General Knowledge hindi Quiz-124: general knowledge quiz, general knowledge quiz game, general knowledge quiz with answers,general knowledge quiz 2019, general knowledge quiz online, general knowledge quiz about india,general knowledge quiz india, general knowledge quiz on india, general knowledge quiz in hindi के इस GK Quiz-124 के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 13 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । इस General Knowledge in hindi Quiz के भाग में वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे दिया गया था, पाराद्वीप और कांडला बंदरगाह अवस्थित है, भारत का सबसे ऊंचा नदी बांध कौन सा है, कैबिनेट मिशन योजना’ भारत कब आया, पोर्टलैंड सीमेंट का मुख्य तत्व है इत्यादि gk in hindi with answer को शामिल किया गया है :
1. पोर्टलैंड सीमेंट का मुख्य तत्व है:
a. चूना, सिलिका तथा आयरन ऑक्साइड
b. चूना,सिलिका, अल्युमिना
c. चूना,सिलिका, अल्युमिना तथा मैग्नेशिया
d. चूना, अल्युमिना तथा मैग्नेशिया
Correct Answer: c. चूना,सिलिका, अल्युमिना तथा मैग्नेशिया
• पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण के लिए चूना, सिलिका (SiO2), ऐल्युमिना (Al203), मैग्नीशिया (MgO) व आइरन ऑक्साइड (Fe2 O3) का प्रयोग किया जाता है ।
• पोर्टलैंड सीमेंट के आविष्कार जोसेफ एस्पडिन ने 1824 ई. में किया था । कठोर हो जाने के गुण एवं इंग्लैंड के पोर्टलैंड स्थान में पायी जाने वाली एक शिला के नाम पर इसका नाम 'पोर्टलैंड' सीमेंट रखा गया ।
2. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में किन देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था :
a. भारत एवं चीन
b. भारत एवं जापान
c. चीन एवं पाकिस्तान
d. भारत एवं पाकिस्तान
Correct Answer: d. भारत एवं पाकिस्तान
• एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 के फाइनल मैच बर्षा होने के कारण नहीं हो सका, इसलिए भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था ।
3. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि है:
a. ब्राहमी
b. द्रविड़
c. हड़प्पा
d. पढ़ी नहीं जा सकती है
Correct Answer: d. पढ़ी नहीं जा सकती है
• सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि सांकेतिक लिपि है । यह लिपि चित्रात्मक थी । यह लिपि दायीं से बायीं ओर लिखी जाती थी । इस लिपि को सिन्धु-सरस्वती लिपि एवं हड़प्पा लिपि भी कहा जाता है । इस लिपि को अभी तक पढ़ा नहीं जा है ।
4. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने अपने जीवन के अंतिम समय में जैन धर्म स्वीकार कर लिया था :
a. बिंदुसार
b. समुद्रगुप्त
c. चंद्रगुप्त मौर्य
d. अशोक
Correct Answer: c. चंद्रगुप्त मौर्य
• चंद्रगुप्त मौर्य ने जैन गुरू भद्रबाहु से जैन धर्म की दीक्षा ली थी । उसके पश्चात श्रवणवेलगोला (मैसूर, कर्नाटक) में स्थित चंद्रगिरि पहाड़ी पर करीब 298 ई.पू. उपवास के दौरान शरीर त्याग दिया था ।
5. निम्न में कौन सा चमकने वाला ग्रह है:
a. शुक्र
b. बुध
c. मंगल
d. शनि
Correct Answer: a. शुक्र
• शुक्र ग्रह पृथ्वी का निकटतम, सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है । इसे सांझ का तारा या भोर का तारा भी कहा जाता है क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखायी देता है।
6. विजयनगर साम्राज्य में अष्टदिग्गज किस राजा के दरबार में था:
a. हरिहर एवं बुक्का
b. कृष्णदेव राय
c. देवराय प्रथम
d. देवराय द्वितीय
Correct Answer: b. कृष्णदेव राय
• कृष्णदेव राय के दरबार आठ तेलुगु कवि को ‘अष्टदिग्गज’ कहा जाता था ।
• तेलगू में ‘आमुक्तमाल्याद’ व संस्कृत में जाम्बवती कल्याणम् की रचना कृष्णदेव राय ने की थी ।
• पांडुरंग महात्मयम की रचना तेनालीराम रामकृष्ण ने की थी ।
7. 1 डिग्री देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अंतर है:
a. 8 मिनट
b. 4 मिनट
c. 2 मिनट
d. शून्य
Correct Answer: b. 4 मिनट
• 1 डिग्री देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच का अंतर 4 मिनट का होता है। अर्थात 1 डिग्री देशांतर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 4 मिनट का समय लगता है ।
• दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को गोरे कहते हैं ।
8. ‘कैबिनेट मिशन योजना’ भारत कब आया :
a. 26 जनवरी 1948
b. 15 अगस्त 1947
c. 24 फरवरी 1946
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. 24 फरवरी 1946
• कैबिनेट मिशन योजना 24 फरवरी 1946 ई. को दिल्ली पहुंचा था । इंग्लैंड के प्रधानमंत्री एटली ने 15 फरवरी 1946 ई. को भारतीय संविधान की स्थापना एवं तत्कालीन ज्वलंत समस्याओ पर भारतीयों को विचार-विमर्श के लिए कैबिनेट मिशन की स्थापना की गई ।
• इस कैबिनेट मिशन में ब्रिटिश कैबिनेट के तीन सदस्य- लार्ड पैथिक लारेंस (भारत सचिव), सर स्टेफर्ड क्रिप्स (व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष) और ए.वी. अलेक्जेंडर (एडमिरैलिटी के प्रथम लार्ड या नौसेना मंत्री) थे।
9. राजाओं के दैवी अधिकारों के समान राजस्व के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था :
a. अलाउद्दीन खिलजी
b. कुतुबुद्दीन ऐबक
c. इल्तुतमिश
d. बलबन
Correct Answer: d. बलबन
• राजाओं के दैवी अधिकारों के समान राजस्व के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक बलबन था ।
10. जब महात्मा गांधी की हत्या की गई थी तब किसने कहा था : “None will believe than a man like this body and soul ever walked on the earth”:
a. जवाहर लााल नेहरू
b. लियो टॉलस्टॉय
c. अलबर्ट आइंसटीन
d. बरट्रैंड रसेल
Correct Answer: c. अलबर्ट आइंसटीन
• महात्मा गांधी की हत्या के उपरांत अलबर्ट आइंसटीन ने कहा था None will believe than a man like this body and soul ever walked on the earth”
11. भारत का सबसे ऊंचा नदी बांध कौन सा है :
a. हीराकुंड बांध
b. भाखड़ा बांध
c. सरदार सरोवर बांध
d. टिहरी बांध
Correct Answer: b. भाखड़ा बांध
• भारत का सबसे ऊंचा नदी बांध भाखड़ा बांध है । भाखड़ा बांध सतलज नदी पर स्थित है ।
• भाखड़ा नांगल परियोजना दो बांधों भाखड़ा एवं नांगल बांधों से मिलकर बना है । भाखड़ा बांध से नांगल बांध 13 किमी दूरी पर बना हुआ है। भाखड़ा बांध से लाभांन्वित राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान हैं ।
• विश्व का सबसे ऊंचा बांध वख्श नदी पर रेगुनस्की बांध है, जो कि ताजिकिस्तान में स्थित है ।
12. पाराद्वीप और कांडला बंदरगाह अवस्थित है :
a. पश्चिमी तट पर
b. पूर्वी तट पर
c. क्रमश: पूर्वी तट एवं पश्चिमी तट पर
d. क्रमश: पश्चिमी एवं पूर्वी तटो पर
Correct Answer: c. क्रमश: पूर्वी तट एवं पश्चिमी तट पर
• भारत के पाराद्वीप एवं कांडला बंदरगाह क्रमश: उड़ीसा एवं गुजरात राज्य में स्थित होने के कारण इनकी दिशाएं क्रमश: पूर्वी एवं पश्चिमी है । पूर्वी तट पर उड़ीसा राज्य स्थित है जिसका प्रमुख बंदरगाह पाराद्वीप है तथा पश्चिमी तट पर गुजरात स्थित है जिसका प्रमुख बंदरगाह कांडला है।
13. वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे दिया गया था :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. पूनम यादव
d. हरमिनप्रित कौर
Correct Answer: a. स्मृति मंधाना
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) भारत की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को दिया गया था । स्मृति मंधाना को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम व वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में भी शामिल किया गया था ।
• सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी हैं ।
0 Comments