Latest current
affairs quiz, latest current affairs quiz, latest current affairs quiz
games,latest current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz
questions, latest current affairs quiz questions and answers pdf, latest
current affairs quiz with answersके इस भाग में Gkforyou.comआज अपने पाठको के लिए 16–18 अक्टूबर, 2019 के
मध्यि घटित Most Important latest Current Affairs Quiz
Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस latest current affairs quizके भाग में द टेस्टामेंट’ उपन्यास के लेखक कौन हैं, जिन्हें वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में किस अभिनेत्री ने 5 घंटे 16 मिनट में इनस्टाग्राम पर 1 मिलियन
से अधिक फॉलोअर्स बनने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया, हाल ही में 100 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीतने वाले दुनिया की दूसरी
महिला कप्तान कौन बन गई हैं, किस फुटबॉल
खिलाड़ी को वर्ष 2019 का गोल्डन शू आवार्ड दिया गया है, इत्यादि most
important latest current affairs in hindiको शामिल किया गया है, जोकि आगामी
प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
Latest Current Affairs Quiz: 16-18 October, 2019
1. हाल ही में किस अभिनेत्री ने 5 घंटे 16 मिनट में इनस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स बनने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया :
a. प्रियंका चोपड़ा
b. काइली मिनोग
c. सेंड्रा बुलोक
d. जेनिफर एनिस्टन
Correct Answer: d. जेनिफर एनिस्टन
• हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने सबसे तेज़ 5 घंटे 16 मिनट में 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक फॉलोअर्स हासिल कर गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया । उन्होंने 16 अक्टूबर को ही इनस्टाग्राम ज्वाइन किया था और पहली तस्वीर पोस्ट की थी । जेनिफर ने इस पोस्ट के साथ ही महज 5 घंटे और 16 मिनटों में इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए थे ।
• इससे पहले ये रिकॉर्ड ससेक्स के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल के नाम था जिन्होंने 5 घंटे और 45 मिनट में 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल किए थे ।
2. हाल ही में 100 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीतने वाले दुनिया की दूसरी महिला कप्तान कौन बन गई हैं :
a. झूलन गोस्वामी
b. मिताली राज
c. हरमिनप्रित कौर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. मिताली राज
• भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने भारत की तरफ से बतौर कप्तान 100वीं जीत हासिल की है। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जीत के साथ अनोखा शतक पूरा किया। बतौर कप्तान मिताली अब भारत की तरफ से 100 इंटरनेशनल जीत हासिल करने वाली भारत की पहली जबकि दुनिया की दूसरी महिला कप्तान बना गई हैं।
• मिताली राज 167 मैचों में कप्तानी कर चुकीं है । भारतीय टीम ने मिताली राज की कप्तानी में 129 वनडे मैचों में 80, 32 टी20 मैचों में 17 और 6 टेस्ट मैचों में 3 मैच जीते हैं ।
• मिताली से पहले इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड एक मात्र महिला कप्तान थी जिन्होंने 100 इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई हो।
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुमेन इन ब्लू के नाम से भी जानी जाती है । इसका संचालन बीसीसीआई करती है।
3. किस फुटबॉल खिलाड़ी को वर्ष 2019 का गोल्डन शू आवार्ड दिया गया है:
a. क्रिश्चियानो रोनाल्डो
b. हैरी केन
c. लियोनेल मेसी
d. वर्जिल वैन
Correct Answer: c. लियोनेल मेसी
• अर्जेंटीनियाई फुटबॉलर लियोनेल मेसी को वर्ष 2019 का गोल्डन शू आवार्ड दिया गया है । बार्सिलोना के लिए 36 गोल लगाने वाले लियोनेल मेसी को यह आवार्ड छठी बार दिया गया है और लगातार तीन वर्ष यह अवॉर्ड जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।
• फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा स्ट्राइकर कायलियन एमबापे ने 33 गोल किये और वे इस ख़िताब के दूसरे दावेदार रहे । रोनाल्डो 2014 और 2015 में दो साल लगातार गोल्डन शू अवार्ड जीत चुके हैं ।
4. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019 में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है :
a. महाराष्ट्र
b. उत्तर प्रदेश
c. तेलंगाना
d. कर्नाटक
Correct Answer: d. कर्नाटक
• हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (India Innovation Index) 2019 में कर्नाटक पहले स्थान पर है । जबकि तमिलनाडु दूसरे स्थान पर एवं महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है । विश्व इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर तैयार इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में सबसे नीचे पायदान पर झारखंड है जबकि उत्तर प्रदेश का स्थान सातवां है ।
• India Innovation Index 2019 में केंद्र शासित और छोटे प्रदेशों की सूची में 42.98 अंक के साथ पहले स्थान पर दिल्ली है । इस सूची में दूसरा स्थान चंडीगढ़ है, जिसे 27.97 अंक मिले हैं । गोवा 22.49 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है ।
• पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में पहले स्थान पर सिक्किम, दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड है ।
5. भारत और किस देश में बीच 10वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का आयोजन किया जा रहा है :
a. जापान
b. रूस
c. अमेरिका
d. चीन
Correct Answer: c. अमेरिका
• भारत और अमेरिका के बीच 10वाँ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का आयोजन अमेरिका के सिएटल स्थित लुईस-मैककॉर्ड में किया जा रहा है । यह सैन्य अभ्यास 28 अक्तूबर तक चलेगा । इस सैन्य अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से भारत और अमेरिका में होता है । पिछले वर्ष यह अभ्यास जयपुर में हुआ था ।
6. हाल ही में कौन-सी आईपीएल टीम सपोर्ट स्टाफ के रूप में किसी महिला को शामिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी:
a. राजस्थान रॉयल्स
b. चेन्नई सुपर किंग्स
c. आरसीबी
d. केकेआर
Correct Answer: c. आरसीबी
• इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सपॉर्ट स्टाफ के रूप में किसी महिला की नियुक्ति करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने नवनीता गौतम को बतौर मसाज थेरपिस्ट शामिल किया है। वह मुख्य फिजियोथेरपिस्ट इवान स्पीचली और स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच शंकर बसु के साथ काम करेंगी।
• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर इंडियन प्रीमियर लीग की एक टीम है। इस टीम की स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है ।
7. निजी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है:
a. उत्तराखंड
b. तमिलनाडु
c. झारखंड
d. केरल
Correct Answer: d. केरल
• केंद्र सरकार ने केरल सरकार के निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश दिए जाने के अनुरोध को मंज़ूरी प्रदान कर दी है । इस प्रकार केरल निजी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।
• इस अधिनियम के तहत राज्य में निजी शिक्षा क्षेत्र के हजारों कर्मचारी भी सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन के साथ 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। नियोक्ता को ऐसे कर्मचारियों को उनके चिकित्सीय खर्चे के लिए 1000 रुपये देने होंगे ।
8. अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है:
a. 16 अक्टूबर
b. 17 अक्टूबर
c. 18 अक्टूबर
d. 19 अक्टूबर
Correct Answer: b. 17 अक्टूबर
• अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (Internationalal Day for the Eradication of Poverty) प्रतिवर्ष 17 अक्टूबर को मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है ।
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा 22 दिसम्बर 1992 को प्रतिवर्ष 17 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी । संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्यों में 2030 तक विश्व से गरीबी समाप्त करने का लक्ष्य रखा है ।
9. हाल ही में केंद्र सरकार ने छात्राओं को स्टेम शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस योजना को शुरू किया है:
a. ज्योति आनंद योजना
b. विज्ञान ज्योति योजना
c. विज्ञान कल्याण योजना
d. शिक्षा ज्योति योजना
Correct Answer: b. विज्ञान ज्योति योजना
• विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (एसटीईएम या स्टेम) में महिलाओं की कम हिस्सेदारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने छात्राओं में इन क्षेत्रों के प्रति रुचि विकसित करने और इन विषयों के अध्ययन के लिए किसी शीर्ष संस्थान में पहुंचने पर उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए विज्ञान ज्योति योजना की शुरूआत की है ।
• इस योजना के तहत वर्ष 2020-2025 तक 550 ज़िलों की 100 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । इन छात्राओं का चयन उनके प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा । इस योजना में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को शामिल किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में विज्ञान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
10. यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु भारत से कुल कितने स्थानों को चयनित किया गया है :
a. आठ
b. सात
c. पांच
d. चार
Correct Answer: d. चार
• हाल ही में भारत ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के क्षेत्र में चार यूनेस्को विरासत पुरस्कार जीते है । यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार की घोषणा मलेशिया के पेनांग में आयोजित एक समारोह में की गई जिसमें भारत से चार स्थानों को चयनित किया गया है । इस पुरस्कार के लिए जिन चार स्थानों का चयन किया गया है, उनमें अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान का विक्रम साराभाई पुस्तकालय तथा मुंबई में स्थित केनेसेठ इलियाहू सिनेगाग, ग्लोरी चर्च तथा 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन को शामिल किया गया है । यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने ऐतिहासिक धरोहर की इमारतों के संरक्षण हेतु काम किया है ।
• यूनेस्को की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी । इसका मुख्यालय पेरिस में स्थित है । भारत सरकार द्वारा यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए वर्ष 1949 में एक अंतरिम 'भारतीय राष्ट्रीय आयोग' का गठन किया गया था ।
11. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है:
a. 14 अक्टूबर
b. 15 अक्टूबर
c. 16 अक्टूबर
d. 17 अक्टूबर
Correct Answer: c. 16 अक्टूबर
• विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है । इसका दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व को खाद्य संकट से बचाना तथा मौजूदा खाद्य उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार करना है ।
• आज के दिन ही रोम में 16 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना की गई थी । जिसके उपलक्ष्य में दुनिया भर में हरेक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है ।
• विश्व खाद्य दिवस 2019 की थीम: "हमारे कार्य हमारा भविष्य हैं" # भूखमरी मुक्त विश्व संभव है। " (Our Actions Are Our Future, Healthy Diets for A #ZeroHunger World") रही ।
12. ‘द टेस्टामेंट’ उपन्यास के लेखक कौन हैं, जिन्हें वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है:
a. एना बर्न्स
b. बर्नाडिन एवारिस्तो
c. मार्गरेट एटवुड
d. नीलिमा रिद्धि
Correct Answer: c. मार्गरेट एटवुड
• कनाडा की 79 वर्षीय लेखिका मार्गरेट एटवुड को उनके उपन्यास ‘द टेस्टामेंट’ के लिए तथा बर्नाडिन एवारिस्तो को ‘गर्ल, वीमेन, अदर’ के लिए संयुक्त रूप से वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । बर्नाडिन एवारिस्तो एवारिस्तो बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं ।
• विगत वर्ष 2018 में नॉर्दर्न आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स को उनकी उपन्यास "मिल्कमैन" के लिए दिया गया था जो मैन बुकर प्राइज जीतने वाली पहली नॉर्दन आईरिश लेखिका बनी थीं ।
• बुकर पुरस्कार की स्थापना 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी । बुकर पुरस्कर को पहले बुकर-मैककोन्नेल पुरस्कार या मैन बुकर पुरस्कार कहा जाता था।
0 Comments