latest current affairs quiz, latest current affairs quiz hindi, today current affairs quiz, current affairs quiz hindi, current affairs quiz daily, current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 4–6 अक्टूबर, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस india Current Affairs quiz के भाग में हाल ही में चर्चित नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क किस राज्य में स्थित है, ‘नोमेडिक एलीफैंट´ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है, हाल ही में 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बनी, हाल ही में निम्न से किस देश ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत दिवस-2019 का उद्घाटन किस शहर में किया गया, हाल ही में ‘सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एम्बेसडर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया इत्यादि most important india current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वहपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में चर्चित नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क किस राज्य में स्थित है :
a. असम
b. उत्तर प्रदेश
c. ओडिशा
d. बिहार
Correct Answer: c. ओडिशा
• नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क भूवनेश्वर, ओडिशा में स्थित है जहां हाल ही में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (Elephant Endotheliotropic Herpes Viruses) के कारण पाँच हाथियों की मौत हो गई है ।
• एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस एक प्रकार का हर्पीस वायरस है जोकि युवा एशियाई हाथियों में अत्यधिक घातक रक्तस्रावी बीमारी का कारण बन सकता है । यह बीमारी मुख्य रूप से 1 वर्ष से 12 वर्ष तक के युवा हाथियों के लिये अधिक घातक होता है । इस बीमारी से अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव होता है जो मृत्यु का कारण बन जाता है ।
2. नोमेडिक एलीफैंट´ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. नामीबिया
d. मंगोलिया
Correct Answer: d. मंगोलिया
• भारत और मंगोलिया के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का 14वाँ संस्करण का आयोजन 5 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2019 के मध्य हिमाचल प्रदेश के बाकलोह में किया जा रहा है । यह एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है जिसका आयोजन पहली बार 2006 में हुआ था ।
3. हाल ही में 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बनी :
a. स्मृति मंधाना
b. हरमनप्रीत कौर
c. विराट कोहली
d. रोहित शर्मा
Correct Answer: b. हरमनप्रीत कौर
• भारतीय महिला टी- 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत कौर 100 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वालीं दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गई हैं। न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 111 मैच खेले हैं ।
• हरमनप्रीत कौर ने पुरुष टीम के लिए सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से भी दो मैच अधिक खेले हैं। पुरुष टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम है। उन्होंने अभी तक 111 टी20 मुकाबले खेले हैं।
4. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 03 अक्टूबर
b. 04 अक्टूबर
c. 05 अक्टूबर
d. 06 अक्टूबर
Correct Answer: c. 05 अक्टूबर
• अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस या विश्व शिक्षकदिवस (World Teacher Day) प्रतिवर्ष 05 अक्टूबर को मनाया जाता है। यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के बीच वर्ष 1966 में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था ।
• विश्व शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया में शिक्षकों की स्थिति में सुधार लाना है । वर्ष 2019 की शिक्षक दिवस की थीम: ‘Young Teachers: The future of the Profession’ है ।
5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाला बाएं हाथ के गेंदबाज कौन बन गए हैं :
a. कुलद्वीप यादव
b. रंगना हेराथ
c. रविंद्र जडेजा
d. मिशेल जॉनसन
Correct Answer: c. रविंद्र जडेजा
• भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये है । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की है । उन्होंने 44 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए। श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।
• रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को आउट कर 200 विकेट पूरे किये है ।
6. हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के धन को लेकर किस देश और निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है:
a. पाकिस्तान
b. भूटान
c. बांग्लादेश
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स की हाईकोर्ट ने 71 साल पुराने केस में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम के धन को लेकर भारत और हैदराबाद के सातवें निजाम के दो उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया, वहीं पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे दावे को खारिज कर दिया।
• 16 दिसंबर 1948 को हैदराबाद तत्कालीन निजाम मीर उस्मान अली खान ने लंदन बैंक में 1 मिलियन पाउंड भेजे थे, इन्हीं पैसों के मालिकाना हक को लेकर ये केस चल रहा था। उस वक्त जो 1 मिलियन पाउंड भेजे गए थे, अब वे 35 मिलियन पाउंड (करीब 306 करोड़ रुपए) बन चुके हैं। ये पैसा लंदन के नेशनल वेस्टमिंस्टर बैंक के पास सुरक्षित है।
7. हाल ही में निम्न से किस देश ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है:
a. ब्राजील
b. वेनेज़ुएला
c. इक्वाडोर
d. चिली
Correct Answer: c. इक्वाडोर
• हाल ही में दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर ने ओपेक समूह की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है । इक्वाडोर का यह निर्णय 1 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जायेगा । इक्वाडोर ने यह निर्णय आंतरिक वित्तीय समस्याओं के कारण यह निर्णय लिया है ।
• ऐसा नहीं है कि इक्वाडोर OPEC को पहली बार छोड़ रहा है. इक्वाडोर ने 1973 में OPEC ज्वाइन किया था 1992 में छोड़ और फिर 2007 में ज्वाइन कर लिया था ।
• जनवरी 2019 में कतर के ओपेक को छोड़ने के बाद इसके सदस्यों की संख्या 14 रह गयी थी । इनके सदस्य देश सऊदी अरब, वेनेजुएला, इराक, ईरान, कुवैत, नाइजीरिया, संयुक्त अरब अमीरात, अंगोला, अल्जीरिया, कांगो, इक्वाडोर, गिनी, गैबन, लीबिया है । इक्वेडोर को ओपेक की सदस्यता छोड़ने के बाद सदस्य देशों की संख्या 13 रह जाएगी ।
• ओपेक (Organization of the Petroleum Exporting Countries-OPEC) एक अंतरसरकारी संगठन है, इसकी स्थापना 1960 में हुई थी । इसमें 14 तेल निर्यातक देश शामिल हैं ।
• OPEC के अस्तित्व में आने के बाद शुरुआत में 5 वर्षों तक इसका मुख्यालय जिनेवा (स्वीटजरलैंड ) में था किन्तु 1 September 1965 को इसका मुख्यालय आस्ट्रिया के वियना में स्थानांतरित कर दिया गया था
• इक्वाडोर की राजधानी: क्विटो एवं मुद्रा अमेरिकी डॉलर है तथा आधिकारिक भाषा स्पेनिश है ।
8. हाल ही में किस स्थान पर भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट किस शहर में शुरू हुआ है:
a. चेन्नई
b. पणजी
c. मुंबई
d. नई दिल्ली
Correct Answer: c. मुंबई
• नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट मुंबई में शुरू किया गया है । नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का पहला गेम की मेजबानी भारत में 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में की जाएगी ।
• प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वे भारत में आयोजित होने वाले एनबीए मैच को देखने भारत आ सकते हैं । इस अवसर पर गेटवे ऑफ़ इंडिया को एनबीए के लोगो के रंगों (लाल, हरा और नीला) में रंगा गया है ।
9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत दिवस-2019 का उद्घाटन किस शहर में किया गया:
a. गांधीनगर
b. अहमदाबाद
c. नई दिल्ली
d. जयपुर
Correct Answer: b. अहमदाबाद
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम, अहमदाबाद में स्वच्छ भारत दिवस-2019 का उद्घाटन किया । साथ ही महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक डाक् टिकट तथा एक चांदी का सिक्का भी जारी किया । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी दोहराया।
10. ‘India and the Netherlands – Past, Present and Future’ पुस्तक किसके द्वारा लिख गया है :
a. एस जयशंकर
b. ईरानी स्मृति
c. वेणु राजमोनी
d. सुरजीत भल्ला
Correct Answer: c. वेणु राजमोनी
• ‘India and the Netherlands – Past, Present and Future’ पुस्तक नीदरलैंड्स में भारत के राजदूत वेणु राजमोनी द्वारा लिखा गया है । इस पुस्तक में भारत और नीदरलैंड्स दोनों देशों के व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों की खोज करती है ।
• 30 सितंबर को द हेग में भारतीय राजदूत वेणु राजमोनी की किताब इंडिया ऐंड द नीदरलैंड्स के लोकार्पण के दौरान उसकी पहली प्रति नीदरलैंड्स के किंग विलियम-अलेक्जेंडर को भेंट की ।
• नीदरलैंड्स की राजधानी: एम्सटर्डम
• नीदरलैंड्स की मुद्रा: यूरो
11. विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है :
a. 3 अक्टूबर
b. 4 अक्टूबर
c. 5 अक्टूबर
d. 6 अक्टूबर
Correct Answer: b. 4 अक्टूबर
• विश्व पशु दिवस (World Animal Day) प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
• विश्व पशु दिवस लुप्तप्राय प्रजातियों की दुर्दशा उजागर करने के उपाय के रूप में फ्लोरेंस, इटली में परिस्थिति विज्ञानशास्री के एक सम्मेलन में वर्ष 1931 में शुरू किया गया था । 4 अक्टूबर को असीसी के सेंट फ्रांसिस के पर्व के दिवस के रूप में चुना गया था ।
12. हाल ही में ‘सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एम्बेसडर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया:
a. महेद्र सिंह धोनी
b. अमिताभ बच्चन
c. सचिन तेंदुलकर
d. कपिल देव
Correct Answer: c. सचिन तेंदुलकर
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एम्बेसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान इंडिया टुडे सफाईगिरी समिट’ के लिए दिया गया । सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। इसका आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर किया गया था।
13. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह -2019 की थीम क्या है:
a. Space Unites the World
b. चंद्रमा : सितारों का द्वार
c. सूर्य: सितारों का द्वार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. चंद्रमा : सितारों का द्वार
• विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (World Space Week) प्रतिवर्ष 4 से 10 अक्टूबर के मध्य मनाया जाता है । वर्ष 2019 की विश्व अंतरिक्ष सप्ताह की थीम: चंद्रमा: सितारों का द्वार है । इस वर्ष चंद्रमा पर मानव के पहले कदम की 50वीं वर्षगाँठ मनाई जा रही है ।
• जुलाई 1999 में वियना में आयोजित बाह्य अंतरिक्ष (UNISPACE-III) के अन्वेषण और शांतिपूर्ण उपयोगों पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह की सिफारिश की गई थी । अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लाभों के बारे में समाज में जागरुकता बढ़ाने के लिए इसे मनाया जाए, जिससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान को पहचाना जा सके, और अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी से मानव स्थिति के सुधार कर सकते हैं।
• 4-10 अक्टूबर के सप्ताह को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में विशेष रूप से चुना गया, 4 अक्टूबर, 1957 को पृथ्वी के पहले कृत्रिम उपग्रह, स्पुतनिक-1 को लॉन्च किया गया था और 10 अक्टूबर 1967 को संयुक्त राष्ट्र ने "बाहरी अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग स्थिति का शासन" पर संयुक्त राष्ट्र ने करार किया था।
1 Comments
Sir daily quize send kijiye most important
ReplyDelete