Hindi Current Affairs Quiz, current affairs quiz hindi 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 01-03 दिसंबर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों current affairs quiz questions with answers, current affairs quiz test,current affairs quiz questions and answers pdf in hindi, current affairs quiz, current affairs quiz, current affairs quiz upsc, current affairs quiz 2019 in hindi को संकलित कर Hindi Current Affairs Quiz के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन बना, भारत और श्रीलंका के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास “मित्र शक्ति 2019” का आयोजन कहां किया गया, हज प्रक्रिया को डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन है, विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार -2019 किस भाषा के कवि को दिया गया, हाल ही में किस खिलाड़ी ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है, इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन बना:
a. विराट कोहली
b. स्टीव स्मिथ
c. रोहित शर्मा
d. डु प्लेसिस
Correct Answer: b. स्टीव स्मिथ
• आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने हैं उन्होंने 73 वर्ष पुराना 1946 में बना इंग्लैंड के वेली हामंड का रिकार्ड तोड़ा । वेली हामंड ने 131 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे जबकि स्टीव स्मिथ ने 126वीं पारी में यह आंकडा छुआ ।
• भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे ।
2. भारत और श्रीलंका के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास “मित्र शक्ति 2019” का आयोजन कहां किया गया :
a. विशाखापत्तनम
b. पुणे
c. चेन्नई
d. जैसलमेर
Correct Answer: b. पुणे
• भारत और श्रीलंका के बीच 7वें मित्र शक्ति 2019 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन 1-14 दिसंबर के मध्य पुणे (महाराष्ट्र) में किया जा रहा है । इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 2012 से किया जा रहा है । यह सैन्य आयोजन भारत और श्रीलंका के बीच सैनिक कूटनीति के हिस्से के रूप में प्रतिवर्ष किया जाता है।
3. हज प्रक्रिया को डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन है :
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. ईरान
Correct Answer: a. भारत
• भारत हज प्रक्रिया को डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है । इसके तहत ऑनलाइन आवेदन, ई-वीसा, हज मोबाइल एप, ई-मसीहा, ई-लगेज प्री टैगिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं हैं। यात्रियों के सिम कार्ड को हज मोबाइल एप से लिंक किया जाएगा, जिससे उन्हें हज से जुड़ी नवीनतम जानकारियां मिलती रहेंगी। इस साल 100 टेलीफोन लाइन का सूचना केंद्र मुंबई के हज हाउस में शुरू किया गया है।
4. दिसंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन COP-25 का आयोजन कहां किया जा रहा है :
a. स्पेन
b. रूस
c. चिली
d. भारत
Correct Answer: a. स्पेन
• 2 दिसंबर से 13 दिसंबर के मध्य संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन – COP 25 का आयोजन स्पेन की राजधानी मेड्रिड में किया जा रहा है ।
• इस वर्ष COP-25 के आयोजन की जिम्मेदारी पहले दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित चिली को सौंपी गई थी लेकिन चिली ने इसकी मेज़बानी में असमर्थता जताई थी ।
• संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन’ (United Nations Framework Convention On Climate Change- UNFCCC) का प्रथम COP सम्मेलन वर्ष 1995 में बर्लिन में हुआ था ।
5. अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है:
a. 01 दिसंबर
b. 02 दिसंबर
c. 03 दिसंबर
d. 04 दिसंबर
Correct Answer: b. 02 दिसंबर
• 02 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस (International Day for Abolition of Slavery) मनाया जाता है । इस दिवस को मानव तस्करी और मनुष्यों के शोषण को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है । दासता के आधुनिक तरीकों में जबरन विवाह, मानव तस्करी, बाल मजदूरी और जबरन विवाह आदि शामिल हैं ।
6. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है :
a. 01 दिसंबर
b. 02 दिसंबर
c. 03 दिसंबर
d. 04 दिसंबर
Correct Answer: a. 01 दिसंबर
• 1 दिसंबर को प्रतिवर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य वर्ष HIV संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है । इस दिवस की शुरूआत शुरूआत अगस्त 1987 में WHO के एड्स की जागरुकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के दो व्यक्तियों ने की थी ।
• एड्स का पूरा नाम 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम' (Acquired Immune Deficiency Syndrome) है और यह एक तरह के विषाणु HIV (Human immunodeficiency virus) से फैलती है ।
7. विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 1 दिसंबर
b. 2 दिसंबर
c. 3 दिसंबर
d. 4 दिसंबर
Correct Answer: c. 3 दिसंबर
• 3 दिसंबर को प्रतिवर्ष विश्व विकलांगता दिवस (World Disability Day) के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है ।
• संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 1981 को ''विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष'' घोषित किया था तथा साथ ही 1983 से 1992 को विकलांगों के लिए संयुक्त राष्ट्र के दशक की घोषणा की थी ताकि वो सरकार और संगठनों को विश्व कार्यक्रम में अनुशंसित गतिविधियों को लागू करने के लिए एक लक्ष्य प्रदान कर सकें । इसके बाद 1992 से 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ।
8. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया है :
a. मिशन जीवन रक्षा 2.0
b. मिशन इन्द्रधनुष 2.0
c. मिशन आयुष 2.0
d. मिशन सदभाव 2.0
Correct Answer: b. मिशन इन्द्रधनुष 2.0
• सरकार ने टीकाकरण अभियान को गति देने और कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए इसके लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान शुरू किया गया है । इस फ्लैगशिप योजना का उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करना है और गर्भवती महिलाओं का रोकथाम योग्य बीमारियों से बचाव करना है । इस अभियान के तहत डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा, मैनिंजाइटिस और हेपेटाइटिस बी के लिए टीकों को शामिल किया गया है । 02 दिसंबर 2019 से 02 मार्च 2020 तक चलने वाले इस योजना के तहत 27 राज्यों के 272 जिलों को कवर किया जाएगा ।
9. हाल ही में पृथ्वीराज सिंह रूपन किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं :
a. इंडोनेशिया
b. मॉरिशस
c. नेपाल
d. श्रीलंका
Correct Answer: b. मॉरिशस
• हाल ही में मॉरीशस के सांसदों ने पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री पृथ्वीराज सिंह रूपन को राष्ट्रपति चुना गया है । इनसे पहले अमीना गुरिब फकीम ने एक विवाद के बाद मार्च 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । उन पर विलासिता की निजी वस्तुएं खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप था । मॉरिशस का राष्ट्रपति पद काफी हद तक एक औपचारिक होता है ।
10. हाल ही में ‘मोबाईल ट्रैकिंग कैमरा’ लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है:
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. ऑस्ट्रेलिया
d. नेपाल
Correct Answer: c. ऑस्ट्रेलिया
• सड़क हादसों को रोकने के लिए आस्ट्रेलिया की सरकार ने मोबाइल ट्रैकिंग कैमरा लगाया गया है । आस्ट्रेलिया मोबाइल ट्रैकिंग कैमरा’ लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है । यह कैमरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित है तथा यह हर मौसम में दिन-रात काम करने में सक्षम है ।
• आस्ट्रेलिया की सरकार का अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-2018 तक न्यू साउथ वेल्स में मोबाईल फोन के उपयोग के कारण लगभग 158 लोगों की मौत हुई थी ।
11. हाल ही 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार -2019 किस भाषा के कवि को दिया गया :
a. कन्नड़
b. तमिल
c. तेलूगु
d. मलयालम
Correct Answer: d. मलयालम
• हाल ही में 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार-2019 मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन नंबूदरी को दिया जाएगा । ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है । इस पुरस्कार के तहत 11 लाख रुपये, वाग्देवी की एक मूर्ति, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है ।
• मलयालम कवि अक्कितम का जन्म 08 मार्च 1926 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था और उनका पूरा नाम अक्कितम अच्युतन नंबूदरी है, लेकिन वे अक्कितम के नाम से लोकप्रिय हैं ।
• वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेजी के प्रतिष्ठित साहित्यकार अमिताव घोष को दिया गया था । वे ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले वे पहले अंग्रेजी साहित्यकार हैं ।
12. हाल ही में किस खिलाड़ी ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं :
a. विनय कुमार
b. मयंक अग्रवाल
c. अभिमन्यु मिथुन
d. करुण नायर
Correct Answer: c. अभिमन्यु मिथुन
• कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ अभिमन्यु मिथुन ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अभिमन्यु ने यह उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में हरियाणा के खिलाफ हासिल की। मिथुन ने ओवर की पहली 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए और आखिरी बॉल पर पांचवां विकेट लिया। अभिमन्यु मिथुन ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए तीन बार हैट्रिक लिया है । घरेलू क्रिकेट में तीन बार हैट्रिक लेने वाले वे पहले गेंदबाज हैं ।
1 Comments
Bahut accha h
ReplyDeleteThanks for you