेलेंतिना देवी
• मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 9 वर्षीय बच्ची एलंगबाम वेलेंतिना देवी को 'मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन' का एंबेस्डर बनाया है ।
• हाल ही में एलंगबाम वेलेंतिना देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए पेड़ काटे जाने पर रो रही थीं । बतौर सरकार, पेड़ों के प्रति उनके प्यार को सम्मानित करने के लिए ऐसा किया गया है ।
• ग्रीन मणिपुर मिशन के तहत एलंगबाम सरकार के कई विज्ञापनों और कार्यक्रमों और वन्य अभियानों का हिस्सा बनेंगी। एलंगबाम को वीआईपी पौधरोपण, वन महोत्सव और विश्व पर्यावरण दिवस जैसे कार्यक्रमों में विशेष स्थान दिया जाएगा।
17. हाल ही में मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब किसने जीता :
a. मोनिका जैन
b. नेहा नारायणन
c. भाषा मुखर्जी
d. तान्या शर्मा
Correct Answer: c. भाषा मुखर्जी
• भारतीय मूल की 23 वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड-2019 के खिताब को जीता है । भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियाँ हैं और उनका IQ लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है । भाषा मुखर्जी दिसंबर में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड स्पर्द्धा में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
18. दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी, जिनका हाल ही निधन हो गया :
a. शिला दीक्षित
b. सुषमा स्वराज
c. मायावती
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सुषमा स्वराज
• दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वे देश की प्रथम पूर्ण कालिक महिला विदेश मंत्री, लोकसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता, किसी भी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता, भाजपा की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं ।
19. फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट कौन है :
a. हिमा दास
b. साइना नेहवाल
c. पी.वी. सिंधु
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. पी.वी. सिंधु
• फोर्ब्स पत्रिका-2019 की सूची के अनुसार विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक मात्र भारतीय महिला एथलीट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को शामिल किया गया है ।
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सूची में पीवी सिंधु करीब 39 करोड़ की कुल कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।
• विश्व की शीर्ष 15 महिला एथलीटों की सूची में सेरेना विलियम्स नंबर एक पर हैं तथा नाओमी ओसाका दूसरे स्थान पर हैं।
20. हाल ही में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
a. वीर चक्र
b. परमवीर चक्र
c. अशोक च्रक
d. शौर्य चक्र
Correct Answer: a. वीर चक्र
• हाल ही में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनके वीरता प्रदर्शन के लिए वीर चक्र पदक से सम्मानित किया गया है । उन्होने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मिराज-2000 के लड़ाकू विमानों की सहायता से पायलटों ने बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया था ।
• वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है ।
21. ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुआ था :
a. 15 अगस्त 1950
b. 5 अगस्त 1952
c. 5 अगस्त 1954
d. 15 अगस्त 1954
Correct Answer: c. 5 अगस्त 1954
• ललित कला अकादमी (नेशनल अकादमी ऑफ आर्ट्स) की स्थापना 5 अगस्त 1954 ई को नई दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने किया था । हाल ही में 5 अगस्त 2019 को इसकी स्थापना का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
22. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस नाम से मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया है :
a. Indian Air Force: Sky fighter
b. Indian Air Force: Underground
c. Indian Air Force: A Cut Above
d. Indian Air Force: Battle above sky
Correct Answer: c. Indian Air Force: A Cut Above
• भारतीय वायुसेना ने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च किया है । इस गेम का नाम ‘इंडियन एयर फोर्स: ए कट एबव’ है । इंडियन एयरफोर्स के इस गेम का उदेश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना के बारे में जानकारी देना और उन्हें एयरफोर्स जॉइन करने के लिये प्रोत्साहित करना है ।
• भारतीय वायुसेना प्रमुख: एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ
23. हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया:
a. प्रतिभा पाटिल
b. प्रणब मुखर्जी
c. एपीजे कलाम
d. शंकर दयाल शर्मा
Correct Answer: b. प्रणब मुखर्जी
• 08 अगस्त 2019 को भारत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित नानाजी देशमुख, भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया है ।
• भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्र के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया । प्रणब मुखर्जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं वरिष्ठ राजनेता रहे हैं. उनका जन्म 11 दिसम्बर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में हुआ था । प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे ।
• संगीतकार भूपेन हज़ारिका को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है । नानाजी देशमुख भारत के वरिष्ठ और प्रसिद्ध समाजसेवी थे उनका जन्म 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था । संगीत के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें 1975 में राष्ट्रीय पुरस्कार और 1992 में सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्होंने 'रुदाली', 'मिल गई मंजिल मुझे', 'साज', 'दरमियां', 'गजगामिनी', 'दमन' और 'क्यों' जैसी सुपरहिट फिल्मों में गीत दिए. हज़ारिका ने अपने जीवन में एक हजार गाने और 15 किताबें लिखीं ।
24. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 को निम्न में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित कर रखा है :
a. स्थानीय गांव का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
b. हिंदी अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
c. स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
• वर्ष 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने स्थानीय भाषा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (International Year of Indigenous Languages) घोषित किया है । 19 दिसंबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2019 को देशीय भाषाओं का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था । इसका उद्देश्य स्थानीय भाषाओँ को बढ़ावा देना है।
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पापुआ न्यू गिनी में दुनिया की सबसे अधिक 840 स्वदेशी भाषाएँ बोली जाती है, जबकि भारत 453 भाषाओं के साथ चौथे स्थान पर है
25. अगस्त 2019 में, राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किसे प्रेम भाटिया पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया :
a. रविश कुमार
b. अर्णव गोस्वामाी
c. राजदीप सरदेसाई
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. राजदीप सरदेसाई
• इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को वर्ष 2019 का राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए प्रेम भाटिया पुरस्कारसे सम्मानित किया गया । इस वर्ष यह पुरस्कार दो कैटेगरी में दिया गया है ।
• पर्यावरण और विकास’ कैटेगरी में ‘Down to Earth’ न्यूज पोर्टल के इशान कुकरेती और स्वतंत्र पत्रकार शारदा बालासुब्रह्मण्यम को प्रेम भाटिया पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया ।
26. वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला:
a. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
b. पैडमैन
c. बधाई हो
d. अंधाधुन
Correct Answer: d. अंधाधुन
• वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन को दिया गया इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है । जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार गुजराती फिल्म हेलारों को दिया गया ।
27. हाल ही में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार किस संगठन द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. नासा
b. इसरो
c. भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान
d. खेल मंत्रालय
Correct Answer: b. इसरो
• भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के शताब्दी वर्ष समारोह के अंग के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पत्रकारिता में दो श्रेणियों के पुरस्कारों की स्थापना की है। इसरो ने अंतरिक्ष विज्ञान, अनुप्रयोगों और अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए "अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार" की घोषणा की है।
• डॉ विक्रम साराभाई को देश के महान वैज्ञानिक और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के जनक के तौर पर जाना जाता है । 12 अगस्त को उनकी 100वीं जंयती मनायी गयी । उनकी कोशिशों से ही भारत में इसरो का जन्म हुआ है ।
28. अगस्त 2019 में, भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी किस शहर में शुरूआत की गई :
a. लखनऊ
b. चेन्नई
c. मुंबई
d. दिल्ली
Correct Answer: d. दिल्ली
• अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institutes of Medical Sciences- AIIMS) द्वारा दिल्ली में भारत की पहली क्लिनिक इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी (Clinical Ecotoxicology Facility) की शुरुआत की गई है । इस फैसिलिटी द्वारा पर्यावरण में मौजूद हेवी मेटल्स की वजह से होने वाली बीमारी का पता लगाने के लिए अध्ययन किया जाएगा ।
• पर्यावरण में मौजूद हेवी मेट्ल्स में आर्सेनिक, मर्करी, लेड, कैडियम, यूरेनियम, आयरन जैसे जहरीले तत्व हैं, जो कैंसर, किडनी, हार्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह है। लेकिन अभी तक यह जानने के लिए जांच नहीं हो पाती थी। अब एम्स में ऐसे मरीजों के ब्लड और यूरिन की जांच के साथ उनके घर के पानी की भी जांच की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश होगी कि पानी में कोई हेवी मेटल तो नहीं है।
•
29. हाल ही में नासा द्वारा एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की गई, उसका क्या नाम रखा गया है :
a. SE 092
b. GJ 357d
c. TESS SE
d. MK 402k
Correct Answer: b. GJ 357d
• नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (NASA's Transiting Exoplanet Survey Satellite, TESS) ने एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह खोज की है । यह ग्रह हमारे सौर मंडल के बाहर मिला है। हमारी धरती से यह करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है। इस ‘सुपर-अर्थ’ (super Earth) ग्रह को जीजे 357-डी (GJ 357d) नाम दिया गया है।
30. हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मॉरिसन का निधन हो गया है, उन्हें किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था :
a. भौतिकी में
b. अर्थशास्त्र में
c. साहित्य में
d. चिकित्सा में
Correct Answer: c. साहित्य में
• 5 अगस्त 2019 को आधुनिक साहित्य की विख्यात अमेरिकी लेखिका और नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मोरिसन का 88 वर्ष की उम्र निधन हो गया।
• उन्हें वर्ष 1993 में साहित्य (Literature) में नोबेल पुरस्कार एवं 1988 में ‘बिलव्ड’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । मोरिसन ने नोबेल पुरस्कार लेते हुए अपने व्याख्यान में कहा था, ‘‘ अफसाना मेरे लिए कभी मनोरंजन का स्रोत नहीं रहा।
• वर्ष 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेज़िडेंशियल मैडल ऑफ़ फ्रीडम” से सम्मानित किया गया था।
31. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी ‘वतन’देशभक्ति गीत के गायक कौन है :
a. शंकर महादेवन
b. जावेद अली
c. सोनू निगम
d. कैलाश खेर
Correct Answer: b. जावेद अली
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले एक संगीत वीडियो ‘‘वतन’’ जारी किया है । दूरदर्शन द्वारा बनाई गई इस वीडियो में समूचे भारत के अनुपम स्थानों के ‘स्नैपशॉट’ हैं।इस गीत के माध्यम से नए इंडिया को सेलिब्रेट किया जा रहा है।इसे जावेद अली ने गाया है जबकि संगीतकार दुष्यंत है ।
• केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री : प्रकाश जावड़ेकर
32. पुस्तक “श्रीदेवी : गर्ल वुमन सुपरस्टार” किसने लिखा है :
a. बोनी कपूर
b. अनिल कपूर
c. सत्यार्थ नायक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. सत्यार्थ नायक
• श्रीदेवी: गर्ल वुमन सुपरस्टार’ नामक पुस्तक को लेखक-पटकथा लेखक सत्यार्थ नायक ने लिखा है । पुस्तक अक्टूबर 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस के ईबरी प्रेस द्वारा प्रकाशित की जाएगी ।
33. हाल ही में गोगाबील झील को किस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया है :
a. झारखंड
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. बिहार
Correct Answer: d. बिहार
• बिहार में कटिहार जिले की गोगाबील झील को बिहार के पहले और एक मात्र 'कंजर्वेशन रिजर्व' यानी 'संरक्षण आरक्ष' और 'कम्युनिटी रिजर्व' यानी 'सामुदायिक आरक्षण' का दर्जा मिला है । गोगाबील झील के उत्तर में महानंदा और कनखर तथा दक्षिण एवं पूर्व में गंगा नदी है । इंडियन बर्ड कंज़र्वेशन नेटवर्क द्वारा साल 2004 में गोगाबील को बाघार बील और बलदिया चौर सहित भारत का महत्त्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र घोषित किया गया था ।
34. अगस्त 2019 में, अलजान्द्रो जियामेती किस देश के नए राष्ट्रपति बने :
a. आयरलैंड
b. ग्वाटेमाला
c. नार्वे
d. न्यूजीलैंड
Correct Answer: b. ग्वाटेमाला
• कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।उन्होंने 58 फीसद से अधिक वोट हासिल कर सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस को हराया। टोरेस को 42 फीसद वोट मिले । सैंड्रा टोरेस 2008 से 2011 तक ग्वाटेमाला की प्रथम महिला रही थी। देश के शीर्ष चुनाव न्यायाधिकरण के अनुसार 99 फीसद से अधिक मतों की गणना हो चुकी है। तीन बार राष्ट्रपति का चुनाव हार चुके 63 वर्षीय डॉक्टर गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ । वे निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल की जगह लेंगे ।
35. हाल ही में वी.बी. चंद्रशेखर का निधन हो गया है, वे किस खेल से संबंधित थे :
a. हॉकी
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. गोल्फ
Correct Answer: b. जावेद अली
• भारत और तमिलनाडु के पूर्व सलामी बल्लेबाज वी.बी. चंद्रशेखर का चेन्नई में 57 वर्ष के उम्र में निधन हो गया । वी.बी. चंद्रशेखर क्रिकेट जगत में वीबी के नाम से मशहूर थे । इन्होंने 1988-90 के दौरान 7 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया था । चंद्रशेखर ने रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India cricket team) के खिलाफ खेलते हुए वर्ष 1988 में केवल 56 गेंद पर शतक जमाया था. यह उस समय फर्स्टक्लास क्रिकेट में भारत की तरफ से लगाया गया सबसे तेज शतक था ।
36. अगस्त 2019 में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. राहुल ठाकुर
b. हर्षद पांडुरंग ठाकुर
c. विनय सचदेवा
d. जयंत कुमार दास
Correct Answer: b. सावन माह की पूर्णिमा
• हाल ही में हर्षद पांडुरंग ठाकुर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान (National Institute of Health and Family Welfare, NIHFW) का निदेशक नियुक्त किया गया है । इनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है । हर्षद पांडुरंग ठाकुर इससे पूर्व टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुंबई में प्रोफेसर थे । इस पद पर वह प्रो. जयंत दास का स्थान लेंगे।
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान, केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार मंत्रालय के अधीन एक संगठन है । इसकी स्थापना 9 मार्च 1977 में राष्ट्रीय परिवार नियोजन संस्थान तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन व शिक्षा संस्थान के विलय बाद की गयी थी ।
37. हाल ही में चर्चित काजिन सारा झील किस देश में है :
a. चीन
b. नेपाल
c. भारत
d. पाकिस्तान
Correct Answer: a. 12 अगस्त
• हाल ही में नेपाल में मनंग जिले में खोजी गई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होने का रिकॉर्ड बना सकती है। यह 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हिमालय क्षेत्र में 4919 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तिलिचो झील अभी विश्व की सबसे ऊंची झील है।
• स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मनांग जिले में काजिन सारा झील को कुछ महीने पहले ही पर्वतारोहियों के एक दल ने खोजा था। 2020 तक इसे पर्यटन के लिए तैयार किया जाएगा।
38. जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2019 में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. बजरंग पुनिया
b. दीपक पुनिया
c. राजीव पुनिया
d. मनोहर कदम
Correct Answer: d. राजस्थान
• भारतीय रेसलर दीपक पुनिया ने एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता है । दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रूस के अलिक शेजुखोव के खिलाफ 2-2 की बराबरी पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता। 18 साल बाद किसी भारतीय रेसलर ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता। इससे पहले 2001 में रमेश कुमार और पलविंदर सिंह चीमा चैम्पियन बने थे। 92 किलोग्राम वर्ग में विक्की ने कांस्य पदक जीता।
39. हाल ही में किस राज्य ने ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली (village volunteer system ) की शुरूआत किया है :
a. केरल
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. असम
Correct Answer: c. सत्यार्थ नायक
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सरकारी कल्याणी योजनाओं को घरो तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम स्वयंसेवक प्रणाली (village volunteer system ) की शुरूआत की है । इस योजना को महात्मा गांधी के 150वीं जयंति के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर 2019 को आधिकारिक तौर पर शुरूआत की जाएगी ।
• इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में गांव सचिवालय की स्थापना की जाएगी जिसके द्वारा 72 घंटे के अंदर व्यकित को सेवा दी जाएगी । इस योजना में 2.8 लाख से अधिक स्वयंसेवक कार्य करेंगे। एक स्वयंसेवक प्रत्येक गाँव में 50 परिवारों को कवर करेगा। इन स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे और उन्हें प्रति माह 5,000 रुपये भत्ते के रूप में दिए जायंगे।
40. हाल ही 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया :
a. चेन्नई
b. नई दिल्ली
c. हैदराबाद
d. मंबई
Correct Answer: b. एयर इंडिया
• 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन (14th World Education Summit) का आयोजन 9-10 अगस्त, 2019 के मध्य नई दिल्ली में किया गया । इस शिखर सम्मेलन में 8 देशों सहित 17 राज्यों के प्रतिनिधयों ने भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन में राजस्थान को ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार’ दिया गया ।
41. हाल ही में चर्चित अद्वैत भारतीय का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है :
a. फिल्म
b. खेल जगत
c. पवर्ततारोहन
d. साहित्य लेखन
Correct Answer: b. प्रियम चटर्जी
• पुर्ण के रहने वाले 9 वर्षीय अद्वैत भारतीय ने अफ्रीका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई सभी को हैरान कर दिया है । तंजानिया में स्थित किलिमंजारो पर्वत की समुद्र तल से उंचाई 19,341 फुट है और यह अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है । प्यार से 'सिंबुम टोटो' के नाम से पुकारे जाने वाले अद्वैत ने अभियान दल के नेता समीर पाथम की निगरानी में 31 जुलाई को चोटी फतह की थी । इससे अद्वैत मात्र 6 वर्ष की आयु में माउंट एवेरेस्ट के बेस कैंप तक गये थे।
• माउंट किलिमंजारो पर्वत के शिखर पर सर्वप्रथम फतह 1889 में हंस मेयेर और लुडविग पुर्तशेलर ने किए थे ।
42. हाल ही में किस वैज्ञानिक को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया :
a. अनिल काकोडकर
b. सी. एन. आर. राव
c. के. सिवन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. ऐश्वर्य पिस्सई
• तमिलनाडु सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवन (कैलासवादिवु सिवन) को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस पुरस्कार के तहत आठ ग्राम का स्वर्ण पदक, पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया । प्रशस्ति पत्र में इसरो प्रमुख को 'रॉकेट मैन' की उपाधि दी गई है।
• वर्ष 2015 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के निधन के बाद तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने उनके नाम पर इस पुरस्कार की घोषणा की थी। यह पुरस्कार तमिलनाडु के रहने वाले उन लोगों को दिया जाता है, जो विज्ञान व प्रौद्योगिकी, मानवता व छात्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।
•
43. फोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में एक मात्र भारतीय अभिनेता कौन है :
a. अमिताभ बच्चन
b. सलमान खान
c. अक्षय कुमार
d. शाहरुख खान
Correct Answer: c. अक्षय कुमार
• प्रसिद्ध बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा जारी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता की सूची-2019 में एक मात्र भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार को शामिल किया गया है, इस सूची में अक्षय कुमार चौथे स्थान पर है । जबकि 'द रॉक' के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) इस सूची में पहले स्थान पर है ।
• फोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार, 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय कुमार की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानि 465 करोड़ है। पिछले साल की लिस्ट में अक्षय के साथ सलमान खान ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल बॉलीवुड से एकलौते अक्षय ही इस लिस्ट में शामिल हैं।
44. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है :
a. 13 अगस्त
b. 20 अगस्त
c. 22 अगस्त
d. 25 अगस्त
Correct Answer: b. 20 अगस्त
• विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । ब्रिटिश चिकित्सक, सर रोनाल्ड रॉस की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने आज के ही वर्ष 1897 ई. में खोज की कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया का संचार करती है । लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन ने विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 1930 में की थी।
• निम्नलिखित रोगों के लिए एडीज, एनोफेल्स, क्यूलेक्स मच्छर माध्यम के रूप में कार्य करते है।
45. हाल ही में जारी सरल सूचकांक में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. गुजरात
d. कर्नाटक
Correct Answer: d. कर्नाटक
• देश में छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिये अनुकूल नीतियों, क्रियान्वयन माहौल, निवेश परिवेश जैसे तत्वों के आधार पर तैयार सरल सूचकांक (SARAL Index) में कर्नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
• इस सरल सूचकांक (SARAL Index) में तेलंगाना, गुजरात व आंध्र प्रदेश ने क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया है । केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता के विस्तार और इस क्षेत्र में राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से छत की सौर परियोजनाओं के लिये प्रोत्साहन और प्रगति को लेकर यह सूचकांक शुरू किया है।
46. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के किस पूर्व न्यायाधीश ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है :
a. मार्कंडेय काटजू
b. एके पटनायक
c. कुरियन जोसेफ
d. मदन बी. लोकुर
Correct Answer: d. मदन बी. लोकुर
• हाल ही में रिटायर होने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा । यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय न्यायाधीश किसी दूसरे देश की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बना है । जस्टिस मदन बी. लोकुर गुवाहाटी और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे । वे जून 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के जज बने तथा 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे ।
47. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने किस देश को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान
Correct Answer: d. पाकिस्तान
• टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने 23 अगस्त, 2019 को पाकिस्तान को इनहेन्स्ड एक्सपीडिएट फॉलोअप लिस्ट (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया है । एफएटीएफ की संस्था एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने पाया है कि पाकिस्तान आतंकियों की वित्तीय मदद और मनी लॉन्ड्रिंग के 40 में से 32 मानकों का पालन नहीं कर रहा था। पाकिस्तान पर कार्रवाई का यह फैसला कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) की बैठक में लिया गया।
• फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स या एफएटीएफ एक अंतर सरकारी संस्था है। जो मुख्य रूप से मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद को फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सिस्टम के लिए अन्य खतरों से निपटने के उपायों पर काम करती है। यह असल में एक 'नीति निर्माता संस्था' है जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग को प्रोत्साहित करने वाले देशों पर नजर रखती है और उन देशों पर विधायी एवं नियामक सुधारों के लिए दबाव बनाती है।
• 1989 में जी-7 शिखर सम्मेलन हुआ था और उसी में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसका मुख्यालय पैरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के मुख्यालय में है। क्या है एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट?
• साल 2000 से फाइनैंशनल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा ब्लैकलिस्ट जारी की जाती है जिसे एफएटीएफ ब्लैकलिस्ट या ओईसीडी ब्लैकलिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट में वे देश शामिल होते हैं जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों की फंडिंग रोकने के लिए सहयोगात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे देशों को Non-Cooperative Countries or Territories (NCCTs)कहा जाता है।
• ब्लैक लिस्ट में डालने का परिणाम : अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों जैसे आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, एडीबी और अन्य देश इस तरह के देशों पर आर्थिक पाबंदियां लगा देते हैं। इस तरह के देशों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, एडीबी और अन्य देशों से कर्ज नहीं मिलता है।
48. पुस्तक “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” के अंग्रेजी अनुवादक कौन हैं :
a. विक्रम सेठ
b. चेतन भगत
c. अमिताभ घोष
d. त्रिदिप सुहृद
Correct Answer: d. त्रिदिप सुहृद
• केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा नई दिल्ली में ‘द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी’ का लांच किया गया । इस पुस्तक को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर तैयार किया गया है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती मनु गाँधी की डायरी के प्रथम खंड का गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद डॉ. त्रिदिप सुहृद द्वारा किया गया है । इस डायरी के पहले खंड में 1943-44 के कालखंड को कवर किया गया है इसमें मनु गाँधी तथा महात्मा गाँधी के जीवन का वर्णन है ।
• इस डायरी में गांधी जी की 1943 से 1944 के बीच की दिनचर्या दर्ज़ है । मनु गाँधी (मृदुला) महात्मा गाँधी के भतीजे जयसुखलाल अमृतलाल गाँधी की पुत्री थीं । वे 30 जनवरी, 1948 तक गांधीजी के साथ रही थीं । मनु कस्तूरबा के साथ आगा खान महल में भी रही थी ।
• भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार: भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना कलकत्ता में मार्च 1891 में इंपीरियल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट की स्थापना के साथ हुई थी । 1911 में जब राष्ट्रीय राजधानी को कलकत्ता से बदलकर नई दिल्ली किया गया उस समय इस अभिलेखागार को भी नई दिल्ली स्थानानांतरित कर दिया गया । इस विभाग को सन् 1891 में ईस्ट इंडिया कंपनी के समय से इकट्ठे हुए सरकारी अभिलेखों को लेकर रखने का काम सौंपा गया था । यह अभिलेखागार इस समय संसार के सबसे बड़े अभिलेखागारों में से एक है । इसके कार्यकलापों के प्रशासन, अभिलेख, प्रकाशन, प्राच्य अभिलेख और शैक्षणिक अभिलेख तथा परिरक्षण आदि नामों से छह विभाग हैं ।
49. सदभावना दिवस कब मनाया जाता है:
a. 19 अगस्त
b. 20 अगस्त
c. 21 अगस्त
d. 22 अगस्त
Correct Answer: b. 20 अगस्त
• सदभावना दिवस प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । सदभावना दिवस भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को 'समरसता दिवस' या 'राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस' के नाम से भी जाना जाता है। भारत के नौंवे प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को मुंबई में हुआ था। साल 1991 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे आतंकियों ने बम विस्फोट से उनकी हत्या कर दी थी ।
50. पुस्तक “बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” के लेखक कौन हैं:
a. बृज कुमार
b. सुभाष चंद्रा
c. संजय कुमार
d. मिहिर दलाल
Correct Answer: d. मिहिर दलाल
• पुस्तक “बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” के लेखक मिहिर दलाल हैं । इस पुस्तक में उन्होंने सचिन और बिन्नी बंसल की IIT ग्रेजुएट से लेकर फ्लिप्कार्ट को शुरू करने की कहानी का वर्णन किया है।
51. डूरंड कप-2019 का ख़िताब किसने जीता है:
a. मोहन बागान
b. आर्मी रेड
c. एफ सी कोचीन
d. गोकुलम केरल एफसी
Correct Answer: d. गोकुलम केरल एफसी
• त्रिनिदाद के फॉरवर्ड मार्कस जोसफ के दो गोलों की मदद से डूरंड कप टूर्नमेंट में पहली बार खेल रहे गोकुलम केरल एफसी ने 16 बार के चैंपियन मोहन बागान को 2-1 से हराकर डूरंड कप-2019 का खिताब जीत लिया है । केरल की किसी टीम ने 22 साल बाद एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले एफसी कोच्चि ने इस खिताब को जीता था।
• डुरंड फुटबॉल टूर्नामेंट या डूरंड कप का पहली बार आयोजन 1888 ई. में हुआ था । डुरंड टूर्नामेंट एशिया में तीसरा दुनिया में सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है ।
• इस टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक सर मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है, जो 1884 से 1894 तक भारत के विदेश सचिव थे।
52. हाल ही में उत्कृष्ट इंजीनियर पुरस्कार-2019 किसे दिया गया है :
a. अनूप रंजन
b. प्रभाकर सिंह
c. विश्व प्रताप सिंह
d. अरविन्द गौड़
Correct Answer: b. प्रभाकर सिंह
• केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) के महानिदेशक श्री प्रभाकर सिंह को इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में उनकी असाधारण और अनुकरणीय सेवाओं हेतु इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा उत्कृष्ट इंजीनियर पुरस्कार- 2019 के लिए चयनित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार इंजीनियर दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर, 2019 को दिया जाएगा।
• केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग केन्द्र सरकार के तहत आता है इसे सीपीडब्ल्यूडी भी कहते हैं। पब्लिक सैक्टर से जुड़े काम सीपीडब्ल्यूडी देखती है। यह विभाग केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के तहत काम करता है। सीपीडब्ल्यूडी मुख्य रुप से इमारत, सड़क, फ्लाईओवर, स्टेडियम, ऑडिटॉरियम, लैबोरेट्रीज, बंकर, सीमा की बाड़, सीमा के पहाड़ी रोड बनाने का काम करती है।
53. हाल ही में चर्चित डंपा बाघ अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है, जिसे क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चयनित किया गया है :
a. त्रिपुरा
b. मिज़ोरम
c. असम
d. मणिपुर
Correct Answer: b. मिज़ोरम
• डंपा बाघ अभयारण्य (Dampa Tiger Reserve) मिज़ोरम में स्थित है ।
• हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया कि नौ देशों (भूटान, नेपाल, भारत, प्रायद्वीपीय मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार) में से केवल 9.44% क्षेत्र ही क्लाउडेड लेपर्ड (नियोफेलिस नेबुलोसा) के अध्ययन के लिये उपयुक्त है । जिन स्थलों का सर्वेक्षण किया गया उनमें डंपा टाइगर रिज़र्व में क्लाउडेड लेपर्ड की सबसे घनी आबादी पाई गई है, इसकी त्वचा पर बादल की तरह पैटर्न बने होने के कारण इसका नाम क्लाउडेड लेपर्ड रखा गया है ।
•
54. हाल ही में चर्चित 200 साल पुराने मंदिर श्रीनाथजी मंदिर कहां है जिसके पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 42 लाख डॉलर (30 करोड़ 3 लाख 52000 रुपए) की परियोजना का शुभारम्भ किया :
a. बहरीन
b. यमन
c. ओमान
d. तुर्की
Correct Answer: a. बहरीन
• श्रीनाथजी मंदिर बहरीन की राजधान मनामा में स्थित है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर (30 करोड़ 3 लाख 52000 रुपए) की परियोजना का शुभारम्भ किया है । श्रीनाथजी मंदिर क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है । मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य इस साल के अंत में शुरू होगा
55. हाल ही में भारत की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन हो गया है, वे किस राज्य के पुलिस महानिदेश बनीं थीं :
a. उत्तर प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. छत्तीसगढ़
d. मध्यप्रदेश
Correct Answer: b. उत्तराखंड
• भारत की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद 26 अगस्त 2019 को मुंबई में निधन हो गया । वे 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं जो 2004 में उत्तराखंड के डीजीपी बनीं थीं ।
• वह 31 अक्टूबर 2007 को डीजीपी के पद से रिटायर्ड हो गई थीं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और 2014 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं। किरण बेदी के बाद कंचन चौधरी भट्टाचार्य देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं । वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थीं
56. हाल ही में देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ कहां बनाया गया :
a. मनाली
b. शिमला
c. धर्मशाला
d. कुल्लु
Correct Answer: a. मनाली
• हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनाया गया है । इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है । अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा । यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बनाया गया है । स्काई साइकिलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी बहुत मजबूती मिलेगी ।
57. हाल ही में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई :
a. केरल
b. आंध्रप्रदेश
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
Correct Answer: d. तमिलनाडु
• हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु पिरवर्तन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने तमिलनाडु के कोयम्बटुर में स्थित सलीम अली पक्षी विज्ञान व प्राकृतिक विज्ञान केंद्र Sálim Ali Centre for Ornithology and Natural History - साकोन या SACON) में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई । इस केंद्र का उद्देश्य पक्षियों की प्रजाति पर रासायनिक प्रदूषकों के प्रभाव का अध्ययन करना है और इसके जनसँख्या तथा समुदायों से जोड़ना है।
• इसका नामकरण प्रसिद्ध पक्षी-विज्ञानी सालिम अली के नाम पर किया गया है । डॉ सलिम अली का पूरा नाम डॉ सलिम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली था और लोग उन्हें ‘भारत के बर्ड मैन’ के रूप में जानते हैं।
• सालिम अली ने अपनी आत्मकथा ‘फॉल ऑफ ए स्पैरो’ में इस घटना को अपने जीवन का टर्निंग प्वाइंट माना है जहां से उन्होंने पक्षियों के अध्ययन को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
58. किस खिलाड़ी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. मिल्खा सिंह
b. वी. के. नायडु
c. मेजर ध्यानचंद
d. पी.टी.ऊषा
Correct Answer: c. मेजर ध्यानचंद
• भारत में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन 29 अगस्त 1905 को भारत के महान हांकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था । इन्हीं के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
• मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है, उन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए 1928 का एम्सटर्डम आलंपिक, 1932 का लॉस एंजेल्स ओलंपिक और 1936 का बर्लिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने अपने 22 साल के करियर में 400 से अधिक गोल किये थे । मेजर ध्यानचंद को 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
59. मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक किस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं:
a. बृहस्पति
b. शुक्र
c. बुध
d. यूरेनस
Correct Answer: a. बृहस्पति
• बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा पर जीवन का पता लगाने के लिये अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने यूरोपा क्लिपर मिशन के अगले चरण की की पुष्टि की है । इसके तहत नासा वर्ष 2023 में Europa Clipper Spacecraft अंतरिक्ष में भेजेगा । नासा वर्ष 2015 से ही इसकी तैयारी कर रहा है । यह बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर जीवन का पता लगाएगा । यूरोपा क्लिपर मिशन का प्रबंधन नासा के मार्स स्पेस फ्लाइट सेंटर में प्लैनेटरी मिशन प्रोग्राम कार्यालय द्वारा किया जा रहा है ।
60. हाल ही में चर्चित अजंता मेंडिस का संबंध किस खेल से है :
a. फुटबॉल
b. क्रिकेट
c. हॉकी
d. बैडमिंटन
Correct Answer: b. क्रिकेट
• कैरम बॉल के जनक व मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है । अजंता मेंडिस ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध क्राइस्टचर्च में खेला था ।
• अजंता मेंडिस ने अप्रैल 2008 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला था । इसने अपने कैरियर में 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए जबकि 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए हैं ।
• अजंता मेंडिस अब तक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैंचों में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं । मेंडिस ने 19 मैंचों में 50 विकेट पूरे किए थे । भारत के अजीत अगरकर और न्यूजीलैंड के मिशेल कैक्लेनघन 23 मैंचों 50 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है ।
• अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैंचो में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है, उन्होंने 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे । अगले वर्ष ही 2012 में आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी 20 मैच में जिम्मेबाबे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए । आज तक के रिकार्ड के अनुसार अजंता मेंडिस दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं ।
61. हाल ही में जारी वर्ल्ड विजन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार बाल कल्याण सूचकांक में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है :
a. केरल
b. मेघालय
c. सिक्किम
d. तमिलनाडु
Correct Answer: a. केरल
• गैर सरकारी संगठन वर्ल्ड विजन इंडिया और अनुसंधान संस्थान IFMR LEAD द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल बाल क्लयाण सूचकांक (Child well-being index) में सबसे ऊपर है । उसके बाद तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर है । वहीं सबसे निचले स्थानों पर क्रमश: मेघालय, झारखंड और मध्य प्रदेश हैं।
62. अगस्त 2019 में,भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया :
a. टेसी थोमस
b. चंद्रिमा शाहा
c. मौमिता दत्ता
d. अनुराधा टी.के
Correct Answer: b. चंद्रिमा शाहा
• राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान की पूर्व निदेशक चंद्रिमा शाहा कोप्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy, INSA) की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है ।चंद्रिमा शाह वर्ष 2020 से अजय कुमार सूद की जगह अपना पदभार संभालेंगी ।वे वर्ष 2020 से साल 2022 के बीच भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष होंगी
• भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारतीय वैज्ञानिकों की सर्वोच्च संस्था है, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती है। इसका उद्देश्य भारत में विज्ञान व उसके प्रयोग को बढ़ावा देना है ।
• द नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया , अब भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की स्थापना दिनांक 7 जनवरी, 1935 में कलकत्ता में हुई थी और यह वर्ष 1951 तक एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के अपने मुख्यालय में कार्य करती रही और इसके बाद दिल्ली मे स्थानांतरित हो गई।फरवरी, 1970 में नेशनल इंस्टीटयूटऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया का नाम बदल कर इंडियन नेशनल सांइस अकेडमी (इन्सा-भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी) कर दिया गया।
63. हाल ही में, राष्ट्रीय जैव- ईंधन नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. असम
d. राजस्थान
Correct Answer: d. राजस्थान
• विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने जैवईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जैव ईंधन नियम-2019 को जारी किया है । इस प्रकार जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना । भारत सरकार ने जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति का अनवरण मई, 2019 में किया था ।
64. अगस्त 2019 में, उत्तरी ध्रुव से उड़ान भरने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बनी :
a. इंडिगो b. एयर इंडिया
c. स्पाइसजेट
d. जेट एयरवेज
Correct Answer: b. एयर इंडिया
• स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 15 अगस्त को एयर इंडिया के बोईंग-777 एयरक्राफ्ट ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है ।
• दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को की फ्लाइट AI-173 सुबह चार बजे 243 यात्रियों के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, रूस के ऊपर से उड़कर 12.27 बजे नॉर्थ पोल से गुजरी। इस कीर्तिमान के साथ एयर इंडिया अमेरिका के लिए तीनो रूटों का इस्तेमाल करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बन गई। अभी मध्य पूर्व में केवल एतिहाद एयरलाइन ही अमेरिका जाने के लिए उत्तरी ध्रुव के रास्ते का इस्तेमाल करती है।
65. फ़्रांसिसी सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय शेफ कौन बना :
a. विकास कुमार
b. प्रियम चटर्जी
c. संजीव कपूर
d. हरपाल सिंह सोखी
Correct Answer: b. प्रियम चटर्जी
• अगस्त 2019 में प्रियम चटर्जी को फ्रेंच ऑनर जीतने वाले पहले भारतीय शेफ बन गए हैं। फ्रांस सरकार ने भारतीय लजीज व्यंजनों को नए ढंग से पेश करने में योगदान के लिए प्रियम चटर्जी को प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ एग्रीकल्चरल मेरिट’ सम्मान से नवाजा है। यह पुरस्कार कृषि, स्वाद और व्यंजनों के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है।
66. हाल ही में, मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर कौन बनी :
a. गुल पनाग
b. ऐश्वर्य पिस्सई
c. स्नेहा शर्मा
d. इनमें से कोई नही
Correct Answer: b. ऐश्वर्य पिस्सई
• बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी ने महिला वर्ग में FIM विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई हैं । यह खिताब उन्होंने हंगरी के वारपालोता में जीता। FIM जूनियर केटेगरी में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
• बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी वर्ष 2018 में थकाऊ बाजा एरागोन रैली में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला राइडर बनी थीं । ऐश्वर्या पांच साल पहले बाइकिंग शुरू करने वाली पांच राष्ट्रीय सड़क रेसिंग और रैली चैंपियनशिप खिताब जीने वाली भी पहली भारतीय महिला हैं । उन्होंने साल 2015 में कोयंबटूर में एपेक्स रेसिंग एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की थी ।
•
67. हाल ही में, किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहला बल्लेबाज कौन बना :
a. रोहित शर्मा
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. 13 अगस्त
• भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाये हैं।
• विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में 2008 में ही पदार्पण कर दिया था।
• एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकार्ड में कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाये थे । दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाये और वह तीसरे नंबर पर हैं ।
68. हाल ही में, भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन कहां किया गया :
a. चेन्नई
b. हैदराबाद
c. तिरूवंतपुरम
d. नई दिल्ली
Correct Answer: d. बिहार
• इसरो के सहयोग से हैदराबाद स्थित बी.एम. बिरला विज्ञान केंद्र ने भारत का प्रथम निजी अंतरिक्ष संग्रहालय बिरला पुरातत्वीय एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान (बी.ए.सी.आर.आई.) की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में आम जनता के लिए एक अंतरिक्ष संग्रहालय का उद्घाटन किया।
• इस संग्रहालय का उद्घाटन तेलंगाना के माननीय राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिंहन द्वारा 26.07.2019 को किया गया।
• यह संग्रहालय भारतीय प्रमोचक राकेट जी.एस.एल.वी. मार्कIII, जी.एस.एल.वी. मार्कII तथा पी.एस.एल.वी., चंद्रयान-1, मंगल कक्षित्र अंतरिक्षयान, एप्पल, आर्यभट्ट, भास्कर, रोहिणी, आर.एस.-1 के माडलों तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) के भी एक माडल का प्रदर्शन करता है। अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अन्वेषण करने हेतु युवा मस्तिष्कों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तमान में 24 प्रदर्शनियाँ प्रदर्शित की जा रही हैं।
69. हाल ही में भारत का नया कैबिनेट सचिव किसे नियुक्त किया गया है:
a. अरुण लाल
b. सचिन तंवर
c. राजीव गौबा
d. विवेक बंसल
Correct Answer: c. राजीव गौबा
• केंद्रीय गृह सचिव और 1982 बैच के आईएएएस अधिकारी राजीव गौबा को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है । वे 30 अगस्त, 2019 को पी. के. सिन्हा की जगह अपना कार्यभार संभालेंगे । राजीव गौबा 2 साल कैबिनेट सचिव के पद पर बने रहेंगे ।
70. हाल ही में, भारत का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. अजय कुमार भल्ला
b. देवेन्द्र पाल सिंह
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त
Correct Answer: a. अजय कुमार भल्ला
• ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव नियुक्त किया गया है । जुलाई में उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में कार्यरत थे । इससे पहले वे ऊर्जा सचिव थे । वे गृह सचिव राजीव गाबा की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं। अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम मेघालय काडर के IAS अधिकारी हैं। बतौर गृह सचिव भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक 2 साल तक के लिए रहेगा।
• ऊर्जा सचिव: एस.सी. गर्ग
71. हाल ही में केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव किसे नियुक्त किया है :
a. अजय कुमार
b. बृज कुमार
c. सुभाष चंद्रा
d. संजय कुमार
Correct Answer: a. अजय कुमार
• केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है । वे संजय मित्रा की जगह लेंगे । अजय कुमार 1985 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी हैं ।
• रक्षा उत्पादन सचिव : सुभाष चंद्रा
• सचिव लोकपाल: बृज कुमार अग्रवाल
72. हाल ही में, किस देश ने विश्व का पहला तैरता परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया है :
a. जापान
b. रूस
c. चीन
d. भारत
Correct Answer: b. रूस
• पर्यावरणविदों की चेतावनी के बावजूद रूस ने विश्व का पहला तैरता हुआ न्यूक्लियर पॉवर स्टेशन (परमाणु संयंत्र) लॉन्च किया और उसे पूरे आर्कटिक क्षेत्र की ऐतिहासिक यात्रा पर भेज दिया। पर्यावरणविदों ने इस रिएक्टर की प्रभावशीलता को देखते हुए इसे ‘बर्फ पर चेर्नोबिल’ (Chernobyl on ice) और ‘परमाणु टाइटैनिक’ नाम दिया है। इस परमाणु रिएक्टर का नाम अकादमिक लोमोनोसोव है जो आर्कटिक बंदरगाह मरमंस्क से उत्तर-पूर्वी साइबेरिया तक 5,000 किमी. की यात्रा करेगा ।
73. हाल ही में, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारत का पहली शटलर कौन बन गई है :
a. अश्विनी पोनप्पा
b. रितुपर्ना दास
c. साइना नेहवाल
d. पी.वी. सिंधु
Correct Answer: d. पी.वी. सिंधु
• भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत हासिल की है । इसी जीत के साथ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं । स्विट्जरलैंड के बासेल में 38 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 5 सिंधु ने 21-7 और 21-7 से जीत दर्ज की।
• पी. वी. सिंधु का बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है, जबकि कुल 5वां मेडल है। वह विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं । वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है।
74. हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला कौन बनीं :
a. शैलजा धामी
b. नूतन अवस्थी
c. विभा नारंग
d. प्रिया सचदेव
Correct Answer: a. शैलजा धामी
• शैलजा धामी (Shaliza Dhami) भारतीय वायुसेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला बन गई हैं । शैलजा धामी हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर की जिम्मेदारी दी गई है । वे पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं । इससे पहले भी शैलजा धामी पहली महिला फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर रह चुकी हैं और फ्लाइंग ब्रांच की स्थायी कमीशन प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं ।
• अभी हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थीं । भावना कांत ने भारतीय फ्लाइटर प्लेन मिग-21 (MiG-21) को सफलता पूर्वक उड़ाकर यह योग्यता हासिल की थी । मिग-21 (MiG-21) भारतीय वायु सेना का सबसे पुराना फाइटर प्लेन है । इस प्लेन को 1964 में पहली बार भारतीय वायु सेना में शामिल किया था ।
• भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी । आजादी से पूर्व पूर्ण गणतंत्र होने तक इसे इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था । इसका आदर्श वाक्य नभः स्पृशं दीप्तम् (संस्कृत) अर्थात आकाश को स्पर्श करने वाले देदीप्यमान है।
75. हाल ही में या अमेरिका के कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक कौन बने:
a. अश्विन सिंह
b. सतेन्द्र सिंह लोहिया
c. कंचनमाला पांडेय
d. किसराम पटेल
Correct Answer: b. सतेन्द्र सिंह लोहिया
• भारतीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किलोमीटर लंबे कैटलीना चैनल को पार करने वाला एशिया के पहले दिव्यांग तैराक बन गए हैं । सत्येंद्र की टीम में पांच अन्य खिलाड़ी थे। टीम ने कैटालिना चैनल को 11 घंटे 33 मिनट के समय में पार किया है। सत्येंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं।
• पिछले वर्ष 2018 में ही सत्येंद्र सिंह लोहिया इंग्लिश चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा तैराक बने थे ।
0 Comments