Current Affairs Quiz hindi, current affairs quiz 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 14-16 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों, current affairs quiz this week, current affairs quiz, current affairs quiz 2019, current affairs quiz questions 2019, current affairs quiz app, current affairs quiz online, current affairs quiz questions and answers, current affairs quiz march 2019, current affairs quiz for upsc को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे प्रविंद कुमार जगन्नाथ किस देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने, भारत के पहले हाथी स्मारक की स्थापना किस राज्य में की जाएगी, राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है, हायाबुसा-2 किस देश का अंतरिक्ष यान है, भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, भारत के गणतंत्र दिवस 2020 के समारोह में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे, नवंबर 2019 में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है ।
1. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का गठन कब हुआ था:
a. 1987
b. 1988
c. 1989
d. 1990
Correct Answer: a. श्रीलंका
• विशेष सुरक्षा दल (Special Protection Group-SPG) का गठन बीरबल नाथ समिति के सिफारिश पर भारतीय संसद द्वारा 2 जुन 1988 को हुआ था । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है । इसका कार्य भारत के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करना है
• स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का आदर्श वाक्य : शौर्यम् समपर्णम् सुरक्षणम् (Bravery, Dedication, Security) है ।
2. हाल ही में प्रविंद कुमार जगन्नाथ किस देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने :
a. इंडोनेशिया
b. मॉरिशस
c. नेपाल
d. श्रीलंका
Correct Answer: b. मॉरिशस
• उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ के दोबारा मॉरिशस का का दोबारा प्रधानमंत्री बन गए हैं । उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति आवास में पद व गोपनीयता की शपथ ली। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उनकी कैबिनेट में कुल 23 मंत्री होंगे, कैबिनेट में लैंगिक समानता का मंत्रालय कल्पना कुंजू शाह को प्रदान किया गया है।
3. भारत के पहले हाथी स्मारक की स्थापना किस राज्य में की जाएगी :
a. उत्तर प्रदेश
b. राजस्थान
c. असम
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: a. उत्तर प्रदेश
• हाथियों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था वाइल्ड लाइफ SOS ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारत के पहले हाथी स्मारक की स्थापना करने का निर्णय लिया है । संस्था के अनुसार यह स्मारक उन हाथियों की याद में बनाया गया है जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन्स के दौरान बचाने की कोशिश की गई लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
4. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है:
a. 8 नवंबर
b. 9 नवंबर
c. 10 नवंबर
d. 11 नवंबर
Correct Answer: b. 9 नवंबर
• भारत में प्रतिवर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका उद्देश्य सभी नागरिकों तक कानूनी सहायता सुनिश्चित करना है तथा समाज के कमज़ोर वर्गों को निशुल्क व कुशल कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना है।
• भारत के राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority, NALSA)) का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत किया गया था । इसका काम कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करना तथा उसका मूल्यांकन और निगरानी करना है। साथ ही साथ इस अधिनियम के तहत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना भी इनका काम है
5. हाल ही में भारतीय पर्यटन विकास कारपोरेशन का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है:
a. वी.एम. श्रीवास्तव
b. जी. कमला वर्धन राव
c. पायल शर्मा
d. कीर्ति पटेल
Correct Answer: b. जी. कमला वर्धन राव
• 1990 बैच की केरल कैडर की आईएएस अधिकारी जी. कमला वर्धन राव को भारतीय पर्यटन विकास कारपोरेशन (India Tourism Development Corporation- ITDC) का नया सीएमडी नियुक्त किया गया है। वे 1990 बैच की केरल कैडर के अधिकारी है । भारतीय पर्यटन विकास कारपोरेशन, केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम है । इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1966 को हुआ था ।
6. हायाबुसा-2 किस देश का अंतरिक्ष यान है:
a. जापान
b. उत्तर कोरिया
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
Correct Answer: a. जापान
• जापानी अन्तरिक्ष संगठन (JAXA) का अन्तरिक्ष यान हायाबुसा-2 साढ़े तीन साल की यात्रा के बाद पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित एस्टरॉयड (क्षुद्रग्रह) रायगु पर पहुंचा था । इसने क्षुद्रग्रह के कुछ नमूने एकत्रित किये हैं जिन्हं लेकर यह पृथ्वी पर लौट रहा है । छह साल तक चलने वाले इस अभियान का नाम फाल्कन पक्षी पर रखा गया है जिसे जापानी भाषा में हायाबुसा कहा जाता है ।
• हायाबुसा 2 को सबसे पहले 30 नवंबर 2014 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ गड़बड़ी की वजह से इसमें विलंब हुआ था, जिसके बाद यह 3 दिसंबर 2014 को लॉन्च किया गया था। इसका लक्ष्य रायगु था, जिसको 162173 JU3 के नाम से पहचाना जाता रहा हे।
• क्षुद्रग्रह या ऐस्टरौएड एक खगोलिय पिंड होते है जो ब्रह्माण्ड में विचरण करते रहते हे। यह आपने आकार में ग्रहो से छोटे और उल्का पिंडो से बड़े होते है।
• 1819 में पहली बार रग्यूसेप पियाजी ने सेरेस नामक क्षुद्रगृह को खोजा था। इस खोज से पहले इसको एक गृह माना जाता था।
7. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को टाइम नेक्सट-100 की सूची में शामिल किया गया है:
a. स्मृति मंधाना
b. पी वी सिंधू
c. रोहित शर्मा
d. दुती चंद
Correct Answer: d. दुती चंद
• भारतीय धाविका दुती चंद को टाइम 100 नेक्स्ट’ की सूची में शामिल किया गया है । यह सूची दुनिया की सबसे प्रभावी 100 व्यक्तियों की सूची के विस्तार के अंतर्गत शुरू किया गया ।
• इस सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है जो व्यवसाय, मनोरजंन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान में भविष्य बनाने को तैयार हैं ।
• दुती चंद ने जकार्ता एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में एक-एक रजत पदक जीते थे । वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों के 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं ।
8. भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
a. आरके त्रिवेदी
b. टीएन शेषन
c. टी स्वामीनाथन
d. डॉ नागेन्द्र सिंह
Correct Answer: b. टीएन शेषन
• भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी. एन. शेषन (तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन) का 10 नवंबर 2019 को निधन हो गया । वे 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के 10वे मुख्य चुनाव आयुक्त थे । टीएन शेषन को चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाता है । उन्हें 1996 में सरकारी सेवा के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया था ।
• वे 1969 में उन्हें परमाणु उर्जा आयोग का सचिव 1972 से 1976 के बीच अन्तरिक्ष विभाग के संयुक्त सचिव, 1988 में वे रक्षा मंत्रालय में सचिव, 1989 वे देश के 18वें कैबिनेट सचिव के पदभार ग्रहण किए थे ।
9. भारत के गणतंत्र दिवस 2020 के समारोह में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे:
a. दक्षिण अफ्रीका
b. रूस
c. यूक्रेन
d. ब्राज़ील
Correct Answer: d. ब्राज़ील
• ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह 2020 में मुख्य अतिथि होंगे । प्रधानमंत्री मोदी ने 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुचे थे । मोदी ने इस शिखर सम्मेलन के इतर बोल्सोनारो के साथ मुलाकात कर आमंत्रित किए ।
• वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस के समारोह में भारत के इतिहास में पहली 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे जोकि आसियन ग्रुप के सदस्य देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनामथे ।
• भारत के पहले गणतंत्र दिवस 1950 के समारोह में मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों थे ।
• गणतंत्र दिवस परेड 1955 से पहले भारत का गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ पर नहीं मनाया जाता था। 1954 तक इसका आयोजन किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में किया जाता था। पहली बार आयोजित गणतंत्र दिवस परेड (राजपथ परेड) में 1955 में मुख्य अतिथि पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद थे।
10. विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 नवंबर
b. 13 नवंबर
c. 14 नवंबर
d. 15 नवंबर
Correct Answer: c. 14 नवंबर
• 14 नवंबर को प्रतिवर्ष विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य मधुमेह रोग के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है । इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा मधुमेह संघ द्वारा 1991 में शुरूआत की गई थी । मधुमेह के दौरान शरीर में इन्सुलिन की कमी हो जाती है और शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है ।
11. हाल ही में किस भारतीय को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट के ट्रस्ट में चयन किया गया है :
a. दीपिका पादुकोण
b. नीता अंबानी
c. ऐश्वर्या राय
d. प्रियंका चोपड़ा
Correct Answer: b. नीता अंबानी
• रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी को 150 वर्ष पुराने न्यूयॉर्क में स्थित 'द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ के ट्रस्टी में चुना गया है । नीता अंबानी यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं ।
• म्यूजियम के चेयनमैन डेनियल ब्रॉडस्की ने घोषणा की कि नीता अंबानी को भारत की कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने तथा उसका प्रचार करने में उनकी "असाधारण" प्रतिबद्धता के लिए बोर्ड में शामिल किया गया है ।
• नीता अंबानी को वर्ष 2017 में रिलायंस फाउंडेशन के काम के लिए भारत के राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था। वह अंतरराष्ट्रीय भी हैं और वे ओलंपिक समिति की सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
12.नवंबर 2019 में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया:
a. भारत
b. दक्षिण अफ्रीका
c. चीन
d. ब्राज़ील
Correct Answer: d. ब्राज़ील
• 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन 13–14 नवम्बर 2019 को ब्राजील में किया गया । वर्ष 2019 की ब्रिक्स सम्मेलन की थीम: नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक विकास’ (Economic Growth for an Innovative Future) है ।
• 10वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन 25 जुलाई 2018 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में किया गया था ।
• BRICS पांच देशों ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका उभरती हुई अर्थव्यस्थाओं का एक समूह है । 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने से पहले इसे ब्रिक के नाम से जाना जाता था ।
• ब्रिक्स की पहली औपचारिक शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 को येकातेरिनबर्ग, रूस में किया गया था ।
0 Comments