current affairs quiz, current affairs quiz questions, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs quiz app, current affairs quiz today, current affairs quiz july 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 01-03 नवंबर, 2019 के मध्य घटित Most Important latest Current Affairs Quiz को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस current affairs quiz के भाग में 35वां आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया, हाल ही में यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क सूची में भारत के किस शहर को शामिल किया गया है, हाल ही में किस देश ने अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क शुरू की है, हाल ही अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है, इत्यादि most important current affairs quiz in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में 35वां आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया:
a. भारत
b. रूस
c. थाइलैंड
d. फ्रांस
Correct Answer: c. थाइलैंड
• 35वां आसियान शिखर सम्मेलन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के मध्य थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित किया गया । थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने इसका उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी तीन और चार नवम्बर को इस सम्मेलन में शामिल हुए ।
• आसियान यानी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन जिसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर बनाया गया है। आसियान Association of Southeast Asian Nations- ASEAN की स्थापना 8 अगस्त 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी । इस संगठन का उद्देश्य सभी 10 देशों के बीच आर्थिक साझेदारी, व्यापार में बढ़ावा देना है ।
• आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है
• थाईलैंड स्थापना के समय के अलावा इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर सदस्य थे । ब्रुनेई 1984 में और वियतनाम को 1995 में शामिल किया गया था । फिर 1997 में लाओस और म्यांमार इस संगठन में शामिल हुआ ।
• इस संगठन में 10 सदस्य थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई और वियतनाम देश हैं ।
• 1994 में आसियान ने एशियाई क्षेत्रीय फोरम की स्थापना की । इसके सदस्य अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और उत्तरी कोरिया सहित 23 सदस्य हैं । इसका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना था । 1992 में भारत असियान का 'क्षेत्रीय संवाद भागीदार' और 1996 में भारत पूर्ण सदस्य बन गया ।
• आसियान का आदर्शवाक्य: "एक दृष्टि, एक पहचान, एक समुदाय” "One Vision, One Identity, One Community" है ।
2. अक्टूबर 2019 में, एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में कुल सदस्य देशों की संख्या कितनी हो गई है:
a. 81
b. 82
c. 83
d. 84
Correct Answer: c. 83
• एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने पर इस सौर गठबंधन के कुल सदस्य देशों की संख्या 83 हो गई है । इन दोनों देशों ने 31 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित दूसरी महासभा के दौरान आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
• एरिट्रिया की राजधानी: आसमारा तथा मुद्रा नाक्फा (ritrean nakfa) है ।
• सेंट किट्स और नेविस की राजधानी: बेसेत्री (Basseterre) तथा मुद्रा डॉलर है ।
3. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की समाप्ति के बाद बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर क्या कर दिया गया :
a. ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर
b. ऑल इंडिया रेडियो घाटी
c. नया सवेरा रेडियो स्टेशन
d. जम्मू-कश्मीर रेडियो स्टेशन
Correct Answer: a. ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर
• जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की समाप्ति के बाद बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर कर दिया गया । जम्मू स्थित रेडियो स्टेशन का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो जम्मू कर दिया गया, जबकि श्रीनगर और लेह स्थित स्टेशनों का नाम भी क्रमश: बदलकर और ऑल इंडिया रेडियो लेह रख दिया गया है ।
4. हाल ही में यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क सूची में भारत के किस शहर को शामिल किया गया है :
a. मुंबई एवं लखनऊ
b. मुंबई एवं हैदराबाद
c. हैदराबाद एवं लखनऊ
d. हैदराबाद एवं अमृतसर
Correct Answer: b. मुंबई एवं हैदराबाद
• हाल ही में यूनेस्को ने यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क की सूची में मुंबई एवं हैदराबाद को शामिल किया है । मुंबई को फिल्मों के क्रिएटिव शहर का सदस्य ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ़ फिल्म्स’ घोषित किया है जबकि र हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए व्यंजनों (पाक-कला) की श्रेणी में क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी’ के रूप में नामित किया गया है ।
• यूनेस्को ने UCCN (यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क) सूची में दोनों शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित इस सूची में जोड़ा है । अब इस सूची में विश्व के कुल शहरो की संख्या 246 हो गई है ।
5. हाल ही में किस देश ने अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क शुरू की है :
a. चीन
b. जापान
c. भारत
d. दक्षिण कोरिया
Correct Answer: a. चीन
• 1 नवंबर 2019 को चीन ने 50 शहरों में आधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क शुरू किया है । इन शहरों में बीजिंग, शंघाई, शेनज़ेन आदि शामिल हैं । चीन ने तीन सरकारी कम्पनियों चाइना टेलिकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉम द्वारा देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया है । रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक चीन में 6जी का ट्रायल शुरू हो जाएगा। चीन से पहले इसे दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्रिटेन में पहले ही शुरू किया जा चुका है।
• 5G को इंटरनेट की 5वीं जनरेशन कहा जा रहा है, जिसकी स्पीड 10 जीबीपीएस तक होने की उम्मीद है। इसकी पहुंच सिर्फ मोबाइल इंटरनेट तक ही नहीं बल्कि और भी क्षेत्रों में होगी। इसकी मदद से बड़े से बड़े डेटा को मिनटों में डाउनलोड या अपलोड किया जा सकेगा।
• भारत में 5G नेटवर्क वर्ष 2020 तक लॉन्च हो जाने की उम्मीद है ।
6. बिहार और राजस्थान के बाद किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया है:
a. पश्चिम बंगाल
b. ओडिशा
c. हरियाणा
d. पंजाब
Correct Answer: a. पश्चिम बंगाल
• पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के तहत राज्य में गुटखा, पान मसाला के उत्पादन, भण्डारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है । यह निर्णय 7 नवंबर से अगले एक वर्ष तक प्रभावी होगा । इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मई 2013 में एक साल के लिए इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था । बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार ने भी इस साल अगस्त में गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था
7. एंजेला मर्केल किस देश की चांसलर है, जिन्होंने नवंबर 2019 में भारत की यात्रा पर आए थे:
a. इटली
b. न्यूजीलैंड
c. फ्रांस
d. जर्मनी
Correct Answer: d. जर्मनी
• नवंबर 2019 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे । इस याद्धा के दौरान भारत और जर्मनी ने प्रवास, आयुर्वेद और योग, व्यावसायिक रोगों, समुद्री प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप सहित 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों । देशों ने पांच संयुक्त घोषणा पत्रों का भी आदान-प्रदान किया जिसमें रणनीतिक परियोजनाओं पर सहयोग, हरित शहरी विकास के लिए साझेदारी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का विकास और समुद्री कूड़े के निपटान के लिए सहयोग शामिल हैं ।
• जर्मनी की राजधानी: बर्लिन
• जर्मनी की मुद्रा: यूरो
8. हरियाणा स्थापना दिवस कब मनाया जाता है:
a. 30 अक्टूबर
b. 31 अक्टूबर
c. 01 नवंबर
d. 02 नवंबर
Correct Answer: c. 01 नवंबर
• हरियाणा की गठन 01 नवंबर 1966 को हुई थी । हरियाण पहले पंजाब का ही अंग था मगर 1966 में इसे पूर्वी पंजाब से भाषाई आधार पर पृथक कर 17वां राज्य बनाया गया था । वर्ष 2019 को हरियाणा की स्थापना को 53 वर्ष हो गये हैं ।
• राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region-NCR) में हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, भिवानी,जींद और करनाल जिले, उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर तथा राजस्थान से दो जिले - भरतपुर और अलवर में शामिल किए गए हैं ।
9. हाल ही में किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने फिटबिट का अधिग्रहण कर लिया है:
a. नासा
b. गूगल
c. फेसबुक
d. इसरो
Correct Answer: b. गूगल
• टेक दिग्गज कंपनी स्मार्ट वियरेबल निर्माता फिटबिट को गूगल ने 2.1 अरब डॉलर (14,846 करोड़ रुपए) में खरीदने का फैसला किया है । इसके साथ ही गूगल ने वियरेबल टेक्नोलॉजी स्पेस में कदम रखा है।
• फिटबिट ने पहली बार 2017 में स्मर्टवॉच पेश की थी । फिटबिट के को-फाउंडर और सीईओ जेम्स पार्क हैं ।
• रिसर्च फर्म आईडीसी द्वारा 2019 की दूसरी तिमाही के लिए किए गए सर्वे के अनुसार स्मार्ट वियरेबल्स के मार्केट में फिटबिट चौथे स्थान पर है। पहले स्थान पर चीन की शाओमी कंपनी है, दूसरे पर ऐपल और तीसरे पर चीनी कंपनी हुआवे थे ।
10. हाल ही में किस भारतीय आर्टिस्ट को इटालियन गोल्डन सैंड आर्ट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है:
a. जतीन दास
b. सुदर्शन पटनायक
c. दीपज्योति राय
d. शिल्पा गुप्ता
Correct Answer: b. सुदर्शन पटनायक
• भारतीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को इटालियन गोल्डन सेंड अवार्ड-2019 के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान इटली में 13 से 18 नवंबर के बीच होने वाले इंटरनेशनल स्कोराना सेंड नेटिविटी फेस्ट के दौरान दिया जाएगा।
• सुदर्शन पटनायक को वर्ष 2014में पदमश्री से 2014 में नवाजे जा चुका है । सन् 2017 में सुदर्शन पटनायक ने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए 10वें वर्ल्ड सेंड स्कल्पचर चैपिंयनशिप में स्वर्ण पदक जीता था ।
11. हाल ही अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. राफेल ग्रोसी
b. युकिया अमानो
c. कॉर्नेल फेरुटा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. राफेल ग्रोसी
• अर्जेंटीना के राफेल ग्रोसी को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency - IAEA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे जापान के युकिया अमानो का स्थान लेंगे, जिनका 18 जुलाई, 2019 को निधन हो गया था। राफेल ग्रोसी का कार्यकाल चार वर्ष के लिए होगा तथा वे 3 दिसंबर 2019 को पदभार ग्रहण करेंगे ।
• जापान के युकिया अमानो को पहली बार दिसंबर 2009 में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency - IAEA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया था और 2013 और 2017 में फिर से नियुक्त किया गया।
• अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency - IAEA) एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जिसका उद्देश्य विश्व में परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना है। इसकी स्थापना 29 जुलाई, 1957 को किया गया था । इसका मुख्यालय वियना, आस्ट्रिया में स्थित है। वर्तमान में कुल 171 सदस्य देश है ।
• अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी का पहला महानिदेशक अमेरिकी राजनीतिज्ञ, वकील और सिविल सेवक विलियम स्टर्लिंग कोल (1957 से 1961) थे
• अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के पूर्व महानिदेशक मोहम्मद एलबरादेई को 2005 का संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
• सिगवार्ड अर्ने एक्लंड लगातार बीस साल तक ( लगातार पांच बार 1961, 1965, 1969, 1974 और 1977) तक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें महानिदेशक एमेरिटस नाम दिया गया।
1 Comments
Hello sir please complite 6 months current afair 1 sath send kr dijiye
ReplyDelete