Most Important india current affairs:india current affairs 2019, india current affairs questions, india current affairs 2019 in hindi, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 10-11 सितंबर 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs india Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही चर्चित मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है, दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया है, हाल ही देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ कहां लॉन्च किया गया, हाल ही दिलीप ट्रॉफी- 2019 का खिताब किस टीम ने जीता है , हाल ही में किस टेलिस्कोप टीम को ‘ब्रेकथ्रू प्राइज’ से सम्मानित किया गया इत्यादि most important india current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही चर्चित मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है :
A. पंजाब
B. गुजरात
C. तमिलनाडु
D. मध्य प्रदेश
Correct Answer: C. तमिलनाडु
• मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान तमिलनाडु के नीलगिरि ज़िले में स्थित है। इस पार्क को की-स्टोन प्रजाति नीलगिरी तहर को संरक्षित करने के लिये बनाया गया था । मुकुर्थी राष्ट्रीय पार्क नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का ही एक हिस्सा है। नीलगिरी बायोस्फीयर भारत का पहला बायेास्फीयर रिजर्व है, जिसकी स्थापना 1986 में की गई थी । नीलगिरी बायोस्फीयर को जुलाई 2012 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है ।
• मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान में नीलगिरी तहर की संख्या में विगत 3 वर्षों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । नीलगिरी तहर को नीलगिरी आईबेक्स के नाम से जाना जाता है । इसका वैज्ञानिक नाम नीलगिरिट्रेगस हिलोक्रिअस है। नीलगिरी तहर की संख्या में वृद्धि का कारण पर्यटकों की आवाजाही पर रोक, शिकार पर नियंत्रण आदि है ।
2. हाल ही में बीसीसीआई ने निम्न में से किस क्रिकेट एसोसिएशन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है :
A. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन
B. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
C. दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन
D. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
Correct Answer: B. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 सितंबर 2019 को राजस्थान क्रिकेट एशोसिएशन पर लगाया गया प्रतिवंध हटा दिया है । वर्ष 2014 में ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को अध्यक्ष बनाने की वजह से बीसीसीआई ने 2014 से ही आरसीए की मान्यता रद्द कर दी थी ।
3. हाल ही में किस एनआरआई उद्योगपति को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए नामित किया गया है :
A. जसजीत सिंह
B. रामी रेंजर
C. रंजीत सेखों
D. विपिन मलिक
Correct Answer: B. रामी रेंजर
• अग्रणी एनआरआई उद्योगपति रामी रेंजर को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए नामित किया गया है। यह निर्णय व्यापार बिरादरी, कंजर्वेटिव पार्टी और जनता के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए लिया गया है।
• रामी रेंजर ने अपना पहला कार्गो शिपिंग व्यापार मात्र दो पाउंड (वर्तमान में लगभग 177 रुपये) से शुरू किया था। आज वह सन मार्क लिमिटेड, सी एयर और लैंड फॉरवार्डिंग लिमिटेड के चेयरमैन हैं। वर्तमान में वह ब्रिटिश सिख एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।
4. हाल ही में अफगानिस्तान ने किस देश को हराकर विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है :
A. वेस्टइंडीज
B. बांग्लादेश
C. भारत
D. ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer: B. बांग्लादेश
• अफगानिस्तान ने चटगांव में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हराने के साथ विदेश में अपना टेस्ट मैंच जीत लिया है । अफगानिस्तान का तीसरा टेस्ट था और दूसरी जीत मिली है । इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया था । अफगान टीम को पहले टेस्ट में भारत के विरूद्ध खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था ।
• राशिद खान टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं । वे कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ 10+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जबकि अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं । अफगानिस्तान सबसे कम टेस्ट में 2 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ने भी 3 टेस्ट में दो जीत हासिल की थी।
• बांग्लादेश ने अफगानिस्तान से हारने के साथ टेस्ट इतिहास में 10 देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई है ।
5. हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया है :
A. श्रीलंका
B. भूटान
C. बांग्लादेश
D. नेपाल
Correct Answer: D. नेपाल
• 10 सितम्बर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भारत-नेपाल पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया । 69 किमी लंबी यह पाइपलाइन नेपाल के अमलेखगंज से बिहार के मोतिहारी के बीच बिछाई गई है । मोतिहारी-अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पाइपलाइन है ।
• नेपाल की राजधानी काठामांडू व मुद्रा रूपया है । नेपाल की राजभाषा नेपाली है । नेपाल की राष्ट्रीय पशु गाय और रोडेन्ड्रॉन (लालिगु्रास) राष्ट्रीय फूल है।
6. हाल ही देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ कहां लॉन्च किया गया:
A. दिल्ली
B. मुंबई
C. जयपुर
D. पटना
Correct Answer: B. मुंबई
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में अत्याधुनिक मेट्रो कोच का लोकार्पण किया। यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत बनने वाला पहला मेट्रो कोच है। साथ ही अत्याधुनिक मेट्रो भवन की भी आधारशिला रखी। 32 मंजिला यह केंद्र 340 किमी की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा।
• यह मेट्रो कोच BEML लिमिटेड द्वारा निर्मित है । बीईएमएल लिमिटेड (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) की स्थापना मई 1964 में रेल कोच और स्पेयर पार्ट्स और खनन उपकरण के निर्माण के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में की गई थी। इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित है तथा इसके तत्त्वावधान में 9 विनिर्माण इकाइयाँ कार्यरत हैं ।
7. हाल ही में किस देश के खगोलविदों ने पृथ्वी के वायुमंडल का एक फिंगरप्रिंट बनाया है:
A. नेपाल
B. ग्रीनलैंड
C. कनाडा
D. भूटान
Correct Answer: C. कनाडा
• कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के खगोलविदों ने पृथ्वी के वायुमंडल का एक फिंगरप्रिंट बनाया है, इसका उद्देश्य बाह्य अंतरिक्ष में मानव के रहने के अनुकूल ग्रहों का पता लगाना है। वायुमंडलीय फिंगरप्रिंट पर किये गए अध्ययन का निष्कर्ष रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी (Royal Astronomical Society) नामक विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित किया गया । वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रकार के अध्ययन से जैवहस्ताक्षर (Biosignatures) जैसे संकेतकों का निर्धारण किया जा सकेगा जिससे मानव वास योग्य ग्रहों को खोजने में खगोलविदों को आसानी होगी
8. 24वीं हाल ही विश्व ऊर्जा कांग्रेस-2019 का आयोजन कहां किया गया:
A. तेहरान
B. बीजिंग
C. न्यूयार्क
D. अबू धाबी
Correct Answer: D. अबू धाबी
• 24वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस-2019 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबीमें 9 सितंबर से 12 सितंबर के बीच किया गया । इसकी अध्यक्षता संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान द्वारा की गई । अबू धाबी का अर्थ "गज़ल का पिता" होता है ।
• 24वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस-2019 की थीम ‘समृद्धि के लिए उर्जा’ (Energy for Prosperity) है।
9. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है:
A. 9 सितंबर
B. 10 सितंबर
C. 11 सितंबर
D. 12 सितंबर
Correct Answer: B. 10 सितंबर
• विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) प्रतिवर्ष 10 सितंबर को मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य इस तथ्य के बारे में लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करना है कि आत्महत्या को रोका जा सकता है।
• इस वर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम “आत्महत्या रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करना” है।
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक वर्ष विश्व में लगभग 8,00,000 लाख लोग आत्महत्या करते हैं, अर्थात प्रत्येक 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है ।
10. हाल ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का कप्तान किसे बनाया गया है :
A. कायरन पोलार्ड
B. क्रिस गेल
C. शाई होप
D. इविन लुईस
Correct Answer: A. कायरन पोलार्ड
• वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम के कप्तान जेसन होल्डर और टी20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को हटाते हुए उनकी जगह पर कायरन पोलार्ड को बनाया गया है । कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 के औसत से 2289 रन बनाए हैं । पोलार्ड ने 3 वनडे शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं । पोलार्ड को 62 टी20 मैचों का अनुभव भी है जिसमें उन्होंने 903 रन बनाए हैं
11. हाल ही दिलीप ट्रॉफी- 2019 का खिताब किस टीम ने जीता है :
A. इंडिया रेड
B. इंडिया ग्रीन
C. इंडिया ब्लू
D. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: A. इंडिया रेड
• इंडिया रेड ने फाइनल में इंडिया ग्रीन को एक पारी तथा 38 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी-2019 का खिताब जीत लिया है । इंडिया रेड की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
• दलीप ट्राफी भारत में खेली जाने वाली प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है, इसका नाम नवानगर के कुमार श्री दलीप सिंहजी पर रखा गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत BCCI ने 1961-62 में की थी। आरम्भ में इसमें इंडिया रेड, इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन तीन टीमें हिस्सा लेती थीं। 2016-17 के बाद इसमें BCCI के सेलेक्टर्स द्वारा चुनी गयी टीमें हिस्सा लेती हैं। इस प्रतियोगिता को गुलाबी गेंद से डे/नाईट फॉर्मेट में खेला जाता है।
12. हाल ही में किस टेलिस्कोप टीम को ‘ब्रेकथ्रू प्राइज’ से सम्मानित किया गया:
A. हब्बल स्पेस टेलिस्कोप टीम
B. एस्ट्रोसैट टीम
C. इवेंट होराइजन टेलिस्कोप टीम
D. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: C. इवेंट होराइजन टेलिस्कोप टीम
• ब्लैकहोल का पहला चित्र लेने वाली इवेंट होराइजन टेलिस्कोप टीम को ‘ब्रेकथ्रू प्राइज’ से सम्मानित किया जायेगा। वैज्ञानिकों की इस टीम को 3 मिलियन डॉलर की इनामी राशी भी दी जाएगी, इस इनामी राशी का वितरण 347 वैज्ञानिकों की टीम में किया जायेगा। ‘ब्रेकथ्रू प्राइज’ को विज्ञान का ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाता है ।
0 Comments