Latest current affairs quiz, latest hindi current affairs quiz, latest current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz questions, latest current affairs quiz questions and answers pdf, latest current affairs quiz with answers के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 24 –27 अक्टूबर, 2019 के मध्यि घटित Most Important latest Current Affairs Quiz Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस latest current affairs quiz के भाग में संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने, हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया, नई पुस्तक ‘टेन स्टडीज इन कश्मीर : हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स’ के लेखक कौन हैं, हाल ही में UIDAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है, विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत किस पायदान पर है, इत्यादि most important latest current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कितने अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के गठन की मंजूरी प्रदान की है :
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच
Correct Answer: a. दो
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के ग्रुप ‘ए सामान्य ड्यूटी काडर और गैर-सामान्य ड्यूटी काडर की ‘काडर समीक्षा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । इसके तहत अपर महानिदेशक के नेतृत्व और महानिरीक्षक के सहयोग में दो नई कमानों (चंडीगढ़ में पश्चिमी कमान और गुवाहाटी में पूर्वी कमान) का गठन करने की मंजूरी दी गई है ।
• भारत-चीन युद्ध के बाद देश की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई थी । वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में Jachep ला तक सीमा सुरक्षा के लिऐ तैनात किया गया है । यह क्षेत्र चीन सीमा और मैनिंग सीमा को 3488 कि0मी0 से कवर करता है ।
• भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आदर्श वाक्य : '"शौर्य - दृढ़ता- कर्म निष्ठा" (वीरता - निश्चय - कर्तव्य के प्रति समर्पण) है।
• भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की वर्तमान महानिदेशक श्री सुरजीत सिंह देसवाल है ।
• 24 अक्टूबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने अपना 58वां स्थापना दिवस मनाया ।
2. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है:
a. 21 अक्टूबर
b. 22 अक्टूबर
c. 23 अक्टूबर
d. 24 अक्टूबर
Correct Answer: d. 24 अक्टूबर
• संयुक्त राष्ट्र दिवस प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को लोगों को संयुक्त राष्ट्र संस्थान के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1948 में 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस घोषित किया था ।
• संयुक्त राष्ट्र संघ एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है । इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था । संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर 26 जून 1945 को हस्ताक्षर किये गये थे ।
• संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्यालय न्यूयार्क सिटी है ।
• संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव पुर्तगाल के एंटोनियो जीटरस हैं ।
3. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत की लक्ष्मी’ पहल के लिए किस खिलाड़ी को ब्रांड एम्बेसडर नामित किया है:
a. पी.वी. सिन्धु
b. साइना नेहवाल
c. सानिया मिर्जा
d. मिताली राज
Correct Answer: a. पी.वी. सिन्धु
• श्री नरेन्द्र मोदी की नई पहल ‘भारत की लक्ष्मी’ पहल के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पी.वी. सिन्धु को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इस पहल का मकसद दिवाली से पहले देशभर की महिलाओं के सराहनीय कार्य को सामने लाना है।
4. हाल ही में वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने:
a. विक्रांत बालियान
b. सनाथोई देवी
c. पूनम
d. प्रवीण कुमार
Correct Answer: d. प्रवीण कुमार
• भारत के प्रवीण कुमार ने 48 किग्रा वर्ग में फिलिपीन के रसेल डियाज को हराकर वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । उन्होंने 15वीं विश्व वुशु चैंपियनशिप के पुरुष सेंडा वर्ग में डियाज को 2-1 से हराया। 15वीं वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 का आयोजन चीन के शंघाई में किया गया ।
• पूजा कादियान 2017 में वुशु में पहली भारतीय विश्व चैंपियन बनीं थी जब उन्होंने महिला 75 किग्रा सेंडा स्पर्धा में रूस के येवगेनिया स्टेपानोवा को हराया था।
• अन्य भारतीयों में पूनम (महिला 75 किग्रा) और सनाथोई देवी (महिला 52 किग्रा) ने रजत पदक जीता जबकि विक्रांत बालियान ने पुरुष 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया ।
5. हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया:
a. पंकज कुमार
b. ब्रज राज शर्मा
c. प्रवीण कुमार
d. संजीव गुप्ता
Correct Answer: b. ब्रज राज शर्मा
• जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी ब्रज राज शर्मा को कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । वे पंकज कुमार का स्थान लेंगे, पंकज कुमार को UIDAI के नए सीईओ नियुक्त किया गया है ।
6. नई पुस्तक ‘टेन स्टडीज इन कश्मीर : हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स’ के लेखक कौन हैं :
a. ब्रज राज शर्मा
b. काशी नाथ पंडित
c. अर्नब बत्रा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. काशी नाथ पंडित
• नई पुस्तक “Ten Studies In Kashmir: History And Politics” के लेखक भारतीय इतिहासकार, शिक्षाविद और पद्मश्री विजेता काशीनाथ पंडित हैं । इस पुस्तक में कश्मीर की समकालीन इतिहास का वर्णन किया गया गया है। इसमें 1947 से 2019 के बीच घटित हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया गया है।
7. हाल ही में किस राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है:
a. असम
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: c. उत्तर प्रदेश
• हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है । इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर हर परिवार से अधिकतम दो बेटियों को 15,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
8. विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है:
a. 24 अक्टूबर
b. 25 अक्टूबर
c. 26 अक्टूबर
d. 27 अक्टूबर
Correct Answer: a. 24 अक्टूबर
• 24 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पोलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।
• जोनास साल्क के जन्म के अवसर पर 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है । जोनास साल्क वर्ष 1955 में पहली पोलियो वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख थे।
• पोलियोमाइलाइटिस (पोलियो) अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है, जो कि मुख्यत: पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को होता है । यह वायरस दूषित जल द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है ।
9. हाल ही में एडलगिव हुरुन इंडिया ने दानवीरों की एक सूची के अनुसार सबसे ज्यादा दान किसने किया:
a. मुकेश अंबानी
b. रतन टाटा
c. शिव नादर
d. अजीम प्रेमजी
Correct Answer: c. शिव नादर
• एडलगिव हुरुन इंडिया की दानवीर लोगों की सूची-2019 में परोपकार और जन हितैषी कामों के लिए धन देने के मामले में आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल कंपनी के फाउंडर व प्रमुख शिव नादर सबसे ऊपर है जबकि विप्रो के अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर रहे हैं तथा सबसे अमीर भारतीय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर रहे हैं । शिव नादर ने उन्होंने एजुकेशन सेक्टर में सबसे ज्यादा 826 करोड़ रुपए दान किए हैं जबकि अजीम प्रेमजी ने भी शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए 453 करोड़ रुपए दान किए हैं।
10. हाल ही में UIDAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है:
a. पंकज कुमार
b. जितेन्द्र झा
c. योगेश द्विवेदी
d. अर्नब बत्रा
Correct Answer: a. पंकज कुमार
• वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) का नया CEO नियुक्त किया गया है । पंकज कुमार इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर थे । वे डा. अजय भूषण पाण्डेय की जगह लेंगे।
• भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक सांविधिक प्राधिकरण है , जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा आधार(वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम, 2016”) के प्रावधानों के अंतर्गत, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत् दिनांक 12 जुलाई, 2016 को की गई।
• एक सांविधिक प्राधिकरण के रूप में अपनी स्थापना से पूर्व यूआईडीएआई तत्कालीन योजना आयोग (अब नीति आयोग) संबद्ध कार्यालय के रूप में 28 जनवरी 2009 को की गई थी । इस प्राधिकरण के गठन के वक्त इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया था ।
11. विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत किस पायदान पर है:
a. 73वें
b. 63वें
c. 83वें
d. 53वें
Correct Answer: b. 63वें
• विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूची-2020 में भारत 63वीं स्थान पर है । पिछले वर्ष 2018 में भारत का रैंकिंग 77वां था । इस सूची में 190 देशों की रैंकिंग की गई है ।
12. फीफा क्लब विश्व कप- 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा:
a. कतर
b. भारत
c. चीन
d. जापान
Correct Answer: c. चीन
• वर्ष 2021 में होने वाला फीफा 'क्लब' विश्व कप-2021 की मेजबानी चीन को सौंपा गया है । इसकी घोषणा हाल ही में शंघाई शहर में हुई फीफा की बैठक के बाद की गई। फीफा के मुताबिक 2021 में विश्व कप नए फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा और टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी। मौजूदा समय में इस स्पर्धा में UEFA चैंपियंस लीग के टीमें हिस्सा लेती हैं।
• फीफा के अध्यक्ष: गियानी इंफेंटिनो
0 Comments