latest current affairs quiz in hindi: latest hindi current affairs quiz, latest current affairs quiz with answers, latest current affairs quiz games, latest current affairs quiz 2019 के इस भाग में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 28-31 अक्टूबर, 2019 के मध्य घटित Most Important latest Current Affairs Quiz Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस latest current affairs quiz के भाग में अनुबंध कृषि पर कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना, वर्तमान में भारत में कितने राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश हैं, हाल ही में राधाकृष्ण माथुर किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के पहले उप-राज्यपाल बने, डे -नाइट टेस्ट का आयोजन करने वाला देश का पहला स्टेडियम कौन होगा, हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में सोफी विल्मेस किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं, इत्यादि most important latest current affairs in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
tags: latest current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz with answers, latest current affairs quiz games, latest current affairs quiz 2018, top 10 current affairs quiz, latest current affairs for gk quiz, latest current affairs quiz 2019, latest current affairs quiz questions, latest current affairs quiz questions and answers pdf
Latest Current Affairs Quiz in hindi: 28-31 October, 2019
1. डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने वाला देश का पहला स्टेडियम कौन होगा:
a. अरुण जेटली स्टेडियम
b. ईडन गार्डन्स स्टेडियम
c. वानखेड़े स्टेडियम
d. नेहरु स्टेडियम
Correct Answer: b. ईडन गार्डन्स स्टेडियम
• भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा । दोनों देशों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके साथ ही ईडन गार्डन्स डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने वाला देश का पहला स्टेडियम होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा ।
• भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से इंदौर में होगा। दूसरा मैच में 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।
• पहला डे-नाइट टेस्ट 2015 में एडिलेड ओवल पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसकी शुरुआत के चार साल बाद भी अब तक वर्ल्ड नंबर एक टीम भारत एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला।
2. हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है:
a. जस्टिस एच ए सरीन
b. जस्टिस वी जी नारायणन
c. जस्टिस विक्रम देशपांडे
d. जस्टिस एस ए बोबडे
Correct Answer: d. जस्टिस एस ए बोबडे
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस ए बोबडे) को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है । जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। । मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं । जस्टिस बोबडे भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे । स्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे।
• जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से ही कानून की डिग्री ली। इसके बाद 2000 में बॉम्बे हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। फिर 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। अप्रैल 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति दी गई। जस्टिस बोबडे सीजेआई गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति में शामिल थे।
3. हाल ही में सोफी विल्मेस किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं :
a. इटली
b. बेल्जियम
c. अर्जेंटीना
d. ब्राजील
Correct Answer: b. बेल्जियम
• हाल ही में बेल्जियम के राजा फिलिप ने सोफी विल्मेस बेल्जियम की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है । बेल्जियम के 189 वर्ष के इतिहास में सोफी विल्मेस प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला हैं। वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के स्थान लेंगे । दिसंबर 2018 में बेल्जियम में चार्ल्स मिशेल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी, तब से वहां संसदीय बहुमत वाली सरकार नहीं बना है ।
• बेल्जियम की राजधानी: ब्रुसेल्स
• बेल्जियम की मुद्रा : यूरो
4. अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता है:
a. 28 अक्टूबर
b. 29 अक्टूबर
c. 30 अक्टूबर
d. 31 अक्टूबर
Correct Answer: b. 29 अक्टूबर
• 29 अक्टूबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह दिवस इंटरनेट के सर्वप्रथम उपयोग की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है । प्रोफेसर लियोनार्ड क्लीनरोक की देखरेख में काम कर रहे चार्ली क्लाइन ने 29 अक्टूबर 1969 को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक संदेश प्रेषित किया था । यह संदेश अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा यूसीएलए तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स की नेटवर्किंग करके प्रेषित किया गया
• अंग्रेजी वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया था।
5. हाल ही वर्ष 2018 का व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया:
a. नासिरा शर्मा
b. लीलाधर जगूड़ी
c. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
d. सुरेश ऋतुपर्ण
Correct Answer: b. लीलाधर जगूड़ी
• वर्ष 2018 के लिए हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान उनके काव्य संग्रह ‘जितने लोग उतने प्रेम’ के लिए दिया गया है । व्यास सम्मान प्रतिवर्ष भारतीय भाषाओं के लेखक और कवि को दिया जाता है ।
• व्यास सम्मान की शुरूआत वर्ष 1991 में के. के. बिड़ला फाउंडेशन ने शुरू किया गया था । यह सम्मान भारतीय साहित्य में किये गये योगदान हेतु दिया जाने वाला ज्ञानपीठ पुरस्कार के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य-सम्मान है । व्यास सम्मान पिछले दस वर्षों में प्रकाशित कृति पर लेखक को दिया जाता है
• व्यास सम्मान से सम्मानित होने वाला पहला साहित्यकार रामविलास शर्मा थे जिन्हे वर्ष 1991 में उनकी कृति 'भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी' के लिए दिया गया था ।
• व्यास सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला चित्रा मुद्गल थीं । उन्हें वर्ष 2003 में उनके उपन्यास आवां के लिए दिया गया था । चित्रा मुदगल को वर्ष 2018 के लिए हिन्दी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है ।
6. हाल ही में किस भारतीय संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रथम ‘इंडियन ब्रेन एटलस’ बनाया है :
a. IIT कानपुर
b. IIT खड़गपुर
c. IIT हैदराबाद
d. IIT दिल्ली
Correct Answer: c. IIT हैदराबाद
• इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIITH) हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रथम ‘इंडियन ब्रेन एटलस’ का निर्माण किया है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक भारतीय मस्तिष्क का आकार पूर्व तथा पश्चिम के लोगों की अपेक्षा आकार में अपेक्षाकृत छोटा है।
7. राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 28 अक्टूबर
b. 29 अक्टूबर
c. 30 अक्टूबर
d. 31 अक्टूबर
Correct Answer: d. 31 अक्टूबर
• सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी । इस दिवस के तहत पूरे भारत में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है ।
• सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था । वे भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री थे ।
8. 31 अक्टूबर को इनमें से किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है:
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. इंद्र कुमार गुजराल
c. राजीव गांधी
d. इंदिरा गाँधी
Correct Answer: d. इंदिरा गाँधी
• 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनायी जाती है । 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी ।
• इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में पहली बार सूचना और प्रसारण मंत्री बनीं थी । इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री जी के निधन पर वह देश की तीसरी एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं । वर्ष 1971 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
9. हाल ही में राधाकृष्ण माथुर किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के पहले उप-राज्यपाल बने :
a. जम्मू-कश्मीर
b. लद्दाख
c. चंडीगढ़
d. मेघालय
Correct Answer: b. लद्दाख
• सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राधाकृष्ण माथुर को नए केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के पहले उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है । 31 अक्टूबर 2019 को लद्दाख जम्मू-कश्मरी से पृथक होकर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।
• इसके अलावा आईपीएस अधिकारी एस.एस. खंडारे को लद्दाख पुलिस का प्रमुख बनाया गया है ।
10. वर्तमान में भारत में कितने राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश हैं :
a. 29 राज्य एवं 7 केंद्रशासित प्रदेश
b. 28 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश
c. 28 राज्य एवं 8 केंद्रशासित प्रदेश
d. 29 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश
Correct Answer: b. 28 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश
• जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत जम्मू और कश्मीर के मौजूदा राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख में पुनर्गठन किया गया गया । इसका पुनर्गठन 31 अक्टूबर 2019 से प्रभावी हो गया है । इसी पुनर्गठन के साथ देश में कुल राज्यों की संख्या घटकर 28 रह जाएगी और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर 9 हो गई । पुनर्गठन से पहले देश में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश थे ।
• देश में 9 केंद्र शासित प्रदेश नई दिल्ली, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल है।
• दिल्ली, पुडुचेरी और जम्मू व कश्मीर में एक निर्वाचित विधान सभा और आंशिक राज्य-दर्जे के साथ मंत्रियों की एक कार्यकारी परिषद होगी।
11. हाल ही में किस भारतीय एयरलाइन्स ने अपने एक विमान के टेल पर सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है:
a. इंडिगो एयरलाइन्स
b. स्पाइस जेट
c. गो एयर
d. एयर इंडिया
Correct Answer: d. एयर इंडिया
• एअर इंडिया ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समारोह पर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर से लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट के लिए नई उड़ान शुरू की है। एअर इंडिया ने इस विमान सेवा पर सिख धर्म के प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है । एक ओंकार का अर्थ होता है, ईश्वर एक है ।
12. कानून मंत्रालय द्वारा नियमों में संशोधन के अनुसार कितनी आयु से अधिक के लोग अब पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकेंगे:
a. 65
b. 70
c. 75
d. 80
Correct Answer: d. 80
• कानून मंत्रालय ने चुनाव नियम, 1961 में संशोधन करके यह निर्देश जारी किया है कि अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं अब डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) के माध्यम से मतदान कर सकेंगे । ‘अनुपस्थित मतदाता' ऐसे व्यक्ति को कहा करता है, जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ होता है ।
• Postal ballot पेपर्स बैलेट पेपर की तरह ही होते है, इसके जरिए मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करता है पर यह हर किसी को नहीं मिलते हैं । पोस्टल बैलेट के जरिए वोट देने की सुविधा, चुनाव की ड्यूटी करने वालों और सेना के जवानों को ही मिलती है । अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को शामिल किया गया है ।
13. हाल ही में यूरोपीयन यूनियन का कितने सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए भारत पहुंचा:
a. 27
b. 29
c. 31
d. 33
Correct Answer: a. 27
• यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति का आकलन करेगा । इनमें यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया जैसे देशों की पॉलिटिकल पार्टियों के लोग शामिल हैं । 05 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का यहां पहला दौरा है ।
14. अनुबंध कृषि पर कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना:
a. केरल
b. आंध्र प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
Correct Answer: c. तमिलनाडु
• हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने तमिलनाडु कृषि उपज और पशुधन संविदा खेती और सेवा (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी है । इस विधेयक के मंजूरी मिलने के साथ ही तमिलनाडु अनुबंध कृषि पर कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।
15. हाल ही में 8000 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले सभी 14 पर्वतों को मात्र 189 दिनों में चढ़ाई पूरी करने वाला निर्मला पुर्जा किस देश से है:
a. भारत
b. नेपाल
c. श्रीलंका
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. नेपाल
• नेपाली पर्वतारोही निर्मल पुरजा ने 8000 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले सभी 14 पर्वतों की सफलतापूर्वक पूरी कर ली है । निर्मल पुरजा ने सात महीनों से भी कम समय में 189 दिनों में करीब 14 चोटियां की चढ़ाई पूरी कर ली है। निर्मल पुरजा 'निम्स दाई' के रूप में जाना जाता है
• चीन की Xixapangma चोटी से पहले पूरजा ने एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से, अन्नपूर्णा, धौलागिरि, मनासालु और नेपाल में मकालू की चढ़ाई की। इसके बाद वह अपने अभियान के दूसरे पड़ाव पर पाकिस्तान के K2 चोटी की चढ़ाई के लिए रवाना हो गए थे।
• 8000 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले सभी 14 पर्वतों की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाला पहला व्यक्ति इटली के रेनहोल्ड मेसनर था, जिसने पूरक ऑक्सीजन की सहायता के बिना उपलब्धि पूरी की थी ।
0 Comments