daily
current affairs quiz, daily current affairs quiz for upsc, daily current
affairs quiz in hindi, daily current affairs quiz for upsc in hindi, bankersdaily
current affairs quiz, daily current affairs quiz app, daily current affairs and
quiz, daily current affairs quiz 2018, daily current affairs quiz for bank exam,daily
current affairs gk quiz apk download, daily current affairs quiz in English, daily
current affairs quiz for ias, iasbaba daily current affairs quiz 2019, daily
current affairs quiz, daily current affairs quiz 2019, के इस भाग
में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 7–9 अक्टूबर, 2019 के मध्यि
घटित 13Most Important Current Affairs Quiz Questionsहिंदी
में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Daily
current affairs quizके भाग में हाल ही में सौर मंडल का सर्वाधिक
उपग्रहो वाला ग्रह कौन बन गया है, हाल ही में किस देश ने चीन
की 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, हाल ही में चर्चित लौह अयस्क खान डोनिमलाई किस राज्य में स्थित है,
सत्यप्रिय मोहथेरो किस देश के बौद्ध धार्मिक नेता थे जिनका हाल ही
में निधन हो गया है, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ कौन बना, हाल
ही में एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले पहला भारतीय
बल्लेबाज़ कौन बना, हाल ही में चर्चित सुरेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह का संबंध किस खेल से है इत्यादि most important daily
current affairs in hindiको शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
है ।
1. हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धी सूचकांक में भारत को किस स्थान पर रखा गया है:
a. 78वें
b. 68वें
c. 88वें
d. 63वें
Correct Answer: b. 68वें
• वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में भारत 10 स्थान फिसल कर 68वें पायदान पर आ गया है। जबकि सिंगापुर अमेरिका को पछाड़ते हुए विश्व की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बन गया है। जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्लूइएफ) द्वारा जारी सूचकांक में भारत को ब्राजील के साथ ब्रिक्स देशों की सूची में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्था बताया गया है। पिछले साल भारत की रैंकिग 58वीं थी ।
2. हाल ही में सौर मंडल का सर्वाधिक उपग्रहो वाला ग्रह कौन बन गया है :
a. युरेनस
b. नेप्चून
c. शुक्र
d. शनि
Correct Answer: d. शनि
• इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के माइनर प्लैनेट सेंटर ने शनि ग्रह के आसपास 20 नये उपग्रह खोजने की जानकारी दी है, जिससे अब शनि ग्रह के उपग्रहों की संख्या 82 हो गई है । रिपोर्ट के अनुसार, नये खोजे गए चांद में 17 शनि के घूमने की दिशा से उलटे, जबकि तीन उसकी दिशा में परिक्रमा कर रहे हैं । इससे पहले बृहस्पति सौरमंडल का सर्वाधिक उपग्रह वाला ग्रह था । उसके चारों तरफ 79 उपग्रह है ।
3. हाल ही में किस देश ने चीन की 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है :
a. फ्रांस
b. जापान
c. अमेरिका
d. भारत
Correct Answer: c. अमेरिका
• किस देश ने हाल ही में चीन अशांत शिनजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रोस ने घोषणा की कि चीन की 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है । इससे ये संस्थाएं अब अमेरिकी सामान नहीं खरीद पाएंगी । अमेरिकी फेडरल रजिस्टर में अद्यतन की गई जानकारी के अनुसार काली सूची में डाली कई संस्थाओं में वीडियो निगरानी कम्पनी ‘हिकविज़न’, कृत्रिम मेधा कम्पनियां ‘मेग्वी टेक्नोलॉजी’ और ‘सेंस टाइम’ शामिल हैं ।
4. हाल ही में चर्चित लौह अयस्क खान डोनिमलाई किस राज्य में स्थित है:
a. तमिलनाडु
b. राजस्थान
c. मध्य प्रदेश
d. कर्नाटक
Correct Answer: d. कर्नाटक
• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation- NMDC) ने कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में स्थित डोनिमलाई खान में खनन कार्य शुरू कर दिया है । डोनिमलाई में खनन प्रारंभ करने का उद्देश्य लौह अयस्क की आपूर्ति में वृद्धि करना और इसकी कीमतों में कमी लाना है । वर्तमान में राज्य में लौह अयस्क खनन कर्त्ताओं ने लागत में वृद्धि तथा कमज़ोर मांग के कारण इसका परिचालन बंद कर दिया गया है ।
• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के पास वर्ष 1968 से ही डोनिमलाई खदान है, इसने नवंबर में इस खान को निलंबित कर दिया था, क्योंकि कर्नाटक सरकार ने लौह अयस्क पर 80% प्रीमियम की मांग की थी जिससे अगले 20 वर्षों के लिये उसका पट्टा नवीनीकृत किया जा सके।
• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation- NMDC) को वर्ष 1958 में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले सार्वजनिक उपक्रम के रूप में स्थापित किया गया था, यह इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।
• NMDC भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है, जो वर्तमान में लगभग 35 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन कर रहा है।
5. विश्व पर्यावास दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है:
a. अक्टूबर माह के पहले सोमवार
b. अगस्त माह के पहले सोमवार
c. नवम्बर माह के पहले सोमवार
d. जनवरी माह के पहले सोमवार
Correct Answer: a. अक्टूबर माह के पहले सोमवार
• विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को मनाया जाता है । इस वर्ष 2019 में विश्व पर्यावास दिवस 07 अक्टूबर को मनाया गया । इस वर्ष का विषय “कचरे को धन में बदलने हेतु एक अभिनव उपकरण के रूप में सीमांत प्रौद्योगिकी” है ।
• विश्व पर्यावास दिवस मनाने की घोषणा पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1985 में किया गया था । इसको मनाने का उद्देश्य हमारे शहरों एवं कस्बों की स्थिति का पता करना तथा आश्रय हेतु पर्याप्त मानव अधिकार की आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित करना है साथी इसका उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों के आश्रय हेतु संयुक्त रूप से किए जाने वाले प्रयासों को जोड़ना है ।
6. सत्यप्रिय मोहथेरो किस देश के बौद्ध धार्मिक नेता थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
a. चीन
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. मलेशिया
Correct Answer: b. बांग्लादेश
• सत्यप्रिय मोहथेरो बांग्लादेश के बौद्ध धार्मिक नेता थे, जिनका 5 अक्टूबर 2019 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वे कॉक्स बाज़ार में सीमा बिहार के प्रमुख थे। इनका पूर्व नाम बिधु भूषण बरूआ था । 2015 में इन्हें बांग्लादेश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘बांग्लादेश एकुशे पदक से सम्मानित किया गया था।
7. हाल वर्ष 2019 के लिए प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द ईयर किसे चुना गया :
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. टॉम बैंटन
d. बेन स्टोक्स
Correct Answer: d. बेन स्टोक्स
• इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को (Professional Cricketers’ Association -PCA)प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में 'प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया है । इस साल खेले गए आईसीसी विश्वकप में इंग्लैंड की टीम को चैम्पियन बनाने में स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी।
8. हाल ही में चर्चित सुरेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह का संबंध किस खेल से है:
a. हॉकी
b. पॉवरलिफ्टिंग
c. कबड्डी
d. बॉक्सिंग
Correct Answer: b. पॉवरलिफ्टिंग
• जर्मनी के बर्लिन में में खेले जा रहे विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2019 में भारत के सुरेन्द्र सिंह ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। सुरेन्द्र ने 110 किलोग्राम वर्ग, क्लॉसिक रॉ स्पर्धा में स्वर्ण पदक और सिंगल प्लाई स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक का पुरस्कार हासिल किया।
• तीन बार के विश्व चैंपियन मुकेश सिंह ने भी इस चैपिंयनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर नया मुकाम हासिल किया और चौथी बार के विश्व चैंपियन बन गए।
9. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन द्वारा पहला विश्व कपास दिवस का आयोजन किस शहर में किया गया:
a. नई दिल्ली
b. न्यूयार्क
c. बर्लिन
d. जिनेवा
Correct Answer: d. जिनेवा
• विश्व व्यापार संगठन(World Trade Organisation – WTO )द्वारा 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के मध्य जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) समारोह का आयोजन किया गया । करेगा। विश्व में सबसे अधिक कपास उत्पादक देशों बेनिन, बुर्कीना फासो, चाड और माली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व कपास दिवस को सरकारी मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था और इसी अनुरोध के मद्देनजर आज से जिनेवा में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विश्व कपास दिवस का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
• विश्व कपास दिवस 7 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
10.हाल ही में जापान ओपन-2019 का पुरूष खिताब किसने जीता :
a. जॉन मिलमैन
b. नोवाक जोकोविच
c. गो सोएदा
d. डेविड गोफिन
Correct Answer: b. नोवाक जोकोविच
• विश्व के नंबर एक सर्विया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान ओपन का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है । जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से पराजित किया। यूएस ओपन के चौथे राउंड से चोट की वजह से बाहर होने के बाद जोकोविच का ये पहला टूर्नामेंट था जिसमें उन्होंने दमदार वापसी की।
11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ कौन बना :
a. बेन स्टोक्स
b. सैम करन
c. मोहम्मद हसनैन
d. राशिद खान
Correct Answer: c. मोहम्मद हसनैन
• पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 19 वर्ष 183 दिन में श्रीलंका के विरुद्ध खेले गये पहले टी-20 मैच में हैट्रिक ली है । मोहम्मद हसनैन का दूसरा ही टी-20 मैच है । इन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षा को एलबीडब्लू आउट किया उसके बाद उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दसुन शानाका और दूसरी गेंद पर जयसूर्या को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
• इससे पहले अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक ली थी। आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान ने देहरादून में 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए थे।
• श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अकेले दो बार हैट्रिक ले चुके हैं।
• पहली ट्वेंटी 20 हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने सितंबर 2007 में केपटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी ।
• राशिद खान और लसिथ मलिंगा टी 20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, खान ने फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की और मलिंगा ने सितंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ली ।
12. हाल ही में एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले पहला भारतीय बल्लेबाज़ कौन बना:
a. रोहित शर्मा
b. केएल राहुल
c. विराट कोहली
d. शिखर धवन
Correct Answer: a. रोहित शर्मा
• रोहित शर्मा से पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आउट नहीं हुआ है । मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने रोहित शर्मा को स्टंप आउट किया । रोहित शर्मा को पहली पारी में आउट करने वाले केशव महाराज ने ही दूसरी पारी में भी उनका विकेट लिया ।
13.हाल ही में ओपनर के रूप में पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. संजू सैमसन
d. मयंक अग्रवाल
Correct Answer: b. रोहित शर्मा
• भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ओपनर के रूप में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में रोहित यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
• रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली। भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह 5वां शतक है। रोहित से पहले अब तक विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं।
• अभी तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसा था, जिसने पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर शतक और अर्धशतक जड़ा था, लेकिन रोहित ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। वेस्ट इंडीज गॉर्डन ग्रीनिज ने अपने पहले मैच में बतौर ओपनर अर्धशतकीय और शतकीय (93 और 107) पारी खेली थी
0 Comments