Most Important india current affairs: india current affairs Quiz, india current affairs hindi quiz, india quiz current affairs, current affairs quiz on india के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 12 -14 सितंबर 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs india Quiz Questions in hindi के भाग में भारतीय सेना द्वारा हिम विजय युद्ध अभ्यास कहां किया जा रहा है, 166वीं जयंती के अवसर पर डेनमार्क के किस माइक्रोबायोलॉजिस्ट की गूगल ने डूडल के जरिये सम्मान दिया है, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के किस संगीतकार को ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के लिए चुना गया है, हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र’ की स्थापना करने की घोषणा की, हिंदी दिवस कब मनाया जाता है, पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बनी , हाल ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 100 विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज़ कौन बना, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सचिव किसे नियुक्त किया गया है most important india current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा हिम विजय युद्ध अभ्यास कहां किया जा रहा है :
a. असम
b. अरूणाचल प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. लद्दाख
Correct Answer: b. अरूणाचल प्रदेश
• भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बड़े स्तर पर हो रहे इस युद्धाभ्यास (war exercise) का नाम 'हिम विजय' (Him Vijay) रखा गया है । इस युद्ध अभ्यास में भारतीय सेना के Integrated Battle Groups यानि IBG को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित 17वीं कोर के एक युद्धाभ्यास (war exercise) में उतारा जाएगा । यह युद्ध अभ्यास 4 से 6 हफ्ते तक चलेगी जिसमें तीन IBG यानि लगभग 15000 सैनिक भाग लेंगे ।
• पानागढ़ में देश की पहली माउंटेन स्ट्राइक कोर यानि 17 वीं कोर का गठन चीन का सामना करने के लिए कुछ वर्ष पहले किया गया था ।
2. 166वीं जयंती के अवसर पर डेनमार्क के किस माइक्रोबायोलॉजिस्ट की गूगल ने डूडल के जरिये सम्मान दिया है:
a. हैंस क्रिश्चियन ग्राम
b. रुडोल्फ टेलर
c. डेविड मार्कट्वेन
d. केविन बारबारोसा
Correct Answer: a. हैंस क्रिश्चियन ग्राम
• विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने डेनमार्क के माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैंस क्रिश्चियन ग्राम की 166वीं जयंती के अवसर पर 13 सितंबर 2019 को अपने डूडल के जरिये उन्हें सम्मानित किया । डूडल को डेनिश अतिथि कलाकार मिकेल सोमर ने डिजाइन और चित्रित किया जिसमें गूगल की स्पेलिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हैंस उसमें प्रयोग करते नजर आ रहे हैं ।
• हैंस क्रिश्चियन ग्रैम (Hans Christian) का जन्म 1853 में डेनमार्क के कोपेनहैगन में हुआ था. उन्होंने माइक्रोस्कोप से बैक्टीरिया (Bacteria) का पता लगाने वाली खास तकनीक की खोज 1884 में की थी । हैंस ग्राम को बैक्टीरिया की प्रारंभिक पहचान ‘ग्राम स्टेन’ के लिए जाना जाता है ।
3. हाल ही में भारत के किस स्टेडियम में ‘विराट कोहली पविलियन स्टैंड’ बनाया गया है :
a. वानखेड़े स्टेडियम
b. ईडन गार्डन स्टेडियम
c. नेहरु स्टेडियम
d. अरुण जेटली स्टेडियम
Correct Answer: d. अरुण जेटली स्टेडियम
• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व नाम फिरोजशाह कोटला) के नए पविलियन स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली पविलियन स्टैंड रखा गया है । इस मौके पर अंडर-19 खिलाड़ी से लेकर भारतीय कप्तान बनने के कोहली के सफर को वीडियो के जरिये दिखाया गया ।
4. सितंबर 2019 में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बना:
a. सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स
b. क्यूबा
c. सेंट लूसिया
d. डोमिनिकन रिपब्लिक
Correct Answer: a. सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स
• कैरिबियन देश, सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स के प्रधानमंत्री आर.ई. गोंसाल्वेस की भारत यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्यता ग्रहण किया ।
• सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बन गया है ।
• सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स पूर्वी कैरिबियन सागर में स्थित एक देश है । जिसकी की राजधानी किंग्सटाउन है ।
5. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के किस संगीतकार को ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के लिए चुना गया है:
a. प्रीतम चक्रवर्ती
b. विद्यासागर
c. ऊषा खन्ना
d. अभिनव मोइत्रा
Correct Answer: c. ऊषा खन्ना
• जानी मानी संगीतकार ऊषा खन्ना को महाराष्ट्र सरकार की ओर दिए जाने वाले वर्ष 2019-20 का ‘लता मंगेशकर पुरस्कार' के लिए चुना गया है । इस पुरस्कार की शुरुआत 1993 में की गई थी । यह पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है । इस पुरस्कार के विजेता को पांच लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिह्न दिया जाता है ।
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र’ की स्थापना करने की घोषणा की है :
a. तमिलनाडु
b. आंध्र प्रदेश
c. केरल
d. असम
Correct Answer: c. केरल
• महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केरल सरकार ने देश का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (आईडब्ल्यूटीसी) स्थापित करेगी। यह केंद्र कोझीकोड में होगा। सरकार का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को पाने और लैंगिक समानता के लिए इसकी स्थापना की जाएगी। यह 2021 तक पूरा हो जायेगा।
7. हाल ही विमोचित पुस्तक सावरकर: इकोज फ्रॉम अ फॉरगाटेन पास्ट’ के लेखक कौन हैं:
a. विजय कुमार चोपड़ा
b. विक्रम संपत
c. डॉ. प्रदीप दाश
d. प्रमोद कुमार मिश्रा
Correct Answer: b. विक्रम संपत
• हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘सावरकर: इकोज फ्रॉम अ फॉरगाटेन पास्ट’ (Savarkar: Echoes from a forgotten past, 1883-1924) के लेखक इतिहासकार विक्रम संपत है। यह पुस्तक स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है । उनके सम्मान में अंडमान व निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के हवाईअड्डे का नाम वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा रखा गया है ।
• विनायक दामोदर सावरकर ने “जोसफ मैजिनी – जीवन कथा व राजनीती” नामक पुस्तक लिखी। उन्होंने 1857 की क्रान्ति पर “द इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस” नामक पुस्तक का प्रकाशन किया था। इसके अलावा उन्होंने रत्नागिरी में कैद के दौरान “हिंदुत्व – हु इस हिन्दू” नामक पुस्तक भी लिखी।
8. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 12 सितंबर
b. 13 सितंबर
c. 14 सितम्बर
d. 15 सितंबर
Correct Answer: c. 14 सितम्बर
• हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है । आज के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा एकमत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था । एक पहलू यह भी है कि 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी के पुरोधा व्यौहार राजेन्द्र सिंहा (Beohar Rajendra Sinha) का 50-वां जन्मदिन था, जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया । इनका जन्म 14 सितंबर 1900 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में हुआा था ।
• स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, मैथिलीशरण गुप्त, हजारीप्रसाद द्विवेदी, महादेवी वर्मा, सेठ गोविन्ददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेन्द्र सिंहा ने अथक प्रयास किए।
9. अंतरराष्ट्रीय परोपकार (charity) दिवस किस दिन मनाया जाता है:
a. 4 सितंबर
b. 5 सितंबर
c. 6 सितंबर
d. 7 सितंबर
Correct Answer: b. 5 सितंबर
• प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय परोपकारिता दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य परोपकारिता सम्बन्धी गतिविधियों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है।
• मदर टेरेसा के पुण्य तिथि को प्रत्येक वर्ष 05 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परोपकार (charity) दिवस मनाया जाता है ।
10. पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बनी:
a. साक्षी मलिक
b. पी.वी. सिंधु
c. मैरी कोम
d. साइना नेहवाल
Correct Answer: c. मैरी कोम
• छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है। वे देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं। मैरीकॉम को 2006 में पद्मश्री और 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। स्टार शटलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया। खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों के अलावा रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस प्लेयर मणिका बत्रा और महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
• मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली इकलौती बॉक्सर हैं। वे सात वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली भी पहली बॉक्सर हैं। 36 साल की मैरीकॉम पद्म विभूषण पाने वाली चौथी खिलाड़ी बन सकती हैं। इससे पहले चेस प्लेयर विश्वानाथन आनंद (2007), क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (2008) और पर्वतारोही सर एडमंड हिलैरी (2008) को यह सम्मान दिया जा चुका है।
11. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. पवन मुंजाल
b. प्रमोद कुमार मिश्रा
c. राजीव कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. प्रमोद कुमार मिश्रा
• गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है । इन्होंने पृपेन्द्र मिश्रा का स्थान लिया है । हाल ही में प्रमोद कुमार मिश्रा को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है ।
12. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 100 विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज़ कौन बना:
a. जसप्रित बुमराह
b. लसिथ मलिंगा
c. अजंता मेंडिस
d. कुलद्वीप यादव
Correct Answer: b. लसिथ मलिंगा
• श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वे टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।
• लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध 6 रन देकर 5 विकेट लिए । यह उनका टी20 का बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह ओवरऑल 100वीं हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने 2007 में वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों पर चार विकेट लिए थे। अब तक दो ही गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट ले सके हैं पहला लसिथ मलिंगा दूसरा वर्ष 2019 में टी-20 में राशिद खान ने आयरलैंड के विरूद्ध लिया था ।
• लसिथ मलिंगा की यह टी20 में दूसरी हैट्रिक है। कोई गेंदबाज अब तक ऐसा नहीं कर सका है। मलिंगा की यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं हैट्रिक जो पांच देश के खिलाफ है। वनडे में तीन हैट्रिक और टी-20 में दो हैट्रिक है । इससे पहले सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम (2 वनडे, 2 टेस्ट) के नाम था।
0 Comments