Current Affairs and Quiz: current affairs quiz, current affairs quiz hindi, current affairs and quiz hindi, quiz current affirs के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 21 -23 सितंबर 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in quiz Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस india Current Affairs के भाग में अमित पंघाल का संबंध किस खेल से है, विश्व शान्ति दिवस’ कब मनाया जाता है, निम्नलिखित में से किस भारतीय गायक को हाल ही में ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है , बींग गांधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं , पुरूष FIBA विश्व बास्केटबॉल चैंपियनशिप-2019 किस देश ने जीता है , विंटर पैरालिम्पिक्स 2022 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा इत्यादि most important current affairs quiz in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, चर्चित अमित पंघाल का संबंध किस खेल से है :
a. कुश्ती
b. भारोत्तोलन
c. बॉक्सिंग
d. बैडमिंटन
Correct Answer: c. बॉक्सिंग
• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने World Boxing Championship 2019 में रजत पदक जीता है । वे विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए । पंघाल एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं । इससे पहले मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया था । उनसे पहले विजेंदर सिंह (2009), विकास कृष्ण (2011), शिव थापा (2015) और गौरव बिधुड़ी (2017) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे ।
2. हाल ही में अमेरिका में किस स्थान पर Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित किया गया था:
a. न्यूयॉर्क
b. बोस्टन
c. ह्यूस्टन
d. शिकागो
Correct Answer: c. ह्यूस्टन
• 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका स्थित ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम से 50,000 भारतीय समुदाय के लोगों को ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और आर्थिक विकास जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की । प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के निर्याणक हल की आवश्यकता पर भी बल दिया । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत आने का न्योता भी दिया ।
3. विश्व शान्ति दिवस कब मनाया जाता है:
a. 21 सितंबर
b. 22 सितंबर
c. 23 सितंबर
d. 24 सितंबर
Correct Answer: a. 21 सितंबर
• विश्व शांति दिवस (International Peace Day प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में झगड़ों और विवादों की समाप्ति तथा शांति व्यवस्था कायम करना है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1981 में विश्व शांति दिवस मनाने की घोषणा की थी तथा 1982 में पहली बार विश्व शांति दिवस मनाया गया था जिसकी थीम 'Right to peace of people' रखी गई थी ।
• वर्ष 2019 अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम: Climate Action for Peace है । संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि एक शांतिपूर्ण विश्व की स्थापना तभी की जा सकती है जब भूख, गरीबी, अशिक्षा, लिंग असमानता, जलवायु परिवर्तन, सामाजिक न्याय और विभिन्न अन्य मुद्दों को हल किया जा सके ।
4. विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता है :
a. 21 सितंबर
b. 22 सितंबर
c. 23 सितंबर
d. 24 सिंतबर
Correct Answer: a. 21 सितंबर
• विश्व अल्जाइमर दिवस World Alzheimer's Day) प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है । इसे आमतौर पर भूलने की बीमारी के नाम पर जाना जाता है । पहले यह बीमारी आमतौर पर बुजुर्गों में पाई जाती थी लेकिन अब युवा लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं । अल्जाइमर रोग डॉ अलोइस अल्जाइमर के नाम पर रखा गया है ।
5. निम्नलिखित में से किस भारतीय गायक को हाल ही में ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है:
a. अनु मलिक
b. अरिजीत सिंह
c. सोनू निगम
d. दिलजीत दोसांझ
Correct Answer: c. सोनू निगम
• लोकप्रिय बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को लंदन में ब्रिटेन के वार्षिक 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । कुल 22 देशों से नामांकन दर्ज किये गये थे जिसमें से सोनू निगम को विजेता चुना गया । यह पुरस्कार ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के उद्यमी तरुण राणा और प्रीति राणा द्वारा आरंभ किये गये हैं ।
6. हाल ही में भारत की यात्रा पर आये खाल्तमागिन बत्तुल्गा किस देश के राष्ट्रपति हैं :
a. इंडोनेशिया
b. मंगोलिया
c. नाइजीरिया
d. नार्वे
Correct Answer: b. मंगोलिया
• हाल ही में भारत दौरे पर आए मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुल्गा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा उलानबातर में गन्दन तेगचेनलिंग मठ भगवान् बुद्ध की स्वर्णिम प्रतिमा का अनावरण किया। गन्दन तेगचेनलिंग मठ का निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था ।
• मंगोलिया की राजधानी: उलानबातार
• मंगोलिया की मुद्रा: तोगोर्ग
7. ‘बींग गांधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं:
a. अनीता नायर
b. रूपा राय
c. पारो आनंद
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. पारो आनंद
• बींग गांधी’ पुस्तक के लेखक पारो आनन्द है। यह पुस्तक महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लिखा गया है। इस पुस्तक में गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। पारो आनंद रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए 'लिट्रेचर इन एक्शन' नाम से कार्यक्रम चलाती हैं।
8. विंटर पैरालिम्पिक्स 2022 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा:
a. बीजिंग
b. नई दिल्ली
c. मास्को
d. टोक्यो
Correct Answer: a. बीजिंग
• शीतकालीन पैरालिम्पिक्स 2022 का आयोजन 4 से 13 मार्च 2022 के मध्य चीन की राजधानी बीजिंग में किया जाएगा ।
• मुस्कुराता पांडा और लाल रंग की लालटेन की शक्ल वाला बच्चा बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक का शुभंकर होगा। बिंग ड्वेन ड्वेन को शीतकालीन ओलंपिक का शुभंकर है। उसके चेहरे पर रंगीन वृत हैं जो कि स्केटिंग ट्रैक और 5जी टेक्नोलोजी के प्रतीक है। चीनी भाषा में बिंग का मतलब बर्फ होता है, जबकि ड्वेन ड्वेन का मतलब ईमानदारी, जीवंतता और स्वास्थ्य है जबकि ‘शुए रहोन रहोन’ को शीतकालीन पैरालिम्पिक्स-2022 के शुभंकर है ।
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है :
a. पंजाब सरकार
b. उत्तराखंड सरकार
c. कर्नाटक सरकार
d. राजस्थान सरकार
Correct Answer: b. उत्तराखंड सरकार
• उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य (mandatory) कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा और पंचायतीराज विभाग में नाम पट्टिका और कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों में भी संस्कृत भाषा का उपयोग करने के लिए कहा है ।
• संस्कृत भाषा उत्तराखंड की दूसरी भाषा है
10. हाल ही में चर्चित कौशल धर्ममेर का संबंध किस खेल से है:
a. कबड्डी
b. बैडमिंटन
c. टेनिस
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. बैडमिंटन
• भारतीय शटलर कौशल धर्ममेर ने इंडोनेशिया के करोनो करोनो को पराजित कर म्यांमार इंटरनेशनल सीरीज – 2019 के खिताब जीत लिया है ।
11. हाल ही में वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन प्रतियोगिता-2019 में पुरुष एकल वर्ग खिताब किसने जीता:
a. कौशल धर्ममेर
b. सौरव वर्मा
c. चेतन आनंद
d. श्रीकांत किदाम्बी
Correct Answer: b. सौरव वर्मा
• बैडमिंटन खिलाड़ी सौरव वर्मा ने चीन के सुन फेई शियांग को पराजित कर वर्ष 2019 का वियतनाम ओपन सुपर सीरीज 100 बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग के खिताब जीत लिया है ।
13. टर्ब्युलेंस एंड ट्राइंफ : द मोदी इयर्स’ पुस्तक को किसने लिखा है:
a. राहुल अगरवाल
b. भारती एस. प्रधान
c. रूपा राय
d. a & b both
Correct Answer: a & b both
• ‘टर्ब्युलेंस एंड ट्राइंफ : द मोदी इयर्स’ पुस्तक के लेखक राहुल अगरवाल तथा भारती एस. प्रधान है। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी की बाल्यकाल से प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा का वर्णन किया गया है।
0 Comments