Most Important india current affairs:india current affairs 2019, india current affairs questions, india current affairs 2019 in hindi, के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 7-9 सितंबर 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है, प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अब तक कितनी बार यूएस ओपन का खिताब जीता है , विश्व मामलों की भारतीय परिषद् (ICWA) का मुख्यालय कहाँ स्थित है, हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण संग्रहों वाली हिंदी पुस्तक किस शीर्षक से उपराष्ट्रपति द्वारा लांच किया गया, हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस देश को बर्ड फ्लू से मुक्त देश घोषित किया है इत्यादि most important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण संग्रहों वाली हिंदी पुस्तक किस शीर्षक से उपराष्ट्रपति द्वारा लांच किया गया :
a. संस्कृति के साथ
b. लोकतंत्र के स्वर
c. देश की पहचान
d. समाज और संस्कार
Correct Answer: b. लोकतंत्र के स्वर
• भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विज्ञान भवन में एक समारोह में हिंदी में "लोकतंत्र के स्वर तथा अंग्रेजी में "द रिपब्लिकन एथिक" और नामक राष्ट्रपति के चयनित भाषणों का संकलन जारी किया गया । ये दोनों पुस्तकें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पहले वर्ष में किए गए और चुने हुए भाषणों का संग्रह हैं । इसका उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रपति के संदेश को पहुँचाना है ।
2. 28वें भारत-थाइलैंड संयुक्त गशत (India Thai Coordinated Patrol) का आयोजन कहां किया जा रहा है :
a. विशाखापत्तनम
b. मुंबई
c. लक्षद्वीप
d. बैंकाक
Correct Answer: d. बैंकाक
• 28वें भारत-थाइलैंड संयुक्त गशत (India Thai Coordinated Patrol) का आयोजन 5 से 15 सितंबर के मध्य थाइलैंड के बैंकाक में किया जा रहा है । इसमें दोनों देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं । इसका उद्देश्य दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बन्ध तथा समुद्री सहयोग मज़बूत बनाए जायेंगे ।
3. हाल ही में किरण नगरकर का निधन हो गया, वे मुख्यत: किस क्षेत्र से संबंधित थे :
a. साहित्य
b. कामेडी
c. खेल
d. राजनीति
Correct Answer: a. साहित्य
• भारतीय उपन्यासकार, नाटककार, फिल्म और नाटक समीक्षक किरण नागरकर का 5 सितम्बर, 2019 को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । उनकी प्रमुख रचनाएं ‘सात सक्कम त्रेचालिस’ , ‘रावण एंड एड्डी’, ‘ककोल्ड’, ‘जसोदा’ गॉड्स लिटिल सोल्जर' 'द एक्स्ट्रा' इत्यादि है । वर्ष 1974 में उनका मराठी में पहला उपन्यास 'सात सक्कं त्रेचाळीस' प्रकाशित हुआ था । वर्ष 2001 में 'क्यूकोल्ड' के लिए अँग्रेज़ी में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।
4. हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस देश को बर्ड फ्लू से मुक्त देश घोषित किया है :
a. भारत
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान
Correct Answer: a. भारत
• विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (World Organisation for Animal Health) ने 3 सितंबर 2019 को भारत को पक्षियों में होने वाले घातक रोग एवियन इनफ्लूंजा (एच5एन8) और एच5एन1 (बर्ड फ्लू) से मुक्त घोषित कर दिया है।
• भारत में पहली बार एवियन इनफ्लूंजा वर्ष 2006 में फरवरी से अप्रैल के दौरान महाराष्ट्र में 28 स्थानों पर तथा गुजरात में एक स्थान पर फैली थी। बर्ड फ्लू को एवियन इंफ्लुएंजा के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह एच5एन1 नाम का वायरस होता है।
5. हाल ही बहामास में आये किस चक्रवाती तूफ़ान से वहां लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है :
a. अनियास
b. डोरियन
c. ग्रैंडमास्टर
d. अबाकोस
Correct Answer: b. डोरियन
• डोरियन शुरू में पांचवी श्रेणी (सबसे खतरनाक) का तूफान था और बहामास से 295 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा था । संयुक्त राष्ट्र ने बहामास में तूफान से प्रभावित 70,000 लोगों को तत्काल मदद की जरूरत बताई है । डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 40 हो गयी है । रेड क्रास के अनुसार डोरियन तूफान से बहामास के 13000 घर क्षतिग्रस्त हुये हैं ।
• बहामास के वर्तमान प्रधानमंत्री: हुर्बट मिनिस
• बहामास की राजधानी: नासाउ
• बहामास की मुद्रा : डॉलर
6. विश्व आर्थिक मंच द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में भारत को विश्व यात्रा, पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 24वाँ
b. 14वाँ
c. 44वाँ
d. 34वाँ
Correct Answer: d. 34वाँ
• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक में शामिल 140 देशों में भारत को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है ।बीते वर्ष भारत इस सूचकांक में 40वें पायदान पर था। जबकि स्पेन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है । उसके बाद क्रमशः फ्राँस, जर्मनी और जापान तथा संयुक्त राज्य अमेरिका का स्थान है ।
7. विश्व मामलों की भारतीय परिषद् का मुख्यालय कहाँ स्थित है :
a. मुंबई
b. चेन्नई
c. नई दिल्ली
d. गुरूग्राम
Correct Answer: c. नई दिल्ली
• हाल ही में नई दिल्ली में विश्व मामलों की भारतीय परिषद् (Indian Council of World Affairs -ICWA) ने ‘India-Africa Partnership in a Changing Global Order–Priorities, Prospects and Challenges’ का आयोजन किया गया ।
• विश्व मामलों की भारतीय परिषद् की स्थपाना 1943 में वर्ष 1943 में भारतीय विद्वानों के समूह के साथ एक थिंक टैंक के रूप में की गई थी । इसकी स्थापना सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत गैर-अधिकारिक, गैर-राजनीतिक एवं गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी । वर्ष 2001 में इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में घोषित किया गया।
• विश्व मामलों की भारतीय परिषद का मुख्य कार्य अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं विदेश नीति का अध्ययन करना है । विश्व मामलों की भारतीय परिषद ने 1947 में सरोजिनी नायडू की अध्यक्षता में एशियाई संबंध सम्मेलन तथा 1994 में न्यू वर्ल्ड ऑर्डर हेतु ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित किए गए थे ।
• भारत के उपराष्ट्रपति ICWA के पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि विदेश मंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं। ।इसका मुख्यालय सप्रू हाउस, नई दिल्ली में स्थित है जिसका नाम सर तेज बहादुर सप्रू पर रखा गया है , जो परिषद के संस्थापक अध्यक्ष भी थे। विश्व मामलों की भारतीय परिषद United Nations Academic Impact-UNAI का सदस्य है ।
8. हाल ही भारत ने एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड को कितने डॉलर का योगदान दिया है:
a. 12 मिलियन डॉलर
b. 22 मिलियन डॉलर
c. 32 मिलियन डॉलर
d. 42 मिलियन डॉलर
Correct Answer: b. 22 मिलियन डॉलर
• हाल ही में भारत ने एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड (Global Fund for AIDS, TB and Malaria- GFTAM) को 22 मिलियन डॉलर का योगदान देने की घोषणा की है ।भारत ग्लोबल फंड के छठे पुन:पूर्ति चक्र वर्ष 2020-22 के योगदान देने वाला G20 और ब्रिक्स देशों में से पहला देश है ।
• एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड (Global Fund for AIDS, TB and Malaria- GFTAM) को 2002 में बनाया गया था । इसका मुख्यालय जेनेवा में स्थित है ।
9. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 6 सितंबर
b. 7 सितंबर
c. 8 सितंबर
d. 9 सितंबर
Correct Answer: c. 8 सितंबर
• अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International literacy day) प्रतिवर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाजों को साक्षरता के महत्व को उजागर करना है।
• अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पहली बार 1966 में मनाया गया था । आज के दिन 8 सितंबर 1965 ईरान के तेहरान में को शिक्षा मंत्रियों की विश्व कांग्रेस की पहली बैठक हुआ था जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई थी ।
10. हाल ही में ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ रिपोर्ट के अनुसार विश्व में स्वर्ण भंडार के मामले में भारत का कौन सा स्थान है :
a. पहला
b. तीसरा
c. आठवें
d. दसवां
Correct Answer: d. दसवां
• वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्वर्ण भंडार के मामले में विश्व में दसवें स्थान पर है । भारत का स्वर्ण भंडार दो दशकों में 357.8 टन से बढ़कर वर्तमान में 618.2 टन हो गया है ।
• सर्वाधिक स्वर्ण भंडार अमेरिका (8,134 टन) के पास है उसके बाद दूसरा सर्वाधिक स्वर्ण भंडार वाला देश जर्मनी (3,367 टन) है । अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) 2,451.8 टन के स्वर्ण भंडार के साथ तीसरे स्थान पर है ।
11. प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अब तक कितनी बार यूएस ओपन का खिताब जीता है :
a. तीन
b. चार
c. पांच
d. छह
Correct Answer: b. चार
• स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन-2019 का पुरूष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ राफेल नडाल ने राफेल नडाल ने अपने कैरियर का चौथा यूएस ओपन तथा कुल 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता जो स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड के बराबरी करने में महज एक ग्रेंडस्लैम बाकी है । • राफेल नडाल का इस वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लेम है। नडाल ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन भी जीता था । • राफेल नडाल ने इससे पहले 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था। 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और इसी वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2008 एवं 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था।
12. हाल ही वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया है, वे प्रधानमंत्री अटलजी के सरकार के समय निम्न में से कौन से केंद्रीय मंत्री थे :
a. शिक्षा मंत्री
b. वित्त मंत्री
c. कानून मंत्री
d. गृह मंत्री
Correct Answer: c. कानून मंत्री
• 8 सितंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील पूर्व कानून मंत्री एवं वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे दिवतंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय कानून मंत्री व शहरी विकास मंत्री रहे थे ।
• राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर 1923 को पाकिस्तान के सिंध के शिकारपुर में हुआ था । उन्होंने अपने करियर की शुरूआत सिंध में बतौर प्रोफ़ेसर की थी लेकिन विभाजन के वक्त भारत में आ गए थे ।
• कनाडा में रहते हुए ही उन्होंने 1977 का लोकसभा चुनाव बॉम्बे उत्तर-पश्चिम सीट से लड़ा और जीत भी हासिल की। इसके अगले चुनावों में यानी 1980 में भी उन्होंने इस सीट से विजय हासिल की। हालांकि अगली बार यानी 1985 में वो कांग्रेस के सुनील दत्त से चुनाव हार गए थे।
• 1995 में, राम जेठमलानी ने अपना राजनीतिक दल पवित्रा हिंदुस्तान काज़गम नाम से लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य "भारतीय लोकतंत्र के कामकाज में पारदर्शिता" हासिल करना था।
• 17 वर्ष की उम्र में राम जेठमलानी ने क़ानून की डिग्री प्राप्त कर ली थी । इनको 1977 में वर्ल्ड पीस थ्रू लॉ द्वारा ह्यूमन राइट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बिग इगोस, स्मॉल मेन, कॉन्शसनेस ऑफ ए मावरिक, और मावरिक: अपरिवर्तित, अपरिवर्तनीय जैसी किताबें लिखीं।
0 Comments