Current Affairs Quiz Questions:current affairs quiz questions for school students, current affairs quiz questions in hindi, current affairs quiz questions in hindi 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 29 -30 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में डायरेक्ट टैक्स कोड पर गठित टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष कौन है, अगस्त 2019 में इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स इंडिया कांगेस का आयोजन कहां किया गया, भारतीय वायु सेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला कौन बनीं, हाल ही में देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ कहां बनाया गया, किस खिलाड़ी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, किस देश ने विश्व में पहली बार बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ जारी किया है :
a. भूटान
b. चीन
c. भारत
d. पाकिस्तान
Correct Answer: c. भारत
• भारत ने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (Biometric Seafarer Identity Document, BSID) जारी किया है ।इस प्रकार भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ जारी किया है ।
• नया पहचान पत्र बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के समझौता संख्या-185 के अनुरूप है । अक्तूबर 2015 में भारत ने इस समझौते पर सहमति व्यक्त की थी । डेटा संग्रह के दौरान चेहरे को पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ मिलान किया जाता है । इसके लिये फोटो मिलान सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ।
2. हाल ही में भारत के किस ऐतिहासिक स्मारक में पहली बार बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है :
a. क़ुतुब मीनार
b. ताजमहल
c. लालकिला
d. नाहरगढ़ किला
Correct Answer: b. ताजमहल
• उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल परिसर में वातानुकूलित बेबी फीडिंग कमरे की शुरूआत की गई है । भारत के किसी ऐतिहासिक स्मारक में ऐसा पहली बार किया गया है । बच्चों और माताओं को सुविधा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है ।
3. हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला कौन बनीं :
a. शैलजा धामी
b. नूतन अवस्थी
c. विभा नारंग
d. प्रिया सचदेव
Correct Answer: a. शैलजा धामी
• शैलजा धामी (Shaliza Dhami) भारतीय वायुसेना की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला बन गई हैं । शैलजा धामी हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर की जिम्मेदारी दी गई है । वे पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं । इससे पहले भी शैलजा धामी पहली महिला फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर रह चुकी हैं और फ्लाइंग ब्रांच की स्थायी कमीशन प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं ।
• अभी हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थीं । भावना कांत ने भारतीय फ्लाइटर प्लेन मिग-21 (MiG-21) को सफलता पूर्वक उड़ाकर यह योग्यता हासिल की थी । मिग-21 (MiG-21) भारतीय वायु सेना का सबसे पुराना फाइटर प्लेन है । इस प्लेन को 1964 में पहली बार भारतीय वायु सेना में शामिल किया था ।
• भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी । आजादी से पूर्व पूर्ण गणतंत्र होने तक इसे इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था । इसका आदर्श वाक्य नभः स्पृशं दीप्तम् (संस्कृत) अर्थात आकाश को स्पर्श करने वाले देदीप्यमान है।
4. हाल ही में देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ कहां बनाया गया :
a. मनाली
b. शिमला
c. धर्मशाला
d. कुल्लु
Correct Answer: a. मनाली
• हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनाया गया है । इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है । अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा । यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बनाया गया है । स्काई साइकिलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी बहुत मजबूती मिलेगी ।
5. किस खिलाड़ी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. मिल्खा सिंह
b. वी. के. नायडु
c. मेजर ध्यानचंद
d. पी.टी.ऊषा
Correct Answer: c. मेजर ध्यानचंद
• भारत में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन 29 अगस्त 1905 को भारत के महान हांकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था । इन्हीं के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
• मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है, उन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए 1928 का एम्सटर्डम आलंपिक, 1932 का लॉस एंजेल्स ओलंपिक और 1936 का बर्लिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने अपने 22 साल के करियर में 400 से अधिक गोल किये थे । मेजर ध्यानचंद को 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
6. राष्ट्रीय खेल दिवस 2019 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में किस अभियान की शुरूआत की :
a. खेलो इंडिया खेलो
b. खेल इंडिया मूवमेंट
c. फिट इंडिया मूवमेंट
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. फिट इंडिया मूवमेंट
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम से फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की शुरूआत की । इसके तहत स्कूल, कॉलेज, जिला, ब्लॉक हर स्तर पर इस मूवमेंट को मिशन की तरह चलाया जाएगा
7. अमेज़न वर्षावन किस महाद्वीप में स्थित हैं :
a. दक्षिण अफ्रिका
b. आस्ट्रेलिया
c. दक्षिण अमेरिका
d. एशिया
Correct Answer: c. दक्षिण अमेरिका
• अमेज़न वर्षावन, अमेज़न वन के नाम से जाने जानेवाले चौड़ी पत्तियों और नमी युक्त वन है जो दक्षिण अमेरिका के अमेज़न बेसिन के एक बड़े भूभाग पर फैला हुआ है । यह वर्षावन नौ देशों ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, ईक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना की सीमाओं में फैला हुआ है । इस वन का अधिकांश भाग लगभग 60 प्रतिशत ब्राजील की सीमा में है।
• अमेजन के जंगलों में भयावह आग लगी है जो बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। वैसे अमेजन में आग लगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन करीब 20 दिनों से लगी इस बार की आग की भयावहता इतनी है कि आसपास के इलाकों के आसमान काले पड़ गए हैं।
• अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय वर्षावन है। यह 55 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह इतना बड़ा है कि यूके और आयरलैंड का मिलाकर 17 गुना हिस्सा इसमें समा जाए । इस वर्षावन के उत्तरी हिस्से में अमेजन नदी बहती है।
8. हाल ही में या अमेरिका के कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक कौन बने:
a. अश्विन सिंह
b. सतेन्द्र सिंह लोहिया
c. कंचनमाला पांडेय
d. किसराम पटेल
Correct Answer: b. सतेन्द्र सिंह लोहिया
• भारतीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किलोमीटर लंबे कैटलीना चैनल को पार करने वाला एशिया के पहले दिव्यांग तैराक बन गए हैं । सत्येंद्र की टीम में पांच अन्य खिलाड़ी थे। टीम ने कैटालिना चैनल को 11 घंटे 33 मिनट के समय में पार किया है। सत्येंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं।
• पिछले वर्ष 2018 में ही सत्येंद्र सिंह लोहिया इंग्लिश चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा तैराक बने थे ।
9. अगस्त 2019 में इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स इंडिया कांगेस का आयोजन कहां किया गया :
a. चेन्नई
b. हैदराबाद
c. बंगलुरु
d. नई दिल्ली
Correct Answer: c. बंगलुरु
• देश में डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़े अवसरों की तलाश करने के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things-IoT) इंडिया कांग्रेस का आयोजन 22-23 अगस्त 2019 के दौरान बेंगलुरू में किया गया । इसमें आईओटी को मुख्यधारा में लाने की संभावनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा । आईओटी कांग्रेस में स्वास्थ्य, विनिर्माण, दूरसंचार, स्मार्ट शहर, ऊर्जा, खुदरा, साइबर सुरक्षा, कौशल एवं विकास, आईओटी मानक, विधि एवं नियामकीय और कृषि जैसे क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
• इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स इंडिया कांगेस-2019 का थीम: Mainstreaming the Internet of Things” रही ।
10. डायरेक्ट टैक्स कोड परगठित टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष कौन है :
a. अखिलेश दास
b. सुनीत शर्मा
c. अखिलेश रंजन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. अखिलेश रंजन
• केंद्र सरकार ने नए प्रत्यक्ष कर कोड (Direct Tax Code) के निर्माण के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes-CBDT) के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया था । इस टास्क फोर्स ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी प्रत्यक्ष कर रिपोर्ट सौंप दी है। नया प्रत्यक्ष कर कोड 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा। 21 महीने में कुल 89 बैठकों के बाद टास्क फोर्स ने ये रिपोर्ट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी है ।
•
0 Comments