Most Important india
current affairs Quiz: india current affairs hindi, india current affairs in hindi, current
affairs in india, के इस भाग में
Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1
– 3 सितंबर 2019 के मध्य घटितMost
Important Current Affairs india Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस
Current Affairs india Quiz Questions
in hindi के भाग में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया
गया, किस देश ने अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक अंतरिक्ष
कमान (Space Command) स्पेसकॉम की स्थापना की है, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
द्वारा किस शहर को देश की नई राजधानी बनाने की घोषणा की गई है, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय
करने की घोषणा की गईहै, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाला भारतीय कैप्टन कौन है इत्यादि most important india current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि
आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय करने की घोषणा की गई है :
a. 12
b. 15
c. 08
d. 10
Correct Answer: d. 10
• केंद्र सरकार ने आर्थिक सुस्ती दूर करने और देश में विश्वस्तरीय बैंक बनाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector Banks) के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है। बैंकों के इस महाविलय के बाद सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। वर्ष 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 थी ।
• पंजाब नेशनल बैंक में ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया । इस विलय के बाद पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
• विजया बैंक, देना बैंक के विलय से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा बड़ा बैंक पहले ही बन चुका है
• सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया गया । इस बैंक के विलय के बाद केनरा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनेगा
• सरकार ने वर्ष 2017 में भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया गया था ।
2. हाल ही में भारतीय वायुसेना में कितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है:
a. छह
b. सात
c. आठ
d. दस
Correct Answer: c. आठ
• हाल ही में भारतीय वायुसेना में आठ लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टरों कोशामिल किया गया है । यह अपाचे हेलिकॉप्टरों को पठानकोट एयरबेस पर तैनाती की गई है। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा स्वयं मौजूद थे । अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर है। यही वजह है कि अमेरिका समेत कई देश इसका इस्तेमाल करते हैं।
• इससे पहले चिनूक हेलिकॉप्टरों को फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के ठीक बाद वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। भारत ने इन दोनों हेलिकॉप्टरों को अमेरिका से खरीदा है ।
3. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाला भारतीय कैप्टन कौन है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. सौरभ गांगुली
c. विराट कोहली
d. राहुल द्रविड़
Correct Answer: c. विराट कोहली
• भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे और दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में 257 रन से जीतने के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं । विराट कोहली ने केवल 48 मैचों में ही 28 मैच जीतकर ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं । जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को 27 मैच जिताए थे ।
• इसके अलावा विराट कोहली भारत की ओर से 48 मैचों में कप्तानी करने के बावजूद सबसे कम मैच हारने वाले भी पहले कप्तान हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में अभी सिर्फ 10 मैच ही हारे हैं।
• विराट कोहली - 48 मैच 28 जीत 10 हार 10 ड्रॉ
• एमएस धौनी - 60 मैच 27 जीत 18 हार 15 ड्रॉ
• सौरव गांगुली - 49 मैच 21 जीत 13 हार 15 ड्रॉ
• मोहम्मद अजहरुद्दीन - 47 मैच 14 जीत 14 हार 19 ड्रॉ
4. हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश साल 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा :
a. नेपाल
b. भारत
c. चीन
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. भारत
• हाल ही में फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च (Fitch Solutions Macro Research) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा । रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से साल 2028 तक भारत में कोकिंग कोल के उपभोग में प्रतिवर्ष 5.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है । भारत कोकिंग कोल का सबसे अधिक आयात ऑस्ट्रेलिया से करता है । कोकिंग कोल को धातु शोधन कोयला के रूप में भी जाना जाता है। इसका प्रयोग कोक बनाने के लिये किया जाता है जो स्टील के उत्पादन में किया जाता है।
5. हाल ही में, टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बन गया है :
a. जसप्रित बुमराह
b. लसिथ मलिंगा
c. अजंता मेंडिस
d. कुलद्वीप यादव
Correct Answer: b. लसिथ मलिंगा
• श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 36 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने पल्लेकेले इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है । लसिथ मलिंगा ने वर्ष 2006 में इंग्लैंड के विरूद्ध टी-20 में डेब्यू किया था ।
• लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाक के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । शाहिद अफरीदी ने 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 98 विकेट लिए थे ।
6. हाल ही चर्चित खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर का संबंध किस खेल से है :
a. शॉटपुट
b. हॉकी
c. डिसकस थ्रो
d. विलियर्डस
Correct Answer: a. शॉटपुट
• एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता तेजिंदरपाल सिंह तूर का संबंध शॉटपुट से है । हाल ही में तेजिंदरपाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य के डेसिन में आयोजित पुरुषों की शॉटपुट प्रतिस्पर्धा में सिल्वर पदक जीता है ।
• तेजिंदरपाल सिंह तूर को वर्ष 2019 में अर्जुन आवार्ड से भी सम्मानित किया गया है ।
7. भारत की यशस्विनी देसवाल ने रियो डी जेनेरियो में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता :
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. स्वर्ण पदक
• यशस्विनी देसवाल ने रियो डी जेनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ निशानेवाली विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया ।
8. हाल ही में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा किस शहर को देश की नई राजधानी बनाने की घोषणा की गई है :
a. कालीमंतन प्रांत
b. जावा
c. सुरावाया
d. मेदान
Correct Answer: a. कालीमंतन प्रांत
• इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो न घोषणा की है कि के लिये वनाच्छादित बोर्नियो द्वीप के पूर्वी कालीमंतन प्रांत को देश की नयी राजधानी बनाया जाएगा । वर्तमान में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है।
9. हाल ही में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ किसे नियुक्त किया गया है:
a. परमजीत सिंह
b. मनोज मुकुंद नारावने
c. रणबीर सिंह
d. तरनजीत सिंह
Correct Answer: b. मनोज मुकुंद नारावने
• लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने को 1 सितंबर 2019 को आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है । इससे पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल नारावने भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु का स्थान लिया।
• लेफ्टिनेंट जनरल नारावने को जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘सेना मेडल’ से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें नगालैंड में असम राइफल्स में इंस्पेक्टर जनरल रहने के दौरान ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से सम्मानित किया जा चुका है
10.हाल ही में चौथे दक्षिण एशियाई स्पीकर समिट का आयोजन किस शहर में किया गया :
a. माले
b. बीजिंग
c. टोक्यो
d. ढाका
Correct Answer: a. माले
• 1 सितंबर 2019 को चौथे दक्षिण एशियाई स्पीकर समिट का आयोजन मालदीव की राजधानी माले में किया गया । इस शिखर सम्मेलन के इस सत्र की अध्यक्षता मालदीव संसद के स्पीकर व पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने की। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तथा राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायणसिंह ने किया ।
•
11. हाल ही मे किस देश ने अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक अंतरिक्ष कमान (Space Command) स्पेसकॉम की स्थापना की है :
a. रूस
b. भारत
c. अमेरिका
d. चीन
Correct Answer: c. अमेरिका
• भविष्य में स्पेस वॉर (Space War) की आशंकाओं के मद्देनजर अमेरिका ने अंतरिक्ष में अपने हितों की रक्षा करने के लिए अंतरिक्ष कमान (Space Command) 'स्पेसकॉम'की स्थापना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 1 सितंबर 2019 को आधिकारिक रूप से इस कमान (Space Command) को लॉन्च किया। इस कमान की स्थापना अमेरिकी सेना की 11वीं एकीकृत लड़ाकू कमान के तौर पर की गई है ।
• जनरल जॉन डब्ल्यू रेमंड (Gen Raymond) को अंतरिक्ष कमान का प्रथम कमांडर नियुक्त किया गया है।
• अमेरिकी राष्ट्रपति ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की छठी शाखा के रूप में संयुक्त राज्य अंतरिक्ष बल (United States Space Force) की स्थापना की भी घोषणा की। अभी अमेरिकी सेना की पाँच शाखाएँ हैं: आर्मी (Army), वायु सेना (Air Force), नौसेना (Navy) , मरीन (Marines) और तटरक्षक बल (Coast Guard)।
12. हाल ही में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा किस राज्य में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया :
a. असम
b. आंध्र प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. मेघालय
Correct Answer: b. आंध्र प्रदेश
• उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा आंध्र प्रदेश में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का उदघाटन किया गया । यह सुरंग भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य जोन में आंध्र प्रदेश में चेरलोपल्ली और रापुरु स्टेशनों के बीच स्थित है । इस सुरंग की लंबाई 6.6 किलोमीटर है जो 113 किलोमीटर लंबी ओबुलावरिपल्ली-वेंकटचलम नई रेलवे लाइन का हिस्सा है। यह सुरंग 'घोड़े के नाल' के आकार की है।
• इस सुरंग के निर्माण में 'नए आस्ट्रेलियाई सुरंग निर्माण विधि' (एनएटीएम) का प्रयोग किया गया। सुरंग के भीतर 10-10 मीटर की दूरी पर एलईडी लाइटिंग लगाई गई है, जिसकी रोशनी से सुरंग जगमगाता रहता है।
0 Comments