Latest current affairs quiz, latest hindi current affairs quiz, latest current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz questions, latest current affairs quiz questions and answers pdf, latest current affairs quiz with answers के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 21 –23 अक्टूबर, 2019 के मध्यि घटित Most Important latest Current Affairs Quiz Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस latest current affairs quiz के भाग में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए PM 2.5 डिवाइस का अविष्कार करने वाले देबायन साहा किस IIT के ग्रेजुएट हैं , विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है, प्रो कबड्डी लीग 2019 का खिताब किसने जीता, हाल ही में कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन कहां किया गया, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी द्वारा विमोचित पुस्तक ‘ब्रिजिटल नेशन’ के लेखक कौन है, गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 18वें शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन किस शहर में किया गया, इत्यादि most important latest current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन कहां किया गया:
a. असम
b. लद्दाख
c. कर्नाटक
d. नागालैंड
Correct Answer: b. लद्दाख
• हाल ही भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने काराकोरम और चांग चेनमो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित श्योक नदी पर कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का लद्दाख में उद्घाटन किया । यह पूल 400 मीटर (1400 फुट) लंबा है, जिसे माइक्रो पाइलिंग टेक्नो लॉजी का इस्तेबमाल करते हुए करीब 15,000 फीट की ऊँचाई पर बनाया गया है । यह भारत का सबसे अधिक उंचाई पर परमानेंट ब्रिज है ।
• इस सेतु का नाम कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर रखा गया है । कर्नल चेवांग रिनचेन को लद्दाख के शेर के नाम से भी जाना जाता है । उन्हें सर्वोच्चर भारतीय शौर्य पुरस्का्र, महावीर चक्र दो बार प्रदान किया जा चुका है ।
2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी द्वारा विमोचित पुस्तक ‘ब्रिजिटल नेशन’ के लेखक कौन है :
a. अजीम प्रेमजी
b. एन. चंद्रशेखरन
c. रतन नवल टाटा
d. एन आर नारायणमूर्ति
Correct Answer: b. एन. चंद्रशेखरन
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुस्तक‘ब्रिजिटल नेशन’ का विमोचन किया। उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रतन टाटा को इसकी पहली प्रति भेंट की । इस पुस्तक को एन. चंद्रशेकरन तथा रूपा पुरुषोत्तम द्वारा लिखा गया है । एन. चंद्रशेकरण टाटा संस के चेयरमैन हैं।
• यह पुस्तक भविष्य का एक शक्तिशाली विज़न प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी और मानव परस्पर लाभकारी पारिस्थितिकी तंत्र में सह-अस्तित्व में हैं। यह पुस्तक तर्क प्रस्तुत करती है कि मानव श्रम के प्रतिस्थापन के रूप में प्रौद्योगिकी को स्वीकार करने की जगह, भारत इसका उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए एक सहायता के रूप में कर सकता है। अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण आकांक्षाओं और उपलब्धियों के बीच एक सेतु का काम कर सकते हैं - इसलिए इसे 'ब्रिजिटल’ नाम दिया गया है।
3. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 18वें शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन किस शहर में किया गया:
a. काडमांडु
b. काबुल
c. ढाका
d. बाकू
Correct Answer: d. बाकू
• गुट निरपेक्ष आन्दोलन (Non-Aligned Movement-NAM) के 18वें शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन अज़रबैजान की राजधानी बाकू में किया गया । इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 25-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य किया गया । इस शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, शांति और सुरक्षा को खतरा, संयुक्त राष्ट्र सुधार, जलवायु परिवर्तन सतत विकास आर्थिक तंत्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग जैसे समकालीन विषयों पर चर्चा की जाएगी।
• इससे पहले 17वें गुट निरपेक्ष सम्मेलन-2016 का आयोजन ‘मार्गारिता द्वीप’, वेनेजुएला में हुआ था।
• भारत गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापकों में से एक है और इस आंदोलन की स्थापना 29 सदस्यों के साथ 1961 में की गई थी। इसकी सदस्य संख्या बढ़कर अब 120 हो गई है ।
4. हाल ही में किस भारतीय पूर्व कप्तान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनाया गया है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. सचिन तेंदुलकर
c. सुनील गावस्कर
d. सौरव गांगुली
Correct Answer: d. सौरव गांगुली
• पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष निुयक्त किया गया है । वे इस पद पर जुलाई 2020 तक बने रहेंगे ।
• जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआइ के नए सचिव बनाया गया है ।
• BCCI के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति बोर्ड से जुड़े दो पदों पर नहीं रह सकता हैं । वह पांच साल से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले अध्यक्ष श्री R. E. ग्रांट गोवन थे, जिन्होंने 1928-33 के बीच यह पद संभाला था । उसके बाद 1933-35 तक सिंकंदर हयात खान बीबीसीआई के अध्यक्ष बने ।
5. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा:
a. हरियाणा
b. राजस्थान
c. केरल
d. असम
Correct Answer: d. असम
• असम मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है कि 01 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा बनाए गये छोटे परिवार के मानक के अनुसार लोगों को न केवल सरकारी नौकरी पाने के लिए बल्कि नौकरी की पूरी अवधि के दौरान भी बच्चों की संख्या का ध्यान रखना होगा. दो से अधिक बच्चे होने पर उन्हें सरकारी नौकरी से निकाला भी जा सकता है
6. हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं:
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. तमिलनाडु
Correct Answer: b. उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले सबसे ज्यादा दर्ज हुए हैं और उतनी ही तेजी से बढ़े भी हैं. वहीं, लक्षद्वीप, दमन व दीव, दादरा व नगर हवेली जैसे केंद्र शासित प्रदेश और नागालैंड में महिलाओं के प्रति अपराध के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध के दर्ज मामलों की संख्या साल 2015 में 35, 908 और साल 2016 में 49, 262 थी जबकि साल 2017 में कुल 56,011 मामले दर्ज किए गए ।
7. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 21 अक्टूबर
b. 22 अक्टूबर
c. 23 अक्टूबर
d. 24 अक्टूबर
Correct Answer: a. 21 अक्टूबर
• 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य आयोडीन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। आयोडीन सामान्य थाइरोइड फंक्शन तथा शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है ।
8. विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है :
a. 20 अक्टूबर
b. 21 अक्टूबर
c. 22 अक्टूबर
d. 23 अक्टूबर
Correct Answer: a. 20 अक्टूबर
• विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (World Osteoporosis Day) प्रतिवर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम, निदान एवं उपचार के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है ।
• ऑस्टियोपोरोसिस की विशेषता हड्डियों के ऊतकों की ख़राबी है। इस रोग में हड्डियां नाज़ुक एवं कमजोर हो जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रीढ़ की हड्डी विशेषकर कूल्हे एवं कलाई के फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।
• विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2019 की थीम ‘Love your bones and Protect your future’ है ।
9. पुलिस स्मरण दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 अक्टूबर
b. 22 अक्टूबर
c. 21 अक्टूबर
d. 11 अक्टूबर
Correct Answer: c. 21 अक्टूबर
• भारत में 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के लिए अपने जीवन की क़ुरबानी देने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है।
• देश हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में दिल्ली के चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना की गयी है । यह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देश की सभी राज्य के पुलिस बल तथा केन्द्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है ।
• 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में ‘हाट-स्प्रिंग‘ में तैनात किया गया था। कंपनी को टुकडिय़ों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल ‘हाट-स्प्रिंग‘ में गश्त कर रहा था। तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया। तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया। मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। हमारे बल के लिए व हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा ‘‘पुलिस स्मरण दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है।
10. प्रो कबड्डी लीग 2019 का खिताब किसने जीता:
a. बंगाल वारियर्स
b. दिल्ली दबंग
c. यूपी योद्धा
d. हरियाणा स्टीलर्स
Correct Answer: a. बंगाल वारियर्स
• बंगाल वॉरियर्स ने दिल्ली दबंग की टीम को हराकर Pro Kabaddi League 2019 का खिताब जीत लिया है। बंगाल वारियर्स ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की दबंग टीम को 39-34 से चित करते हुए सातवें सीजन का खिताब अपने नाम किया। पिछली बार 2018 में बैंगलुरू बुल्स ने गुजरात की टीम को हराकर पहली बार खिताब जीता था।
• साल 2014 में प्रो- कबड्डी का पहला टूर्नामेंट खेला गया था। जयपुर पैंथर्स की टीम ने पहला प्रो-कबड्डी लीग का खिताब जीता था। इसके बाद यू मुंबा की खिताब की चैंपियन बनीं।
11. विश्व की पहली सबसे लंबी नॉन-स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट न्यूयॉर्क से उड़ान भरकर 19 घंटे और 16 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में पहुंची:
a. सिडनी
b. कैनबरा
c. होबार्ट
d. गोल्ड कोस्ट
Correct Answer: a. सिडनी
• दुनिया में पहली बार एक यात्री विमान क्वांटस एयरलाइन QF 7879 ने बिना रुके 16,200 किमी का सफर तय किया। यह विमान अमेरिका के न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तक उड़ा । उसने यह दूरी 19 घंटे 16 मिनट में पूरी की। इसी के साथ क्वांटस एयरलाइन QF 7879 ने दुनिया में सबसे लंबी और नॉनस्टॉप उड़ान का रिकॉर्ड बना दिया है। विमान में क्रू समेत 49 यात्री सवार थे।
12. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए PM 2.5 डिवाइस का अविष्कार करने वाले देबायन साहा किस IIT के ग्रेजुएट हैं:
a. IIT कानपुर
b. IIT दिल्ली
c. IIT रूड़की
d. IIT खड़गपुर
Correct Answer: d. IIT खड़गपुर
• वाहनों के प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद करने के लिए IIT खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट देबायन साहा ने ‘PM 2.5’ नामक डिवाइस का आविष्कार किया है। इस डिवाइस को वाहन के सिलेंसर पर फिट करके वाहनों के प्रदूषण को कम किया जा सके।
• PM को पर्टिकुलेट मैटर (Particulate Matter) या कण प्रदूषण (particle pollution) भी कहा जाता है, जो कि वातावरण में मौजूद ठोस कणों और तरल बूंदों का मिश्रण है ।
• PM 2.5 वायुमंडलीय कण पदार्थ को संदर्भित करता है जिसमें 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास होता है, जो मानव बाल के व्यास के लगभग 3% है
0 Comments