Current Affairs Quiz hindi के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 10-13 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों, current affairs quiz, current affairs quiz questions, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs quiz 2019, current affairs quiz today को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में कौन सा देश मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है, 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है, हाल ही में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज़ कौन बना, लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन बना, इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. हाल ही में कौन सा देश मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है:
a. श्रीलंका
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. भारत
Correct Answer: a. श्रीलंका
• श्रीलंका ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है। श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ‘खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम’ से जुड़े एक बिल को पेश किया था जिसे पास कर दिया। इस बिल के पास होने के बाद श्रीलंका में मैच फिक्सिंग को अपराध माना जाएगा। मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ा ये नया कानून सभी खेल पर लागू होगा। इस बिल को पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा जो वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री है ने संसद में समर्थन किया था।
• इस कानून के तहत अगर कोई इंसान खेल में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा उसे भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
2. हाल ही में राजस्थान की किस झील में अलग-अलग प्रजातियों के 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गये :
a. नक्की झील
b. पिछोला झील
c. फ़तेह सागर झील
d. सांभर झील
Correct Answer: d. सांभर झील
• हाल ही में जयपुर के समीप स्थित सांभर झील में 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षियों को मृत पाया गया है । विभिन्न देशों से आये लगभग 25 प्रजातियों के इन पक्षियों की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है । हालाँकि स्थानीय प्रशासन का मानना है कि संभवतः प्रदूषित जल के कारण यह हादसा हुआ होगा । मरने वाले पक्षियों में हिमालय, साइबेरिया, नॉर्थ एशिया समेत कई देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं । यहां हर साल 2 से 3 लाख पक्षी विभिन्न आते हैं, जिनमें करीब 50 हजार फ्लेमिंगो शामिल होते हैं
3. विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते :
a. 1
b. 2
c. 3
d. 4
Correct Answer: b. 2
• भारत ने विश्व पैरा एथेलटिक्स चैंपियनशिप-2019 में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते । पदक तालिका में भारत 24वें स्थान हासिल किया।
• सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की एफ46 भाला फेंक स्पर्धा में तथा संदीप चौधरी ने एफ 64 भाला फेंक स्पर्धा स्वर्ण पदक जीते।
4. 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है:
a. मौलाना अबुल कलाम आजाद
b. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
c. डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन
d. डां राजेंद्र प्रसाद
Correct Answer: a. मौलाना अबुल कलाम आजाद
• 11 नवंबर को देश भर में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) के रूप में मनाया जाता है । यह दिवस मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जन्म जयंति के अवसर पर मनाया जाता है । इसी दिन यानी 11 नवंबर 1888 को मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था ।
• मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री थे, उन्होंने 1947 से 1958 के अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों जैसे आईआईटी, IISC, UGC आदि की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । मौलाना अबुल कलाम आजाद को 1992 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
5. हाल ही में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज़ कौन बना:
a. रविंद्र जडेजा
b. आर अश्विन
c. जसप्रीत बुमराह
d. युजवेंद्र चहल
Correct Answer: d. युजवेंद्र चहल
• भारतीय भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 34वी टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह को बोल्ड कर 50 विकेट लिया ।
• वह टी20 में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं, इससे पहले बुमराह ने 41 मैचों और अश्विन ने 42 मैचों में 50 विकेट लिए हैं ।
• टी20 इंटरनैशनल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रेकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है जिन्होंने 26 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर और अफगानिस्तान के राशिद खान 31 मैचों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन 35 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
6. हाल ही में किस देश ने फेड कप 2019 का खिताब जीता है:
a. ऑस्ट्रेलिया
b. जापान
c. फ्रांस
d. चीन
Correct Answer: c. फ्रांस
• हाल ही में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फेड कप 2019 का खिताब जीता लिया है । पर्थ में खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। क्रिस्टीना म्लादेनोविक और कैरोलिन गार्सिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ने फ्रांस ने इस खिताब पर कब्जा जमाया। 2003 के बाद फ्रांस ने पहली बार फेड कप का खिताब अपने नाम किया था । यह फ्रांस का कुल तीसरा और 16 साल बाद पहला फेड कप खिताब है ।
7. विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है:
a. 08 नवंबर
b. 09 नवंबर
c. 10 नवंबर
d. 11 नवंबर
Correct Answer: c. 10 नवंबर
• 10 नवंबर को प्रतिवर्ष शान्ति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day) के रूप में मनाया जाता है । इसका का उद्देश्य समाज में विज्ञान की भूमिका को रेखांकित करना है ।
• विश्व विज्ञान दिवस वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने विश्व विज्ञान दिवस घोषित किया गया था तथा यह पहली बार वर्ष 2002 में मनाया गया था।
8. विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 नवंबर
b. 11 नवंबर
c. 12 नवंबर
d. 13 नवंबर
Correct Answer: c. 12 नवंबर
• विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 12 नवंबर को प्रतिवर्ष विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में लोगों के बीच निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाना है । पहली बार विश्व निमोनिया दिवस ‘ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड निमोनिया’ द्वारा 12 नवंबर 2009 को मनाया गया था । इस गटबंधन में CARE, सेव द चिल्ड्रेन, PATH, यूनिसेफ, WHO इत्यादि शामिल हैं। निमोनिया एक या दोनों फेफड़ों में संक्रमण का एक प्रकार है। यह विभिन्न बैक्टीरिया, वायरस या कवक के कारण भी हो सकता है।
• वर्ष 2019 की विश्व निमोनिया दिवस की थीम: Healthy Lungs for all है ।
9. लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 नवंबर
b. 11 नवंबर
c. 12 नवंबर
d. 13 नवंबर
Correct Answer: c. 12 नवंबर
• लोक सेवा प्रसारण दिवस (Public Service Broadcasting Day) प्रतिवर्ष 12 नवंबर को मनाया जाता है । इस दिन 12 नवंबर 1947 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी के स्टूडियो आने की स्मृति में मनाया जाता है । इस दिवस को वर्ष 2000 में लोक सेवा प्रसारण दिवस घोषित किया गया था।
• महात्मा गांधी ने इस दिन पाकिस्तान से आकर कुरूक्षेत्र के शिविरों में रह रहे शरणार्थियों को रेडियो पर संबोधित किया था । इससे पहले उन्होंने कभी भी आकाशवाणी का प्रयोग नहीं किया था, और इसके बाद भी उन्होंने अपने जीवन में दोबारा आकाशवाणी का उपयोग नहीं किया ।
10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन बना:
a. दीपक चाहर
b. आर अश्विन
c. जसप्रीत बुमराह
d. युजवेंद्र चहल
Correct Answer: a. दीपक चाहर
• हाल ही में भारतीय गेंदबाज़ दीपक चाहर ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक सहित छह विकेट लिए । इसी के साथ वे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज़ हैं। दीपक ने केवल 7 रन देकर 6 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया । इससे पहले टी-20 में बेस्ट परफॉर्म अजंता मेंडिस ने किया था, उन्होंने 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे । दीपक चाहर ने शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम बिप्लव को आउट करके हैट्रिक पूरी की ।
• टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे पहले हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चेतन शर्मा ने भारत के लिए हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था।
11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी कौन बनीं :
a. नंदिनी दासगुप्ता
b. शेफाली वर्मा
c. दीप्ति त्यागी
d. कल्पना नारायाण
Correct Answer: b. शेफाली वर्मा
• भारत की शेफाली वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गयी हैं। उन्होंने मात्र 15 वर्ष की आयु में पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। शेफाली वर्मा भारतीय टीम में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
• शेफाली वर्मा ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी-20 मैच में 73 रन बनाये। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोडा है। शेफाली वर्मा ने यह कारनामा 15 वर्ष तथा 285 दिन की आयु में किया,जबकि सचिन तेंदूलकर ने यह रिकॉर्ड 16 वर्ष तथा 214 दिन की आयु में बनाया था।
• शेफाली वर्मा 15 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 वर्ष और 239 दिन की उम्र में मैच में भाग लिया । शेफाली वर्मा से पहले भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी गार्गी बनर्जी थीं । गार्गी ने 14 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
12. हाल ही में जारी एक सर्वे के अनुसार किस राज्य में सबसे कम मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) दर्ज की गई है:
a. केरल
b. महाराष्ट्र
c. पंजाब
d. हरियाणा
Correct Answer: a. केरल
• हाल ही में जारी सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) बुलेटिन-2019 के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में प्रति एक लाख जन्म पर एमएमआर 77 से घटकर 72 पर आ गया है जबकि यह आंकड़ा अन्य राज्यों में 93 से घटकर 90 हो गया है । भारत में मातृ मृत्यु दर में वर्ष 2013 से अब तक 26.9 प्रतिशत की कमी आई है । केरल ने मातृ मृत्यु दर में गिरावट में पहला स्थान हासिल किया है । इसने एमएमआर में 46 से 42 तक की गिरावट दर्ज की है ।
13. वर्ष 2023 का पुरूष विश्व कप हॉकी का आयोजन किस देश में किया जाएगा:
a. आस्ट्रेलिया
b. स्पेन
c. नीदरलैंड्स
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• वर्ष 2023 में पुरूष विश्व कप हॉकी का आयोजन भारत में किया जाएगा । यह 13 से 29 जनवरी 2019 तक खेला जाएगा। इसकी घोषणा हाल ही में लुसाने में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ-एफ. आई. एच. बैठक में किया गया । भारत लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। पिछली बार वर्ष 2018 में भुवनेश्वर में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है। फाइनल में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी थी ।
• भारत इससे पहले 1982 में मुंबई में, 2010 में नयी दिल्ली और 2018 में भुवनेश्वर में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है। भारत ने साल 1975 में हॉकी विश्व कप का खिताब जीता था।
• जबकि वर्ष 2022 का महिला विश्व कप हॉकी का आयोजन 1 से 17 जुलाई के बीच संयुक्त रूप से स्पेन और नीदरलैंड्स में किया जाएगा ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments