Current Affairs Quiz Questions:current affairs quiz questions in hindi, latest current affairs quiz questions, current affairs quiz questions 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 26 – 28 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है,
इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में 45वें G-7 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया, हाल ही में चर्चित सुमित नागल का संबंध किस खेल से है, हाल ही में चर्चित डंपा बाघ अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है, जिसे क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चयनित किया गया है, अंडर-18 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप-2019 में किस भारतीय तीरंदाज गोल्ड मेडल जीता है, डूरंड कप-2019 का ख़िताब किसने जीता है, हाल ही में, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर कौन बन गई है, इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. डूरंड कप-2019 का ख़िताब किसने जीता है:
a. मोहन बागान
b. आर्मी रेड
c. एफ सी कोचीन
d. गोकुलम केरल एफसी
Correct Answer: d. गोकुलम केरल एफसी
• त्रिनिदाद के फॉरवर्ड मार्कस जोसफ के दो गोलों की मदद से डूरंड कप टूर्नमेंट में पहली बार खेल रहे गोकुलम केरल एफसी ने 16 बार के चैंपियन मोहन बागान को 2-1 से हराकर डूरंड कप-2019 का खिताब जीत लिया है । केरल की किसी टीम ने 22 साल बाद एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले एफसी कोच्चि ने इस खिताब को जीता था।
• डुरंड फुटबॉल टूर्नामेंट या डूरंड कप का पहली बार आयोजन 1888 ई. में हुआ था । डुरंड टूर्नामेंट एशिया में तीसरा दुनिया में सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है ।
• इस टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक सर मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है, जो 1884 से 1894 तक भारत के विदेश सचिव थे।
2. हाल ही में, किस देश ने विश्व का पहला तैरता परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया है :
a. जापान
b. रूस
c. चीन
d. भारत
Correct Answer: b. रूस
• पर्यावरणविदों की चेतावनी के बावजूद रूस ने विश्व का पहला तैरता हुआ न्यूक्लियर पॉवर स्टेशन (परमाणु संयंत्र) लॉन्च किया और उसे पूरे आर्कटिक क्षेत्र की ऐतिहासिक यात्रा पर भेज दिया। पर्यावरणविदों ने इस रिएक्टर की प्रभावशीलता को देखते हुए इसे ‘बर्फ पर चेर्नोबिल’ (Chernobyl on ice) और ‘परमाणु टाइटैनिक’ नाम दिया है। इस परमाणु रिएक्टर का नाम अकादमिक लोमोनोसोव है जो आर्कटिक बंदरगाह मरमंस्क से उत्तर-पूर्वी साइबेरिया तक 5,000 किमी. की यात्रा करेगा ।
3. हाल ही में, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारत का पहली शटलर कौन बन गई है :
a. अश्विनी पोनप्पा
b. रितुपर्ना दास
c. साइना नेहवाल
d. पी.वी. सिंधु
Correct Answer: d. पी.वी. सिंधु
• भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत हासिल की है । इसी जीत के साथ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं । स्विट्जरलैंड के बासेल में 38 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 5 सिंधु ने 21-7 और 21-7 से जीत दर्ज की।
• पी. वी. सिंधु का बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है, जबकि कुल 5वां मेडल है। वह विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं । वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है।
4. हाल ही में उत्कृष्ट इंजीनियर पुरस्कार-2019 किसे दिया गया है :
a. अनूप रंजन
b. प्रभाकर सिंह
c. विश्व प्रताप सिंह
d. अरविन्द गौड़
Correct Answer: b. प्रभाकर सिंह
• केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) के महानिदेशक श्री प्रभाकर सिंह को इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में उनकी असाधारण और अनुकरणीय सेवाओं हेतु इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा उत्कृष्ट इंजीनियर पुरस्कार- 2019 के लिए चयनित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार इंजीनियर दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर, 2019 को दिया जाएगा।
• केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग केन्द्र सरकार के तहत आता है इसे सीपीडब्ल्यूडी भी कहते हैं। पब्लिक सैक्टर से जुड़े काम सीपीडब्ल्यूडी देखती है। यह विभाग केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के तहत काम करता है। सीपीडब्ल्यूडी मुख्य रुप से इमारत, सड़क, फ्लाईओवर, स्टेडियम, ऑडिटॉरियम, लैबोरेट्रीज, बंकर, सीमा की बाड़, सीमा के पहाड़ी रोड बनाने का काम करती है।
5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
a. यूएई
b. ईरान
c. बहरीन
d. भूटान
Correct Answer: c. बहरीन
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन ने 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां' (The King Hamad Order of the Renaissance) पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहली भारतीय प्रधानमंत्री हैं । बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की गई ।
• बहरीन की राजधानी: मनामा
• बहरीन की मुद्रा : दीनार
• बहरीन की राजा : हमाद बिन इसा अल खलीफा
6. हाल ही में चर्चित दोक्दो द्वीप किन दो देशों के बीच विवाद है:
a. दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया
b. दक्षिण कोरिया और जापान
c. उत्तर कोरिया और जापान
d. जापान और चीन
Correct Answer: b. दक्षिण कोरिया और जापान
• दोक्दो द्वीप दक्षिण कोरिया और जापान के बीच विवाद है । 1945 में जापान से कोरिया का स्वतंत्र होने के बाद से दोक्दो द्वीप पर दक्षिण कोरिया का नियंत्रण है। जापान का मानना है कि दोक्दो द्वीप पर दक्षिण कोरिया ने अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ है ।
7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया है :
a. राहुल सचदेवा
b. पवन कपूर
c. जगत सिंह
d. प्रकाश कपूर
Correct Answer: b. पवन कपूर
• वरिष्ठ राजनयिक पवन कपूर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है । वे 1990 कैडर के IFS अधिकारी नवदीप सिंह पुरी की जगह लेंगे । पवन कपूर को वर्ष 2010 से वर्ष 2013 तक भारत के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
8. हाल ही में किस को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 के लिए चुना गया है :
a. अर्चना रामासुंदरम
b. मीरा बोरवणकर
c. सोनिया नारंग
d. अपर्णा कुमार
Correct Answer: d. अपर्णा कुमार
• राष्ट्रीय साहसिक कार्य हेतु दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च पुरस्कार तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार को चुना गया है । अपर्णा कुमार तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार जीतने वाली पहली आईपीएस अधिकारी है । अपर्णा कुमार के अलावे स्वर्गीय श्री दीपांकर घोष, श्री मणिकंदन के., श्री प्रभात राजू कोली, श्री रामेश्वर जांगड़ा एवं श्री वांगचुक शेरपा को भी दिया गया है ।
• राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अन्य खेल पुरस्कार विजेताओं के साथ इन पुरस्कार विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार में प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
9. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने प्रतिशत लोग भारत में कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं :
a. 66%
b. 51%
c. 45%
d. 32%
Correct Answer: a. 66%
• विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कुल कुष्ठ रोगियों में से 66 प्रतिशत कुष्ठ रोगी पीडि़त भारत में है । भारत ने आधिकारिक रूप से वर्ष 2005 में कुष्ठ रोग को समाप्त कर दिया था और उस समय राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रसार दर 0.72 प्रति 10,000 लोगों तक पहुँच गई थी. कुष्ठ रोग दीर्घकालिक संक्रामक रोग है, जो मुख्यतः माइकोबैक्टेरियम लेप्री (Mycobacterium leprae) के कारण होता है ।
10. हाल ही में चर्चित डंपा बाघ अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है, जिसे क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चयनित किया गया है :
a. त्रिपुरा
b. मिज़ोरम
c. असम
d. मणिपुर
Correct Answer: b. मिज़ोरम
• डंपा बाघ अभयारण्य (Dampa Tiger Reserve) मिज़ोरम में स्थित है ।
• हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया कि नौ देशों (भूटान, नेपाल, भारत, प्रायद्वीपीय मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार) में से केवल 9.44% क्षेत्र ही क्लाउडेड लेपर्ड (नियोफेलिस नेबुलोसा) के अध्ययन के लिये उपयुक्त है । जिन स्थलों का सर्वेक्षण किया गया उनमें डंपा टाइगर रिज़र्व में क्लाउडेड लेपर्ड की सबसे घनी आबादी पाई गई है, इसकी त्वचा पर बादल की तरह पैटर्न बने होने के कारण इसका नाम क्लाउडेड लेपर्ड रखा गया है ।
•
11. अंडर-18 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप-2019 में किस भारतीय तीरंदाज गोल्ड मेडल जीता है :
a. दीपिका कुमारी
b. कोमालिका बारी
c. मुस्कान किरार
d. डोला बेनर्जी
Correct Answer: b. कोमालिका बारी
• 17 साल की भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने स्पेन के मैड्रिड में आयोजित विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप-2019 में जापान के तीरंदाज सोनोदा वाका को हरकार गोल्ड मेडल हासिल की है । इसी के साथ कोमालिका विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाला दूसरी भारतीय तीरंदाज बन गई हैं । इससे पहले दीपिका कुमारी ने वर्ष 2009 में यह खिताब जीता था । इसके अलावा पल्टन हांसदा 2006 में मिश्रित विश्व जूनियर पुरुष चैंपियन थे। ये सभी खिलाड़ी टाटा तीरंदाजी अकादमी, जमशेदपुर से जुड़े थे।
• कोमालिका बारी के कोच टाटा तीरंदाजी अकादमी की द्रोणाचार्य पुरस्कार कोच पूर्णिमा है ।
12. हाल ही में चर्चित सुमित नागल का संबंध किस खेल से है :
a. बैडमिंटन
b. टेनिस
c. क्रिकेट
d. हाकी
Correct Answer: b. टेनिस
• भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन में तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था लेकिन वे मैच हार गए थे । सुमित नागल का पहला ग्रैंड स्लैम है । उन्होने ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई किया था । सुमित नागल 2015 में जूनियर विबंलडन डबल्स का ख़िताब जीत चुके हैं ।
• सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के जैतपुर गांव से हैं. परिवार में किसी की खेलों में जरा भी दिलचस्पी नहीं रही । उनके फौजी पिता सुरेश नागल को टेनिस में रुचि थी ।
13. हाल ही में चर्चित 200 साल पुराने मंदिर श्रीनाथजी मंदिर कहां है जिसके पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 42 लाख डॉलर (30 करोड़ 3 लाख 52000 रुपए) की परियोजना का शुभारम्भ किया :
a. बहरीन
b. यमन
c. ओमान
d. तुर्की
Correct Answer: a. बहरीन
• श्रीनाथजी मंदिर बहरीन की राजधान मनामा में स्थित है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर (30 करोड़ 3 लाख 52000 रुपए) की परियोजना का शुभारम्भ किया है । श्रीनाथजी मंदिर क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है । मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य इस साल के अंत में शुरू होगा
14. हाल ही में भारत की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन हो गया है, वे किस राज्य के पुलिस महानिदेश बनीं थीं :
a. उत्तर प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. छत्तीसगढ़
d. मध्यप्रदेश
Correct Answer: b. उत्तराखंड
• भारत की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद 26 अगस्त 2019 को मुंबई में निधन हो गया । वे 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं जो 2004 में उत्तराखंड के डीजीपी बनीं थीं ।
• वह 31 अक्टूबर 2007 को डीजीपी के पद से रिटायर्ड हो गई थीं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और 2014 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं। किरण बेदी के बाद कंचन चौधरी भट्टाचार्य देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं । वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थीं
15. हाल ही में 45वें G-7 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया :
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. चीन
d. रूस
Correct Answer: a. फ्रांस
• G-7 देशों के 45वीं शिखर सम्मेलन का-2019 का आयोजन 24-26 अगस्त, 2019 के दौरान फ्रांस के बियारिट्ज में किया गया । इस G-7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया है । इस शिखर सम्मेलन की थीम “असमानता का मुकाबला करना” रही । Read More……
0 Comments