Most Important india current affairs: india current affairs Quiz in hindi, india current affairs hindi, india current affairs, current affairs quiz on india के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 15 -17 सितंबर 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस india Current Affairs के भाग में हाल ही में संपन्न संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भारत और किस देश की नौसना ने भाग लिया , 15 सितंबर को अभियंता दिवस किस भारतरत्न विजेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है , सितंबर 2019 में, भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक कौन बनी, सितंबर 2019 में, सेवानिवृत्त जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी को किस राज्य का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया, हाल ही में दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली ‘एंडुरोमन ट्रायथलन’ रेस को जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन बना इत्यादि most important india current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. सितंबर 2019 में, भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक कौन बनी:
a. विंग कमांडर आरती प्रजापति
b. विंग कमांडर अनन्या सेन
c. विंग कमांडर सुनंदा आर्या
d. विंग कमांडर अंजलि सिंह
Correct Answer: d. विंग कमांडर अंजलि सिंह
• विंग कमांडर अंजलि सिंह विदेश में किसी भी भारतीय मिशन के लिए तैनात होने वाली भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बन गई हैं।एयर अताशे एक वायु सेना अधिकारी होता है, जो राजनयिक मिशन का हिस्सा है।
• मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित अंजलि सिंह ने मास्को में 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे (Deputy Air Attache) के रूप में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में कार्यभार संभाला ।
2. हाल ही में संपन्न संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भारत और किस देश की नौसना ने भाग लिया :
a. मलेशिया
b. चीन
c. नेपाल
d. इराक
Correct Answer: a. मलेशिया
• 12 से 15 सितंबर, 2019 के मध्य आयोजित संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भारतीय नौसेना और मलेशिया की शाही नौसेना ने भाग लिया । भारत की तरफ से नौसेना के दो जहाज़ों- INS सह्याद्रि और INS किलटन ने इसमें भाग लिया था ।
3. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में किसे दिया गया है :
a. सान्या मल्होत्रा
b. नीना गुप्ता
c. मसाबा रिचर्ड्स
d. सुरेखा सीकरी
Correct Answer: b. नीना गुप्ता
• इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म 'द लास्ट कलर' के लिए नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का पुरस्कार दिया गया । इसके साथ ही द लास्ट कलर को ही सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का भी पुरस्कार दिया गया । यह फिल्म वृंदावन और वाराणसी में विधवाओं से जुड़े टैबू पर आधारित है । निर्देशक के रूप में शेफ विकास खन्ना की यह पहली फिल्म है।
• नीना गुप्ता हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हैं । उन्हें वर्ष 1990 में फ़िल्म ‘Woh Chokri’ के लिये बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार दिया गया था ।
4. 15 सितंबर को अभियंता दिवस किस भारतरत्न विजेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है :
a. इंदिरा गांधी
b. वी.एन. राव
c. डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
d. भगवान दास
Correct Answer: c. डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
• 15 सितंबर को प्रत्येक वर्ष अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है । अभियंता दिवस भारत के सुविख्यात अभियंता डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । उनकी याद में 15 सितंबर को भारत, श्रीलंका और तंजानिया में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• वर्ष 1968 में भारत सरकार ने उनकी जन्म दिन को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया था
• इस वर्ष उनकी 159 जयंती मनाई जा रही है । उनका जन्म 15 सितंबर 1861 में मैसूर में हुआ था । वर्ष 1955 में उनकी अभूतपूर्व तथा जनहितकारी उपलब्धियों के लिये उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया था ।
5. दूरदर्शन की स्थापना कब हुआ था :
a. 15 सितंबर 1959
b. 15 सितंबर 1961
c. 15 जनवरी 1965
d. 15 जनवरी 1972
Correct Answer: a. 15 सितंबर 1959
• दूरदर्शन की स्थापना 15 सितंबर 1959 को हुआ था । हाल ही में 15 सितम्बर, 2019 को दूरदर्शन की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो गये हैं । इस मौके पर एक विशेष डिजाईन युक्त डाक टिकट जारी किया गया ।
• ने 26 जनवरी 1967 से दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम कृषि दर्शन भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला कार्यक्रम है ।
6. सितंबर 2019 में, सेवानिवृत्त जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी को किस राज्य का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया:
a. कर्नाटक
b. आंध्र प्रदेश
c. केरल
d. असम
Correct Answer: b. आंध्र प्रदेश
• आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के के पूर्व जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी को आंध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है । उन्हें राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन द्वारा विजयवाड़ा में शपथ दिलाई गयी । इनका कार्यकाल पांच वर्ष तक का होगा ।
• आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री : जगन मोहन रेड्डी
7. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है :
a. 13 सितंबर
b. 14 सितंबर
c. 15 सितंबर
d. 16 सितंबर
Correct Answer: d. 16 सितंबर
• विश्व ओज़ोन दिवस प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है । 16 सितंबर, 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे जो दुनिया का सबसे सफल पर्यायवरण समझौता कहा जाता है । विश्व ओजोन दिवस-2019 की थीम: '32 years and Healing' रही
• मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसे ओजोन क्षरण को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है । इस प्रोटोकॉल के माध्यम से उन पदार्थों के उत्पादन को कम करना है जो कि ओजोन परत के क्षरण के लिए जिम्मेदार है। इस संधि पर 16 सितंबर, 1987 को हस्ताक्षर किए गये थे और यह 1 जनवरी, 1989 से यह प्रभावी हो गयी, जिसकी पहली बैठक मई 1989 में हेलसिंकी में हुई थी ।
8. हाल ही में दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली ‘एंडुरोमन ट्रायथलन’ रेस को जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन बना :
a. जयप्रकाश गोविंद
b. लक्ष्य थापर
c. संजय भट्ट
d. मयंक वैद
Correct Answer: d. मयंक वैद
• हाल ही में भारतीय एथलीट मयंक वैद ने दुनिया की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्रायथलन जीतने वाले प्रथम भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई भी बन गए हैं । मयंक वैद ने दौड़ के लिए 16 घंटे 35 मिनट, तैराकी में 12 घंटे 48 मिनट और साइकिलिंग के लिए 13 घंटे 29 मिनट का कुल समय 50 घंटे 24 मिनट निकाला । इससे पहले बेल्जियम के जूलियन डेनेयर के 52 घंटे 30 मिनट में यह रेस जीती थी।
• 463.5 किमी की ट्रायथलन रेस में एथलीट को तैराकी, दौड़ और साइकिलिंग के जरिये लंदन से पेरिस तक यात्रा करनी होती है करनी होती है ।
9. हाल ही में अंडर-19 एशिया कप-2019 क्रिकेट टूर्नामेंट किस देश ने जीता :
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• भारत ने अंडर-19 एशिया कप-2019 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब का 8वां संस्करण जीत लिया है । फाइनल मैंच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से पराजित किया । भारत की ओर 5 विकेट झटकने वाले अथर्व अंकोलेकर को मैन ऑफ द मैच रहे ।
• भारत टीम के कप्तान: ध्रुव जुरेल
• यह पहली बार 1989 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट जीता था। दूसरा संस्करण पाकिस्तान में 2003 में 14 साल बाद खेला गया था जहां भारत ने अपना खिताब बरकरार रखा था।
10. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गुरु नानक देव की रचनाओं को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ में प्रकाशित किया है :
a. विश्व बैंक
b. यूनेस्को
c. फेसबुक
d. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
Correct Answer: b. यूनेस्को
• गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनेस्को द्वारा उनकी रचनाओं के संग्रह का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं प्रकाशन किया गया है ।
11. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा :
a. अमेरिका
b. रूस
c. भारत
d. जापान
Correct Answer: c. भारत
• 7वें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 2 से 21 नवम्बर, 2020 के मध्य भारत में किया जाएगा । इससे पहले भारत ने वर्ष 2017 में अंडर-17 पुरुष फीफा विश्व कप का आयोजन किया था।
• अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप की शुरूआत 2008 में शुरू किया गया था । यह टूर्नामेंट प्रत्येक दो वर्ष में होता है । पहली बार उत्तर कोरिया ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
12. हाल ही में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किसे नियुक्त किया गया है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. कपिल देव
c. अनिल कुंबले
d. विरेंद्र सहवाग
Correct Answer: b. कपिल देव
• हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को नियुक्त किया गया है । हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की तीसरे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है जो कि किसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है । ये खेल विश्व विद्यालय हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले के राय गांव में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ड्स कैंपस में ही इस खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई है । इससे पहले ये स्पोर्ट्स स्कूल था, जिसे अब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कर दिया गया है। इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संचालित हैं ।
• हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव को हरियाणा हरिकेन के नाम से भी जाना जाता है।
0 Comments