Current Affairs Quiz Questions: current affairs quiz questions in hindi, current affairs quiz questions of india, easy current affairs quiz questions, simple current affairs quiz questions, current affairs 2019 quiz questions with answers, current affairs quiz questions 2019, current affairs quiz questions and answers pdf 2019 in hindi, current affairs quiz questions mcq, current affairs quiz questions india, daily current affairs quiz questions, daily current affairs quiz questions and answers pdf के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 29 -31 अगस्त 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई, परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व का सबसे बड़ा सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन है, वर्ष 2019 के साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता किस भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर ने जीता है, हाल ही में चर्चित अजंता मेंडिस का संबंध किस खेल से है इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई :
a. केरल
b. आंध्रप्रदेश
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
Correct Answer: d. तमिलनाडु
• हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु पिरवर्तन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने तमिलनाडु के कोयम्बटुर में स्थित सलीम अली पक्षी विज्ञान व प्राकृतिक विज्ञान केंद्र Sálim Ali Centre for Ornithology and Natural History - साकोन या SACON) में राष्ट्रीय पक्षी विष विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई । इस केंद्र का उद्देश्य पक्षियों की प्रजाति पर रासायनिक प्रदूषकों के प्रभाव का अध्ययन करना है और इसके जनसँख्या तथा समुदायों से जोड़ना है।
• इसका नामकरण प्रसिद्ध पक्षी-विज्ञानी सालिम अली के नाम पर किया गया है । डॉ सलिम अली का पूरा नाम डॉ सलिम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली था और लोग उन्हें ‘भारत के बर्ड मैन’ के रूप में जानते हैं।
• सालिम अली ने अपनी आत्मकथा ‘फॉल ऑफ ए स्पैरो’ में इस घटना को अपने जीवन का टर्निंग प्वाइंट माना है जहां से उन्होंने पक्षियों के अध्ययन को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
2. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित सरकार द्वारा “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट – हर रविवार, डेंगू पर वार” नामक पहल शुरू की गई है :
a. उत्तर प्रदेश
b. राजस्थान
c. दिल्ली
d. हरियाणा
Correct Answer: c. दिल्ली
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ 1 सितम्बर 2019 से 10 हफ्ते, सुबह 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार महाअभियान की शुरूआत की है । इस अभियान का उद्देश्य डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करना है।
3. परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 28 अगस्त
b. 29 अगस्त
c. 30 अगस्त
d. 31 अगस्त
Correct Answer: b. 29 अगस्त
• परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day Against Nuclear Tests) प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य लोगों में परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना है । इस दिवस को पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था ।
• परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 1991 में, पूर्व सोवियत संघ के सबसे बड़े कजाकिस्तान के सेमलिपाल्टिंस्क में परमाणु परीक्षण स्थल के समापन का प्रतीक है। 450 से अधिक परीक्षण वहां हुए, जिसका प्रभाव दशकों बाद भी महसूस किया जा रहा है।
4. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व का सबसे बड़ा सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन है:
a. अमेरिका
b. चीन
c. रूस
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• 19 अगस्त 2019 को पर्यावरण से जुड़े ग्रीनपीस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक दे श बन गया है । दूसरे स्थान पर रूस तथा तीसरे स्थान पर चीन है ।
• कोयला जलाने से सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होता है और वायु प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होती है ।
5. किस खिलाड़ी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. मिल्खा सिंह
b. वी. के. नायडु
c. मेजर ध्यानचंद
d. पी.टी.ऊषा
Correct Answer: c. मेजर ध्यानचंद
• भारत में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन 29 अगस्त 1905 को भारत के महान हांकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था । इन्हीं के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
• मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है, उन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए 1928 का एम्सटर्डम आलंपिक, 1932 का लॉस एंजेल्स ओलंपिक और 1936 का बर्लिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने अपने 22 साल के करियर में 400 से अधिक गोल किये थे । मेजर ध्यानचंद को 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
6. हाल ही में चर्चित कन्दांगी साड़ी मुख्यत: किस राज्य से सम्बंधित है:
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. असम
d. गुजरात
Correct Answer: b. तमिलनाडु
• कन्दांगी साड़ी मुख्यत: तमिलनाडु से संबंधित है । हाल ही में तमिलनाडु की कन्दांगी साड़ी तथा डिंडीगुल ताले को GI टैग प्रदान किया गया । कन्दांगी साड़ी का निर्माण शिवगंगा जिले के कराइकुड़ी तालुक में किया जाता है। कपास से बनने वाली इस साड़ी का उपयोग ग्रीष्मकाल में किया जाता है। डिंडीगुल ताले को इसकी बेहतरीन गुणवत्ता तथा टिकाऊपन के लिए जाना जाता है।
7. वर्ष 2019 के साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता किस भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर ने जीता है :
a. वायुन कृष्णा
b. प्रनव नंदकुमार
c. हेपजिबाह सुजॉय
d. नवनीत मरली
Correct Answer: d. नवनीत मरली
• भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने 2019 के साउथ एशियन स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीत ली है। इस वार्षिक प्रतियोगिता में 3000 डॉलर का इनाम दिया गया । अमरिका के न्यू जर्सी निवासी नवनीत मुरली ने फ्लाइप शब्द की सही स्पेलिंग बताई जिसकी परिभाषा मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी में ‘छिलका उतारना’ दी गई है।
8. हाल ही में अब्दुल्ला हमदोक किस देश में नई सरकार की सत्ता में आई है :
a. इराक
b. फ्रांस
c. सूडान
d. ईरान
Correct Answer: c. सूडान
• हाल ही में सूडान में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) की नई सरकार सत्ता में आई है। ऐसा पहली बार है कि सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर जो कि वर्ष 1989 से सत्तासीन है, का तख्तापलट करते हुए सूडान पूर्ण सैन्य शासन के अधीन नहीं है।
• नए संप्रभु परिषद ने ट्रांज़िशनल मिलिट्री काउंसिल (Transitional Military Council-TMC) का स्थान लिया है जो कि उमर अल-बशीर को हटाए जाने के बाद बनाई गई थी।
• ऐसा पहली बार है कि सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर जो कि वर्ष 1989 से सत्तासीन है , का तख्तापलट करते हुए सूडान पूर्ण सैन्य शासन के अधीन नहीं है।
• नए संप्रभु परिषद ने ट्रांज़िशनल मिलिट्री काउंसिल (Transitional Military Council-TMC) का स्थान लिया है जो कि उमर अल-बशीर को हटाए जाने के बाद बनाई गई थी।
9. मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक किस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं:
a. बृहस्पति
b. शुक्र
c. बुध
d. यूरेनस
Correct Answer: a. बृहस्पति
• बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा पर जीवन का पता लगाने के लिये अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने यूरोपा क्लिपर मिशन के अगले चरण की की पुष्टि की है । इसके तहत नासा वर्ष 2023 में Europa Clipper Spacecraft अंतरिक्ष में भेजेगा । नासा वर्ष 2015 से ही इसकी तैयारी कर रहा है । यह बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर जीवन का पता लगाएगा । यूरोपा क्लिपर मिशन का प्रबंधन नासा के मार्स स्पेस फ्लाइट सेंटर में प्लैनेटरी मिशन प्रोग्राम कार्यालय द्वारा किया जा रहा है ।
10. हाल ही में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किस स्थान पर प्रोजेक्ट SU.RE को लॉन्च किया गया :
a. नई दिल्ली
b. रांची
c. मुंबई
d. त्रिवेन्द्रम
Correct Answer: c. मुंबई
• केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में प्रोजेक्ट SU.RE को लांच किया। इस प्रोजेक्ट को भारतीय कपडा निर्माता संघ द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ, IMG रिलायंस तथा लेकमे फैशन वीक के आयोजनकर्ताओं द्वारा लांच किया गया है । इसका उद्देश्य सतत फैशन की ओर अग्रसर होना है जिससे स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी योगदान दिया जा सके । प्रोजेक्ट SU.RE का अर्थ है “Sustainable Resolution” । यह वस्त्र उद्योग द्वारा शुरू की गयी इस किस्म की प्रथम पहल है ।
11. हाल ही में 12वें इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया :
a. नई दिल्ली
b. सूरत
c. कोलकाता
d. नई दिल्ली
Correct Answer: a. नई दिल्ली
• 12वें इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया । इस शिखर सम्मेलन की थीम “नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति की ओर” थी । इस शिखर सम्मेलन में उभरती हुई साइबर सुरक्षा सम्बन्धी चुनौतियों तथा राष्ट्रीय अधोसंरचना की सुरक्षा इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी । इस सम्मेलन में भारत की सुरक्षा आवश्यकताओं पर चर्चा की जाती है और आवश्यक सुझाव दिए जाते हैं ।
12. हाल ही में चर्चित अजंता मेंडिस का संबंध किस खेल से है :
a. फुटबॉल
b. क्रिकेट
c. हॉकी
d. बैडमिंटन
Correct Answer: b. क्रिकेट
• कैरम बॉल के जनक व मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है । अजंता मेंडिस ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध क्राइस्टचर्च में खेला था ।
• अजंता मेंडिस ने अप्रैल 2008 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला था । इसने अपने कैरियर में 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए जबकि 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए हैं ।
• अजंता मेंडिस अब तक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैंचों में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं । मेंडिस ने 19 मैंचों में 50 विकेट पूरे किए थे । भारत के अजीत अगरकर और न्यूजीलैंड के मिशेल कैक्लेनघन 23 मैंचों 50 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है ।
• अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैंचो में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है, उन्होंने 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे । अगले वर्ष ही 2012 में आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी 20 मैच में जिम्मेबाबे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए । आज तक के रिकार्ड के अनुसार अजंता मेंडिस दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं ।
13. हाल ही में जारी वर्ल्ड विजन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार बाल कल्याण सूचकांक में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है :
a. केरल
b. मेघालय
c. सिक्किम
d. तमिलनाडु
Correct Answer: a. केरल
• गैर सरकारी संगठन वर्ल्ड विजन इंडिया और अनुसंधान संस्थान IFMR LEAD द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल बाल क्लयाण सूचकांक (Child well-being index) में सबसे ऊपर है । उसके बाद तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर है । वहीं सबसे निचले स्थानों पर क्रमश: मेघालय, झारखंड और मध्य प्रदेश हैं।
0 Comments