डेली करेंट अफेयर्स क्विज : 13–15 अक्टूबर, 2019:daily current affairs quiz, daily
current affairs quiz for banking, के इस भाग में Gkforyou.comआज अपने पाठको के लिए 13–15 अक्टूबर, 2019 के मध्यि घटित Most Important
Current Affairs Quiz Questionsहिंदी में संकलित कर आपके समक्ष
प्रकाशित कर कर रहा है, इस Daily current affairs
quizके भाग में वर्ष 2019 का रसायन नोबेल पुरस्कार इनमें से किस
वैज्ञानिक को नहीं दिया गया है, अंतर्राष्ट्रीय
ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है, पुस्तक ‘हाउ टू अवॉयड
ए क्लाइमेट डिजास्टर’ इनमें से किस कंपनी के संस्थापक द्वारा लिखा गया है,हाल ही में सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता कौन बन गए
हैं, हाल
ही में पोप फ्रांसिस द्वारा किस भारतीय नन को ‘संत’ की उपाधि दी गई है, इत्यादि most important daily current affairs in hindiको शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता
परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
Daily Current Affairs Quiz in hindi 13-15 October, 2019
1. हाल ही में विश्व बैंक ने किस दक्षिण एशियाई देश की 2019 में जीडीपी वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है:
a. नेपाल
b. श्रीलंका
c. बांग्लादेश
d. भारत
Correct Answer: c. बांग्लादेश
• दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस के ताजा संस्करण में विश्वबैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर छह प्रतिशत कर दिया। जबकि बांग्लादेश की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है । इसके अलावा नेपाल की जीडीपी 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया हैं ।
2. वर्ष 2019 का रसायन नोबेल पुरस्कार इनमें से किस वैज्ञानिक को नहीं दिया गया है :
a. जॉन वी. गुडइनफ
b. ओल्गा तोकारजुक
c. स्टैनली विटिंघम
d. अकीरा योशिनो
Correct Answer: b. ओल्गा तोकारजुक
• वर्ष 2019 का नोबेल रसायन पुरस्कार अमेरिका के जॉन वी. गुडइनफ, ब्रिटेन के स्टैनली विटिंघम और जापान के अकीरा योशिनो को सम्मानित किया गया है । इन तीनों वैज्ञानिकों को लीथियम आयन बैटरी के विकास में अहम भूमिका के लिए चुना गया है। इनके प्रयास से लीथियम आयन बैटरी की क्षमता दोगुनी हुई। अधिक उपयोगी होने से आज यह बैटरी मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में इस्तेमाल हो रही है।
• 97 साल के जॉन वी. गुडइनफ रसायन के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज विजेता बन गए । वह सभी नोबेल पुरस्कार श्रेणियों में सम्मानित होने वाले सबसे बुजुर्ग नोबेल पुरस्कार विजेता हैं । उनसे पहले पिछले वर्ष 96 साल के आर्थर अश्किन को नोबेल पुरस्कार मिला था।
3. अक्टूबर 2019 में कैस सैय्यद किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है:
a. अर्जेंटीना
b. ट्यूनीशिया
c. इथियोपिया
d. इंडोनेशिया
Correct Answer: b. ट्यूनीशिया
• कानून के प्रोफेसर रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार कैस सैय्यद ने ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की । उन्होंने मीडिया दिग्गज एवं ‘हार्ट ऑफ ट्यूनीशिया’ के उम्मीदवार नाबिल करोई को बड़े अंतर से हराकर यह चुनाव जीता।
• सरकारी एजेंसी के अनुसार करीब 77 प्रतिशत मत कैस के समर्थन में पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी करोई को 23 प्रतिशत मत मिले । चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने एक अपरंपरागत चुनाव अभियान शुरू किया । इस चुनाव अभियान में बड़े पैमाने पर रैलियां और डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया ।
• ट्यूनीशिया की राजधानी: तूनिस
• ट्यूनीशिया की मुद्रा: दीनार
4. ‘धर्म गार्जियन-2019’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है:
a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. नेपाल
Correct Answer: c. जापान
• भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन-2019 का आयोजन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 तक काउंटर इन्सर्जेंसी वारफेयर स्कूल- वैरेंटे मिज़ोरम में किया जा रहा है।
• प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का आयोजन वर्ष 2018 में 01 नवम्बर से 14 नवम्बर 2018 के मध्य मिजोरम के वैरेंटे में स्थित काउंटर इन्सर्जेंसी वारफेयर स्कूल किया गया था
• इन दोनों देशों के विशेषज्ञ, युद्ध परिचालन से जुड़े विभिन्नो पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता को साझा करते हैं ।
• भारत और जापान के बीच अन्य संयुक्त सैन्य अभ्यास: जिमेक्स व शिन्यु मैत्री (तथा भारत-जापान-अमेरिका की त्रिपक्षीय समुद्री संयुक्त सैन्य अभ्यास मालाबार है।
5. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है:
a. 10 अक्टूबर
b. 12 अक्टूबर
c. 15 अक्टूबर
d. 14 अक्टूबर
Correct Answer: c. 15 अक्टूबर
• अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (International day of Ruler Women) प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा तथा ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में ग्रामीण महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा 18 दिसंबर 2007 की गई थी । इस दिवस को पहली बार 15 अक्टूबर 2008 को अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया गया था ।
• अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 2019 का थीम: ‘Rural Women and Girls Building Climate Resilience’ रही ।
6. मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against the Death Penalty) कब मनाया जाता है:
a. 10 अक्टूबर
b. 11 अक्टूबर
c. 12 अक्टूबर
d. 13 अक्टूबर
Correct Answer: a. 10 अक्टूबर
• मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against the Death Penalty) प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है । इस दिन किन्हीं भी हालात में दिये जाने वाले मृत्युदंड के प्रति विरोध दर्ज कराया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने सभी देशों का आहवान किया है कि वे उस वैश्विक संधि को मंज़ूरी देकर लागू करें जिसमें मृत्युदंड को खत्म करने का आह्वान किया गया है । करीब 170 देशों ने अपने यहाँ मृत्युदंड को या तो औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है या न्यायिक फैसलों में मौत की सज़ा सुनाना बंद कर दिया है ।
7. अंतर्राष्ट्रीय आपदा निम्नीकरण दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 अक्टूबर
b. 13 अक्टूबर
c. 14 अक्टूबर
d. 15 अक्टूबर
Correct Answer: b. 13 अक्टूबर
• अंतर्राष्ट्रीय आपदा निम्नीकरण दिवस (International day for disaster reduction) प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आपदा जोखिम को कम करना और सुरक्षित समुदाय बनाना है । यह दिवस आपदा रहित समाज का निर्माण करने के लिए नागरिकों तथा सरकार को प्रेरित करता है।
• वर्ष 2019 की अंतर्राष्ट्रीय आपदा निम्नीकरण दिवस की थीम: “Reduce disaster damage to critical infrastructure and disruption of basic services” रही ।
8. विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 अक्टूबर
b. 11 अक्टूबर
c. 13 अक्टूबर
d. 14 अक्टूबर
Correct Answer: d. 14 अक्टूबर
• विश्व मानक दिवस (International Standard Day) प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को मनाया जाता है । यह दिन वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है । उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विभिन्न मानक अपनाए जाते हैं ।
• वर्ष 2019 की विश्व मानक दिवस की थीम: “वीडियो मानक एक वैश्विक मंच का निर्माण करते हैं” रही ।
9. हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता कौन बन गए हैं :
a. डोनाल्ड ट्रंप
b. नरेद्र मोदी
c. जोको विडोडो
d. बराक ओबामा
Correct Answer: b. नरेद्र मोदी
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं । उन्हें इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं जो कि विश्व में किसी भी नेता को फॉलो किये जाने वाली संख्या में सबसे अधिक है । प्रधानमंत्री मोदी के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का नंबर आता है जिन्हें 25.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं । तीसरे स्थान पर 24.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ बराक ओबामा है । प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर 50.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं ।
10. हाल ही में पोप फ्रांसिस द्वारा किस भारतीय नन को ‘संत’ की उपाधि दी गई है :
a. मरियम थ्रेसिया
b. जेनिफर गोबाल्चर
c. वंदना नारायण
d. नोराह विलियम
Correct Answer: a. मरियम थ्रेसिया
• केरल की नन मरियम थ्रेसिया को उनके निधन के 93 साल बाद वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वेयर पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि दी गई है । इनसे पूर्व भारत की मदर टेरेसा को भी यह उपाधि दी गई है ।
• पोप फ्रांसिस द्वारा वर्ष 2009 की एक घटना को चमत्कार मानते हुए सिस्टर थ्रेसिया यह उपाधि दी गई है । होली फेमली के मुताबिक नौ महीने से पहले जन्मा एक बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। बच्चे की दादी ने उसके ऊपर एक धार्मिक चिन्ह रखकर सभी लोगों से सिस्टर मरियम की प्रार्थन करने के लिए कहा। ऐसा करने के 20 से 30 मिनट के अंदर ही बच्चे के स्वास्थ्य में 'बड़ा बदलाव' आ गया। यह घटना 9 अप्रैल, 2009 को हुई थी। इसी दिन सिस्टर मरियम को रोम में 'धन्य' घोषित किया गया था। 22 मार्च 2018 को वेटिकन सिस्टर मरियम के इस 'चमत्कार' को स्वीकार किया और अब उन्हें पोप ने 'संत' की उपाधि दी है।
• 26 अप्रैल, 1876 को राज्य के त्रिशूर जिले में जन्मीं सिस्टर मरियम 50 साल की उम्र में 8 जून 1926 को दुनिया को छोड़ गई थीं।
11. हाल ही में जोसेफ एंटनी फर्डीनेंड के 218वें जन्मदिवस पर गूगल ने उन्हें एक डूडल समर्पित किया है, उन्होनें निम्न में किस उपकरण की खोज की थी:
a. फेनाकिस्टिस्कोप
b. टेलिस्कोप
c. a व b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. फेनाकिस्टिस्कोप
• जोसफ प्लूटो वास्तव में पहले वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते है जिन्होंने सबसे पहले चलित फोटो प्रदर्शित किया था । जोसेफ एंटनी फर्डिनेंड को उनकी खोज ‘फेनाकिस्टिस्कोप’ नामक उपकरण के लिए जाना जाता है । यह उपकरण मौजूदा समय के सिनेमा का जनक माना जाता है जिसके कारण चित्रों को चलचित्र के रूप में परिवर्तित किया जा सका ।
• फिनेकिस्टिस्कोप एक ऐसा उपकरण था जो सिनेमा, वीडियो के जन्म का आधार बना था । फेनाकिस्टिस्कोप ने एक मूविंग इमेज का भ्रम पैदा किया जो मोशन पिक्चर के जन्म और विकास के लिए बहुत ही जरूरी था ।
• उन्होंने इन सभी निष्कर्षों के आधार पर साल 1832 में एक स्ट्रोबोस्कोपिक उपकरण बनाया जिसमें दो डिस्क लगे थे । वे उपकरण एक दूसरे के विपरीत दिशा में घूमते थे. इस उपकरण में एक डिस्क में समान दूरी पर छोटी खिड़कियां बनी थीं, जबकि दूसरी पर चित्र लगे थे. दोनों डिस्क को जब उचित गति पर घुमाया गया, तो वो चलचित्र की तरह दिखने लगे थे ।
• फेनाकिस्टिस्कोप ने एक मूविंग इमेज का भ्रम पैदा किया जो मोशन पिक्चर के जन्म और विकास हेतु जरूरी था । उनके पिता एक कलाकार थे, जो फूलों की पेंटिंग बनाने में बहुत ही माहिर थे ।
12. हाल ही में डच ओपन बैडमिंटन-2019 का खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता है:
a. हर्षित चौधरी
b. लक्ष्य सेन
c. अर्पित गुप्ता
d. विवेक जोशी
Correct Answer: b. लक्ष्य सेन
• भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने डच ओपन बैडमिंटन-2918 खिताब जीत लिया है जिसमें उन्होंने जापान के युसुके ओनोदेरा को 15-21, 21-14, 21-15 से हराया । लक्ष्य सेन उत्तराखंड के रहने वाले हैं तथा उन्होंने प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है । इससे पहले उन्होंने 2017 में यूरेशिया बुल्गारियन ओपन का स्वर्ण पदक जीता था ।
13. पुस्तक ‘हाउ टू अवॉयड ए क्लाइमेट डिजास्टर’ इनमें से किस कंपनी के संस्थापक द्वारा लिखा गया है :
a. गुगल
b. ऐमेजॉन
c. माइक्रोसाफ्ट
d. ऐपल
Correct Answer: c. माइक्रोसाफ्ट
• माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (विलियम हेनरी गेट्स III) ने ‘“How to Avoid a Climate Disaster: The Solutions We Have and the Breakthroughs We Need” नामक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन के बारे में लिखा है । इस किताब का विमोचन 24 जून, 2020 को किया जाएगा । द रोड अहेड और बिजनेस @ स्पीड ऑफ़ थोट्स इनकी अन्य किताबे हैं ।
• बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन में हुआ था । इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स जो पेशे से वकील थे एवं माता मेरी मैक्सवैल एक बैंक के व्यवस्थापक मंडल की सदस्य थीं।
• बिल गेट ने पाल एलन के साथ वर्ष 1975 में विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी की माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी ।
14. हाल ही में किस भारतीय को कोमोरोस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया:
a. रामनाथ कोविंद
b. नरेंद्र मोदी
c. एम. वेंकैया नायडू
d. सोनिया गांधी
Correct Answer: c. एम. वेंकैया नायडू
• भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को कोमोरोस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द आर्डर आफ द ग्रीन क्रिसेंट' से सम्मानित किया गया।
• एम. वैंकैया नायडू ने 10 से 14 अक्टूबर तक कोमोरोस और सियेरा लियोन के दौरे पर थे । इस दौरे में भारत और कोमोरोस ने रक्षा, स्वास्थ्य तथा संस्कृति के क्षेत्र में कुल 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
• कोमोरोस की राजधानी: मोरोनी
• कोमोरोस की मुद्रा:फ्रंक
• कोमोरोस की तत्कालीन राष्ट्रपति: अज़ाली बोकसा असौमानी
1 Comments
nice...
ReplyDelete