Latest current affairs quiz, latest hindi current affairs quiz, latest current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz questions, latest current affairs quiz questions and answers pdf, latest current affairs quiz with answers के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 19–20 अक्टूबर, 2019 के मध्यि घटित Most Important latest Current Affairs Quiz Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस latest current affairs quiz के भाग में हाल ही में वर्ष 2018 के लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किसे दिया गया है, हाल ही में पुस्तक ‘माइंड मास्टर : विन्निंग लेसंस फ्रॉम ए चैंपियंस लाइफ’ किस खिलाड़ी ने लिखा है, इंटरपोल की 91वीं जनरल असेंबली 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा, ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है, हाल ही में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन बन गया है, हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिदेशक किसे नियुक्त किया हैइत्यादि most important latest current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है:
a. 94
b. 99
c. 102
d. 108
Correct Answer: c. 102
• ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 117 देशों की रैंकिंग में 102वें स्थान मिला है । वर्ष 2014 से भारत की रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है । 2014 में भारत 77 देशों की रैंकिंग में 55 नंबर पर था ।
• हंगर इंडेक्स की सूची में भारत दक्षिण एशिया में अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान , बांग्लादेश, श्रीलंका से भी पीछे है । इस इंडेक्स में पाकिस्तान 94 नंबर पर, बांग्लादेश 88वें नंबर पर और श्रीलंका 66वें नंबर पर है । जबकि चीन 25वें, नेपाल 73वें, म्यांमार 69वें और श्रीलंका 66 वें पायदान पर है । बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत जीएचआई रैंक में सबसे ऊपर है ।
• हंगर इंडेक्स वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर भूख को मापने का पैमाना है । यह इंडेक्स दुनिया भर में कुपोषण और भूख को चार पैमानों पर रिकॉर्ड करता है । ये आंकड़े हैं कुपोषण, बाल मृत्युदर, उम्र के अनुपात में कम विकास (Child stunting), लंबाई के अनुपात में कम वजन (Child wasting) ।
• जीएचआई इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट से संबंधित आयरलैंड की ऐड एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड (Concern Worldwide) और जर्मन ऑर्गेनाइजेशन वेल्ट हंगर (Welthungerhilfe) तैयार करते हैं । ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंकिंग में 100 प्वाइंट्स पर किसी भी देश को रैंक किया जाता है. भारत का स्कोर 30.3 है जो इसे सीरियस हंगर कैटेगरी में लाता है ।
2. हाल ही में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन बन गया है:
a. मयंक अग्रवाल
b. मोहित कुमार
c. यशस्वी जयसवाल
d. राहुल सचदेवा
Correct Answer: c. यशस्वी जयसवाल
• मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 17 वर्ष और 292 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट (वनडे) में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली।
• यशस्वी जयसवाल से पूर्व यह रिकार्ड अफ्रीकी बल्लेबाज़ ऐलन बैरो (20 वर्ष, 276 दिन) के नाम था । जायसवाल अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सातवें और घरेलू जमीन पर ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
• इस मैच में यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 12 छक्के जड़े। इसी के साथ वे अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
• 17 साल के यशस्वी जयसवाल ने 154 गेंदों में 17 चौके और 12 छक्के जड़कर 131.82 के स्ट्राइकरेट से 203 रन की पारी खेली है। इसी के साथ यशस्वी जयसवाल दुनिया के सबसे कम यशस्वी जयसवाल इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा ये दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।
• यशस्वी जयसवाल (DOB- Dec 28, 2001) विश्व का पहला खिलाड़ी जो 21वीं शताब्दी में जन्म लिया और दोहरा शतक जड़ा है ।
• लिस्ट ए क्रिकेट क्रिकेट के खेल का सीमित-ओवरों (एक दिवसीय) रूप का वर्गीकरण है। लिस्ट ए क्रिकेट में वन डे इंटरनेशनल (ODI) मैच और विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताओं में शामिल हैं, जिसमें प्रति टीम एक पारी में ओवरों की संख्या चालीस से साठ तक होती है, साथ ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राष्ट्र शामिल होते हैं जिन्होंने आधिकारिक ODI का दर्जा हासिल नहीं किया है। प्रथम श्रेणी और ट्वेंटी 20 क्रिकेट के साथ, लिस्ट ए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट के तीन प्रमुख रूपों में से एक है।
3. हाल ही में बहरीन इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन- 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता :
a. प्रियांशु राजावत
b. लक्ष्य सेन
c. अर्पित गुप्ता
d. विवेक जोशी
Correct Answer: a. प्रियांशु राजावत
• भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने कनाडा के जैसन एंथनी हो शु को 16-21, 21-7, 21-12 से हराकर बहरीन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है । जबकि मिश्रित युगल में जूही देवनगन और वेंकट गौरव प्रसाद की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने थाईलैंड के पन्नावत थीरापानितनन और कनायत सुदचोइचोम को 21-18, 21-16 से हराकर चैंपियन बनी।
4. हाल ही में भारतीय फार्मास्यूटिकल अलायन्स का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया:
a. प्रियांशु राजावत
b. के. सतीश रेड्डी
c. राजेश जैन
d. सुदर्शन जैन
Correct Answer: b. के. सतीश रेड्डी
• डॉ. रेडीज लेबोरेटरी लि. के प्रबंधक, के. सतीश रेड्डी को भारतीय फार्मास्युटिकल एलाएंस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इनका कार्यकाल 2019-2021 तक रहेगा । इससे पूर्व डां रेड्डी वर्ष 2013-2015 की अवधि में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ।
• भारतीय दवा गठबंधन (Indian Pharmaceutical Alliance-IPA) का मुख्य उद्देश्य विश्व के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं सरलतापूर्वक उपलब्ध कराना है।
• भारतीय दवा गठबंधन (IPA) के संस्थापक दिलीप शाह थे ।
5. 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस किसके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है:
a. महात्मा गांधी
b. डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन
c. एपीजे अब्दुल कलाम
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. एपीजे अब्दुल कलाम
• भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस World Students' Day के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2010 में 15 अक्टूबर विश्व छात्र दिवस घोषित किया था
• 2005 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्विटजरलैंड गए थे ।उनकी विजिट के सम्मान में 26 मई को साइंस डे के रूप में मनाया जाता है ।
• अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था । उन्होंने कई किताबें लिखीं जिनमें से विंग्स ऑफ फायर, माई जर्नी, इग्नाइट माइंड्स और इंडिया 2020- अ विजन फॉर द न्यू मिलेनियम इत्यादि शामिल हैं।
6. हाल ही में किस देश ने दुनिया के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है:
a. रूस
b. चीन
c. भारत
d. संयुक्त अरब अमीरात
Correct Answer: d. संयुक्त अरब अमीरात
• 16 अक्टूबर 2019 को संयुक्त अरब अमीरात ने दुनिया के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है। यह विश्वविद्यालय ग्रेजुएट स्तर का होगा।
• इस पहले आर्टिफिशियल विश्वविद्यालय का नाम अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान के नाम पर ‘मोहम्मद बिन ज़ायेद युनिवर्सिटी ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (MBZUAI) रखा जायेगा। यह विश्वविद्यालय कैंपस मसदर सिटी में होगा ।
7. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है :
a. अनूप कुमार सिंह
b. के. सतीश रेड्डी
c. वी. के. जोहरी
d. प्रभात सिंह
Correct Answer: a. अनूप कुमार सिंह
• गुजरात कैडर के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) महानिदेशक नियुक्त किया गया है । इनका कार्यकाल 30 सितंबर 2020 तक रहेगा । नेशनल सिक्युरिटी गार्ड को ‘ब्लैक कैट्स कमांडो’ भी कहा जाता है।
• राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का पहला महानिदेशक 1951 के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आर. टी. नागरानी (17.08.1984 से 25.09.1986) थे ।
• 1984 में आपरेशन बलू स्टार के बाद केंद्रीय मंत्रीमंडल ने एक संघीय आकस्मिक बल बनाने का निर्णय लिया जिसमें सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए बेहत प्रेरित, विशेष रूप से सुसज्जित और प्रशिक्षित कार्मिक शामिल हो । जून 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा के महानिदेशक और आवश्यक तत्वों को मंजूरी दी गई और बल को स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए । अगस्त, 1986 में संसद में इस संगठन के गठन के लिए एक बिल पेश किया गया और इसे 22 सितंबर 1986 को राष्ट्रपति महोदय की स्वीकृति मिली और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड औपचारिकरूप से उस तारिख से अस्तित्व में आया ।
• राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को ब्रिटेन के एस.ए्.एस और जर्मनी के जी.एस.जी-9 के अनुसार बनाया गया है । यह एक कार्यविशेष बल है और इसके दो मुख्य तत्व है- एक एस.ए.जी. जिसमें सेना के कार्मिक तथा दूसरा एसआरजी जिसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों/ राज्य के पुलिस बलोंके कार्मिक को प्रतिनियुक्त पर नियुक्त किया गया है ।
• राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का आदर्श वाक्य: सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा है ।
8. इंटरपोल की 91वीं जनरल असेंबली 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा:
a. चीन
b. भारत
c. जापान
d. सऊदी अरब
Correct Answer: b. भारत
• इंटरपोल (International Criminal Police Organization-Interpol) की 91वीं जनरल असेंबली 2022 का आयोजन भारत करेगा ।इससे पहले भारत 1997 में इंटरपोल की जनरल असेंबली का आयोजन किया था । भारत वर्ष 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था ।
• इंटरपोल अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था के वर्तमान महासचिव: जुरगेन स्टॉक
• अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्थान (International Criminal Police Organization-Interpol) एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है । इसकी स्थापना 1923 में International Criminal Police Commission (ICPC के रूप में हुआ था । इसका उद्देश्य विभिन्न देशों के पुलिस के बीच सहयोग करके अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ना है।
• इंटरपोल का मुख्यालय ल्योन, फ्रांस में स्थित है ।
9. हाल ही में पुस्तक ‘माइंड मास्टर : विन्निंग लेसंस फ्रॉम ए चैंपियंस लाइफ’ किस खिलाड़ी ने लिखा है :
a. सचिन तेंदूलकर
b. युवराज सिंह
c. विश्वनाथन आनंद
d. मिल्खा सिंह
Correct Answer: c. विश्वनाथन आनंद
• शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ‘माइंड मास्टर : विन्निंग लेसंस फ्रॉम ए चैंपियंस लाइफ’ पुस्तक की रचना की है। इन्होंने इस पुस्तक में ने अपनी सबसे बेहतरीन जीत तथा सबसे ख़राब हार का ज़िक्र किया है। उन्होंने इस पुस्तक में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने का विस्तृत वर्णन किया है।
10. हाल ही में वर्ष 2018 के लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किसे दिया गया है :
a. चंडी प्रसाद भट्ट
b. वंदना शिवा
c. अनुपम मिश्रा
d. सुंदरलाल बहुगुणा
Correct Answer: a. चंडी प्रसाद भट्ट
• जाने-माने पर्यावरणविद तथा सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद भट्ट को वर्ष 2018 के लिए 31वें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकीकरण पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान देश की राष्ट्रीय अखंडता बनाये रखने के लिए यह सम्मान दिया गया है। इस पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।
• चंडी प्रसाद भट्ट उत्तराखंड के निवासी हैं, वे चिपको आन्दोलन से भी जुड़े हुए रहे हैं। इससे पहले इन्हें 2005 में पद्म भूषण,1982 में रैमन मैग्सेसे और 2013 में गांधी शांति पुरस्कार भी मिल चुके हैं
• इससे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (मरणोपरांत), पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रख्यात वैज्ञानिक सतीश धवन सहित कई हस्तियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
11. हाल ही में संपन्न 20वी पशुओं की जनगणना के अनुसार किस राज्य में पशुधन की संख्या सबसे अधिक है :
a. हरियाणा
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. पंजाब
Correct Answer: b. उत्तर प्रदेश
• हाल ही में भारत में संपन्न 20वीं पशुधन की जनगणना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पशुधन है इसके बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल का स्थान है । उत्तर प्रदेश में 67.8 मिलियन पशुधन है ।
• इस जनगणना के अनुसार भारत में पशुधन की संख्या 2012 की तुलना में 4.63% बढ़कर 2019 में लगभग 535.78 मिलियन हो गई है । गायों की आबादी में 0.83 प्रतिशत की ही वृद्धि दर्ज की गई है जबकि भेड़ और बकरी की जनसँख्या में क्रमशः 14% और 10% वृद्धि दर्ज की गई है । यह जनगणना पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा की गई है ।
12. मार्क हर्ड किस सॉफ्टवेयर कंपनी के सहायक सीईओ थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है:
a. इंटेल
b. माइक्रोसाफ्ट
c. ऑरेकल
d. आईवीएम
Correct Answer: c. ऑरेकल
• ऑरेकल (Oracle) कंपनी के सहायक सीईओ मार्क हर्ड का हाल ही में18 अक्टूबर 2019 को 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे इससे पहले एचपी के भी सीईओ रह चुके हैं । मार्क हर्ड 2010 में ऑरेकल के निदेशक के रूप में कंपनी से जुड़े थे ।
• ऑरेकल ( Oracle) ओरेकल कॉर्पोरेशन रेडवुड सिटी एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंप्यूटर तकनीक निगम है। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । ओरेकल माइक्रोसॉफ्ट के बाद, राजस्व से दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी है।
• ओरेकल कॉर्पोरेशन की स्थापना 1977 में लैरी एलिसन ने बॉब खान और एड ओट्स के साथ स्थापित किया गया था । इस कंपनी का पहले नाम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेटरीज (एसडीएल) रखा गया था। ओरेकल न केवल सॉफ्टवेयर का निर्माण और बिक्री करता है, बल्कि हार्डवेयर उत्पादों का डिजाइन, निर्माण और बिक्री भी करता है
0 Comments