current affairs quiz, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz hindi, current affairs quiz daily, current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1–3 अक्टूबर, 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs के भाग में हाल ही में देश की पहला बंदे भारत एक्सप्रेस निम्न से किन शहरों के बीच चली थी, एक स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक अनुसार, देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन-सा है, हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में किस राज्य को प्रथम स्थान हासिल हुआ है, हाल ही में MyGov India का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर- ब्रिटिश अध्यक्ष किसे बनाया गया है, हाल ही में चर्चित अनु रानी का संबंध किस खेल से है इत्यादि most important current affairs quiz in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. देश की पहला बंदे भारत एक्सप्रेस निम्न से किन शहरों के बीच चली थी :
a. दिल्ली से कटरा
b. दिल्ली से वाराणसी
c. दिल्ली से लखनऊ
d. दिल्ली से आगरा
Correct Answer: b. दिल्ली से वाराणसी
• भारत की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 17 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराण्सी तक चली थी । बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन 29 अक्टूबर 2018 को चेन्नई में हुआ था ।
• हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर 2019 को देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर वैष्णो देवी के लिए रवाना किया । वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंच जाएगी. दूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर 12 घंटे में तय किया जाता है । इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं ।
2. महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर निम्न में किस देश ने डाक टिकट जारी किया है :
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. स्विट्ज़रलैंड
d. इजराइल
Correct Answer: a. फ्रांस
• महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फ्रांस सरकार ने गांधी जी की तस्वीर वाली डाक टिकट जारी किया है । फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने यह डाक टिकट जारी किया । संयुक्त राष्ट्र में भी गांधी जयंती पर डाक टिकट जारी किया गया। इसके साथ ही उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन, श्रीलंका, रूस, पोलैंड और अन्य कई देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए । वर्ष 2007 से गांधी जयंती को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
3. गाँधी जयंती के अवसर पर किस राज्य ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है:
a. ओडिशा
b. तेलंगाना
c. राजस्थान
d. हरियाणा
Correct Answer: c. राजस्थान
• राजस्थान सरकार ने मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला तथा सुगंधित तम्बाकू के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है । महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य है । राजस्थान में इससे पहले ही तंबाकू मिश्रित गुटखा और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किया जा चुका है, लेकिन, पान मसाला कंपनी उस प्रतिबंध के बाद अलग से तंबाकू और पान मसाला बेच रही थीं ।
4. हाल ही में एक स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक, देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन-सा है:
a. आनंद विहार टर्मिनल
b. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
c. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
d. जयपुर रेलवे स्टेशन
Correct Answer: d. जयपुर रेलवे स्टेशन
• रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छ भारत कार्यक्रम में स्टेशन साफ-सफाई सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया जिसमें जयपुर को देश के सबसे साफ-सुथरे और स्वच्छ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया जबकि जोधपुर रेलवे स्टेशन दूसरे और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा है। इनके बाद शीर्ष 10 में स्थान पाने वालों में क्रमश: जम्मू तवी, गांधीनगर (जयपुर), सूरतगढ़, विजयवाड़ा, उदयपुर सिटी, अजमेर और हरिद्वार स्टेशन शामिल रहे।
• उत्तर-पश्चिम जोन सबसे साफ जोन रहा है।
5. हाल ही में IMF में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. राजीव गोपालाचारी
b. सुरजीत भल्ला
c. एस. नरीमन
d. विवेक मोहन
Correct Answer: b. सुरजीत भल्ला
• हाल ही में भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है । वे RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह संभालेंगे । सुबीर गोकर्ण का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होने वाला था लेकिन उनका 30 जुलाई को अमेरिका में निधन हो गया था । सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं !
6. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में किस राज्य को प्रथम स्थान हासिल हुआ है :
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. केरल
d. पंजाब
Correct Answer: c. केरल
• नीति आयोग ने हाल ही में अपना पहला स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स (SEQI) जारी किया है जिसमें केरल को पहला पायदान पर रखा गया है । केरल को इस इंडेक्स में 76.63 स्कोर मिला है।
• इस सूची में 72.86 स्कोर के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर और कर्नाटक तीसरे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है जिसको सिर्फ 36.42 स्कोर मिला है। जम्मू-कश्मीर को 41.06, पंजाब को 41.14 और बिहार को 42.05 स्कोर मिला है।
7. अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 01 अक्टूबर
b. 30 सितंबर
c. 25 सितंबर
d. 10 अगस्त
Correct Answer: a. 01 अक्टूबर
• अंतर्राष्ट्रीयक काफी दिवस (International Coffee Day) प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य कॉफी के उपयोग को बढ़ावा देने और मनाने के लिए किया जाता है । पहली आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस 01 अक्टूबर 2015 को मनाया गया था ।
8. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है :
a. 1 अक्टूबर
b. 2 अक्टूबर
c. 3 अक्टूबर
d. 4 अक्टूबर
Correct Answer: a. 1 अक्टूबर
• 1 अक्टूबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के रूप में मनाया जाता है ।
• संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल '1 अक्टूबर' को 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' के रूप मनाया जाएगा । पहली बार 1 अक्टूबर, 1991 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया गया था । इस दिन वृद्धजनों के मुद्दों एवं उनके स्वास्थ्य पर चिंतन किया जाता है ।
• वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस का विषय: “सेलेब्रेटिंग ओल्डर ह्यूमन राइट्स चैंपियंस.” है ।
9. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है:
a. 28 सितंबर
b. 29 सितंबर
c. 30 सितंबर
d. 01 अक्टूबर
Correct Answer: c. 30 सितंबर
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष वर्ष 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य दुनिया के महत्वपूर्ण संदेशों को सभी लोगों तक अनुवाद के माध्यम से पहुंचाना है तथा दुभाषियों, अनुवादकों और टर्मिनोलोजिस्टों को पहचान प्रदान करना है । संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि अनुवाद की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विश्व शांति और विकास में अहम योगदान देता है ।
• बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की पुण्य तिथि के अवसर पर 30 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day मनाया जाता है । सेंट जीरोम को बाइबिल अनुवादकों के संरक्षक संत माना जाता है ।
10. हाल ही में, वर्ष 2018 का सरस्वती सम्मान से किसे सम्मानित किया गया :
a. डॉ गोपीनाथ
b. नजमा अख्तर
c. प्रफुल्ल पटेल
d. डां के. शिवा रेड्डी
Correct Answer: d. डां के. शिवा रेड्डी
• तेलुगू के प्रख्यात कवि डॉ के. शिवा रेड्डी को 28 वां सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है । सरस्वती सम्मान-2018 उनके काव्य संग्रह ‘पक्काकी ओटीगिलिते’ के लिए दिया गया है । Read More------
11. विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है:
a. 26 सितंबर
b. 27 सितंबर
c. 28 सितंबर
d. 29 सितंबर
Correct Answer: c. 28 सितंबर
• लुई पाश्चर की पुण्य तिथि के अवसर पर 28 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व रैबीज दिवस (World Rabies Day) के रूप में मनाया जाता है । जिन्होंने अपने सहयोगियों से पहली प्रभावशाली रेबीज वैक्सीन विकसित किया था ।
• इसका उद्देश्य रेबीज को नियंत्रित करने, रोकथाम और लोगों में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है । रेबीज लायसावायरस के कारण होने वाला रोग है। यह वायरस घाव व खरोंच या संक्रमित जानवर की श्लैष्मिक (जैसे कि काटने) के सीधे संपर्क में आने के माध्यम से पशुओं द्वारा मनुष्यों में फैलता है।
• विश्व रेबीज दिवस-2019 की थीम: “रेबीज : उन्मूलन के लिए टीकाकरण” रही ।
12. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है :
a. कैलाश त्रिपाठी
b. आलोक कुमार
c. सुनील अम्बेकर
d. सुरेश चित्तुरी
Correct Answer: d. सुरेश चित्तुरी
• हैदराबाद भारत के प्रमुख पोल्ट्री फार्म श्रीनिवास फार्म्स के उपाध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश छित्तूरी को अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । सुरेश चित्तुरी इस संस्था के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय एवं एशियाई हैं ।
• अंतराष्ट्रीय अंडा आयोग की स्थापना 1966 में किया गया था । इसका मुख्यालय लंदन, ब्रिटेन में है ।
13. हाल ही में MyGov India का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है :
a. आलोक कुमार
b. सुनीत शर्मा
c. अभिषेक सिंह
d. सुनील अम्बेकर
Correct Answer: c. अभिषेक सिंह
• 1995 बैच के नागालैंड कैडर के आईएस अधिकारी अभिषेक सिंह को माई गोव इंडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है ।वे अरविंद गुप्ता की जगह लेंगे ।
• माई गोव इंडिया को जुलाई 2014 में लांच किया गया था । इसका उद्देश्य लोगों को सरकार के साथ जुड़ने और सुशासन की दिशा में योगदान देना है।
14. हाल ही में, मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर- ब्रिटिश अध्यक्ष किसे बनाया गया है :
a. एम एस धोनी
b. सचिन तेंडुलकर
c. शोएब अख्तर
d. कुमार संगकारा
Correct Answer: d. कुमार संगकारा
• श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यगक्ष बनाया गया है । वे अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर रहेंगे । पिछले 233 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी गैर ब्रिटिश को मेरीलिबोन क्रिकेट क्लव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
• Marylebone Cricket Club (the MCC) लन्दन में एक क्रिकेट क्लब है जिसकी स्थापना 1787 में की गयी थी । 1814 से यह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्थित है, जिसका मालिकाना हक सेंट जॉन्स वुड, लंदन, इंग्लैंड में है । एमसीसी पहले इंग्लैण्ड और वेल्स तथा पूरी दुनिया में क्रिकेट का नियंत्रण करने वाली इकाई थी।
15. हाल ही में चर्चित अनु रानी का संबंध किस खेल से है:
a. जेवलिन थ्रो
b. डिसकस थ्रो
c. हमर थ्रो
d. Pentathlon
Correct Answer: a. जेवलिन थ्रो
• अनु रानी का संबंध जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) से संबंधित हैं । हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंम्पियशिप के भाला फेंक स्पर्धा में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई हैं । उन्होंने अपने 62.43 मीटर के बेस्ट एटेम्पट के साथ अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।
0 Comments