Hindi Current Affairs Quiz: current affairs quiz, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz hindi, current affairs quiz daily, current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 24 -26 सितंबर 2019 के मध्य घटित 15 Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairsquiz के भाग में हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर में एक राष्ट्रीय ई-मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है, अंतर्राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट खेलने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन बनी, बिहार का पहला महिला डाकघर किस शहर में स्थापित किया गया, हाल ही में वर्ष 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए किसे चयनित किया गया है, भारत और अमेरिका के बीच नवंबर 2019 में आयोजित होने वाले त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास का क्या नाम है, महिलाओं के संघर्ष तथा उपलब्धियों आधारित पुस्तक ‘Girl Power: Indian Woman Who Broke the Rule’ के लेखक कौन है इत्यादि most important current affairs quiz in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर में एक राष्ट्रीय ई-मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है:
a. हैदराबाद
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. मुंबई
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में फेसलेस ई-मूल्यांकन योजना को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय ई-मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है । इस राष्ट्रीय ई-मूल्यांकन केंद्र में 16 अधिकारी होंगे तथा एक प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ई-मूल्यांकन केंद्र की अध्यक्षता करेगा । यह एक स्वतंत्र कार्यालय होगा, जो ई-मूल्यांकन के काम की देखरेख करेगा । पूछताछ करने वाली एक पृथक इकाई के साथ उचित और सही आकलन सुनिश्चित करने के लिये एक समीक्षा इकाई भी होगी ।
2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ द्वारा किस भारतीय एथलीट वेटेरन पिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
a. सानिया मिर्ज़ा
b. विनेश फोगाट
c. मैरी कॉम
d. पी टी ऊषा
Correct Answer: d. पी टी ऊषा
• पूर्व भारतीय महिला धाविका पी.टी. ऊषा को अंतर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (International Association of Athletic Federations-IAAF) द्वारा वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया है । उड़न परी के नाम से मशहूर हुई पूर्व भारतीय ओलंपियन पीटी ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में यह सम्मान दिया गया ।
• ‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से विख्यात पीटी उषा को 1983 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था । उसके दो साल बाद ही 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया गया।
• पीटी ऊषा 1984 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन सेकंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गई थीं।
• उन्होंने वर्ष 1985 में जर्काता में हुए एशियन गेम्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था ।
3. वर्ष 2019 में विश्व समुद्री दिवस कब मनाया गया:
a. 25 सितंबर
b. 26 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 28 सितंबर
Correct Answer: b. 26 सितंबर
• विश्व समुद्री दिवस प्रतिवर्ष सितंबर माह के अंतिम गुरूवार को विश्व समुद्री दिवस मनाया जाता है ।इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस 26 सितंबर को मनाया गया है । वर्ष 2019 के विश्व समुद्री दिवस की थीम: समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण’ है ।
4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट खेलने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन बनी:
a. नंदिनी दासगुप्ता
b. शेफाली वर्मा
c. दीप्ति त्यागी
d. कल्पना नारायाण
Correct Answer: b. शेफाली वर्मा
• शेफाली वर्मा 15 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 वर्ष और 239 दिन की उम्र में मैच में भाग लिया । शेफाली वर्मा से पहले भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी गार्गी बनर्जी थीं । गार्गी ने 14 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
5. बिहार का पहला महिला डाकघर किस शहर में स्थापित किया गया :
a. गया
b. हाजीपुर
c. पटना
d. दरभंगा
Correct Answer: c. पटना
• केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना के लोक सेवा आयोग के परिसर में त बिहार के प्रथम महिला डाकघर का उद्घाटन किया। इस डाकघर में पोस्टमास्टर से लेकर पोस्टमैन तक महिलाएँ हैं और भविष्य में भी केवल महिलाएँ ही होंगी । बिहार लोक सेवा आयोग के परिसर में स्थापित यह महिला डाकघर देश का दूसरा और बिहार का पहला महिला डाकघर है । डाक केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण हेतु सभी डाक मंडलों में एक-एक महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है ।
• देश का पहला महिला डाकघर राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री भवन में खुला हैं
6. हाल ही में वर्ष 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. अमिताभ बच्चन
b. सलमान खान
c. आमिर खान
d. अनिल कपूर
Correct Answer: a. अमिताभ बच्चन
• 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन को चुना है । ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है । यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर चुके हैं ।
• अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है ।
• दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ। यह पुरस्कार पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया ।
7. विश्व गैंडा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 20 सितंबर
b. 22 सितंबर
c. 25 सितंबर
d. 21 सितंबर
Correct Answer: b. 22 सितंबर
• विश्व गैंड दिवस (World Rhino Day) प्रतिवर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है । गैंडा स्तनपायी और पूरी तरह शाकाहारी प्राणी है । विश्व में गैंडे की पाँच प्रजातियाँ काला, सफेद, ग्रेटर एक सिंगी, सुमात्रा एवं जावा गैंडे पाई जाती हैं, सबसे पहले वर्ष 2010 में विश्व वन्य जीव कोष-अफ्रीका ने 22 सितंबर को विश्व गैंड दिवस मनाने की शुरुआत की थी । भारत में गैंडों के संरक्षण तथा प्रजनन को बढ़ावा देने हेतु बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार के सहयोग से भारत का पहला राष्ट्रीय गैंडा प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र बनाया गया है ।
• दुधवा नेशनल पार्क में विश्व की एकमात्र गैंडा पुनर्वास परियोजना है।
8. हाल ही में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार - 2019 किसे दिया गया :
a. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b. लियोनेल मेसी
c. लुका मोड्रीच
d. कार्ल डेविडसन
Correct Answer: b. लियोनेल मेसी
• फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी - 2019 पुरसकार स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुना गया जबकि सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड अमेरिका की मेगन रेपिनो को दिया गया है । इससे पहले, मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार दिया गया था । जबकि इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप को पुरुषों का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार अमेरिका की राष्ट्रीय टीम की कोच जिल एलिस को मिला।
• लियोनेल मेसी यह पुरस्कार छह बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं । क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार यह ख़िताब जीता है जबकि क्रोएशिया के लुका मोदरिच ने 2018 में यह पुरस्कार जीता था । लियोनेल मेसी ने वर्ष 2018-19 में 58 मैच खेले और 54 गोल किये ।
9. भारत और अमेरिका के बीच नवंबर 2019 में आयोजित होने वाले त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास का क्या नाम है:
a. Wild Ghost
b. Black Panther
c. Tiger Triumph
d. Commando Cats
Correct Answer: c. Tiger Triumph
• भारत और अमेरिका के बीच त्रि- सेवा सैन्य अभ्यास Tiger Triumph का आयोजन नवंबर 2019 में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तथा काकीनाडा में किया जाएगा । यह भारत और अमेरिका का पहला त्रि-सेवा है । भारत इससे पहले वर्ष 2017 में रूस के व्लादिवोस्टोक में त्रि-सेवा (थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना) युद्ध अभ्यास ‘इंद्र’ में शामिल हो चुका है ।
10. हाल ही में लद्दाख के किस नृत्य को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में शामिल किया गया है:
a. शोंडोल
b. नारोपा
c. कोकारी
d. मंडोल
Correct Answer: a. शोंडोल
• लद्दाखी नृत्य शोंडोल नृत्य को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में शामिल किया गया है । शोंडोल को लद्दाख का राजसी नृत्य भी कहा जाता है । लद्दाख के 408 नृतकों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में इस नृत्य की प्रस्तुति दी गई । पहले शोंडोल को स्थानीय कलाकारों द्वारा राजा के लिए प्रस्तुत किया जाता था । वर्ष 2018 में 299 स्थानीय कलाकारों द्वारा इस नृत्य की प्रस्तुति दी गई थी लेकिन इस बार 408 नृतकों द्वारा एक-साथ प्रस्तुति के बाद इसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है ।
11. किस जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है:
a. Physical Review Letters
b. Science Daily
c. New Science Magic
d. Physics Research Letters
Correct Answer: a. Physical Review Letters
• Physical Review Letters नामक एक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल (Newly Born Black Hole) में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है । शोधकर्त्ताओं की टीम ने नवजात ब्लैक होल से प्राप्त गुरुत्वाकर्षण तरंगों और आइंस्टीन के समीकरणों का उपयोग कर ब्लैक होल के द्रव्यमान तथा घूर्णन की माप की । इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि जब दो ब्लैक होल एक-दूसरे से टकराए तो उस समय गुरुत्वीय तरंगों की गति सबसे अधिक तीव्र हो गई थी ।
12. हाल ही में माधव आप्टे का निधन हो गया, वे किस खेल से संबंधित थे:
a. हॉकी
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. बैडमिंटन
Correct Answer: b. क्रिकेट
• पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधवराव लक्षमणराव आप्टे का 23 सितंबर 2019 को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । आप्टे ने अपने टेस्ट करियर के 7 मैचों में 49.27 की औसत से कुल 542 रन बनाए थे। इसमें 163 रनों की एक बेहतरीन पारी भी शामिल है, जो उन्होंने क्वींस पार्क ओवल में 1953 में खेली थी। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 1952 में मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किया था।
• माधव आप्टे किसी एक टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले ओपनर थे। उन्होंने 1953 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में 460 रन बनाकर ये कारनामा किया था। वे मुंबई की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते थे और इस टीम के कप्तान भी रहे थे
13. महिलाओं के संघर्ष तथा उपलब्धियों आधारित पुस्तक ‘Girl Power: Indian Woman Who Broke the Rule’ के लेखक कौन है:
a. अनीता नायर
b. रूपा राय
c. नेहा जे. हीरानंदानी
d. पारो आनंद
Correct Answer: c. नेहा जे. हीरानंदानी
• गर्ल पॉवर : इंडियन वीमेन हु ब्रोक द रूल्स’ (Girl Power: Indian Woman Who Broke the Rule) के लेखक नेहा जे. हीरानंदनी है । इस किताब में 50 नामचीन महिलाओं के संघर्ष और उपलब्धियों पर आधारित कहानी है । इस किताब के लिए रेखाचित्र नीलोफर वाडिया ने बनाये हैं ।
• इस पुस्तक में ओलिंपिक पदक पी.वी. सिन्धु से लेकर चौटा राजवंश की रानी अब्बक्का का वर्णन है जिन्होंने पुर्तगालियों को 6 बार हराया था । इस पुस्तक में बुजुर्ग निशानेबाज चन्द्रो तोमर को भी शामिल किया गया है, उन्हें ‘रिवाल्वर दादी’ के नाम से भी जाना जाता है।
• इस सूची में प्रियंका चोपड़ा को जगह मिली है, तो असली जीवन में नायिका सुभाषिनी मिस्त्री भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में पदम भूषण पाने से पहले नौकरानी का काम किया ।
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फिल्म अभिनेता गोविंदा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है:
a. राजस्थान
b. छत्तीसगढ़
c. महाराष्ट्र
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: d. मध्य प्रदेश
• हाल ही मध्य प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है । इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश की परम्पराओं तथा पर्यटन स्थलों का प्रचार करना है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य को फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की योजना बना रही है।
15. हाल ही में भगत राम वत्स का निधन हो गया, उनका संबंध किस क्षेत्र से था:
a. खेल
b. फिल्म
c. समाजसेवा
d. पत्रकारिता
Correct Answer: d. पत्रकारिता
• पहला लोकसभा चुनाव कवर करने एवं पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार भगत राम वत्स का 97 साल की उम्र में 18 सितंबर 2019 को निधन हो गया । उन्होनें अपने कैरियर की शुरूआत स्टेट्समैन के साथ की थी। उन्होंने ‘फॉरेन इंट्रीग अगेंस्ट इंडिया’ नामक पुस्तक की रचना भी की थी ।
• भगत राम वत्स ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ तमाम यात्रायें की थीं और पहले लोकसभा चुनाव को कवर किया था । उनहोंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के 1952, 1957 एवं 1962 के चुनावी दौरों को भी कवर किया था । उन्होंने 1960 के दशक में मास्को में पीटीआई ब्यूरो की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ।
0 Comments