Current Affairs Quiz hindi के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 4-6 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । Current Affairs Quiz hindi for all competitive Exams के लिए प्रकाशित Hindi Current Affairs Quiz, current affairs quiz on sports, current affairs quiz india, current affairs quiz ppt , current affairs quiz questions, current affairs quiz questions for class 6,current affairs quiz questions for class 8, current affairs quiz के इस भाग में इन महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में गोवा के नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है, विश्व सूनामी जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में किस देश ने रग्बी विश्व कप 2019 का खिताब जीता, हाल ही में जेसीबी साहित्य पुरस्कार-2019 किसे प्रदान किया गया इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है ।
Current Affairs Quiz Hindi : 4-6 November, 2019
1. हाल ही में किस देश ने रग्बी विश्व कप 2019 का खिताब जीता:
a. दक्षिण अफ्रीका
b. इंग्लैंड
c. आस्ट्रेलिया
d. फ्रांस
Correct Answer: a. दक्षिण अफ्रीका
• दक्षिण अफ्रीका ने नौंबा रग्बी विश्व कप-2019 (Rugby World Cup) खिताब जीत लिया है । दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में इंग्लैंड को 32-13 से पराजित किया । दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार रग्वी विश्व कप जीता है । इससे पहले 1995 में तथा दूसरी बार 2007 में इंग्लैंड को हराकर ही रग्बी विश्व कप चैम्पियन बना था । इसी के साथ स्प्रिंगबोक के नाम से मशहूर इस टीम ने न्यूजीलैंड के तीन बार विश्व कप जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली ।
• 1995 में सबसे पहली बार विश्व कप जीतने वाली यह टीम पिछली बार इंग्लैंड को ही हराकर 2007 में चैम्पियन बनी थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही।
• रग्बी विश्व कप 2019 का आयोजन 20 सितंबर से 2 नवंबर 2019 तक जापान में किया गया । वर्ष 2019 तक चार देशों न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड ने रग्बी ट्रॉफी जीती है । न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन बार, ऑस्ट्रेलिया दो बार और इंग्लैंड एक बार जीता है ।
• विश्व कप का आयोजन प्रत्येक चार वर्षों में किया जाता है । इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन 1987 में संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। विजेताओं को विलियम वेब एलिस कप से सम्मानित किया जाता है ।
2. हाल ही में जेसीबी साहित्य पुरस्कार-2019 किसे प्रदान किया गया :
a. माधुरी विजय
b. विवेक शानबाग
c. शहनाज हबीब
d. बेन्यामिन
Correct Answer: a. माधुरी विजय
• साहित्य क क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला 2019 का जेसीबी पुरस्कार 27 वर्षीय माधुरी विजय को प्रदान किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार उनके पहले उपन्यास ‘द फार फील्ड’ के लिए प्रदान किया गया है। इससे पहले उन्हें हेन्फील्ड प्राइज तथा पुशकार्ट प्राइज भी प्रदान किया जा चुका है।
• जेसीबी पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में सबसे अधिक राशि प्रदान करने वाला पुरस्कार है । इस पुरस्कार की स्थापना 2018 में की गई थी । इस पुरस्कार के तहत 25 लाख रूपए और एक ट्रॉफी प्रदान की गई ।
• पहला जेसीबी साहित्य पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को दिया गया था । उन्हे यह पुरस्कार उनकी किताब ‘जैस्मिन डेज’ के लिए प्रदान की गई थी जो पश्चिम एशिया में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों की जिंदगी पर आधारित है । बेन्यामिन की किताब‘जैस्मिन डेज’ मूलत: मलयालम में लिखी गई है और इसका अनुवाद शहनाज हबीब ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है ।
3. हाल ही में किस भारतीय फुटबॉल क्लब की डाक्यूमेंट्री ने ‘सिंगल डाक्यूमेंट्री’ श्रेणी में ‘BAFTA Scotland’ Awards 2019 जीता है:
a. मोहन बागान
b. रियल कश्मीर
c. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
d. केरला ब्लास्टरर्स
Correct Answer: b. रियल कश्मीर
• श्रीनगर के फुटबॉल क्लब ‘रियल कश्मीर एफसी’ पर बनी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को सिंगल डाक्यूमेंट्री’ श्रेणी में ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविज़न आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार-2019 जीता है । इस डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्देशक ग्रेग क्लार्क है ।
4. हाल ही में, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे चुना गया है:
a. रामचन्द्र पासवान
b. रीना पासवान
c. आशा पासवान
d. चिराग पासवान
Correct Answer: d. चिराग पासवान
• जमूई (बिहार) से सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है । चिराग पासवान पहले से ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं ।
• लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना वर्ष 2000 में रामविलास पासवान ने किया था तब से वे ही पार्टी के अध्यक्ष थे ।
• जन मोर्चा एक भारतीय राजनीतिक दल था, जिसकी स्थापना वी। पी। सिंह ने की थी, जब उन्होंने 1987 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा रक्षा मंत्री के रूप में खारिज कर दिया था।
5. नवंबर 2019 में, सूर्य की सीमा के पार पहुंचने वाला दूसरा अंतरिक्ष यान कौन बना:
a. Horizon-2
b. Voyager-2
c. Installer-1
d. MOJO-2
Correct Answer: b. Voyager-2
• नवंबर 2019 में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वॉएजर-2 अंतरिक्ष विमान सूर्य की सीमा के पार पहुंचने वाला इतिहास का दूसरा अंतिरक्ष यान बन गया है । 42 वर्षों की यात्रा के बाद वॉएजर-2 सूर्य की परिधि तक पहुँचने का रिकॉर्ड कायम किया है । वॉएजर-2 को 20 अगस्त 1977 को लॉन्च किया गया था । इससे पहले नासा का ही वॉयजर-1 इस सीमा के पार पहुंचा था । वॉएजर-1 ने वर्ष 2012 में सूर्य की सीमा को पार किया था ।
• सूर्य से बाहर की तरफ बहने वाली हवाओं से सौरमंडल के चारों तरफ एक बुलबुले जैसा घेरा बना हुआ है । इस घेरे को हेलियोस्फेयर तथा इसकी सीमा से बाहर के अंतरिक्ष को इंटरस्टेलर मीडियम (ISM) कहा जाता है
6. हाल ही में, किस शिक्षण संस्थान द्वारा भारत की पहली ‘स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ बनाया गया है:
a. आईआईटी कानपुर
b. आईआईटी अहमदाबाद
c. आईआईटी मद्रास
d. आईआईटी दिल्ली
Correct Answer: c. आईआईटी मद्रास
• हाल ही में, आईआईटी मद्रास द्वारा भारत की पहली स्वदेश निर्मित ‘स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ बनाई गई है । इसकी मदद से दिव्यांग स्वतंत्र रूप से और नियंत्रित तरीके से बैठने से खड़े होने की पोजिशन में आसानी से शिफ्ट हो सकेंगे।
• इस स्टैंडिंग वीलचेयर को Arise नाम दिया गया है जिसे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में लॉन्च किया गया । चार पहियों वाली इस व्हीलचेयर को सरकारी संस्थानों द्वारा जरूरतमंद लोगों को दिया जायेगा ।
7. हाल ही में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन बना:
a. एम.एस. धोनी
b. सुरेश रैना
c. विराट कोहली
d. रोहित शर्मा
Correct Answer: d. रोहित शर्मा
• हाल ही में रोहित शर्मा ने 03 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 99वां मैच खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला पुरूष खिलाड़ी बन गए हैं । इन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं । इनके बाद सुरेश रैना (78) और विराट कोहली (72) का नंबर आता है । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी के नाम पर 99 मैच खेले हैं ।
• इनसे पहले भारतीय महिला टी- 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है । तथा साथ ही हरमनप्रीत कौर 100 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वालीं दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गई हैं। न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 111 मैच खेले हैं ।
8. हाल ही में, किस राज्य में 24 घंटे से अधिक रुकने के लिए बाहरी लोगों को राज्य सरकार के पास अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा:
a. झारखण्ड
b. दिल्ली
c. मेघालय
d. पंजाब
Correct Answer: c. मेघालय
• हाल ही में मेघालय सरकार ने MRRSA में बदलाव के एक अध्यादेश को मंज़ूरी प्रदान की है जिसके तहत मेघालय के बाहरी लोगो को 24 घंटे से अधिक रुकने के लिए सरकार के पास अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना जरूरी होगा ।
• उप-मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने बताया कि यह फैसला बाहरी लोगों के हित में है और इससे वह अधिक सुरक्षित होंगे ।
• MRSSA कानून को वर्ष 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पास किया था । इस कानून को उस समय गैरकानूनी प्रवासियों को रोकने के लिए उठाया गया कदम कहा गया था ।
9. विश्व सूनामी जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 3 नवंबर
b. 2 नवंबर
c. 4 नवंबर
d. 5 नवंबर
Correct Answer: d. 5 नवंबर
• 5 नवंबर को विश्व सूनामी जागरुकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) के रूप में मनाया जाता है । इस उद्देश्य लोगों में सूनामी के प्रति जागरूकता फैलाना है । इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2015 में घोषणा की गई थी । पहला विश्व सूनामी जागरूकता दिवस पहली बार 5 नवंबर 2016 को मनाया गया था ।
• वर्ष 2019 के सूनामी जागरुकता दिवस द्वारा ‘Sendai Seven Campaign’ के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है । इसके तहत यह बताया जाता है कि सूनामी के समय किस प्रकार अधिकतम बचाव और कम से कम नुकसान हो ।
10. हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यूनिसेफ द्वारा चलाई गई किस पहल को शुरू किया है:
a. नमन पहल
b. लक्ष्य पहल
c. युवाह पहल
d. सफर पहल
Correct Answer: c. युवाह पहल
• महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यूनिसेफ द्वारा चलाई गई युवाह पहल को शुरू किया है । इसका युवाह पहल का लक्ष्य 10 से 14 साल के किशोरों के लिए शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है । इसके अलावा साल 2030 तक निजी क्षेत्रों के साथ कार्य करके 50 मिलियन युवा महिलाओं तथा 50 मिलियन युवाओं को इच्छुक आर्थिक अवसर प्रदान कराना है । यह पहल भारत में लिंगानुपात की चुनौती को भी कम करने में मददगार साबित होगी ।
11. हाल ही में गोवा के नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है :
a. आनंदी बेन पटेल
b. राधाकृष्ण माथुर
c. सत्यपाल मलिक
d. प्रदीप नदंराजोग
Correct Answer: c. सत्यपाल मलिक
• जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा के नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग ने राजभवन में मलिक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया जिनका कार्यकाल 31 अगस्त 2019 को समाप्त हो गया है ।
12. हाल ही में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है:
a. विक्रम चंद्रा
b. आदित्य मिश्रा
c. संजीव निगम
d. के एस पटेल
Correct Answer: b. आदित्य मिश्रा
• हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को लैंड एंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । आदित्य मिश्रा 1989 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं । इनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है ।
• लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ निर्दिष्ट बिंदुओं पर यात्रियों और सामानों की सीमा पार आवाजाही के लिए सुविधाओं का विकास, स्वच्छता और प्रबंधन करता है । इसकी स्थापना लैंड एंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एक्ट, 2010 के तहत की गई है ।
• पटना निवासी आदित्य मिश्रा का जन्म 30 जून, 1965 को हुआ था । उन्होंने अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री हासिल की है ।
0 Comments