Current Affairs Quiz hindi के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 7-9 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । Current Affairs Quiz hindi for all competitive Exams के लिए प्रकाशित current affairs quiz for railway, current affairs quiz for ssc, current affairs quiz for upsc, current affairs quiz bpsc, current affairs quiz mpsc के इस भाग में इन महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे 100 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय पुरूष खिलाड़ी कौन बना, नवंबर 2019 में, प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया, हाल ही में वर्ष 2019 के व्यास सम्मान के लिये चुना गया है, हाल ही में किस देश ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है
इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है ।
1. हाल ही में भारत सरकार किस पत्रकार का ओवरसीज़ सिटिज़नशिप ऑफ इंडिया कार्ड रद्द कर दिया है:
a. आतिश तासीर
b. सलमान रुश्दी
c. प्रवीण तिवारी
d. विजय राय
Correct Answer: a. आतिश तासीर
• हाल ही में गृह मंत्रालय ने ब्रिटेन में जन्मे लेखक और पत्रकार आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटीजनशीप ऑफ इंडिया (OIC) कार्ड रद्द कर दिया है । गृह मंत्रालय के अनुसार आतिश अली तासीर ने कथित तौर पर यह तथ्य छुपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे । इसके बाद यह कदम उठाया गया । नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, आतिश अली तासीर ओसीआई कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं क्योंकि ओसीआई कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता है जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तानी हों और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी ।
• प्रवासी भारतीयों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की पूर्ति करने की सरकार की गहन प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, अगस्त, 2005 में नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन करते हुए प्रवासी भारतीय नागरिकता (ओसीआई) स्कीम आरंभ की गई थी। इस स्कीम का शुभारंभ हैदराबाद में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेशन के दौरान किया गया था। इस स्कीम में भारतीय मूल के सभी ऐसे व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) के रूप में पंजीकरण कराने के उपबंध है जो 26 जनवरी, 1950 अथवा उसके पश्चात् भारत के नागरिक थे तथा जो 26 जनवरी, 1950 को भारत का नागरिक बनने के लिए पात्र थे, ऐसे व्यक्तियों को छोड़कर जो पाकिस्तान, बंगलादेश अथवा ऐसे किसी अन्य देश के नागरिक हैं अथवा थे, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा राजपत्र में निर्दिष्ट किया जाए। सीआई को ‘दोहरी नागरिकता’ नहीं समझा जाना चाहिए। ओसीआई राजनीतिक अधिकार नहीं प्रदान करती है।
2. हाल ही में 100 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय पुरूष खिलाड़ी कौन बना:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. शिखर धवन
d. एम एस धोनी
Correct Answer: b. रोहित शर्मा
• हाल ही रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरूद्ध खेले गए दूसरे टी-20 खेलने के साथ ही 100 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाला पहला भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए हैं । इस मैच में रोहित शर्मा ने इस मैच में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 85 रन बनाए । पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं । इनके बाद सुरेश रैना (78) और विराट कोहली (72) का नंबर आता है । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी के नाम पर 99 मैच खेले हैं ।
• इनसे पहले भारतीय महिला टी- 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है । तथा साथ ही हरमनप्रीत कौर 100 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वालीं दुनिया की 10वीं खिलाड़ी हैं। न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 111 मैच खेले हैं ।
• भारत की तरफ से सबसे पहले 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी सुनील गावस्कर थे । इन्होंने ये उपलब्धि वर्ष 1984 में हासिल की थी। जबकि भारत के लिए पहला 100वां वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी कपिल देव थे जिन्होंने ये उपलब्धि 1987 में हासिल की थी। 2019 में रोहित शर्मा भारत की तरफ से 100 टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
3. हाल ही में, शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान किस देश के दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है:
a. मिस्र
b. सूडान
c. कुवैत
d. यूएई
Correct Answer: d. यूएई
• संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सुप्रीम काउंसिल ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को UAE के राष्ट्रपति के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए पुन: राष्ट्रपति चयनित किया है । । सुप्रीम काउंसिल ने शेख खलीफा को पहली बार 3 नवंबर, 2004 को अपने पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की मृत्यु के बाद United Arab Emirates-UAE के दूसरे राष्ट्रपति चुना था ।
• संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी: अबुधावी
• संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा: दिरहम
4. हाल ही में किस देश ने अल्ज़ाइमर रोग के निदान हेतु ‘जी.वी.-971’ नामक एक घरेलू दवा विकसित की है:
a. नेपाल
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. चीन
• चीन ने अल्ज़ाइमर रोग के निदान के ‘जी.वी.-971’ नामक घरेलू दवा विकसित की है । इस दवा को आधिकारिक अनुमोदन के बाद दिसंबर 2019 से चीन के रोगियों के लिये उपलब्ध कराया जाएगा । वैज्ञानिकों के अनुसार, यह दवा मस्तिष्क में सूजन कम करके तथा आँत में उपस्थित सूक्ष्मजीवों की संख्या को संतुलित करके मस्तिष्क में होने वाली संज्ञानात्मक क्षति को कम करती है.
• अल्ज़ाइमर रोग ‘डिमेंशिया’ नामक सिंड्रोम का सामान्य रूप है जिसमें ब्रेन डिसऑर्डर (Disorder) के रूप में मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाएँ नष्ट हो जाती हैं। यह रोग मस्तिष्क में टैंगल्स (Tangles) प्रोटीन के निर्माण के कारण होता है। जिसे टाइप-3 डायबिटीज़ के नाम से भी जानते हैं।
• विश्व अल्ज़ाइमर दिवस प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है । विश्व अल्ज़ाइमर दिवस-2019 की थीम ‘लेट्स टॉक अबाउट थी ।
5. हाल ही में किस देश को 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन- 2020 की मेजबानी सौंपा गया है:
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
Correct Answer: a. भारत
• केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने घोषणा किया है कि 2020 में भारत में 'नो मनी फॉर टेरर' का आयोजन किया जाएगा । यह घोषणा गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे (7 से 8 नवंबर 2019) द्वितीय 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन में की । भारत सीमा पार से आतंकवाद का शिकार होने के कारण आतंक को लेकर जीरो-टॉलरेंस की वकालत करता है ।
6. नवंबर 2019 में , प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया:
a. बांग्लादेश
b. नेपाल
c. भूटान
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन 7 और 8 नवम्बर, 2019 को विशाखापत्तनम में किया गया है ।
• बिम्सटेक दक्षिण एशिया तथा दक्षिण पूर्वी एशिया के 7 देशों का समूह है । इसका पूरा नाम बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम(Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation- BIMSTEC) है । इसे मिनी सार्क के रूप में जाना जाता है ।
• विम्सटेक की स्थापना 6 जून 1997 को किया गया था । बिम्सटेक का मुख्यालय बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित है । बिम्सटेक के सदस्य देश भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड और म्यांमार हैं ।
7. हाल ही में वर्ष 2019 के व्यास सम्मान के लिये चुना गया है :
a. नासिरा शर्मा
b. लीलाधर जगूड़ी
c. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
d. सुरेश ऋतुपर्ण
Correct Answer: a. नासिरा शर्मा
• हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा को साल 2019 के ‘व्यास सम्मान’ के लिए चुना गया है । नासिरा शर्मा को वर्ष 2014 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘कागज की नाव’ के लिए वर्ष 2019 का व्यास सम्मान से सम्मादनित किया गया है ।
• व्यास सम्मान की शुरूआत वर्ष 1991 में के. के. बिड़ला फाउंडेशन ने शुरू किया गया था । यह सम्मान भारतीय साहित्य में किये गये योगदान हेतु दिया जाने वाला ज्ञानपीठ पुरस्कार के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य-सम्मान है । व्यास सम्मान पिछले दस वर्षों में प्रकाशित कृति पर लेखक को दिया जाता है
• व्यास सम्मान से सम्मानित होने वाला पहला साहित्यकार रामविलास शर्मा थे जिन्हे वर्ष 1991 में उनकी कृति 'भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी' के लिए दिया गया था ।
• व्यास सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला चित्रा मुद्गल थीं । उन्हें वर्ष 2003 में उनके उपन्यास आवां के लिए दिया गया था । चित्रा मुदगल को वर्ष 2018 के लिए हिन्दी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है ।
8. हाल ही में किस देश ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है:
a. चीन
b. नेपाल
c. रूस
d. जापान
Correct Answer: a. चीन
• चीन ने 3 नवंबर, 2019 को सैन्य, आर्थिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के मकसद से विकसित सूडान का पहला उपग्रह, SRSS-1, उत्तरी चीन में शांक्सी प्रांत से पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है।
• इस उपग्रह को उत्तरी चीन में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से Gaofen 7, Xiaoxiang-1 08, Whampoa 1 सहित अन्य चीनी उपग्रहों के साथ चीन के Long March-4B रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था।
• इस उपग्रह का मुख्य लक्ष्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनुसंधान करना, देश की सैन्य जरूरतों के लिए आंकड़े इकठ्ठा करने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की खोज करना है । सूडान की राजकीय परिषद के प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने खारतूम में अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में उपग्रह के प्रक्षेपण की घोषणा की ।
• सूडान की राजधानी: खारतूम
• सूडान की मुद्रा: पाउंड
9. हाल ही में, मिस एशिया ग्लोबल टाइटल 2019 किसने जीता है:
a. सारा डैमजानोविच
b. समीक्षा सिंह
c. गुयेन थी येन ट्रांग
d. असेम येसेन्गेल्डिवा
Correct Answer: a. सारा डैमजानोविच
• हाल ही में कोचीन, केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में सर्बिया के सारा दमनजनोविक को Global मिस एशिया ग्लोबल 2019 ’का खिताब जीता है । जबकि वियतनाम की गुयेन थी येन ट्रांग ने 'मिस एशिया' का खिताब जीता । पिछले वर्ष 2018 में असेम येसेन्गेल्डिवा ने जीता था ।
• भारत की समिक्षा सिंह ने 'मिस ब्यूटीफुल फेस' का उप-खिताब अपने नाम किया। मिस एशिया ग्लोबल टाइटल 2020 का आयोजन मलेशिया में किया जायेगा।
10. हाल ही में इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन के जनरल वाईस प्रेसिडेंट बनने वाले पहले भारतीय कौन बना:
a. विनय दूबे
b. विनय शेट्टी
c. गुलाब कोठारी
d. सुरेश ऋतुपर्ण
Correct Answer: b. विनय शेट्टी
• मुंबई के डां विनय शेट्टी को IODA (International Organization Development Association) का जनरल वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है । इसी के साथ डॉ. विजय शेट्टी IODA के जनरल वाईस प्रेसिडेंट बनने वाले पहली भारतीय तथा एशियाई व्यक्ति बन गये हैं।
• इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, इसकी स्थापना 1986 में की गयी थी ।
11. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 5 नवंबर
b. 6 नवंबर
c. 7 नवंबर
d. 8 नवंबर
Correct Answer: c. 7 नवंबर
• भारत में प्रतिवर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य कैंसर होने के संभावित कारणों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना एवं कैंसर के प्राथमिक स्तर पर ही उसकी पहचान करने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है ।
• सितंबर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 7 नवंबर 2014 को प्रतिवर्ष वर्ष राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की घोषणा किया था ।
• 7 नवम्बर को महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी की जयंती के रूप में मनाया जाता है । मैडम क्यूरी ने रेडियम तथा पॉलोनियम की खोज की थी ।
12. हाल ही में, वर्ष 2019 का राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है:
a. लीलाधर जगूड़ी
b. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
c. सुरेश ऋतुपर्ण
d. गुलाब कोठारी
Correct Answer: d. गुलाब कोठारी
• राजस्थान पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी को भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की ओर से दिए जाने वाले राजा राम मोहन रॉय अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पत्रकारिता में गुलाब कोठारी के उत्कृष्ट योगदान के कारण उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है ।
• आगामी 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुलाब कोठारी को राजा मोहन राय अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया जाएगा ।
• वर्ष 2018 में वरिष्ठ पत्रकार और द हिंदू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन. राम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के राजा राम मोहन राय आवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments