Most Important india current affairs:india current affairs hindi, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 4 – 5 सितंबर 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में वर्ष 2022 का फीफा विश्व कप आयोजन कहां किया जाएगा, प्रतिष्ठित स्थान जिसे स्वच्छ प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, हाल ही में सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट मैच का कप्तानी करने वाला खिलाड़ी कौन बना, हाल ही में विश्व निर्वाचन निकाय संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया, हैवी ड्यूटी ट्रक के लिए BS-VI प्रमाणीकरण हासिल करने वाली पहली वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी कौन बनी, हाल ही में चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने निम्न से किस क्रेटर की फोटो खींचकर पृथ्वी पर भेजी है इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. वर्ष 2022 का फीफा विश्व कप आयोजन कहां किया जाएगा :
a. ब्राजील
b. भारत
c. जॉर्डन
d. कतर
Correct Answer: d. कतर
• वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में किया जाएगा । हाल ही में 2022 में आयोजित किये जाने वाले FIFA विश्व कप के लिए अधिकारिक लोगो को जारी कर दिया है । यह लोगो कतर की परंपराओं और कला को भी प्रदर्शित करता है । यह लोगो एक साथ विभिन्न देशों के 24 शहरों में जारी किया गया ।
• लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढ़ने और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि लूप नंबर ‘आठ’ जैसी दिखने वाली आकृति देश के आठ स्टेडियमों में आयोजित होने वाले मैचों को दिखाती है । इस पर एक इनफिनिटी चिह्न भी बना हुआ है, जो टूर्नमेंट के नेचर को दर्शाता है।
2. प्रतिष्ठित स्थान जिसे स्वच्छ प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है :
a. ताज महल
b. क़ुतुब मीनार
c. सी एस टर्मिनस
d. वैष्णो देवी
Correct Answer: d. वैष्णो देवी
• जलशक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जारी स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों की रैंकिंग में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूट पहाड़ियों की चेाटी पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर को देश में 'सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल' घोषित किया गया है ।
3. हाल ही में सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट मैच का कप्तानी करने वाला खिलाड़ी कौन बना :
a. ऋषव पंत
b. राशिद खान
c. ए बी डिविलियर्स
d. जो रूट्स
Correct Answer: b. राशिद खान
• राशिद खान बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही टेस्ट इतिहास में किसी टीम की कप्तानी करने वाले राशिद खान सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं । राशिद खान 20 वर्ष 350 दिन की उम्र में टेस्ट मैच में कप्तानी करने उतरे । राशिद खान से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तान करने के मामले में पहले स्थान पर जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू हैं । ताइबू ने 20 वर्ष 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। तायबू पहली बार वर्ष 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करने उतरे थे। राशिद खान को वर्ल्ड कप 2019 के बाद गुलबदीन नैब की जगह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था।
• टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले पांच खिलाड़ी की सूची
• राशिद खान: 20 वर्ष 350 दिन
• तदेंदा तायबू: 20 साल 358 दिन
• नवाब अली पटौदी: 21 साल 77 दिन
• वकार यूनिस: 22 साल 15 दिन
• ग्रिम स्मिथ: 22 साल 82 दिन
4. हाल ही में विश्व निर्वाचन निकाय संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. अशोक लवासा
b. सुशील चंद्रा
c. सुनील अरोड़ा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. सुनील अरोड़ा
• मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक की अवधि के लिए विश्व निर्वाचन निकाय संघ (Association of World Election Bodies- AWEB) की अध्यक्षता संभाल ली है । 2017 में बुखारेस्ट में आयोजित अंतिम आम सभा में भारत को सर्वसम्मति से एडब्ल्यूईबी का अध्यक्ष नामित किया गया था। भारत ने रोमानिया से इसकी अध्यक्षता संभाली है।
• भारत को वर्ष 2017 में बुखारेस्ट में आयोजित अंतिम आम सभा में सर्वसम्मति से विश्व निर्वाचन निकाय संघ (Association of World Election Bodies- AWEB) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था।
5. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया लोगो किसने डिजाईन किया है :
a. रोहित शेट्टी
b. अरविन्द बर्मन
c. समर्थ थपलियाल
d. रोहित देवगन
Correct Answer: d. रोहित देवगन
• केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification -CBFC) का नया Logo नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोसिट्री लिमिटेड की टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ मिलकर रोहित देवगन ने डिज़ाइन किया है । इस लोगो में एक QR कोड भी है, जिससे कई तरह की जानकारियाँ हासिल की जा सकती हैं ।
• केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification -CBFC) जिसे सेंसर बोर्ड के नाम से जाना जाता है । भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक सेंसरशिप और वर्गीकरण निकाय है। इसकी स्थापना सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 के प्रावधानों के तहत 15 जनवरी 1951 ई. को किया गया था ।
• केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का वर्तमान चेयरप्रसन प्रसून जोशी है । सेंसर बोर्ड के प्रथम चेयरपर्सन सी.एस. अग्रवाल थे जो 15 जनवरी 1951 से 14 जुन 1954 तक रहे ।
6. हैवी ड्यूटी ट्रक के लिए BS-VI प्रमाणीकरण हासिल करने वाली पहली वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी कौन बनी :
a. टाटा ग्रुप
b. सुजुकी
c. अशोक लेलैंड
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. अशोक लेलैंड
• अशोक लेलैंड हैवी ड्यूटी ट्रक के लिए BS-VI प्रमाणीकरण हासिल करने वाली पहली वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी बन गयी है। शुरुआत में इन ट्रकों को एनसीआर-राजस्थान जैसे क्षेत्रों में बेचा जायेगा, जहाँ पर बीएस-VI इंधन उपलब्ध है। BS-VI मानक 1 अप्रैल, 2020 से लागू होंगे। अशोक लेलैंड हिंदुजा ग्रुप की कम्पनी है।
• BS-IV तथा BS-VI में मुख्य अंतर सल्फर की मात्रा है। BS-IV इंधन में 50 पार्ट्स पैर मिलियन (ppm) सल्फर की मात्रा पायी जाती है, जबकि BS-VI इंधन में केवल 10 ppm सल्फर की मात्रा पायी जाती है।
7. हाल ही में चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने निम्न से किस क्रेटर की फोटो खींचकर पृथ्वी पर भेजी है:
a. एंग्लो क्रेटर
b. आर्मस्ट्रांग क्रेटर
c. मित्रा क्रेटर
d. कैनेडी क्रेटर
Correct Answer: c. मित्रा क्रेटर
• 26 अगस्त को 2019 को चंद्रयान-2 ने चांद पर मौजूद क्रेटर्स (गड्ढों) की हैं। इनमें से एक फोटो क्रेटर ‘मित्र’ की है, जिसका नाम वर्ष 1970 के दशक में भारतीय प्रोफेसर और पद्म भूषण विजेता भौतिक शास्त्री शिशिर कुमार मित्रा के नाम पर रखा गया था। इसके अलावा चंद्रयान-2 ने जैक्सन, माक, कोरोलेव क्रेटर्स की तस्वीरें भी लीं है । मित्रा क्रेटर’ का व्यास लगभग 92 किलोमीटर है लेकिन इसकी गहराई का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है । इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा यह नाम दिए जाते हैं ।
8. हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय राजदूत किसे नियुक्त किया गया है:
a. अमृत पाल सिंह
b. संदीप मंडल
c. जयदीप सरकार
d. योगेश कौशिक
Correct Answer: c. जयदीप सरकार
• 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी जयदीप सरकार को लेसोथो में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त भी हैं । उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ लेसोथो का कार्यभार भी सौंपा गया है ।
• लेसोथो पहले बसुटोलैंड की ब्रिटिश क्राउन कॉलोनी थी, लेकिन इसने 4 अक्टूबर 1966 को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता की घोषणा की ।
• लेसोथो की राजधानी: मासेरू
• लेसोथो की मुद्रा : लोती
9. रॉबर्ट मुगाबे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
a. जिम्बाब्वे
b. श्रीलंका
c. अंगोला
d. घाना
Correct Answer: a. जिम्बाब्वे
• जिम्बाब्वे के फाउंडिंग फादर कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और तानाशाह रॉबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। रॉबर्ट मुगाबे 1980 से लेकर 2017 तक सत्ता में रहे। 1980 से 1987 तक वह देश के प्रधानमंत्री रहे और वर्ष 1987 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे थे । उन्हें नवंबर 2017 में राष्ट्रपति की गद्दी छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने 37 साल देश का नेतृत्व किया। मुगाबे अक्सर कहा कहते थे- ‘‘मुझे सत्ता से सिर्फ भगवान ही हटा सकते हैं।
• मुगाबे का जन्म 21 फरवरी 1924 को तब के रोडेशिया में हुआ था ।
• जिम्बाबे के वर्तमान राष्ट्रपति: एमर्सन म्नान्गवा
• जिम्बाबे की राजधानी: हरारे
• जिम्बाबे की मुद्रा : डॉलर
10. हाल ही में चर्चित वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड का मुख्यालय कहां है :
a. मुंबई
b. चेन्नई
c. बंगलौर
d. अहमदाबाद
Correct Answer: b. चेन्नई
• वाहन उद्योग में आई मंदी के कारण ट्रक व बस निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड ने 6 सितंबर से अगले पांच दिन तक अपने चेन्नई प्लांट में उत्पादन बंद रखने की घोषणा की है । इससे पहले कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी भी अपने मानेसर व गुड़गांव संयंत्र में 7 और 9 सितंबर को उत्पादन बंद रखने की घोषणा कर चुकी है ।
• अशोक लीलैंड कंपनी की स्थापना 7 सितंबर 1948 ई. को रघुनंदन सरन ने की थी जो पंजाब के एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे । इस कंपनी का नाम उनके इकलौते पुत्र अशोक सरन के नाम पर रखा गया था । कंपनी का मुख्यालय राजाजी सलाई, चेन्नई में है । अशोक लीलैंड भारत में दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है ।
•
11. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 4 सितंबर
b. 5 सितंबर
c. 6 सितंबर
d. 7 सितंबर
Correct Answer: b. 5 सितंबर
• भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को प्रतिवर्ष 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में पहली बार 5 सितंबर 1962 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया था । डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म 5 सितंबर 1888 ई. को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
• वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था । डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था ।
• वर्ष 1968 में साहित्य अकादमी द्वारा दिया गया सर्वोच्च सम्मान साहित्य अकादमी फेलोशिप पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति हैं ।
12. हाल ही में EIU द्वारा जारी सूचकांक के मुताबिक विश्व में सर्वश्रेष्ठ रहने योग्य शहर कौन है :
a. मुंबई
b. सिडनी
c. वियना
d. ज्यूरिख
Correct Answer: c. वियना
• हाल ही में, इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट EIU द्वारा जारी सूचकांक के अनुसार विश्व में सर्वश्रेष्ठ रहने योग्य शहर 140 देशों की इस सूची में आस्ट्रिया की राजधानी वियना है ।
• टॉप 10 में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न, तीसरे स्थान पर सिडनी और एडिलेड दसवें नंबर पर है । छह अंक फिसलकर दिल्ली 118वें नंबर पर और मुंबई दो अंकों की गिरावट के साथ 119वें नंबर पर है ।
• यूरोपीय संघ देश आस्ट्रिया की मुद्रा : यूरो
• आस्ट्रिया की भाषा: जर्मन
0 Comments