Most Important india current affairs: india current affairs 2018, inside on india current affairs, times of india current affairs, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 6 सितंबर 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में हाल ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कितने सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस’ का दर्जा प्रदान किया गया है, यूएस ओपन-2019 का महिला एकल का खिताब किसने जीता, केंद्र सरकार द्वारा सितंबर माह को किस रूप में मनाया जा रहा है, हाल ही में वेटिकन ने ‘लैंप ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस‘ से किसे सम्मानित किया इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कितने सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस’ का दर्जा प्रदान किया गया है :
a. पांच
b. चार
c. तीन
d. दो
Correct Answer: a. पांच
• हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पांच सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को ‘IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, आईआईटी-बॉम्बे, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय को इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस’ (Institute Of Eminence, IoE) का दर्जा दिया गया है । ये निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) 542वीं बैठक में लिया गया है ।
2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (COP-14) का आयोजन किस शहर में किया गया :
a. ग्रेटर नोएडा
b. वाराणसी
c. गुरूग्राम
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. ग्रेटर नोएडा
• United Nations Convention to Combat Desertification-UNCCD के कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज (COP-14) का सम्मेलन 2 सितम्बर, 2019 को ग्रेटर नॉएडा में शुरू किया गया । इस इवेंट में 200 से अधिक देशों के 3000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, इसमें लगभग 100 देशों के मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन का फोकस मरुस्थलीकरण तथा भूमि का निम्नीकरण होगा।
3. यूएस ओपन-2019 का महिला एकल का खिताब किसने जीता :
a. सेरेना विलियम्स
b. कैरोलिन वोजनियाकी
c. बियांका अन्द्रीस्कू
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. बियांका अन्द्रीस्कू
• यूएस ओपन-2019 का महिला एकल का खिताब कनाडा की 19 वर्षीय बियांका अन्द्रीस्कू ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हरकार खिताब अपने नाम किया ।19 साल की बियांका अन्द्रीस्कू का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है । बियांका अन्द्रीस्कू ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बनीं ।
4. यूएस ओपन-2019 का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता :
a. दानिल मेदवेदेव
b. राफेल नडाल
c. रोजर फेडरर
d. जे.एस. कैबाल
Correct Answer: b. राफेल नडाल
• स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन-2019 का पुरूष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत के लिए नडाल को लगभग पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी । राफेल नडाल का इस वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लेम है। नडाल ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन भी जीता था ।
• राफेल नडाल ने अपने कैरियर का चौथा यूएस ओपन तथा कुल 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता जो स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड के बराबरी करने में महज एक ग्रेंडस्लैम बाकी है ।
• राफेल नडाल ने इससे पहले 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था। 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और इसी वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2008 एवं 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था।
5. ‘युद्ध अभ्यास’ भारत और किस देश के संयुक्त युद्धाभ्यास है :
a. जापान
b. रूस
c. अमेरिका
d. नेपाल
Correct Answer: c. अमेरिका
• ‘युद्ध अभ्यास’ भारत और अमेरिका के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास है । हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ का 15वां संस्करण की शुरूआत 5 सितंबर से वाशिंगटन में ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में हुई । यह अभ्यास 18 सितंबर तक जारी रहेगा। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग है । यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किए जाते है ।
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन की क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. अमित शाह
b. डॉ. हर्षवर्द्धन
c. विवेक मुंजाल
d. जे.पी. नड्डा
Correct Answer: b. डॉ. हर्षवर्द्धन
• विश्व स्वास्थ्य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन की क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन को सर्वसम्मति से अध्याक्ष चुना गया है । यह दूसरा मौका है जब भारत क्षेत्रीय समिति की बैठक का आयोजन कर रहा है । इस समिति की बैठक में भारत कों रोगमुक्त बनाने और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नीतिगत पहलों को गति प्रदान करने के लिए चर्चा की गई ।
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की स्थापना 1948 में की गई थी। यह डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रीय संगठनों में पहला था। डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में 11 सदस्य बांग्लादेश, भूटान, कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक, इंडिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते देश हैं। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
7. केंद्र सरकार द्वारा सितंबर माह को किस रूप में मनाया जा रहा है :
a. कुपोषण हटाओ माह
b. स्वास्थ्य माह
c. बीमारी भगाओ माह
d. राष्ट्रीय पोषण माह
Correct Answer: d. राष्ट्रीय पोषण माह
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि सितम्बर 2019 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । इसी के तहत विराट कोहली द्वारा - ईट राइट, स्टे‘ फिट तभी इंडिया सुपर फिट अभियान लॉन्च किया गया है ।
8. ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया गया:
a. मुंबई
b. मैसूर
c. सूरत
d. नई दिल्ली
Correct Answer: d. नई दिल्ली
• विश्व मामलों की भारतीय परिषद् (ICWA) द्वारा आयोजित ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में किया गया । इन दोनों देशों के बीच मौजूद आर्थिक और सामाजिक संबंधों पर चर्चा की गई । अफ्रीका के ‘एजेंडा-2063’ पर भी चर्चा की गई जिसके तहत भारत और अफ्रीका के संबंधों को नये आयामों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई ।
• सम्मेलन का विकास विकासशील देशों (आरआईएस) के लिए अनुसंधान संगठनों, अनुसंधान और सूचना प्रणाली द्वारा किया गया था। इसका आयोजन भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) द्वारा किया गया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सम्मेलन को संबोधित किया।
9. हाल ही में वेटिकन ने ‘लैंप ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस‘ से किसे सम्मानित किया :
a. नरेंद्र मोदी
b. रवीश कुमार
c. मुहम्मद युनुस
d. इमरान खान
Correct Answer: c. मुहम्मद युनुस
• वेटिकन ने बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद युनुस को शांति व सद्भावना की स्थापना के लिए ‘लैंप ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस’ से सम्मानित किया ।
• मुहम्मद युनुस एक बांग्लादेशी सामाजिक उद्यमी, बैंकर, अर्थशास्त्री तथा सिविल सोसाइटी लीडर हैं। उन्हें 2008 में शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था। उन्होंने ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी तथा सूक्ष्म साख व सूक्ष्म वित्त के कांसेप्ट को बढ़ावा दिया।
• लैंप ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस’ पुरस्कार पहली बार 1981 में पोलिश व्यापार संघ के नेता लेच वालेसा को प्रदान किया गया था। । पोप जॉन पौल द्वितीय, दलाई लामा, मदर टेरेसा ,पूर्व रूसी नेता मिखाइल गोर्बाचेव, एंजेला मर्केल और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय आदि को ‘लैंप ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस से सम्मानित किया जा चुका है ।
• क्रीमियन-कांगो हेमोरेजिक फीवर (सीसीएचएफ) को कांगो फीवर के नाम से भी जाना जाता है । कांगो ज्वर CCHF (Crimean–Congo hemorrhagic fever) वायरस द्वारा फैलता है । यह विषाणु पूर्वी एवं पश्चिमी अफ्रीका में बहुत पाया जाता है और ह्यालोमा टिक (Hyalomma tick) से पैदा होता है। यह बुखार मुख्य रूप से संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से फैलता है । पशुओं की चमड़ी से चिपके रहने वाला ‘हिमोरल’ नामक परजीवी रोग का वाहक है। इसलिए इसकी चपेट में आने का खतरा उन लोगों को ज्यादा है जो गाय, भैंस, बकरी, भेड़ एवं कुत्ता आदि के संपर्क में रहते हैं।
• इस संक्रमण के लक्षण सबसे पहले वर्ष 1944 में क्रिमिया में सामने आए थे। 1969 में कॉन्गो में इस वायरस ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से इसे क्रिमियन कांगो वायरस के नाम से भी जाना जाता है।
0 Comments