Current Affairs India Quiz: india current affairs, hindi current affairs quiz india, current affairs india, current affairs quiz hindi, important current affairs quiz india के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 18 -20 सितंबर 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस india Current Affairs के भाग में डां कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2019 से किसे सम्मानित किया गया है, हाल ही में भारतीय वायुसेना का प्रमुख किसे नियुक्त्त किया गया, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस कब मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है, The Cousins Thackeray: Uddhav, Raj and the Shadow of their Senas’पुस्तक के लेखक, हाल ही में चर्चा में रहे भारत का सबसे पूर्वी गाँव का क्या नाम है इत्यादि most important india current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, डां कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2019 से किसे सम्मानित किया गया है :
a. नरेंद्र मोदी
b. शेख हसीना
c. इमरान खान
d. के.पी. शर्मा ओली
Correct Answer: b. शेख हसीना
• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को वर्ष 2019 का डां कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह पुरस्कार तनाव, संघर्ष और आतंकवाद से मुक्त शांतिपूर्ण और समृद्ध दक्षिण एशिया बनाने में उल्लेखनीय सहयोग हेतु दिया जाता है । यह पुरस्कार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में स्थापित किया गया है ।
2. SITMEX भारत, सिंगापुर और किस देश की त्रिपक्षीय वार्षिक नौसैनिक युद्धाभ्यास है :
a. श्रीलंका
b. इंडोनेशिया
c. थाईलैंड
d. बांग्लादेश
Correct Answer: c. थाईलैंड
• SITMEX भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की एक त्रिपक्षीय वार्षिक नौसैनिक युद्धाभ्यास है । इस वर्ष यह अभ्यास 16 से 20 सितंबर के मध्य पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया । इसका उद्देश्य नौसेनाओं का आपसी सहयोग और जरूरत के समय एक-दूसरे के सैन्य उपकरणों के लिए समझ विकसित करना है । इसके अतिरिक्त इससे भारत की हिन्द-महासागर क्षेत्र में स्थिति को मजबूती भी मिलेगी ।
3. हाल ही में भारतीय वायुसेना का प्रमुख किसे नियुक्त्त किया गया है :
a. एएस नारायण
b. वीके पचौरी
c. आरकेएस भदौरिया
d. जेबीएस कौशिक
Correct Answer: c. आरकेएस भदौरिया
• हाल ही में केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है । वह एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे जो 30 सितंबर 2019 को वायुसेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
• एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया नेशनल डिफेंस एकेडमी के एलुमिनाई रहे हैं। उन्हें 4250 घंटे उड़ान का अनुभव है। उन्हें 26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव है। भदौरिया इससे पहले मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक साउदर्न एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ की सेवाएं दे चुके हैं।
4. हाल ही में IIFA अवार्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया :
a. आलिया भट्ट
b. सारा अली खान
c. दीपिका पादुकोण
d. कटरीना कैफ
Correct Answer: a. आलिया भट्ट
• फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (International Indian Film Academy Awards-IIFA) अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट को फिल्म राजी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है जिसमें आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है ।
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म: मेघना गुलजार की फिल्म राजी
• सवेश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए
• सर्वश्रेष्ठ निदेशक : अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन
5. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस कब मनाया गया :
a. 20 सितंबर
b. 19 सितंबर
c. 18 सितंबर
d. 17 सितंबर
Correct Answer: d. 17 सितंबर
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 17 सिंतबर को पहली बार विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस के तौर पर मनाया गया । इसका उद्देश्य मरीजों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाना था । अब से प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा।
6. हाल ही में श्याम रामसे का निधन हो गया, उनका संबंध निम्न से किससे था :
a. राजनीति
b. खेल
c. फिल्म
d. साहित्कार
Correct Answer: c. फिल्म
• बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध निर्देशक श्याम रामसे का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उन्होंने 1972 में बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म 'दो गज जमीन के नीचे' बनाई थी ।
• वे रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर सात भाइयों में से एक थे, विभाजन के वक्त कराची से मुंबई आए
• श्याम रामसे ने हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई थी । उन्होंने अपने करियर के दौरान पुराना मंदिर (1984), अंधेरा (1975), सबूत (1980), पुरानी हवेली (1989), धुंध: द फॉग (2003) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था । श्याम रामसे को 1980 और 90 के दशक में विभिन्न हॉरर फिल्मों के कारण प्रसिद्धि हासिल हुई थी ।
7. हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है :
a. माइक पेंस
b. फ्रेड फल्टिज
c. रिक वाड्डेल
d. रॉबर्ट ओ ब्रायन
Correct Answer: d. रॉबर्ट ओ ब्रायन
• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट ओ’ब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है जोकि जॉन बोल्टन की जगह लेंगे। बोल्टन को पिछले सप्ताह हटा दिया गया था। इससे पूर्व रॉबर्ट ओ’ब्रायन विदेश मंत्रालय में बंधक मामलों के विशेष राजदूत के पद पर कार्यरत थे ।
8. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है :
a. 14 सितंबर
b. 15 सितंबर
c. 16 सितंबर
d. 17 सितंबर
Correct Answer: b. 15 सितंबर
• अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2019 की थीम : सहभागिता है ।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में एक प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा देशों की सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई ।
9. ‘The Cousins Thackeray: Uddhav, Raj and the Shadow of their Senas’पुस्तक के लेखक कौन है :
a. धवल कुलकर्णी
b. राज ठाकरे
c. उद्धव ठाकरे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. धवल कुलकर्णी
• ‘द कजिन्स ठाकरे : उद्धव, राज एंड द शैडो ऑफ़ देयर सेनाज़’ पुस्तक के लेखक पत्रकार एवं लेखक धवल कुलकर्णी है । इसके ठाकरे परिवार के इतिहास का विस्तृत विवरण और उद्धव और राज ठाकरे के बचपन के दिनों और राजनीतिक यात्रा को बयां की गई है । इसमें शिव सेना तथा एमएनएस के निर्माण का भी वर्णन किया गया है।
10. वर्ष 2019 के ऑस्कर के लिए भारत से किस डाक्यूमेंट्री फिल्म को चयनित किया गया है :
a. अमोली
b. मोती बाग़
c. लेडिज फर्स्ट
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. मोती बाग़
• 83 वर्षीय विद्या दत्त शर्मा नामक किसान की जीवनशैली पर बनी एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'मोती बाग' को ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत से चयनित किया गया है । इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में उत्तराखंड के गढ़वाल तथा कुमाऊ क्षेत्रों से प्रवासन की समस्या को रेखांकित किया गया है। इस फिल्म का निर्देशक निर्मल चन्द्र है ।
11. हाल ही में सुर्खियों में रहे रघु राय का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है :
a. फोटोग्राफर
b. हॉकी खिलाड़़ी
c. चित्रकार
d. राजनीति
Correct Answer: a. फोटोग्राफर
• हाल ही में भारतीय फोटोग्राफर रघु राय को Acadmie des beaux-arts Photography Award – William Klein पुरस्कार के लिया चुना गया है। रघु राय को इस पुरस्कार के लिए 1,20,000 यूरो की राशि प्रदान की जायेगी। रघु राय के फोटो-जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने अपने चित्रों के द्वारा भोपाल गैस त्रासदी (1984) के प्रभावों को उजागर किया है।
12. हाल ही में चर्चा में रहे भारत का सबसे पूर्वी गाँव का क्या नाम है :
a. ईटानगर
b. इनमें से कोई नहीं
c. विजयनगर
d. बोमजा
Correct Answer: c. विजयनगर
• भारत ने अरुणाचल प्रदेश में चीन और म्यांमार की सीमा से सटे विजयनगर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) का उद्घाटन चांगलांग जिले में किया गया ।
• एयर कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और भारतीय सेना के पूर्वी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एन-32 से लैंड कर इसकी शुरुआत की।
• चांगलांग जिले में स्थित विजयनगर भारत का सबसे पूर्वी गाँव है।
0 Comments