Hindi Current Affairs Quiz:current affairs quiz, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz hindi, current affairs quiz daily, current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 27 -30 सितंबर 2019 के मध्यि घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस india Current Affairs के भाग में हाल ही में किस देश द्वारा पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीज़ा देने की घोषणा की है, विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है, आधिकारिक तौर पर गूगल की खोज किसने किया था, हाल ही में नासा ने किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर एक छोटे ग्रह का नाम रखा है, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में तीन मेडेन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन बने, हाल ही में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में छोटे उपग्रह ‘रमनसैट 2’ किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया है इत्यादि most important current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है ।
a. पंजाब सरकार
b. गुजरात सरकार
c. तमिलनाडु सरकार
d. कर्नाटक सरकार
Correct Answer: b. गुजरात सरकार
• हाल ही में गुजरात सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिये पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है । हालाँकि प्रदूषण नियंत्रण के लिए विश्व के कई हिस्सों में व्यापार तंत्र मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कोई भी पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन के लिये नहीं है । यूरोपीय संघ की उत्सर्जन व्यापार प्रणाली ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लिये है और भारत में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा संचालित एक योजना है जो ऊर्जा इकाइयों में व्यापार करने में सक्षम है ।
2. हाल ही में किस देश द्वारा पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीज़ा देने की घोषणा की है :
a. सऊदी अरब
b. पाकिस्तान
c. इराक
d. बांग्लादेश
Correct Answer: a. सऊदी अरब
• सऊदी अरब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की गई है । सऊदी शासन ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर इसका ऐलान किया।
• सऊदी अरब ने यह सुविधा 49 देशों के नागरिकों के लिए की जाएगी । इसमें विदेशी नागरिकों के लिए नियमों में छूट भी दी जाएगी। विदेशी महिलाओं के लिए कड़े ड्रेस कोड के नियम खत्म किए जाएंगे। इससे वे ‘अबाया’ (चेहरे को ढंकने का कपड़ा) पहने बिना भी सड़कों पर निकल सकेंगी। हालांकि, उन्हें शालीन कपड़े पहनने होंगे।
3. हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का लेखक कौन है :
a. मनमोहन सिंह
b. वरुण गांधी
c. यशवंत सिंह
d. सुब्रमण्यम स्वामी
Correct Answer: d. सुब्रमण्यम स्वामी
• हाल ही में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन किया गया । इस पुस्तक में पिछले कुछ सालों में हुए भारत के आर्थिक विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है । पुस्तक में सरकार द्वारा आरंभ की गई उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं से देश को होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया है ।
4. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है:
a. 26 सितंबर
b. 27 सितंबर
c. 28 सितंबर
d. 29 सितंबर
Correct Answer: b. 27 सितंबर
• विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) प्रति वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है । विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना है ।
• वर्ष 2019 की विश्व पर्यटन दिवस की थीम: “टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल'' रही ।
• वर्ष 2019 की विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी भारत को मिला है ।
• संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया था । विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism Organization-UNWTO) का संविधान स्वीकार किया गया था ।
• विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना अक्टूबर 1948 में हुआ था । इसका मुख्यालय मैड्रिड, स्पेन में है ।
5. हाल ही में नासा के किस उपकरण द्वारा ली गई तस्वीर से चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ की हार्ड लैंडिंग के बारे में संकेत मिला है:
a. OPQA
b. MOHC
c. USAC
d. LROC
Correct Answer: d. LROC
• नासा के लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर कैमरा (Lunar Reconnaissance Orbiter Camera -LROC) द्वारा ली गई हाई रेसोल्यूशन तस्वीरों से चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चाँद की सतह पर क्रैश होने के संकेत मिले हैं । नासा ने कहा है कि उन्हें लैंडर विक्रम की सटीक लोकेशन अभी नहीं पता चली है, लेकिन अक्टूबर में फिर से इसकी कोशिश की जाएगी । यह तस्वीरें विक्रम के लैंडिंग स्थल से 150 किलोमीटर दूरी से ली गई हैं ।
• नासा के अनुसार चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम ने 7 सितंबर को चांद की समतल सतह पर Simpelius N और Manzinus C क्रेटर्स के बीच लैंडिंग की थी।
6. आधिकारिक तौर पर गूगल की खोज किसने किया था :
a. लैरी पेज
b. सग्रेई ब्रेन
c. a व b दोनो
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. a व b दोनो
• गूगल की स्थापना आधिकारिक तौर पर 4 सितंबर 1998 को Larry Page और Sergey Brin द्वारा मेन्लो पार्क, कैल्फिोर्निया में की गई थी । इसकी शुरूआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी । तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे । वर्ष 2019 Google की स्थापना को 21 साल हो गये हैं । इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल भी बनाया है । मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है ।
• सन् 2006 से गूगल का मुख्यालय (जिसे "The Googleplex” भी कहते हैं) माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है ।
7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के नई प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है:
a. क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
b. रॉड्रिगो राटो
c. हॉर्स्ट कोहलर
d. डोमिनिक स्ट्रॉस-कान
Correct Answer: a. क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने बुल्गालिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा को संस्था का नया प्रबंध निदेशक (MD) तथा कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है । क्रिस्टालिना ने क्रिस्टीन लगार्द का स्थान लिया है । क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा का चयन 189 देशों के सदस्यों वाली संस्था के 24 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने किया । इसकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी है ।
• बुल्गालिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा जनवरी 2017 से विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रही हैं तथा साथ वे 01 फरवरी 2019 से 08 अप्रैल 2019 तक विश्व बैंक समूह की अंतरिम अध्यक्ष रहीं हैं ।
8. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 में 100 मीटर रेस में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता :
a. जस्टिन गैटलिन
b. आंद्रे डि ग्रास
c. क्रिस्टियन कोलमैन
d. उसेन बोल्ट
Correct Answer: c. क्रिस्टियन कोलमैन
• 23 वर्षीय अमेरिकी फर्राटा धावक क्रिस्टियन कोलमैन ने World athletics championship-2019 में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक जीता है।
• उन्होंने पिछले वर्ष की विजेता जस्टिन गैटलिन को पछाड़ दिया। गैटलिन 9.89 सेकेंड में अपनी रेस पूरी कर पाए। तीसरे नंबर पर 9.90 सेकेंड के साथ कनाडा के आंद्रे डि ग्रास रहे।
• विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता और 100 मीटर में ही ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण जीतने वाले जमैका के उसेन बोल्ट ने पिछले वर्ष संन्यास ले लिया था ।
9. हाल ही में नासा ने किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर एक छोटे ग्रह का नाम रखा है :
a. भीमसेन जोशी
b. लता मंगेशकर
c. कुमार गंधर्व
d. पंडित जसराज
Correct Answer: d. पंडित जसराज
• नासा और अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन) के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित छोटे ग्रह का नाम भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा गया है।
• यह छोटा ग्रह (माइनर प्लैनेट) 2006 वीपी 32 की खोज 11 नवंबर 2006 को हुई थी। इस ग्रह का नंबर-300128 है जो पंडित जसराज की जन्मतिथि के एकदम विपरीत है । पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 है ।
• इस सम्मान को पाने वाले पद्म विभूषण गायक पंडित जसराज मोजार्ट, बीथोवेन और टेनर लुसियानो पावरोत जैसे अमर संगीतकारों की आकाशगंगा में शामिल होने वाले पहले भारतीय संगीतकार बन गए हैं ।
• आईएयू की स्थापना 28 जुलाई 1919 को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद (अब अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद) की संविधान सभा में हुई थी।
• अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (International Astronomical Union) का पहले अध्यक्ष फ़्रांसिसी खगोलशास्त्री बैंझ़ामैं बैलौद (Benjamin Baillaud) थे ।
10. हाल ही में पोनुंग डोमिंग किस राज्य से भारतीय सेना में पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल बनी:
a. असम
b. मेघालय
c. अरुणाचल प्रदेश
d. नागालैंड
Correct Answer: c. अरुणाचल प्रदेश
• पोनुंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत होने वाली पहली महिला सेना अधिकारी हैं । पोनुंग डोमिंग पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट के जीटीसी की रहने वाली हैं ।
• इससे पहले हाल ही में IAF विंग कमांडर शालिज़ा धामी किसी फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला अफसर बनी थीं।
11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में तीन मेडेन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन बने:
a. शिखा पांडे
b. दीप्ति शर्मा
c. पूनम यादव
d. स्मृति मंधाना
Correct Answer: b. दीप्ति शर्मा
• भारतीय महिला टीम की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में चार ओवर में से तीन मेडल डालने वाले देश की पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं ।
• दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पैल में 8 रन देकर तीन विकेट लिए ।
12. आईएमडी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग-2019 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है:
a. 42वें
b. 44वें
c. 46वें
d. 48वें
Correct Answer: b. 44वें
• आईएमडी की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग-2019 के अनुसार भारत 44वें पायदान हासिल हुआ है । भारत पिछले वर्ष 2018 में 48वें स्थान पर था । इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है। वह डिजिटल रूप से दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है। इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे पर स्वीडन, चौथे पर डेनमार्क, पांचवें पर स्विट्जरलैंड है।
13. हाल ही में उड़ीसा सरकार द्वारा बच्चों तथा महिलाओं में पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किस शुभंकर का अनावरण किया गया है:
a. गोलू-मोलू
b. टिक्की मौसी
c. भोलू
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. टिक्की मौसी
• ओडिशा सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों तथा महिलाओं में पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से टिक्की मौसी नाम से शुभंकर का अनावरण किया गया है । एक बच्ची के मां को दूसरी मां के संदर्भ में टिक्की मौसी नाम दिया गया है ।
14. हाल ही में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है:
a. दलबीर सिंह सुहागा
b. बिपिन रावत
c. करमबीर सिंह
d. अजीत डोभाल
Correct Answer: b. बिपिन रावत
• भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया है ।वे वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ की जगह लेंगे जो 30 सितम्बर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं । चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और इनमें वरिष्ठतम सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ।
15. हाल ही में छोटे उपग्रह ‘रमनसैट 2’ किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया है:
a. इसरो
b. नासा
c. सीनेस
d. जैक्सा
Correct Answer: b. नासा
• हाल ही में नासा द्वारा भारतीय विद्यार्थी आभास सिक्का द्वारा तैयार किया गया लघु उपग्रह रमनसैट 2 को सफलतापूर्वक लांच किया गया । इस उपग्रह में सूर्य तथा अंतरिक्ष के विकिरण को मापने के लिए उपकरण लगे हुए हैं।
0 Comments